Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
BSF ने Baramulla में Bharat Darshan Tour के लिए 20 छात्रों को रवाना किया
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Jan 08, 2026 07:10:34
Gulmarg,
Minga Sherpa Flags off Students for Bharat Darshan Tour at Baramulla Baramulla ,January 08: A batch of 20 students were flagged off for the Bharat Darshan Tour–2026, organized by BSF 112 Naga Battalion.Deputy Commissioner Baramulla Minga Sherpa, in the presence of Commanding Officer, BSF 112 Naga Battalion, Nakul Vaid flagged off a batch students at railway station Baramulla. During the event, the Deputy Commissioner Baramulla interacted with the students, encouraged them to make the most of the educational tour, and emphasized the importance of learning through travel and experience. He also appreciated the BSF for organizing the tour, highlighting its role in promoting national integration and providing students with valuable exposure to India’s cultural, historical, and geographical diversity. He wished the students a safe and enriching journey. Speaking on the occasion, Commanding Officer, BSF 112 Naga Battalion, Shri Nakul Vaid, said that the Bharat Darshan Tour aims to foster a sense of unity, patriotism, and mutual understanding among the youth. He reaffirmed the BSF’s commitment towards youth engagement and nation-building initiatives. The students, accompanied by escort teachers and BSF officers, were visibly enthusiastic and excited as they embarked on the tour. The Principal, Boys Degree College Baramulla, lauded the BSF for providing students with this valuable learning opportunity beyond the classroom. Officers of the district administration , Police and BSF Officers and parents were present on the occasion and extended their best wishes to the students for a safe, memorable, and enriching tour.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArjun Devda
Jan 09, 2026 04:28:20
Harda, Madhya Pradesh:हरदा बड़ी दुर्घटना टली — बाइक रिपेयरिंग के दौरान लगी भीषण आग हरदा जिले के रहटगांव गांव के पास मुख्य बाजार में स्थित एक ऑटो पार्ट्स व बाइक रिपेयरिंग दुकान पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रिपेयरिंग के दौरान एक बाइक में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे दुकान में मौजूद लोग दहशत में आ गए। घटना के समय दुकान पर कई ग्राहक मौजूद थे, लेकिन समय रहते लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या पेट्रोल रिसाव बताया जा रहा है,स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बाइक और दुकान के कुछ सामान को नुकसान पहुंचा है。
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Jan 09, 2026 04:28:00
Sri Ganganagar, Rajasthan:जैतसर तथा आसपास के गांव में विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों ने सहायक अभियंता कार्यालय विद्युत व उप तहसील कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों कार्यालयों में प्रदर्शन के बाद किसानों ने उपभोक्ताओं की इच्छा के बिना स्मार्ट मीटर न लगाने की मांग की। ग्रामीण किसान मजदूर समिति के तत्वाधान में किसान ग्राम पंचायत कार्यालय में इकट्ठे हुए। यहां स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभा में बोलते हुए ग्रामीण किसान मजदूर समिति के जिला अध्यक्ष राजा हेयर ने विद्युत विभाग द्वारा जबरन घरों में लगाए जा स्मार्ट मीटर का विरोध किया। ग्रामीण किसान मजदूर समिति के मीडिया प्रभारी विशाल सिंह ने भी इस दौरान संबोधित करते हुए बताया कि जब तक उपभोक्ता इच्छा न जताए तब तक स्मार्ट मीटर विभाग द्वारा न लगाया जाए। इस दौरान जीकेएस के ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव सिंह सेखों उपाध्यक्ष करण दीप सिंह होठी, ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के दुर्गाराम ने भी संबोधित किया। भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा ने भी इस दौरान चेतावनी देते हुए विद्युत विभाग के ठेकेदारों को आगाह किया कि बिना उपभोक्ताओं की अनुमति के अगर स्मार्ट मीटर लगाए गए तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज किया जाएगा। ग्राम पंचायत में बैठक के बाद किसान सहायक अभियंता कार्यालय के समक्ष इकट्ठे हुए। यहां नारेबाजी करते हुए विभाग के सहायक अभियंता अभय रंजन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सहायक अभियंता ने भी किसानों को बताया कि बिना उपभोक्ताओं की सहमति के स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जा रहे हैं, जो उपभोक्ता सहमति व्यक्त कर रहे हैं उन्हीं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई की जा रही है। विद्युत विभाग के कार्यालय से निकलकर किसान उपतहसील कार्यालय पहुंचे, जहां नायब तहसीलदार अंकित गोदारा को स्मार्ट मीटर के संबंध में ज्ञापन सौंपा। स्मार्ट मीटर के विरोध में ज्ञापन देते समय विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 09, 2026 04:27:22
Sikar, Rajasthan:जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) खाटूश्यामजी कस्बे सहित आसपास के इलाकों में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है। ठिठुरन भरी सर्दी से लोगों की धूजणी छूट रही है। अल सुबह से ही सर्दी के तेवर तीखे नजर आए जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बीते करीब 8 दिनों से छाए घने कोहरे और दोपहर तक आसमान में जमे बादलों के डेरों के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन और बढ़ गई जिसने लोगों की दैनिक दिनचर्या को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए वहीं घरों में रजाइयों का सहारा लिया गया। कस्बे में जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते दिखे। कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम रही जिससे वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए। कुल मिलाकर ठिठुरन भरी सर्द हवाओं ने आमजन को झकझोर कर रख दिया है और लोग सर्दी से राहत के इंतजार में नजर आ रहे हैं।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Jan 09, 2026 04:26:35
Ranchi, Jharkhand:रांची रांची दावोस में पहली बार झारखंडी जोहार गूंजेगा। वैश्विक मंच पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड की दमदार मौजूदगी दिखेगी। पहली बार वैश्विक मंच पर दिखाया मज़बूत आदिवासी नेतृत्व, स्विट्जरलैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में दुनियाभर के निवेशकों के साथ झारखंड में निवेश की बात होगी। दावोस में लगभग 130 देश के कुल तीन हजार डेलीगेट्स हिस्सा ले रहे हैं। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, सीएम दावोस दौरा एक बहुत बड़ा ऑपर्च्युनिटी है। हमारे देश के पहले ट्राइबल लीडर यूथ आइकॉन अपने नए विचार के साथ थर्ड जेनरेशन के एआई जमाना है इसके चैलेंज को स्वीकार करते हुए झारखंड को विश्व मानचित्र पर रखना ,हमारे पर्यटन को रखना , उद्योग , खनिज और संस्कृति को रखना ये बड़ी उपलब्धि है। बाइट ...सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव, झामुको कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता किशोर शहदेव ने कहा 19 जनवरी से सीएम हेमंत सोरेन विदेश दौरे पर हैं, कई जगह पर जायेगें और उनका प्रयास है कि एक वातावरण तैयार हो और राज्य में निवेश आए, विदेश से निवेशक आएं और क्षेत्र का विकास हो। ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिले। हालांकि ये बीजेपी के पल्ले नहीं पड़ रहा है। बीजेपी की सरकार ने तो मोमेंटम झारखंड में कई एमओयू किए इसको लेकर तो उनके पास जवाब नहीं है。 बाइट... किशोर शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता , कांग्रेस इसको इलाके राजनीतिक विश्लेषक डॉ प्रो राजकुमार शर्मा बताते हैं ये पूरे झारखंड के लिए गौरव की बात है ,झारखंड के सीएम अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दावोस जा रहे हैं और उस फोरम पर झारखंड में निवेश की बात होगी जो बहुत अच्छी बात है बाइट ... डॉ प्रो राजकुमार शर्मा , राजनीतिक विश्लेषक
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Jan 09, 2026 04:26:07
Sagar, Madhya Pradesh:सागर में कोल्ड स्टोर ने भीषण आग,लाखों का नुकसान, टल गया और बड़ा हादसा.. एंकर/ सागर में देर रात एक बड़ा अग्निकांड सामने आया है जब यहां एक कोल्ड स्टोर में भीषण आग लग गई और इस वारदात में लाखों का नुकसान हुआ है। मामला सागर के रामपुरा वार्ड का है यहां बनी एक कोल्ड स्टोर में लोगों ने धुआं निकलते देखा और कुछ ही मिनटों में ये धुआं तेज आग की लपटों में बदल गया और पूरी कोल्ड स्टोर को इस आग ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग और नहीं फैली वरना इस जगह से लगा बड़ा रिहायशी इलाका है तो बड़ी संख्या में दुकानें भी है और समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कई घर और दुकानें इससे प्रभावित हो सकती थी। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है और पुलिस जांच कर रही है।
0
comment0
Report
PSPrasenjit Sardar
Jan 09, 2026 04:25:57
Baruipur, West Bengal:আইপ্যাক ডিরেক্টর প্রতীক জৈনের বাড়ি ও তৃণমূলের আইটি অফিসে কেন্দ্রীয় তদন্তকারী সংস্থার অভিযানের প্রতিবাদে ভাঙড়ে তৃণমূলের বিক্ষোভ মিচ্ছিল।। ভাঙড়ের হাতিশালা এলাকায় ক্যানিং পূর্বের বিধায়ক সওকাত মোল্লা নেতৃত্বে প্রতিবাদ মিছিল সংগঠিত হয়।। যেখানে ভাঙড় ২ ব্লকের সকল স্তরের নেতৃত্বরা উপস্থিত ছিলেন।। পাশাপাশি ভাঙড়ের ঘটকপুকুর এলাকায় প্রতিবাদ মিছিল করেন আহছান মোল্লা বাহারুল ইসলামরা।। ভাঙড় ১ তৃণমূল কংগ্রেসের উদ্যোগে প্রতিবাদ মিছিল সংগঠিত হয়।। পরিকল্পিত ভাবে তৃণমূল কংগ্রেসকে হেনস্থা করার জন্য কেন্দ্রীয় সরকারের ষড়যন্ত্রে এই ইডির অভিযান বলে জানান সওকাত মোল্লা।।
0
comment0
Report
BSBarun Sengupta
Jan 09, 2026 04:25:39
0
comment0
Report
NGNakibUddin gazi
Jan 09, 2026 04:25:10
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Jan 09, 2026 04:24:58
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल में चौधरी सराय इलाके में कब्रिस्तान की जमीन पर बनी दादा मियां की मजार और मस्जिद के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी के मामले में सपा विधायक इक बाल महमूद ने बयान देकर मजार और मस्जिद के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्यवाही न होने का बड़ा दावा किया है । संभल में सपा के मौजूदा विधायक इक बाल महमूद ने अपने आवास पर बयान देकर कहा है ..दादा मियां की मजार और मस्जिद पर प्रशासन की बुलडोजर तैयारी की जानकारी सामने आने के बाद उन्होंने प्रशासन के आला अधिकारियों से मुलाकात की थी .…प्रशासन के आला अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिया है कि अब दादा मियां की मजार और मस्जिद पर बुलडोजर कार्यवाही नहीं होगी ...लेकिन जुम्मे के साप्ताहिक बाजार के लिए प्रशासन से परमीशन लेनी होगी ....हालांकि दादा मियां की मजार और मस्जिद पर बुलडोजर कार्यवाही रोके जाने के मामले में प्रशासन की और से कोई पुष्टि नहीं हुई है ।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Jan 09, 2026 04:24:36
Chatra, Jharkhand:ठंड से बचने के लिए दम्पति ने कमरे में जलाई थी बोरसी, दम घुटने से पत्नी हुई मौत,पति की हालत गंभीर चतरा : चतरा में पड़ रही बेतहासा ठंड अब जानलेवा हो गई है। चल रही शीतलहरी और हाड़ छेद देने वाली सर्द हवाओं से बचने के लिए अलाव ही एकमात्र सहारा रह गया है। जिससे कुछ की जिंदगी बच भी रही है तो कुछ की जान भी जा रही है। कुछ ऐसा ही हादसा सदर थाना क्षेत्र के कोलाडीह गांव में घटी है। जहां पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सपना देवी अपने पति विशाल कुमार और 25 दिन के दुधमुंहा बच्चे के साथ अपने कमरे में बोरसी जलाया और कमरा बंद कर सो गई। सुबह जब वो देर तक नहीं उठी तो उसके सास और ननद उसे उठाने गई। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो आस पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। जहां पति पत्नी और बच्चा बेहोशी की हालत में मिले। परिजन आनन फानन में तीनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने सपना को मृत घोषित कर दिया। जबकि विशाल की स्थिति गंभीर है और इलाज जारी है वहीं 25 दिन का दूधमुंहा बच्चा स्वस्थ है। सपना की मौत की खबर सुनते ही कोलाडीह गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉ दयानंद सरस्वती ने आम जनता से अपील किया कि ठंड से बचने के लिए अलाव, बोरसी या हीटर का उपयोग जरूर करें लेकिन कमरे का दरवाजा या खिड़की को जरूर खोलकर रखें। ताकि दम घुटने से सपना जैसी हादसा से बचा जा सके। बाइट : डॉ दयानंद सरस्वती, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल चतरा।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Jan 09, 2026 04:24:09
Saiki, Bihar:वनमंडल कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ के प्रांगण में वनों को अग्नि से बचाव एवं फायर फाइटिंग इक्विपमेंट के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वनमंडलाधिकारी सारंगढ़, उप वनमंडलाधिकारी सारंगढ़ एवं अधीक्षक गोमर्डा अभ्यारण्य सारंगढ़ की उपस्थिति में समस्त वन परिक्षेत्राधिकारी, वनक्षेत्रपाल, उपवनक्षेत्रपाल, वनपाल, वनरक्षक, वन प्रबंधन समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, फॉयर वॉचर्स, कर्मचारीगण एवं अन्य वनकर्मी शामिल हुए। इस दौरान अधिकारियों द्वारा वनाग्नि की रोकथाम, फायर फाइटिंग उपकरणों के सही उपयोग, तथा आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही सभी उपस्थित वनकर्मियों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए वनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। कार्यशाला का उद्देश्य आगामी मौसम में संभावित वनाग्नि की घटनाओं को रोकना एवं वनों की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करना रहा।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Jan 09, 2026 04:23:42
Bihar:समस्तीपुर में कई थानाध्यक्ष समेत 90 से अधिक पुलिस कर्मियों के वेतन पर रोक एसपी ने लगाई रोक,क्राइम मीटिंग के दौरान मुसरीघरारी और ताजपुर थानाध्यक्ष की लगायी क्लास. समस्तीपुर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान वर्ष 2025 की वार्षिक अपराध एवं पुलिस की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी। एसपी ने 2025 में पुलिस द्वारा चलाये गये अभियानों, अपराध नियंत्रण की स्थिति, लंबित मामलों, वारंट-समन के निष्पादन और प्रमुख आपराधिक घटनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में सकारात्मक प्रगति को और मजबूत करें व जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता दें। वही क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने अपराध नियंत्रण को लेकर सख्ती दिखाते हुए लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान 90 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया। इसमें कई थानाध्यक्षों के नाम भी शामिल है। वही जहरीली शराब मामले में मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष और ताजपुर में पुलिस की पिटाई को लेकर ताजपुर थाना अध्यक्ष को फटकार लगाया है ।उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए और आरोपितों की गिरफ्तारी में अनावश्यक देरी नहीं हो, अन्यथा पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी। वहीं कानून-व्यवस्था, अनुसंधान और गिरफ्तारी जैसे मामलों में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top