Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
गुलमर्ग में Tourism Revival: उत्तर कश्मीर के टूर-एजेंट्स ने बड़ा प्रचार कार्यक्रम शुरू किया
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 04, 2025 07:52:05
Gulmarg,
Tourism Revival Initiative Launched at Gulmarg by North Kashmir Tour and Travels Association In an effort to revive tourism in Kashmir and bring the sector back on track, North Kashmir Tour and Travel association and Shiny Adventures Tours & Travels Kashmir, under the banner of the Travel Agents Association North Kashmir, organized a grand promotional event at the Gulmarg Club. The initiative aimed to attract tourists from across the country to visit Kashmir and experience its breathtaking natural beauty and serene valleys. The function witnessed participation from tour and travel representatives from various parts of India. The event was presided over by Tariq Hussain, Chief Executive Officer of the Gulmarg Development Authority (GDA). Among other dignitaries present were the SHO Gulmarg and several officers from the local administration. Addressing the gathering, the dignitaries highlighted that Kashmir continues to be a peaceful and welcoming destination, known worldwide for its unmatched hospitality and charm. They extended an appeal to people from all over the country to visit Kashmir, explore its natural beauty, and experience the warmth of its people.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMALI MUKTA
Nov 04, 2025 12:42:42
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:एक ही खतौनी पर बार-बार जमानत, कौशांबी पुलिस ने जमानत माफिया गिरोह पर दर्ज किया मुकदमा कौशांबी जिले के मंझनपुर में जिला न्यायालय परिसर से बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने ऐसे पेशेवर जमानतदारों का पर्दाफाश किया है जो एक ही खतौनी का बार-बार उपयोग कर विभिन्न अपराधियों की जमानत कराते थे। पुलिस ने 25 लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है。 पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान मंझनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है。 पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में कुछ लोग आर्थिक लाभ के लिए एक ही खतौनी का बार-बार उपयोग करते हुए अपराधियों की जमानत करा रहे हैं。 जांच में सामने आया कि 25 पेशेवर जमानतदार इस धंधे में लिप्त हैं, जो एक ही भूमि अभिलेख का उपयोग कर विभिन्न अभियुक्तों की जमानत करा रहे थे。 पुलिस ने बताया कि ये लोग न्यायालय में गलत शपथ पत्र दाखिल कर जमानत को एक व्यवसाय की तरह इस्तेमाल कर रहे थे। इनका यह कृत्य भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत दंडनीय अपराध है。 पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। यह कार्रवाई न केवल न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अहम मानी जा रही है, बल्कि जमानत प्रक्रिया के दुरुपयोग पर भी बड़ा प्रहार है。
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Nov 04, 2025 12:42:09
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहाँ नाबालिग़ बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद शेरों की पिता फरार है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। घटना थाना रोजा क्षेत्र के सूतनेरा गांव की है। बताया जा रहा है कि यहाँ के रहने वाले नूर मोहम्मद की 17 साल की नाबालिक बेटी का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। और उनकी बेटी उसी युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी आज पिता ने नाबालिक बेटी को फोन से बात करते हुए देख लिया। इसके बाद गुस्से में आए पिता ने डंडे से वार करके अपनी बेटी की निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। नाबालिक बेटी की हत्या की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने सुबुत इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस नाबालिक बेटी की हत्या की आरोपी पिता की तलाश में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 04, 2025 12:41:28
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सामने आई है। 13 वर्षीय मूक-बधिर और मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ दुष्कर्म की हैवानियत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पीड़िता अपने घर के बाहर से अचानक गायब हो गई थी, जिसकी तलाश में परिजन परेशान थे। कई घंटों बाद उसे नग्न अवस्था में घर से कुछ दूरी पर बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। अपने घर से कुछ दूर किशोरी नग्न हालत में बरामद की गई, पास ही एक युवक की जींस और शर्ट भी मौके पर मिली, जिससे संदेह गहरा गया। किशोरी के पिता ने थाने पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि पीड़िता का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। आरोपी की पहचान के लिए CCTV फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना जिले में महिला सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों को और तेज कर रही है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
RSRanajoy Singha
Nov 04, 2025 12:40:20
Malda, West Bengal:Vote: ভোটার তালিকা সংশোধন অভিযান শুরুর প্রথম দিনেই বিতর্ক। বাড়ি বাড়ি গিয়ে ভোটারদের তথ্য সংগ্রহের মাঝেই দেখা যাচ্ছে, বেশ কিছু এলাকায় BLO দের সঙ্গে উপস্থিত রয়েছেন জেলা পরিষদের সহকারী সভাধিপতি সহ তৃণমূলের একঝাঁক কর্মীরা। BLA- 2 র বদলে তৃণমূলের সহকারি সভाधিপতি, সহকারী সভাধিপতির উপস্থিতি দেখে BLO দের প্রভাবিত করার অভিযোগ তুলে সরব বিজেপি। নির্বাচন কমিশনে অভিযোগ দায়েরের হুশিয়ারি বিজেপির।মালদার চাঁচলের খরবা গ্রাম পঞ্চায়েতের দিঘি গ্রামের ঘটনা। আজ BLO দের সঙ্গে ঘুরতে দেখা যায় জেলা পরিষদের সহকারী সভাধিপতি কে, এই ঘটনা সামনে আসতেই আসলে নেমেছে বিজেপি। সহকারি সভাধিপতির বিরুদ্ধে নির্বাচন কমিশন অভিযোগ দায়ের।
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 12:38:35
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Nov 04, 2025 12:35:58
Chapra, Bihar:चुनाव प्रचार के दौरान राजद के रैलियों में पॉकेटमारों की चांदी रही, नामंकन से लेकर हर रैली में पॉकेटमारों ने जमकर अपना उत्पाद मचाया, परन्तु आज एक पॉकेटमार को लोगो ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी, और पॉकेटमारी में 10 में से 6 हजार रुपया भी वापस करा लिया, पहली वीडियो में देखिये खेसारी लाल के पिता है मंगरु यादव जो घर लौटने के दौरान अपनी दर्द को चालक से बयान कर रहे है, यह वीडियो वायरल हो रहा है, नामंकन के दौरान भी दर्जनों लोग इसके शिकार हुए थे, आज भी भिखरी चौक पर कई लोगों के पॉकेट से पैसे गायब थे, वीडियो देखने के बाद पीड़ितों ने पॉकेटमार को जमकर पिटाई कर दी, तो 6 हजार रुपया वापस भी किया, क्या कहा पीड़ित और पॉकेटमार ने सुनिए।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Nov 04, 2025 12:35:08
Delhi, Delhi:दिल्ली के बटला हाउस में आज दोपहर आग लगने की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी वही आज बतला हाउस के गली नंबर 2 में फर्स्ट फ्लोर पर लगी है वहीं इस घटना की सूचना जब फायर टीम को दी गई तो फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंचने में देर हो गई जिससे स्थानीय लोगों ने आपको बुझाने का प्रयास इस दौरान कर रहे थे हालांकि प्रशासनिक और बीएसईएस के द्वारा तुरंत ही इलेक्ट्रिसिटी को काटा गया वहीं अब तक तकरीबन फायर के सात गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है गनीमत रहा कि इस आग में किसी की जान नहीं गई लेकिन लोगों का सामान का नुकसान काफी ज्यादा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर जाम की समस्या की वजह से फायर की गाड़ियां पहुंचने में यहां देर हुई है जिसके वजह से आग फैल गया अन्यथा इससे पहले ही काबू में किया जा सकता था जिससे लोगों का काम नुकसान होता.
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Nov 04, 2025 12:34:53
Delhi, Delhi:दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक होता जा रहा है। जहरीली हवा ने लोगों का सांस लेना भी मुश्किल कर दिया है। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार के तमाम दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। दिल्ली की हवा इन दिनों जहर उगल रही है। हर साल की तरह इस बार भी प्रदूषण ने दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, तो वहीं बुजुर्गों और बीमार लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इस गंभीर स्थिति पर जहां केंद्र सरकार मौन है, वहीं आम जनता सवाल उठा रही है कि आखिर प्रदूषण पर लगाम कौन लगाएगा। प्रदर्शनकारियों ने लोगों को मास्क बांटे और सरकार की नाकामी पर निशाना साधा। दिल्ली आज गैस चैम्बर बन चुकी है। केंद्र सरकार प्रदूषण पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जनता को खुद को बचाने के लिए घरों में रहना पड़ रहा है। प्रदूषण के इस बढ़ते खतरे के बीच कांग्रेस ने लोगों से अपील की कि वो अपनी सेहत का ध्यान रखें, ज़रूरी हो तभी घर से बाहर निकलें और मास्क का इस्तेमाल करें। पार्टी ने कहा कि दिल्ली को बचाने के लिए सिर्फ बयानबाज़ी नहीं, बल्कि सख़्त कार्रवाई की ज़रूरत है।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 04, 2025 12:33:57
Charkhi Dadri, Haryana:बाजरा ई-खरीद के गेट पास नहीं कटने से घंटों लाइनों में लगने के बाद भी फसल की बिक्री नहीं के चलते किसानों ने भाकियू की अगुवाई में अनाज मंडी में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय का घेराव करते हुए मंडी अधिकारियों पर गेट पास काटने में घोटाले के आरोप लगाये। साथ मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करते हुए ट्रैक्टरों से मंडी का घेराव किया जाएगा। बता दें कि दादरी की अनाजमंडी के बाहर बाजरा लेकर पहुंचे किसान अपने वाहनों के साथ अल सुबह से लाइनों में लगे और घंटों इंतजार के बाद भी गेट पास नहीं कटने पर भड़क गए। किसान देशराम, ओमप्रकाश, रणबीर फौजी सहित अनेक किसानें ने मंडी अधिकारियों पर आरोप लगाए। वहीं भाकियू अध्यक्ष जगबीर घसोला की अगुवाई में किसानों ने फर्जी गेट पास काटने व हो रही परेशानियों बारे अवगत करवाया। इस दौरान किसान प्रदर्शन करते हुए मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे और घेराव कर रोष प्रदर्शन किया। कहा कि बाजरा नहीं बिकने पर ट्रैक्टरों के साथ वे मंडी का घेराव करेंगे। वहीं मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण गेट पास काटने में देरी हुई है। मंडी कर्मचारियों को मैन्युअल टोकन काटे जा रहे हैं। नेटवर्क व सरवर को लेकर आला अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। वहीं उन्होंने गेट पास काटने में घोटाला के आरोपों को निराधार बताया।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 04, 2025 12:33:23
Charkhi Dadri, Haryana:बाजरा ई-खरीद के गेट पास नहीं कटने पर किसानों ने बवाल काटा भाकियू की अगुवाई में किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय का घेराव किया, अधिकारियों पर गेट पास काटने में घोटाले के आरोप चरखी दादरी। बाजरा ई-खरीद के गेट पास नहीं कटने से घंटों लाइनों में लगने के बाद भी फसल की बिक्री नहीं के चलते किसानों ने भाकियू की अगुवाई में अनाज मंडी में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय का घेराव करते हुए मंडी अधिकारियों पर गेट पास काटने में घोटाले के आरोप लगाये। साथ मामले की जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करते हुए ट्रैक्टरों से मंडी का घेराव किया जाएगा। बता दें कि दादरी की अनाजमंडी के बाहर बाजरा लेकर पहुंचे किसान अपने वाहनों के साथ अल सुबह से लाइनों में लगे और घंटों इंतजार के बाद भी गेट पास नहीं कटने पर भड़क गए। किसान देशराम, ओमप्रकाश, रणबीर फौजी सहित अनेक किसानें ने मंडी अधिकारियों पर आरोप लगाए। वहीं भाकियू अध्यक्ष जगबीर घसोला की अगुवाई में किसानों ने फर्जी गेट पास काटने व हो रही परेशानियों बारे अवगत करवाया। इस दौरान किसान प्रदर्शन करते हुए मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे और घेराव कर रोष प्रदर्शन किया। कहा कि बाजरा नहीं बिकने पर ट्रैक्टरों के साथ वे मंडी का घेराव करेंगे। वहीं मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण गेट पास काटने में देरी हुई है। मंडी कर्मचारियों को मैन्युअल टोकन काटे जा रहे हैं। नेटवर्क व सरवर को लेकर आला अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। वहीं उन्होंने गेट पास काटने में घोटाला के आरोपों को निराधार बताया。
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 04, 2025 12:32:37
Patna, Bihar:राहुल गांधी का बयान रिमोट से बिहार चला रहे हैं अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर रवि किशन ने कहा 79 जगह पर आज चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. एनडीए 14 नवंबर पर ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी विपक्ष ऊलजुल जुलूल बयान बाजी कर रही है. राहुल गांधी जहां पर मछली पकड़ने आए थे मैं वहां पर गया लोगों ने कहा यह बिहार की मछली है. राहुल गांधी के हाथ में नहीं आएगी राहुल गांधी पिकनिक मनाने आते हैं पिकनिक मनाने के दौरान मछली पकड़ते हैं बिहार ने मुझे बनाया है मेरा भी रन है बिहार के ऊपर बिहार को आगे बढ़ने का बिहारी को कोई गली नहीं देगा किसी भी प्रदेश में. BJP रवि किशन का बड़ा बयान उन्होंने कहा आज भी मुझे जान से करने का प्रयास किया जा रहा था पहले भी मुझे गोली से करने का धमकी दिया गया है दूसरा धमकी दिल्ली में मेरे सचिन के पास आया है नौतन में मेरी चुनावी सभा थी कुछ लोग घुसे थे मेरी सभा में हमला करने का प्रयास किया था कल रात को भी सभा के बाद मुझ पर अटैक करने का प्रयास किया गया था जंगल राज वाले अपनी हार से इतनी ज्यादा घबरा गए हैं कि मुझ पर अटैक कराया जा रहा है लोगों की भीड़ के कारण से यह संभव नहीं हो पाया जंगल राज का तांडव पता चलेगा मेरे ऊपर अटैक करने के लिए मेरी सभा में लोग घुसे थे महागठबंधन के लोग बाइट : रवि किशन, बीजेपी सांसद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top