Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
सरकार ने मुफ्त बिजली का वादा नहीं निभाया, सर्दियों में 20% सरचार्ज
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 22, 2025 07:15:30
Gulmarg,
Government Promised Free Power but Imposes Winter Surcharge Ghulam Hassan Mir Former Cabinet Minister and Apni Party Senior Vice President Ghulam Hassan Mir has sharply criticised the government for imposing a 20% winter surcharge on electricity bills, calling it a direct betrayal of the promises made to the people. Mir, in his statement posted on Twitter, wrote: "So-called people’s govt who had promised free two hundred units of power to every household monthly is now charging 20% surcharge in winter when more power is needed." He said that this decision reflects a complete collapse of governance, as the administration had publicly committed to providing 200 units of free electricity per month, yet is now burdening people during the harshest months of winter. “Instead of giving relief, they are penalising the people. This is not public service this is betrayal,” he said. Mir added that families across Jammu & Kashmir are already struggling with inflation, unemployment, and rising living costs. The winter surcharge, he noted, further exposes the government’s growing disconnect from ground realities. He urged the administration to immediately roll back the 20% surcharge, honour its commitment of free electricity, and stop adding unnecessary financial strain on the public. “Governments must ease people’s lives, not make them harder especially in winter,” he said.
74
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Nov 22, 2025 07:51:57
Jaipur, Rajasthan:48 आईएएस तबादला-नौकरशाही में भरोसे और टकराव की नई लाइनें। प्रशासनिक फेरबदल की रात जितनी भारी थी, उससे ज्यादा भारी चर्चाओं का दौर शनिवार सुबह से शुरू हो गया। नौकरशाही के गलियारों से लेकर राजनीतिक हलकों तक 48 आईएएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर अलग अलग चर्चा होती रही। इन तबादलों ने साफ संकेत दिया है कि यह सिर्फ रूटीन एडजस्टमेंट नहीं, बल्कि भीतर चल रही खींचतान, नाराज़गियों, प्राथमिकताओं और पावर-सेंटर बदलने का मिश्रण है। सबसे चर्चा में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और तत्कालीन प्रमुख राजस्व सचिव दिनेश कुमार का पुराना टकराव रहा। उसी कड़ी में अब दिनेश कुमार को प्रशासनिक सुधार विभाग भेजा जाना राजनीतिक संकेत माना जा रहा है। यह बदलाव मंत्रालय और सचिवालय के बीच लंबे समय से चल रही खटपट के अंत की तरह भी देखा जा रहा है। सीएमओ में अखिल अरोड़ा की एंट्री भी चर्चा का बड़ा हिस्सा है। अखिल अरोड़ा को मुख्यमंत्री की पसंदीदा सूची में हमेशा से ऊँचा स्थान मिलता रहा है। जब उन्हें वित्त से हटाया गया था, तब भी अटकलें थीं कि वे कभी भी मुख्यमंत्री के एसीएस बन सकते हैं। दिलचस्प यह है कि योजना भवन के बेसमेंट में सोना-नकदी मिलने के मामले में अरोड़ा का नाम खूब उछला था और सरकार बनने से पहले भाजपा नेताओं ने उन पर कई आरोप लगाए थे। बावजूद इसके उन्हें प्रशासन के सबसे सशक्त पदों में से एक की कमान मिलना कई संकेत देता है। इधर दिल्ली से लौटे अफसरों की प्लेसमेंट भी सुर्खियों में है। दिल्ली से लौटने पर राजेश यादव को सबसे पहले स्वायत्त शासन विभाग दिया गया, जहाँ नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह से नहीं बनी। उसके बाद राजेश यादव को पर्यटन में भेजा गया। लेकिन डिप्टी सीएम से तालमेल बिगड़ा हुआ रहा। अब पर्यटन और पीडब्ल्यूडी दोनों विभाग उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के पास हैं। अब दोनों की कमान अब अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता के हाथ में होगी। इसे सत्ता-संतुलन की नई रफ्तार कहा जा रहा है। शिखर अग्रवाल को सीएमओ से बाहर किया जाना भी उतना ही बड़ा राजनीतिक-पठनीय कदम है। सुधांश पंत के मुख्य सचिव रहते उनसे टकराव और नौकरशाही में अपनी अलग टीम बनाने की कोशिशें अब बदलाव के रूप में दिख रही हैं। यह साफ संदेश है कि नए मुख्य सचिव के साथ काम करने की शैली पहले से अलग होगी। स्वास्थ्य विभाग की खिंचतान भी चर्चाओं में है। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह और अधिकारियों—विशेषकर खींवसर और अम्बरीश कुमार के बीच लगातार अदावत की खबरें आ रही थीं। उद्योग विभाग भी सुर्खियों में है। आलोक गुप्ता लंबे समय से सीएमओ से हटाकर इंडस्ट्री विभाग में लगाने के बाद से कम रुचि दिखाने, लगातार छुट्टी पर रहने और लौटने के बाद भी गतिविधियों से दूरी बनाने के कारण भी शीर्ष स्तर पर बदलाव तय माना जा रहा था। अब उन्हें इंडस्ट्री से हटाकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में लगा दिया है। अक्षय ऊर्जा निगम को मजबूत करने के लिए रोहित गुप्ता को वहां भेजना रणनीतिक कदम है। उनके साथ ऊर्जा विभाग में अजिताभ शर्मा की तैनाती को पुराने ‘इंडस्ट्री टीम’ का पुनर्गठन माना जा रहा है। कुल मिलाकर यह फेरबदल सिर्फ पदों का नहीं, बल्कि सत्ता संरचना की नई परतों का संकेत देता है। कहीं असहज रिश्तों का हिसाब-किताब है, कहीं भरोसे की नई रेखाएं खींची जा रही हैं, और कहीं पावर-सेंटर्स को फिर से सजाया जा रहा है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 22, 2025 07:51:39
Jaipur, Rajasthan:जिला KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा KOTPUTLI लोकेशन KOTPUTLI कोटपूतली नगरपरिषद की हालिया तोड़फोड़ कार्रवाई के बाद मेडिकल दुकानदारों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। राजकीय BD M जिला अस्पताल के पास स्थित सभी मेडिकल दुकानों ने शटर बंद रखे। दुकानदारों का कहना है कि नगरपरिषद ने बिना स्पष्ट कारण और बिना किसी तय प्रक्रिया के तोड़फोड़ की, जिससे दुकानों के बाहर काफी मलबा जमा हो गया। तीन दिनों से लगातार मलबा नहीं हटने के कारण दिल्ली–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 की सर्विस लेन जाम रही। राहगीरों और यात्रियों को रास्ता पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा और ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। दुकानदारों का आरोप है कि NHAI ने इन दुकानों को पहले ही निर्धारित स्थान पर मंजूरी दे रखी है, इसके बावजूद नगरपरिषद ने कार्रवाई कर हठधर्मिता दिखाई। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन पूरी स्थिति साफ नहीं करता, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण न होने के बावजूद ये कार्रवाई की गई रोड तक खोद दी गई। नीचे जा रही 11000 केवी की विद्युत लाइन और टेलीफोन लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है। साथ ही इमरजेंसी सर्विस होने के बावजूद सभी मरीज और उनके परिजनों को भी परेशानी उठानी पड़ रही। सूचना मिलने पर SDM Ramvatard मीणा, DSP राजेंद्र बुरड़क और SHO राजेश शर्मा मौके पर पहुंचे। मलबा हटाने के लिए एफओ को बुलाया गया और जेसीबी की मदद से रास्ता साफ कराया गया। इस दौरान केमिस्ट एसोसिएशन ने SDM को ज्ञापन सौंपा। SDM मीणा ने बताया कि ज्ञापन ले लिया गया है। वे नगरपरिषद अधिकारियों से बात करेंगे और उच्च स्तर पर मुद्दे को रखकर स्थिति सुलझाने का प्रयास किया जाएगा。
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 22, 2025 07:50:42
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मंडीदीप में युवक पर पेशाब करने का मामला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान बार बार पेशाब करना किसी व्यक्ति पर ये मध्यप्रदेश में ही होता है पहले बीजेपी के नेता करते थे वही आदत अब सब में डाल दी है पुलिस का डर बचा ही नहीं पुलिस की हत्या हो रही,पुलिस पर हमला हो रहा,पुलिस भ्रष्टाचार में पकड़ी जा रही है,पुलिस लुट में लगी है NCRB के आंकड़े चिल्ला चिल्ला कर कह रहे है कानून व्यवस्था जीरो एमपी में BLO को हार्ट अटैक और मौत को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा एमपी के BLO पर जबरन नाम काटने का बनाया जा रहा है दबाव,जिससे वह परेशान है क्योंकि उनको पता है कि पात्र लोगों के नाम काटेंगे तो आने वाले समय में उन पर होगी कार्रवाई बीजेपी के नेता बार-बार मंचों से कह रहे हैं कि घुसपैठियों के नाम काटे जाएं तो भाजपा नेता बताएं 10 साल से उनकी केंद्र में सरकार है प्रदेश और देश में अगर घुसपैठ आए हैं तो यह सरकार की असफलता है इसके साथ ही बीएलओ को काम करने के लिए बहुत कम समय मिला है,कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखित में समय बढ़ाने की मांग की है। SIR में बड़े नेताओं के मैदान में पहुंचने पर कहा कि मैं पहले भी सभी नेताओं को कहा है कि आप अपने-अपने इलाके में SIR प्रक्रिया पर नजर रखें मैं खुद ही अलग-अलग क्षेत्र में जाकर प्रक्रिया को देख रहा हूं,कांग्रेस पार्टी लगातार इस प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं, किसी व्यक्ति का नाम नहीं काटने दिया जाएगा। बाइट जीतू पटवारी,प्रदेश अध्यक्ष,कांग्रेस
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Nov 22, 2025 07:50:09
Gariyaband, Chhattisgarh:पाण्डुका पंचायत में सप्ताह भर पहले बुलडोजर कार्यवाही हुई। दावा किया गया कि पंचायत के अधीन शासकीय भूमि पर निर्माण करने वाले सभी 17 अतिक्रमण कारियो पर कार्यवाही की गई। लेकिन अब इसकी सच्चाई सामने निकल कर आ रही है। कड़कड़ाती ठंड में आवास तोड़े जाने के बाद प्रभावित ग्रामीण इसे पक्षपातपूर्ण कार्यवाही बता रहे हैं। शुरू से ही कार्यवाही का विरोध कर चुकी चंचल निर्मलकर ने कहा कि 17 अवैध निर्माण पर पंचायत ने ढिंढडौरा पिटा, पर अपने नजदीकी लोगों को छोड़ केवल 6 लोगों का आवास तोड़ा गया। आरोप यह भी है कि सरपंच के परिजन बिजली बिल बकाया, अवैध आवास का लाभ ले रहे इसलिए सरपंच को खिलाफ धारा 40 के तहत कार्यवाही की मांग भी किया गया है। आहत ग्रामीण प्रशासन और पंचायत के सामने गिड़गिड़ाते रहे पर उनकी किसी ने नहीं सुनी। सच्चाई बताने कलेक्टोरेट तक पहुंचे पर उन्हें थाने में आरोपी की तरह बिठाए रखा गया। अब प्रभावित ग्रामीण निष्पक्ष कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। जो नजायज कार्रवाई हुई है उस पर भी विचार करने की मांग पर अड़े हैं, ऐसा नहीं हुआ तो जल्द ही भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी भी दे रहे हैं। मामला सरपंच ने समय अभाव का हवाला देकर कार्यवाही जल्द पूर्ण करने की बात कह रही है।
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Nov 22, 2025 07:49:05
Sakti, :सक्ती जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर (IPS) ने पदभार ग्रहण करते ही पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एसपी द्वारा जारी आदेश में पुलिस लाइन (रक्षित केंद्र) तथा विभिन्न थानों में पदस्थ आरक्षकों और प्रधान आरक्षकों के तबादले किए गए हैं। यह कार्रवाई प्रशासनिक दृष्टि से आवश्यक बताते हुए तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। जारी आदेश में कुल 21 पुलिसकर्मियों को नई पदस्थापना दी गई है। कई को रक्षित केंद्र से अलग-अलग थानों में भेजा गया है, वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को थानों से हटाकर रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है। एसपी ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने नवीन स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि पुलिस व्यवस्था में तेजी, प्रभावशीलता और बेहतर समन्वय के लिए यह फेरबदल आवश्यक था। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
106
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Nov 22, 2025 07:48:18
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी में प्रतिबंधित मीट शक पर भीड़ ने युवक को बंधक बनाकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधक पड़े युवक को छुड़ाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी है तब जा कर युवक को भीड़ से छुड़ाया गया। बताय जा रहा है कि परसौनी थाना क्षेत्र के परूसरामपुर चौक के समीप ऑटो से ले जा रहे प्रतिबंधित मीट वाली गाड़ी से स्थानीय लोगों को ठोकर लग गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो को रोका तो युवक ऑटो छोड़ कर भागने लगा लोगों ने खदेड़ कर युवक को पकड़ा जब स्थानीय लोगों को ऑटो से मीट की बदबू आने लगी तब लोगों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी प्रतिबंधित मीट की सूचना पर लोगों की भीड़ उग्र हो गई और युवक को बंधक बना लिया गया और उसके साथ जमकर मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन उग्र भीड़ मानने को तैयार नहीं थी अंततः परसौनी थाना पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी तब जा कर भीड़ से युवक को निकला गया。
77
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 22, 2025 07:47:38
Rewa, Madhya Pradesh:अस्पताल के मरीजों की शिकायत है कि सीटी स्कैन मशीन से एंजियोग्राफी की जांच नहीं हो पा रही है, जिसके चलते मरीजों को इस जांच के लिए बाहर के निजी केंद्रों में भटकना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यह समस्या अस्पताल में पिछले एक या दो दिन से नहीं बल्कि एक.दो महीने से बनी हुई है। बावजूद इसके ना तो अस्पताल प्रबंधन कोई ठोस कदम उठा रहा ना ही मेंटेनेंस करने वाली कंपनी। हालाकि अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि इसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी कंपनी को दी गई है। इसलिए मशीन जल्दी सुधारने के लिए कंपनी से पत्राचार किया गया है, ताकि मरीजों को जांच सुविधा दी जा सके। बता दे कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में प्रतिदिन औसतन एक दर्जन से अधिक प्रकरण इस जांच के लिए अस्पताल पहुंचते हैं। हालांकि प्रबंधन के पत्राचार पर हाइट्स कंपनी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। लिहाजा अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। बताते हैं कि सीटी स्कैन मशीन के साथ लगने वाली प्रेशर इंजेक्टर मशीन में खराबी आई है। यह नसों की विशेष जांच में काम आती है। सीटी एंजियोग्राफी में इस मशीन से नसों में डाई इंजेक्ट की जाती है और टाइमिंग के अनुसार निश्चित मात्रा में मरीज की नसों में इस मशीन से डाई को इंजेक्ट किया जाता है। बताया गया कि इस मशीन का उपयोग करके सीटी स्केन की एंजियोग्राफी जांच रिपोर्ट में क्लीयरिटी लाई जाती है। फिलहाल मशीन में खराबी की वजह से अस्पताल आने वाले मरीजों की एंजियोग्राफी की जांच नहीं हो पा रही है, जिससे मरीजों को ना सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि प्राइवेट केन्द्रो में भटकना भी पड़ रहा है। हालाकि अस्पताल प्रबंधन ने मेंटेनेंस कार्य करने वाली कंपनी को पत्राचार किया है, लेकिन कंपनी की ओर से अब तक कोई पहल शुरू नहीं की गई है।
76
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Nov 22, 2025 07:47:18
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:NH-139 पर हादसा, एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम ANC अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मरेला गांव के पास NH-139 पर सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। तवाकला गांव के रहने वाले शिवपूजन गिरि की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पटना–औरंगाबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही मेहंदिया थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। उधर जाम के कारण NH-139 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीण मुआवजे और दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.
42
comment0
Report
Advertisement
Back to top