Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
ग Gulmarg उप-विभाग में भारी बर्फबारी के बीच बिजली कटौती शेड्यूल संशोधित
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Dec 24, 2025 06:32:45
Gulmarg,
Power Curtailment Schedule Revised in Gulmarg Sub division Amid Heavy Snowfall In view of heavy snowfall and harsh winter conditions across Kashmir, the Power Development Department (PDD) has revised the electricity curtailment schedule in Sub-Divisions Gulmarg Sub division to ensure smoother power supply during the winter months. Authorities have appealed to consumers to use electricity judiciously and avoid operating multiple electrical gadgets simultaneously, especially during peak hours, to prevent overloading and disruptions. In the Tangmarg division, new machinery has been installed at power stations to enhance electricity supply and improve system efficiency. Speaking exclusively to the media, AEE PDD Tangmarg, Manzoor Ahmed Qadri, stated that the department is committed to providing power as per the revised schedule throughout the winter season. He informed that electricity capacity at the Nahalpora Grid Station has been significantly enhanced, and new power transmission wires have been installed from Tangmarg to strengthen and stabilize supply in the area. Mr. Qadri further urged residents to strictly adhere to the power schedule and refrain from using appliances that are under a blanket ban, emphasizing that responsible consumption is essential to manage limited winter power resources. He also highlighted that a majority of villages in Sub-Division Gulmarg have already been brought under smart metering. As a result, power cuts have reduced considerably. The smart metering system has curbed illegal power usage and ensured scheduled and transparent electricity supply, greatly benefiting consumers. The PDD reiterated its commitment to maintaining uninterrupted power supply during winter while seeking public cooperation for effective power management.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UMUJJWAL MISHRA
Dec 24, 2025 09:48:11
Ranchi, Jharkhand:सांसद खेल महोत्सव को लेकर रांची लोकसभा क्षेत्र सांसद एवं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन लगातार तीन वर्षों से किया जा रहा है。 उन्होंने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 147 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 20 से 25 प्रतिशत टीमें महिला खिलाड़ियों की हैं। इस खेल महोत्सव की शुरुआत 20 अगस्त को की गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत साइक्लोथॉन से हुई, जिसमें करीब 2000 साइकिलिस्टों ने भाग लिया। इसके बाद ‘रन फॉर स्वदेशी’ मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें 25 हजार लोगों ने सहभागिता की。 इसके पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं— फुटबॉल और तीरंदाजी में कुल 190 टीमें शामिल हुईं कबड्डी में 60 टीमों ने हिस्सा लिया उन्होंने बताया कि कल सांसद खेल महोत्सव का समापन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में हो रहे सांसद खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम से जुड़ेंगे। संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि युवाओं को खेलों से जोड़ा जाए, ताकि आने वाले समय में ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और अधिक पदक जीत सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पारंपरिक खेलों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। बाइट: संजय सेठ ( रक्षा राज्य मंत्री)
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 24, 2025 09:47:58
Patna, Bihar:नीरज कुमार ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ा दावा किया है। नीरज कुमार ने बिहार डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ विदेश भ्रमण पर हिस्ट्रीशीटर रमीज नेमत खान गए हुए हैं। पुलिस को इसपर कड़ी नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि मीडिया से यह जानकारी मिली है। उन्होंने कहा है कि रमीज नेतन खान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। हत्या के मामले में वह पूर्व में गिरफ्तार भी हो चुके हैं। नीरज कुमार ने एक्स पर 'DGP, बिहार के लिखे पत्र को किया पोस्ट लिखा है मीडिया के अनुसार तेजस्वी यादव हिस्ट्री-शीटर रमीज़ नेमत खान के साथ विदेश भ्रमण पर गए हैं। आशंका है कि मोतिहारी विधानसभा से राजद के प्रत्याशी देवा गुप्ता भी उस यात्रा में शामिल हो, जिस पर 28 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है। नीरज कुमार प्रवक्ता JDU,MLC RJD के प्रवक्ता ऐजाज अहमद ने कहा कि चाहे जनता दल (यू) हो या भारतीय जनता पार्टी, इनके पास जनता और जनता के मुद्दे नहीं हैं। जनता के लिए काम करना नहीं चाहते हैं। जनता के सवालों पर ये जनता के बीच जाना नहीं चाहते हैं। जिस तरह से बिहार में बुलडोजर चल रहे हैं, जिस तरह से बिहार में अपराध-अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है, जिस तरह से सरकार और सरकार के अंदर नूरा-कुश्ती का खेल चल रहा है, उससे ध्यान भटकाने की राजनीति के तहत ये लोग 'तेजस्वी फोबिया' के शिकार हो चुके हैं। और तेजस्वी जी के इर्द-गिर्द ही पूरी राजनीति की धुरी रखना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि बिहार की जनता ने जो बिहार के हितों के लिए, बिहार के लोगों के लिए, बिहार के विकास के लिए... चाहे मशीनरी के माध्यम से ही इन्होंने सत्ता प्राप्त किया हो... उस सत्ता का ये जनता और जनता के हितों में कार्य नहीं करना चाहते हैं। ये जनता के लिए काम नहीं करना चाहते हैं, जनता के मुद्दे पर काम नहीं करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के साथ विदेश टूर पर जाना, यह राजद की प्रवृत्ति को दर्शाता है। और आरजेडी की पहचान तो शुरू से यही रही है कि वह गुंडों की पार्टी, अपराधों की पार्टी तो रही ही है। उनके शासनकाल में बिहार को जंगल राज की संज्ञा कोर्ट ने ही दी थी, अपहरण का उद्योग चलाते थे। अच्छा किया जनता ने उनको सबक सिखा दिया और ऐसे लोगों को, अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को बिहार की जनता अब स्वीकार नहीं करने वाली। दरअसल इनका भी पिता की तरह ही, तेजस्वी का भी था कि अपराधियों को बढ़ावा दो। लेकिन इस चुनाव में जनता ने सिरे से खारिज करके इनको आईना दिखाने का काम किया है नीरज कुमार भाजपा प्रवक्ता
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Dec 24, 2025 09:47:33
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरपुर (ब्लॉक बूंदी) से स्किल इंडिया के अंतर्गत कक्षा 9वीं व 10वीं के 67 विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बूंदी के लिए आयोजित किया गया। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर ट्रेड के ये विद्यार्थी प्रधानाचार्य किशन लाल मीणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए।भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा का व्यावहारिक अनुभव और रोजगार की संभावनाओं से अवगत कराना रहा। यात्रा के दौरान उप-प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम मेहर सहित व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी व शिक्षकगण साथ रहे। प्रस्थान से पूर्व प्रधानाचार्य ने औद्योगिक भ्रमण की महत्ता पर प्रकाश
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Dec 24, 2025 09:47:21
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक बीटेक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। छात्र का शव मंगलवार शाम को उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान आकाशदीप (मूल निवासी गया, बिहार) के रूप में हुई है। वह नॉलेज पार्क स्थित डीटीसी (दिल्ली टेक्निकल कैंपस) कॉलेज से बीटेक सीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था और एसएनएच रेजीडेंसी हॉस्टल में रहता था। पुलिस के मुताबिक, आकाशदीप ने मंगलवार को अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। उसका रूममेट जब कॉलेज से लौटा, तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया। दरवाजा तोड़ने पर आकाशदीप फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के कमरे से बरामद सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह पढ़ाई से परेशान था। नोट में कहा गया है, "मम्मी-पापा, मैं आपके पैसे बर्बाद नहीं करना चाहता। तनाव में आकर खुदकुशी कर रहा हूं। मेरी इस आत्महत्या में किसी का कोई दोष नहीं है।" पुलिस ने घटना की सूचना छात्र के परिजनों को दे दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सुसाइड नोट बरामद हुआ है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
Dec 24, 2025 09:47:18
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 24, 2025 09:46:49
Kota, Rajasthan:नगर निगम कोटा टीम की चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्यवाही, रामपुर और नयापुरा क्षेत्र में पतंग विक्रेताओं की दुकानों की हुई जांच, तीन दुकानों पर मिले 15चाइनीज माँझो के रोल को किया जप्त,मौके पर ही मांঝे के रोल को किया नष्ट, आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा के आदेश पर CFO राकेश व्यास के नेतृत्व में जांच करने पहुंची निगम टीम, चाईनीज मांझे का क्रय विक्रय करने पर होगी नियमानुसार कार्यवाही, चाइनीज मांझे पक्षियों एवं वाहन चालकों के लिए बना रहता हैं खतरा, निगम द्वारा हुई कार्यवाही को लेकर जी न्यूज़ से बातचीत करते हुए आयुक्त ने दिए विक्रेताओं पर कार्यवाही के आदेश, नगर निगम आयुक्त ने दुकानदारों को प्रतिबंधित सामग्री बेचने को लेकर किया पाबंद, चाइनीस मांजे का क्रय विक्रय करने पर होगी सख्त कार्रवाई, मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए जारी रहेगी निगम की कार्यवाही, वाहन चालकों एवं पक्षियों के जीवन के लिए खतरा साबित होता है चाइनीज मांझा
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Dec 24, 2025 09:46:21
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी- नरेगा श्रमिकों में जिला कलेक्टर के बाद सड़क पर लगाया जाम नरेगा श्रमिकों के द्वारा जाम लगाने से दोनों और लगी वाहनों की लंबी कतारे, समझाईश के बाद नरेगा श्रमिकों ने हटाया जाम नरेगा श्रमिकों का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन एंकर।बून्दी बूंदी में आज नरेगा श्रमिकों ने लंबित भुगतान और रोजगार से जुड़ी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गयासुद्दीन भट्टी और शंकर सिंह चौकीदार के सानिध्य में श्रमिक जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे。 नरेगा श्रमिकों ने आरोप लगाया कि पिछले करीब 7 महीनों से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। श्रमिकों ने बताया कि सरकार जहां 125 दिन रोजगार देने की बात करती है, वहीं बूंदी जिले में 100 दिन का रोजगार भी नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि जॉब कार्ड धारकों को चेहरा देखकर काम दिया जा रहा है, जेएटी और मेट की व्यवस्था पारदर्शी नहीं है, और कई जगह श्रमिकों से कार्यालयी कार्य भी कराया जा रहा है। शिकायत करने पर काम बंद करने की धमकी दिए जाने की बात भी श्रमिकों ने रखी। साथ ही ठंड को देखते हुए कार्य समय सुबह 9 से शाम 4 बजे करने की मांग की गई। ज्ञापन देने से पहले श्रमिकों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के गेट पर एसडीएम को रोककर अपनी बात रखी। कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त और कोषाधिकारी से बातचीत कर भुगतान में आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए और 7 दिवस में समाधान का आश्वासन दिया।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 24, 2025 09:45:53
Ajmer, Rajasthan:आलमी मशहूर दरगाह अजमेर शरीफ में 814वे उर्स मुबारक़ के मौके पर भाजपा अक्लियती मोर्चा के कौमी सदर जमाल सिद्दीकी ने अक़ीदत की चादर और फूल पेश किए। इस मौके पर उनके साथ मोर्चा के सुबाई ओहदेदार भी मौजूद रहे। जमाल सिद्दीकी ने हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के दरबार मे चादर पोषी के बाद मीडिया से बातचीत में आवाम को उर्स की मुबारक़ बाद देते हुए कहा कि दुआ मांगी है कि मुल्क में अमन अमान बना रहे और सारे आलम में भारत का झंडा ऊंचा रहे। उन्होंने कहा कि मुल्क में मज़हबी नफरत खत्म हो और नफरत फैलाने वालों का खात्मा हो इसके लिए खुसूसी दुआ मांगी है। सबका साथ सबका विकास के साथ मुल्क तरक्की हो और इंसानियत भाईचारा बना रहे। जमाल सिद्दीकी और उनके साथियों को दरगाह में ज़ियारत खादिम सैय्यद अफशान चिश्ती ने ने करवाई और दरबार का तबर्रुक पेश किया।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 24, 2025 09:45:34
New Delhi, Delhi:प्रदूषण की समस्या आज की समस्या नहीं है लगभग 14 15 साल से है इनमें सरकार किसकी थी 11 12 साल अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस जिस तरीके का झूठा प्रचार आम आदमी पार्टी कर रही थी कल माननीय उप राज्यपाल जी ने वह पत्र लिखा है वह दिखता है कि केजरीवाल और उनकी सरकार इसी प्रदूषण की विषय में दिल्ली की समस्या को लेकर गंभीर नहीं थी जो उन्हें प्रदूषण की समस्या पर लिखा है वह चौक आने वाला है उन्होंने लिखा है कि हमने जब अरविंद से पूछा जब वह मुख्यमंत्री थे कि दिल्ली में प्रदर्शन की स्थिति गंभीर है इस पर कुछ उपाय करना चाहिए तो अरविंद केजरीवाल ने यह जवाब दिया कि 15 20 दिन की समस्या है मीडिया और कुछ एक्टिविस्ट इसको उठाएंगे और फिर भूल जाएंगे इसमें कुछ करने की जरूरत नहीं है यह दिखाता है कि आम आदमी पार्टी का चरित्र क्या है दिल्ली की समस्या को लेकर कभी संवेदनशील नहीं रही इस पत्र में ऐसे कहीं उल्लेख माननीय उपराज्यपाल जी ने किया दिल्ली के जवाब देही से अरविंद केजरीवाल जी बजाते थे इसलिए किसी फाइल पर सिग्नेचर नहीं करते थे जिम्मेदारी से भागते थे वह आदमी एक जिम्मेदारी उठाने के लेंगे तो उसको दिल्ली की जनता ने 11-12 साल झेला है उसी का परिणाम है जो दिल्ली आज भुगत रही है लेकिन मुझे इस बात का संतोष है 10 महीने की पुरानी हमारी सरकार जो दिल्ली में इस बात का प्रयास कर रही है कि हम चीज ठीक करना चाहते हैं और उसे दिशा में हम काम कर रहे हैं पहली बार सड़कों पर लोगों को वॉटर स्प्रिंकलर दिखाए हैं मिस्टेक दिख रहे हैं सफाई करते हुए कर्मचारी दिख रहे हैं तो कम से कम हमारी 10 महीने के सरकार कोशिश तो कर रही है अब मुझे इस बात का संतोष है हम इन चीजों को सुधार पाएंगे पिछले 11 12 सालों में अरविंद केजरीवाल तो भागते थे समस्याओं से लड़ते नहीं थे अरविंद केजरीवाल ने नंबर ब्लॉक इसलिए किया कि किस मुंह से बात करते हैं यह उनका सामना करने को तैयार नहीं थे अरविंद केजरीवाल एक दोहरा चरित्र रखते हैं जो बाहर कुछ दिखता है अंदर कुछ होता है इसलिए उन्होंने यह सब किया होगा सौरभ भारद्वाज सपने देखें क्योंकि उनके पास कोई काम तो है नहीं उन्होंने तो खुद कहा है कि मैं बेरोजगार नेता हूं हमारी दिल्ली की सरकार अच्छा काम कर रही है सही दिशा में जा रही है और मुझे लगता है कि 10 महीने की सरकार को हां खाना भी नहीं चाहिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं उन चीजों को ठीक करने का जो कल पाप यह करके गए हैं उसमें थोड़ा समय तो लगेगा
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top