Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
गुलमर्ग में उप-विभागीय स्तर के अधिकारियों की विकास कार्य समीक्षा बैठक
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Oct 09, 2025 07:43:06
Gulmarg,
MLA Gulmarg, Farooq Ahmad Shah, chaired a review meeting of Sub-Divisional Level Officers at Town Hall Tangmarg to assess the functioning of various departments and to take a detailed review of ongoing developmental projects across the constituency. The meeting was attended by officers from key departments including R&B, PHE, PDD, RDD, Education, Health, and other related departments. Officers briefed the MLA about the progress of ongoing works, schemes, and future plans aimed at improving public services in their respective areas. During the meeting, the MLA took a detailed review of road construction, water supply schemes, electrification works, and rural development activities being carried out in different parts of the Gulmarg constituency. He stressed the need to complete all projects within the set timelines and as per approved quality standards. He directed the concerned officers to maintain high standards in every work and ensure visible progress on the ground. MLA Farooq Ahmad Shah underlined the importance of close coordination among departments to ensure smooth execution of works and better service delivery to the public. He instructed officers to actively address public grievances and ensure that the benefits of development reach the people effectively. While addressing the officers, the MLA said that the Government is committed to ensuring overall growth and people-friendly governance. He urged all departments to work with honesty, dedication, and transparency so that development is reflected in every area of the constituency. The MLA appreciated departments that have shown good performance and assured full support from his office to resolve any issues hindering the progress of works. He also directed the R&B Department to expedite the completion of the Sub-District Hospital Tangmarg and pending school building projects at the earliest. In view of the upcoming winter season, the MLA directed the PDD to remain prepared and make all necessary arrangements, including preparation of estimates for replacement of wires and poles, and maintaining a buffer stock of transformers so that people do not face any inconvenience during the winter months.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRAJESH KUMAR
Oct 09, 2025 10:45:55
Noida, Uttar Pradesh:Congress MP Tariq Anwar. विचित्र राजनीतिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं चिराग पासवान 2020 में भी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान NDA में रहते हुए चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की पार्टी के खिलाफ अपने उम्मीदवारों को उतारा था। इस बार भी अगर वह कुछ चौंकाने वाले फैसला लेने तो हैरान होने की जरूरत नहीं है। हालांकि गठबंधन की राजनीति में खींचतान स्वाभाविक है। VIP के मुकेश साहनी की चुनाव पूर्व डिप्टी सीएम की मांग व्यावहारिक नहीं है। बिहार में महागठबंधन के समन्वयक तेजस्वी यादव हैं; फिलहाल उन्हें के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं। नीतीश कुमार भले ही अभी मुख्यमंत्री हैं लेकिन अभी पीएम ने या बीजेपी की किसी बड़े नेता ने उन्हें सीएम फेस घोषित नहीं किया है। महागठबंधन में सीएम फेस कौन होगा ये महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन तेजस्वी यादव प्रतिपक्ष के नेता है महागठबंधन के समन्वयक हैं तो स्वाभाविक है कि उनके नेतृत्व है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 09, 2025 10:44:56
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है 10 अक्टूबर से पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी वहीं नामांकन प्रक्रिया के शुरु होने से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश को बड़ा झटका लगा है मुख्यमंत्री नीतीश के पूर्व मंत्री ने जदयू का साथ छोड़ RJD का दामन थाम लिया है JDU को छोड़ते हुए उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। बिहार सरकार के पूर्व आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने तेजस्वी यादव की पार्टी राजद का दामन थाम लिया है लक्ष्मेश्वर राय फिलहाल जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के रुप में कार्यरत थे वहीं उन्होंने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है चुनाव से पहले यह मुख्यमंत्री नीतीश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है पूर्व मंत्री ने कहा कि, जदयू अपने उद्देश्य से भटक गया है मुख्यमंत्री नीतीश का जो रुप रेखा था अतिपिछड़ा का अब वो नहीं रहा नीतीश के हाथ में कुछ नहीं है पार्टी का पूरा स्वामित्व अब एक आदमी के हाथ में हैं वो हैं संजय झा केवस संजय झा का चलता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बातों का महत्व नहीं है उन्होंने कहा कि हम तेजस्वी के साथ आए हैं क्योंकि तेजस्वी यादव में वो बात है वो अतिपिछड़ा के लिए काम करेंगे
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 09, 2025 10:44:40
Churu, Rajasthan:तारानगर, चुरू जिले में बेमौसम बारिश से किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने उपखंड अधिकारी तारानगर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि बारिश के कारण फसलें नष्ट हो गई हैं और खेतों में पानी भर गया है। इस वजह से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। सरकार तत्काल खेतों का सर्वे करवाकर किसानों को फसल नुकसान का उचित मुआवजा दे, मूंग की सरकारी MSP पर खरीद शुरू कर कराने, चना के बीज उपलब्ध कराने, सहकारी समितियों में डीएपी खाद उपलब्ध कराने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान इनमें हरिसिंह बेनीवाल, शिवरतन, दिवाकर शर्मा, विकास बेनीवाल, शीशराम और पवन कुमार सहित कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Oct 09, 2025 10:44:11
Jaipur, Rajasthan:जयपुर Drug Investigation एंकर – राजस्थान में कफ सिरप से हुई 4 बच्चों की मौत के मामले में अब बड़ा मोड़ आ गया है। पड़ताल में सामने आए खुलासे चौंकाने वाले हैं। पड़ताल में सामने आया कि 2023 में केसन्स फार्मा कंपनी के 42 सैंपल जांच में फेल हुए थे। इसके बाद भी कंपनी का प्रोडक्शन जारी रहा। ड्रग विभाग की कमिश्नर डॉ. टी. शुभमंगला ने साफ किया है कि अब तक की जांच में कहीं भी सिरप को मौत की वजह नहीं माना गया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सिरप के सभी सैंपल जांच में पास पाए गए हैं। हालांकि, कंपनी को क्लीन चिट देने से उन्होंने इनकार किया है। भरतपुर में दो, सीकर के श्रीमाधोपुर में एक और चुरू में एक बच्चे की मौत के बाद राजस्थान में हड़कंप मच गया था। परिवारों का आरोप था कि बच्चों की मौत कफ सिरप पीने के बाद हुई। लेकिन ड्रग विभाग की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चों की मौत कफ सिरप से नहीं, बल्कि निमोनिया और लंग इंफेक्शन की वजह से मल्टी ऑर्गन फेल्योर से हुई है। ड्रग डिपार्टमेंट की कमिश्नर डॉ. टी. शुभमंगला ने बताया कि कफ सिरप में मौजूद साल्ट डेक्सट्रोमेथोरफन से किसी की भी मौत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस सिरप के 6 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और सभी की रिपोर्ट सही आई है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि 4 साल से कम उम्र के बच्चों को डेक्सट्रोमेथोरफन सिरप नहीं दिया जाना चाहिए। बाइट – डॉ. टी. शुभमंगला, ड्रग कमिश्नर राजस्थान ड्रग कमिश्नर ने ये भी खुलासा किया कि 2023 में केसन्स फार्मा कंपनी के 42 सैंपल जांच में फेल हुए थे। इसके बाद भी कंपनी का प्रोडक्शन जारी रहा। अब इस फैक्ट्री की दोबारा जांच शुरू की गई है। टीम को जब फैक्ट्री पहुंची तो फैक्ट्री अंदर से बंद मिली, लेकिन अंदर कर्मचारी काम करते नजर आए। इस पूरे मामले की जांच अब केंद्र की टीम भी कर रही है। जयपुर में मौजूद यह टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। वहीं सरकार ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल और ड्रग विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं। बाइट – डॉ. टी. शुभमंगला, ड्रग कमिश्नर राजस्थान 6 कुल मिलाकर, पड़ताल में जो सच सामने आया है, वो यह कि कफ सिरप से सीधे तौर पर मौत का संबंध साबित नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी के पुराने रिकॉर्ड और जांच में फेल सैंपल कई सवाल खड़े कर रहे हैं। अब सबकी निगाहें केंद्र की टीम की रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो तय करेगी कि राजस्थान में बच्चों की मौत के पीछे की असली वजह क्या थी。
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 09, 2025 10:43:44
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी 9829102621 एक रेलवे कर्मचारी के साथ ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगों ने कर्मचारी से करीब 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित मुकेश भूलना, निवासी जॉन्सगंज और रेलवे में कार्यरत हैं, जिन्होंने इस संबंध में साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है。 शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने मुकेश को फाइनेंस और स्टॉक मार्केट में निवेश कर छोटी रकम को बड़ी रकम में बदलने का झांसा दिया। शुरुआत में जब उन्होंने थोड़ी रकम निवेश की तो उन्हें कुछ मुनाफा दिखाया गया, जिससे विश्वास बन गया। इसके बाद पीड़ित ने बड़े लाभ के लालच में अधिक राशि निवेश कर दी। कुछ समय बाद जब उन्होंने पैसा निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया और ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिया。 पीड़ित ने जब ठगी का एहसास हुआ तो तुरंत साइबर थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह ऑनलाइन निवेश ठगी गैंग का मामला बताया जा रहा है। पुलिस अब साइबर तकनीक के माध्यम से ठगों का पता लगाने में जुटी हुई है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top