Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गुरेज़ घाटी में Kanzalwan ग्रिड स्टेशन का उद्घाटन; पहली बार बिजली पहुंची
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 22, 2025 06:33:15
Bandipora - MLA Gurez Inaugurates Kanzalwan Grid Station, Marks a Major Milestone for the Valley. Anchor: MLA Gurez, Nazir Gurezi, today inaugurated the long-awaited Kanzalwan Grid Station, marking a major breakthrough for the region. For the first time, electricity is being supplied to the local population through this station, a development widely welcomed as historic for the Gurez Valley. During the event, MLA Gurezi announced an allocation of 10 lakh rupees from his Constituency Development Fund to help the Power Department improve its services. The amount will be used to purchase a vehicle that will make it easier for the department to reach remote areas and respond to public needs more efficiently. A large number of residents attended the inauguration and celebrated the fulfilment of a long-standing demand for reliable electricity. Many expressed joy and relief, calling the project a meaningful step toward improving daily life in the valley. Speaking on the occasion, MLA Gurezi said that the government is committed to improving public facilities and meeting basic needs. He added that projects like this one will play an important role in the region’s development and set the foundation for future progress. Byte 1:-Local Resident Mukhtar Byte 2:-MLA Gurez Nazir Ahmad
105
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 22, 2025 07:04:15
Bihar:समस्तीपुर में रात्री प्रहरी को बंधक बनाकर ज्वेलरी दुकान से 10–15 लाख की लूट, हथियारबंद 10–12 अपराधियों ने शटर तोड़कर घटना को दिया अंजाम। समस्तीपुर में निजी रात्री प्रहरी को बंधक बना कर ज्वेलरी दुकान से दस से15 लाख से अधिक की आभूषण लूट। अपराधियों ने लुट की घटना को दिया अंजाम। सुबह लोगों ने रात्रि प्रहरी को रस्सी से बांधा हुआ पाया और उसे खोला। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महावीर चौक की है जहां 10 से 15 की संख्या में अज्ञात अपराधियों के द्वारा ज्वेलरी दुकान से शटर तोड़कर दस से 15 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं सुबह घटना की सूचना पर पहुंची विभूतिपुर थाना की पुलिस निजी रात्रि प्रहरी से पूछताछ कर और स्थानीय लोगों से बातचीत का मामले की जानकारी ले रहे हैं। निजी रात्रि प्रहरी का बताना है कि 10 से 12 की संख्या में लोग आए और मेरे सिर पर दो बंदूक सटा दिया, दोनों हाथ पकड़ कर कोने में ले जाकर मेरा मोबाइल, डंडा, टॉर्च सब ले लिया और मुझे हाथ पैर बांध उल्टा दिया। घटना के संबंध में प्रेरित ज्वेलरी दुकानदार बताती है कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह 8:00 बजे मिली है। जब दुकान पर पहुंचे तो सब कुछ खाली पड़ा हुआ था; इससे पूर्व भी दीपावली के समय चोरों के द्वारा चोरी की गई थी। महाजन से कर्ज लेकर ज्वेलरी दुकान में पूंजी लगाए थे लेकिन आप कुछ बचा नहीं है।
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Nov 22, 2025 07:04:01
Narayanpur, Jharkhand:गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया स्थित एक घर में भीषण आग लग गई। उक्त घर में एक दुकान भी था जो आग की चपेट में आ गया। आगलगी की घटना में नगद सहित 15 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। आगलगी की घटना अहले सुबह 3 बजे की बताई जा रही है। दमकल की 3 गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक सारा सामान जल गया था। उक्त घर विक्की कुमार का था। उक्त घर में रवि कुमार दास का साइकिल दुकान भी था वह भी पूरी तरह जल गया। वहीं विक्की कुमार ने बताया कि घर में 6 लाख रुपए नगद के अलावे एक बुलेट बाइक, ज्वेलरी, कपड़ा, सहित अन्य समान पूरी तरह जल गया। इसमें बताया कि आगलगी की घटना मेरे गोतिया द्वारा की गई है। गोतिया से जमीन विवाद चल रहा था। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में पेट्रोल भी रखा था, जो बेचा जाता था, जिससे आग और विकराल हो गई होगी।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 22, 2025 07:03:38
Kota, Rajasthan:गेता में चोरों ने तीन मकानों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी. इटावा पुलिस जुटी जांच में, वारदातों के बाद लोगों में आक्रोश. इटावा, कोटा. बीती रात गेता कस्बे में चोरों ने तांडव किया और तीन मकानों को निशाना बनाया गया। जिसमें एक सुने मकान में लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। गेता सरपंच भवानीशंकर नागर ने बताया कि दीपक ग्वालेरा के बच्चे का गत दिनों दुर्घटना में घायल हो गया था परिजन उपचार के लिए कोटा गए हुए थे। बीती रात को चोरों ने मकान में ताला तोड़कर करीब 2 लाख नगद और 10 लाख के सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। इसी तरह लक्ष्मीनारायण पारेता के घर से टीवी व अन्य सामान ले गए। वहीं बिरधी लाल महावर के मकान से कुछ नगदी ले गए। कस्बे में इन चोरियों के घटनाओं के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना की सूचना के बाद इटावा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। चोरी की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज से भी मदद ली जा रही है। वहीं साक्ष्य के लिए कोटा से एमआईयू टीम बुलाई गई है। जो मौके पर जांच कर साक्ष्य लेगी। क्षेत्र में सर्दी के साथ ही चोरों की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो गई है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 22, 2025 07:01:54
Kota, Rajasthan:कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल मशाल यात्रा पर निकला युवक मेरठ निवासी अंकुर बीपीएड की तैयारी कर रहा है. अंकुर ने कश्मीर की डल झील से 31 अक्टूबर को अपनी यात्रा का आगाज किया था. अंकुर कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 4000 किलोमीटर की दूरी दौड़कर पूरा करने का लक्ष्य लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाना चाहते हैं. उनका यह सफर देश के लगभग नौ राज्यों से होकर गुजरेगा. अंकुर अब तक कोटा पहुंचते-पहुंचते 22 दिनों में लगभग 1800 किलोमीटर दौड़ चुके हैं. उनके अभियान का मुख्य आकर्षण उनके हाथ में जलती हुई यूनिटी की मशाल है. अंकुर प्रतिदिन 70 से 90 किलोमीटर दौड़ लगाते हैं. उनके साथी कहते हैं कि अंकुर सुबह जल्दी दौड़ शुरू करते हैं और सिर्फ भोजन के समय ही उनकी रिकवरी वैन रुकती है. वे चलते-चलते ही सामान्य भोजन करते हैं और उनका कहना है कि सादा खाना और मन की शक्ति ही उनकी सबसे बड़ी ऊर्जा है, मुख्य तौर पर चना और गुड़ का सेवन भोजन का मुख्य भाग है.
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 22, 2025 07:00:15
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 22, 2025 06:52:36
Jhalawar, Rajasthan:घाटोली (झालावाड़) झालावाड़ जिले के घाटोली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो ग्राम मादक पदार्थ स्मैक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 80 हजार रुपए नगदी और तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार भी जब्त की गई है। जालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि घाटोली थाना पुलिस द्वारा चुरेलिया कोटडी मार्ग पर गस्त की जा रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे कार सवार लोगों को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली, तो उनके पास से 2 ग्राम मादक पदार्थ स्म smack तथा 80 हजार रुपए नगदी बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी मांगीलाल, मुकेश और जितेंद्र निवासी बांदीकुई दौसा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह मादक पदार्थ वे सैंपल के तौर पर यहां लाए थे और यहां से बड़ी मादक पदार्थ की बड़ी डील करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top