Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
ग़ैरस में विकास के वादे पूरे नहीं: राजा अजाज़ ने सरकार पर हमला
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 08, 2025 10:05:24
BJP leader and DDC Tulail Raja Ajaz held a party meeting at Block Baktore in the Gurez valley of Bandipora district, where party workers participated with great enthusiasm. The meeting was aimed at addressing public grievances and discussing local issues that need urgent attention from higher authorities. Speaking to the media after the meeting, Raja Ijaz sharply criticized the ruling National Conference, accusing it of completely failing to fulfill the promises made in its election manifesto. “The National Conference government has disappointed people at the grassroots level. Their commitments, such as providing 12 free LPG cylinders and 200 units of free electricity, have proved to be nothing but false assurances,” he said. Raja Ajaz also drew attention to several ongoing issues in Gurez and Tulail, including the shortage of lecturers in educational institutions, inadequate medical staff in hospitals, and the absence of network connectivity in many remote villages. “These are fundamental problems that continue to trouble the people. The administration must act swiftly to resolve them,” he added. Byte By Raja Aijaz DDC member Tulal Gurez
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Nov 08, 2025 11:49:59
Noida, Uttar Pradesh:थानागाजी में डंपिंग यार्ड नहीं, रिंग रोड पर कचरे का पहाड़ बना संकट थानागाजी (अलवर)। थानागाजी नगर पालिका क्षेत्र में डंपिंग यार्ड की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर का कचरा अब रिंग रोड पर पहाड़ बनता जा रहा है। नगर पालिका की ओर से रोजाना झाड़ू लगाकर उठाया जाने वाला कचरा एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए सीधे रिंग रोड पर फेंका जा रहा है। इस स्थान के पास ही पुलिस थाना, सरकारी औद्योगिक संस्थान, अस्पताल और कई आवासीय कॉलोनियां स्थित हैं। लगातार जमा हो रहे कचरे से क्षेत्र में बदबू फैल रही है, जिससे स्थानीय लोग और कर्मचारी परेशान हैं। अलवर-जयपुर मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को भी करीब एक किलोमीटर पहले से ही दुर्गंध के कारण नाक बंद करनी पड़ती है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि जिस जगह कचरा डाला जा रहा है, वहीं से रूपारेल नदी गुजरती है। यह नदी थानागाजी की आस्था का केंद्र — बांदीपुल हनुमान मंदिर — से होकर बहती है। कचरे से निकलने वाला गंदा पानी सीधे इसी नदी में मिल रहा है, जिससे मंदिर पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को दूषित पानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार नगर पालिका अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी मोहित पंचोली ने बताया कि “सरकार द्वारा अमरा का बास में डंपिंग यार्ड के लिए भूमि चिन्हित की गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते वहां काम शुरू नहीं हो पाया。”
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 08, 2025 11:48:46
Jaipur, Rajasthan:हरमाड़ा में 3 अक्टूबर को हुए डंपर हादसे को लेकर जिला प्रशासन की जांच कमेटी ने शनिवार को घटनास्थल का जायजा लिया। जिला कलक्टर जितेन्द्र सोनी के आदेश पर यह कमेटी गठित की गई है, जो दुर्घटना के कारणों और समाधान को लेकर जांच कर रही है। घटना की विस्तृत जांच करने के लिए कमेटी के सदस्य आज हरमाड़ा में लोहामंडी रोड स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। कमेटी के प्रमुख एडीएम युगांतर शर्मा के नेतृत्व में कमेटी सदस्यों ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान दुर्घटना के तकनीकी बिन्दुओं को भी समझा। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों से हादसे के बारे में जानकारी ली। कमेटी में जयपुर आरटीओ प्रथम और एडीसीपी नॉर्थ आलोक सिंघल शामिल रहे। कमेटी विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर अपनी जांच रिपोर्ट जल्द ही जिला कलक्टर को सौंपेगी।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 08, 2025 11:48:35
Noida, Uttar Pradesh:महिला डांसर के साथ लगाए सिपाही ने ठुमके, लुटाया पैसे लखनऊ। थाना रहीमाबाद क्षेत्र के गोंदा मुअज्जमनगर गांव में बिना परमिशन का आर्केस्ट्रा किया गया था। उसमें सिपाही हृदेश गौतम ने महिला डांसर के साथ डांस करने लगे बताया जा रहा रहीमाबाद पुलिस फोर्स वहां पर तैनात थी उसके बावजूद बिना परमिशन के आर्केस्ट्रा किया गया था। एक तरफ योगी सरकार अवैध परमिशन पर रोक लगा रखी है तो वहीं दूसरी तरफ रहीमाबाद थाने के बेलगाम सिपाही हृदेश गौतम ने तंदूरी मुर्गी सुनते ही अपने सीने से चिपकाने के लिए महिला बारबालाओं से ठुमके लगाने लगे और जमकर पैसे लुटाए। जबकि यूपी पुलिस की 24 घंटे ड्यूटी रहती है साल में 12 महीने होते हैं 13 महीने की सैलरी दी जाती है उसके बावजूद रहीमाबाद थाने के बेलगाम सिपाही को ड्यूटी के लिए मेला में खड़ा किया गया था वही पर बार बालों महिलाओं के के साथ ठुमके लगाकर पैसे भी लुटाए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है बताया जा रहा है सिपाही हृदेश गौतम कई सालों से मलिहाबाद से लेकर रहीमाबाद थाना बनते ही पोस्टेड है। अभी तक उच्च अधिकारियों कि इस बेलगाम सिपाही पर नजर नहीं गई है। कई शिकायत होने के बावजूद अधिकारी बचाते हुए नजर आते हैं सिपाही हृदेश गौतम को रहीमाबाद थाने से अधिकारियों तक सिपाही हृदेश गौतम की कई शिकायत होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई अब देखना यह है कि सरकार की छवि और उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि धूमिल कर रहा है सिपाही हृदेश गौतम पर कब की जाएगी कार्यवाही।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 08, 2025 11:48:19
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र ग्राम मगरवारा के खिरक मंजूवारा छिंगेवारा से आज एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा में रजनी देवी का नसबंदी ऑपरेशन हुआ, इसके बाद वह एंबुलेंस की मदद से सड़क तक पहुंची, इसके बाद कच्चा रास्ता होने के कारण परिजन ग्रामीणों की मदद से 3 किलोमीटर तक महिला को चारपाई पर लादकर घर तक लेकर पहुंचे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक पक्की सड़क नहीं है जिसके लिए उनको ऐसी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कई बार प्रशासन से सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Nov 08, 2025 11:48:03
Ayodhya, Uttar Pradesh:Anchor - मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है। भव्य राम मंदिर बनने और रामलला के विराजमान होने के बाद अब योगी सरकार अयोध्या में रावण को भी स्थान देने जा रही है, योगी सरकार अद्भुत परियोजना रामायण पार्क का निर्माण करा रही है। यह पार्क राम मंदिर से लगभग 13 किलोमीटर दूर गुप्तार घाट के पास बन रहा है, जहाँ भगवान श्रीराम ने जल समाधि ली थी।रामायण पार्क पूरी तरह रामायण की थीम पर आधारित होगा। इसमें भगवान श्रीराम, रावण, हनुमान जी, सुग्रीव, विभीषण, अंगद और रामायण के कई महत्वपूर्ण प्रसंगों को मूर्तियों के माध्यम से साकार किया जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि यहाँ रावण की 25 फीट ऊँची भव्य प्रतिमा भी लगाई जा रही है। भगवान श्रीराम को युद्ध मुद्रा में रावण वध करते हुए दर्शाया गया है, रामायण में रावण केवल विलेन ही नहीं था बल्कि एक प्रकांड पंडित भी था,रामायण के उस प्रसंग को भी यहाँ मूर्तियों के माध्यम से जीवंत किया जाएगा जब भगवान श्रीराम ने लक्ष्मण से कहा था कि वे रावण से नीति का ज्ञान प्राप्त करें। इसके साथ ही पार्क में एक भव्य राम दरबार भी बनाया जा रहा है जो पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से यह पार्क अयोध्या को नई पहचान देगा। लखनऊ की आर्ट्स विंग्स कंपनी इस विशाल परियोजना का निर्माण कार्य कर रही है। रामायण की गाथा को मूर्त रूप देने वाला यह पार्क जल्द ही अयोध्या के धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Nov 08, 2025 11:47:39
Navi Mumbai, Maharashtra:मुंबई पुलिस ने मराठा आंदोलनकारी मनोज जरांगे पाटिल को भेजा समन। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार यानी कि 10 नवंबर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच आझाद मैदान पुलिस स्टेशन में जांच अधिकारी के सामने उपस्थित रहने को कहा गया। नोटिस की कॉपी जिस पर आझाद मैदान पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश आव्हाड के हस्ताक्षर है, उन्होंने लिखा है कि.... भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 35(3) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए, मैं नीचे हस्ताक्षरकर्ता आपको यह निर्देश देता/देती हूँ कि आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध क्र. 214/2025, धारा 189(2), 189(3), 190, 223(अ), 126(2), 271, 272 भारतीय न्याय संहिता 2023 तथा धारा 37(3), 38, 135, 136 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत दर्ज अपराध की जांच के दौरान यह निष्पन्न हुआ है कि जांच से संबंधित तथ्य और परिस्थितियाँ जानने के लिए आपसे पूछताछ करना आवश्यक और अनिवार्य है। इसलिए आपको निर्देशित किया जाता है कि आप दिनांक 10/11/2025 को सुबह 11:00 बजे आज़ाद मैदान पुलिस थाने में उपस्थित होकर उक्त अपराध से संबंधित आवश्यक तथ्यों को प्रस्तुत करें और जांच में सहयोग करें। पुलिस ने मनोज जरांगे पाटिल के साथ साथ पांडुरंग तारक, गंगाधर कालकुटे, चंद्रकांत भोसले, वीरेंद्र पवार और प्रशांत सावंत को भी समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया है। क्यों भेजा है, मुंबई पुलिस ने मनोज जरंगे पाटील को नोटिस। पुलिस ने बताया कि जिस समय मनोज जरंगे पाटील मुंबई के आजाद मैदान में अनशन करने के लिए आए थे, उस समय उन्होंने आजाद मैदान में आंदोलन करने के लिए बने नियमों का उल्लंघन किया और बॉम्बे हाई कोर्ट के गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मनोज जरांगे पाटिल समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था इसी मामले में मुंबई पुलिस अब चार्जशीट फाइल करने जा रही है, जिसके लिए अब FIR में नामजद आरोपियों के बयान लेना आवश्यक है... इसी वजह से इन्हें मुंबई पुलिस ने समन जारी किया है।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Nov 08, 2025 11:47:04
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur के बाबा गरीबनाथ मंदिर में पुजारियों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक का प्रधान पुजारी विनय पाठक के साथ विवाद होता दिख रहा है और फिर अन्य पुजारी के साथ मारपीट शुरू हो जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुजारी अभिषेक पाठक प्रधान पुजारी विनय पाठक के कार्यालय में जाकर पूर्व दिनों में मदिर में एक पुरोहित के साथ दूसरे पक्ष के पुरोहित संतोष पाठक के द्वारा मारपीट की शिकायत करने गए थे. इसी बीच किसी बात को लेकर अभिषेक पाठक प्रधान पुजारी के साथ हल्ला करते हुए बाहर निकले. इस बीच दूसरे पक्ष के संतोष पाठक पहुंचकर विरोध जताया, दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई. मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मची रही. हंगामे के बाद मंदिर परिसर में माहौल हो गया. प्रधान पुजारी के अनुसार इस घटना की निंदा की गई है और जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुजारी अभिषेक पाठक ने कहा कि मंदिर का विवाद कई वर्षों से चल रहा था; दूसरे पक्ष के द्वारा अचानक हमला कर देने से उन्हें चोटें लगी हैं. दूसरे पक्ष के पुरोहित संतोष पाठक ने बताया कि इस घटनाक्रम में उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया है और शिकायत नगर थाना में दी गई है. बाइट - अभिषेक पाठक, पुजारी; बाइट - संतोष पाठक, पुजारी
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Nov 08, 2025 11:45:55
:संगम विहार में बंदरों का आतंक है। संगम विहार की लोकेशन नारी बाबा मंदिर। विजुअल: खतरनाक बंदरों के हमले। ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट। वीडियो: संगम विहार में बंदरों का आतंक कर रहे हैं लोगों पर हमला, जगह-जगह मौका मिलते ही बच्चे बूढ़े जवान को काट रहे बंदर। तस्वीर है संगम विहार की। बढ़ते बंदर के आतंक को देखते हुए आप पार्टी MLA प्रेम चौहान देवली ने बताया कि बीजेपी की सरकार एमसीडी में नियर भी बीजेपी और सब इन्हीं के तीन इंजन की सरकार होने के बाद हुई एमडी ना तो कोई एक्शन ले रही है। प्रेम चौहान ने बताया कि मैं डीसी और ऊपर लेवल पर इस घटना के बारे मिला तो उन्होंने बात को गोल-गोल घुमा दिया कहा कि हम पर स्टाफ नहीं है। वहीं घटना का जायजा लेते हुए ज़ी मीडिया की टीम मौके पर जाकर लोगों से घटना के बारे में जाना तो उन्होंने बताया कि बंदरों का आतंक यहां से काफी टाइम से बना हुआ है; कई लोगों से उन्होंने पिछले तीन-चार सालों से बंदरों का आतंक बताया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से बंदर खुले आवारा घूमते दिखाई दे रहे हैं। बाइट प्रेम चौहान देवली MLA। बाइट जनता। बाइट जनता। ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 08, 2025 11:45:06
Bhiwani, Haryana:बाइट : खरक कलां पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई वीरेंद्र कुमार भिवानी पैरोल पर आए कैदी ने किया सुसाइड, खेत में जाकर निगला जहर, 2 साल से सजा याफ्ता, जनवरी में बेटे की मौत खरक कलां के गांव खरक कलां में एक पैरोल पर आए एक कैदी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जिसका पता लगते ही खरक कलां पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान गांव खरक कलां निवासी करीब 50 वर्षीय मनबीर के रूप में हुई है। वहीं मृतक के बेटे के बयान पर पुलिस ने इत्फाकिया कार्रवाई की गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। खरक कलां पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली थी कि गांव खरक कलां निवासी करीब 50 वर्षीय मनबीर ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिसके कारण उसकी हालत खराब हो गई। वहीं परिजनों ने मनबीर को भिवानी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं मृतक के बेटे श्यामवीर के बयान दर्ज किए गए हैं। जिसके आधार पर इत्फाकिया कर्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। एसआई वीरेंद्र कुमार मृतक मनबीर भिवानी जेल में बंद था। जो 16 अक्टूबर को तीन सप्ताह के लिए जेल से पैरोल पर आए थे। पैरोल खत्म होने के बाद 7 नवंबर को वापस जेल जाना था। इसी दौरान 7 नवंबर को मनबीर ने खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक मनबीर के खिलाफ 2017 में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। वहीं न्यायालय ने वर्ष 2019 में मनबीर को 10 साल की सजा सुनाई थी। वहीं मनबीर के बेटे तेजवीर की 31 जनवरी को मौत हो गई थी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top