Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
कश्मीर में 10वीं वार्षिक परीक्षा शुरू, 95,000 छात्र परीक्षा देंगे
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 03, 2025 09:33:25
Gulmarg,
10th Annual Examinations Begin Across Kashmir; 95,000 Students to Appear The 10th Annual Examinations commenced today across Kashmir division, with nearly 95,000 students appearing for the session scheduled between November and December. In Sub-Division Gulmarg, around 15 examination centers have been established in the Tangmarg and Kunzer zones, where all necessary arrangements have been made to ensure the smooth and fair conduct of exams. Speaking to Media Tangmarg, Mr. Zaffar Iqbal, said that 643 students are appearing from Tangmarg Zone and 743 students from Kunzer Zone, totaling 1,385 candidates from the Sub-Division Gulmarg area. He added that comprehensive management and security arrangements have been put in place at all centers, including CCTV surveillance for monitoring and foolproof examination control measures. Mr. Iqbal further mentioned that contingency plans are ready in case of adverse weather conditions, such as snowfall or rain, with provisions for heating and other necessary facilities to ensure students’ comfort during the examinations.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Nov 03, 2025 16:35:13
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना साकार होते ही देशभर से श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ रही है। इसी कड़ी में तमिलनाडु से आए एक श्रद्धालु जोड़े ने ऐसा अनोखा संकल्प पूरा किया जिसने सभी का मन मोह लिया। इस जोड़े ने वर्षों पहले यह व्रत लिया था कि जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होगा, तभी वे विवाह करेंगे। अब जब रामलला का मंदिर सुसज्जित होकर तैयार हो गया, तो यह जोड़ा अयोध्या पहुंचा और मंदिर परिसर में ही विवाह संपन्न किया। पवित्र वातावरण में दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरकर जीवनभर के साथ का वचन दिया। तमिलनाडु से आए लगभग 350 श्रद्धालुओं के दल ने भी इस अवसर पर रामलला के दर्शन और पूजन किया। विवाह संपन्न होने के बाद सभी श्रद्धालुओं ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाएँ कीं। यह दृश्य देखकर मंदिर परिसर में मौजूद हर व्यक्ति भावविभोर हो उठा। अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद ऐसे अनेक श्रद्धालु अपने-अपने संकल्प पूरे करने आ रहे हैं। यह घटना न केवल भक्ति और आस्था की मिसाल है, बल्कि यह दर्शाती है कि भगवान श्रीराम के प्रति देशभर के भक्तों की श्रद्धा सीमाओं से परे है।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Nov 03, 2025 16:34:50
Ayodhya, Uttar Pradesh:योगी सरकार ने अयोध्या को एक और सौगात दी है, अयोध्या में भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है, 9 नवंबर से 26 नवंबर तक अयोध्या प्रीमियर लीग का पहला मैच खेला जाएगा,मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पावन नगरी अयोध्या धाम में पहली बार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के देखरेख में जिला क्रिकेट संघ अयोध्या द्वारा 9 नवम्बर से T20 की तर्ज पर अयोध्या प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 8 टीमों का प्रतिभाग होगा जो की सभी उत्तर प्रदेश की आठ नदियों के नाम सरयू गंगा जमुना बेतवा हिंडन चंबल गोमती व मनोरमा के नाम से होगी, जो हमारी संस्कृति और प्राकृतिक विरासत को दर्शाता है। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव मोहम्मद उमेर अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सभी टीमों का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अनुभवी चयनकर्ताओं द्वारा ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा। एक टीम में 16 सदस्य का चयन होगा जिसमें 11 खिलाड़ी अयोध्या मंडल के और पांच खिलाड़ी अतिथि प्लेयर होंगे जो कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले की हो सकते हैं। इस आयोजन से अयोध्या मंडल में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। प्रतियोगिता में कुल 29 मैच खेले जाएंगे जो की कलर ड्रेस और सफेद बाल से खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में सभी ऑफिशियल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। इस प्रतियोगिता का संचालन जय सियाराम ग्रुप आफ कंपनीज और वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया जाएगा। अयोध्या प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पांडे होंगे,जीतने वाली टीम को 11 लाख रुपए और रनर को sadhde 5 लाख रुपए पुरस्कार दिया जाएगा
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 03, 2025 16:34:01
Sonipat, Haryana:सोनीपत के गोहाना में 60 साल के बीमार पति सुरेश की पत्नी पूनम ने ईंट-डंडे और लात-घूसों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पूनम शव के पास चारपाई पर बैठकर मेकअप करने लगी और बीच-बीच में उठकर पति के मुंह पर थप्पड़ और लात भी मारती रही। घटना के खुलासे के बाद पड़ोसियों ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया, जिसके बाद पुलिस ने पूनम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मूलरूप से महमूदपुर गांव के सुरेश और उसकी पत्नी पूनम पिछले एक साल से गढ़ी सराय नामदार खां में छोटे मकान में रहते थे। सुरेश पहले ऑटो चलाते थे, बीमारी के चलते घर बैठ गए। पूनम उन पर खर्चा दबाव बनाती थीं और छोटी-छोटी बातों पर मारती थीं। पड़ोसियों का कहना है कि 10 दिन पहले भी पूनम ने पति का सिर फोड़ दिया था, उसका इलाज कराया गया था। रविवार रात फिर झगड़ा हुआ। सोमवार सुबह बीड़ी को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद पूनम ने ईंट से सिर-छाती पर वार किए और डंडे से पीटकर सुरेश को मौत के घाट उतार दिया। शव आंगन में पड़ा था। पूनम चारपाई पर बैठकर मेकअप करती रही और चिल्लाती रही—“मैं ईंट मार दूंगी।” बीच में उठकर मुंह पर कंघी मारी, थप्पड़ जड़े और लात भी मारी। पड़ोसी छत पर चढ़ गए और एक ने वीडियो बना लिया। पूनम ने बाजे में जाकर झूठ बोला कि पड़ोसी युवक ने पति को मारा, लेकिन वीडियो से सच सामने आ गया। मृतक के चचेरे भाई राजेश की शिकायत पर शहर थाना प्रभारी ने टीम मौके पर भेजकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पूनम पर केस दर्ज किया। पड़ोसी भी पूनम से परेशान थे जिन्होंने छह महीने पहले एक राजमिस्त्री से चिनाई कराई, पैसे मांगे तो थाने में झूठी शिकायत कर दी थी। पुलिस ने पूनम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 16:33:50
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 03, 2025 16:33:29
Delhi, Delhi:दिल्ली छतरपुर मन्दिर मे हिन्दू राष्ट्र एक करने के 2 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे 7नवंबर से 16 नवंबर तक पैदल यात्रा दिल्ली हरियाणा और उत्तर प्रदेश पहुंचेगी लोकेशन: छतरपुर एंकर: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 7 नवंबर से दिल्ली से सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं, जो 16 नवंबर तक चलेगी। यह 170 किलोमीटर की पदयात्रा दिल्ली के छतरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ से शुरू होकर वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में समाप्त होगी। इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना और हिंदू राष्ट्र की भावना जगाना है। दिल्ली छतरपुर मन्दिर मे देश भर से संत और श्रद्धालु पहुँचेंगे जिसकी भव्य तैयारी दिन रात चल रही है। दिल्ली पुलिस एजेंसियां सुरक्षा को लेकर मंच का जायजा ले रही है। यात्रा का नाम: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा शुरुआत: 7 नवंबर 2025, दिल्ली के छतरपुर (श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ) समापन: 16 नवंबर 2025, वृंदावन (श्री बांके बिहारी मंदिर) दूरी: लगभग 170 किलोमीटर उद्देश्य: हिंदुओं को एकजुट करना और सनातन धर्म के प्रति लोगों में एकता की भावना जगाना
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 03, 2025 16:32:57
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में सियासी तूफ़ान सचिन चौधरी ने दानिश अली पर बोला हमला, 16 मिनट का वीडियो किया वायरल अमरोहा में कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने सोमवार को पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली पर तीखा वार किया और 16 मिनट का जवाबी वीडियो वायरल कर दिया। अमरोहा से 2019 में कांग्रेस के टिकिट पर लोकसभा प्रत्याशी रह चुके, एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री व वर्तमान AICC Member सचिन चौधरी का कहना है कि दानिश अली ने सार्वजनिक रूप से उन्हें पहचानने से इंकार किया, जिसके जवाब में उन्होंने यह वीडियो जारी किया। वीडियो में सचिन चौधरी ने कहा राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, मगर मर्यादा बनी रहनी चाहिए। उन्होंने दानिश अली पर आरोप लगाया कि वे बड़े नेताओं का नाम लेकर कार्यकर्ताओं को गुमराह करते हैं और पार्टी बदलने की आदत बना चुके हैं। सचिन चौधरी ने अपील की कि सभी कार्यकर्ता आपसी सम्मान के साथ पार्टी के लिए काम करें। विवाद के बाद अमरोहा कांग्रेस में हलचल तेज़ है और जिला नेतृत्व के बयान का इंतज़ार किया जा रहा है।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 03, 2025 16:32:15
Narmadapuram, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में थाने के अंदर दो आरोपी युवको से टीआई द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। वीडियो जिले के माखननगर थाने का है। घटनाक्रम 25 अक्टूबर का बताया जा रहा है। जो कि सोमवार की शाम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में माखन नगर थाना प्रभारी ने एक-एक कर दोनो आरोपियों के पैरों पर लात रखकर बेल्ट और वही डंडे से मारपीट की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा ने मामले की जाँच इटारसी एसडीओपी को सौपी है। सूत्रों के अनुसार थाने में मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने यह वीडियो छिपकर बनाया है। वीडियो में थाना प्रभारी मदन पवार एक आरोपी को जमीन पर बैठाकर उनके पैर पर जूते रखकर तलुओं पर बेल्ट से प्रहार करते दिखाई दे रहे है। वही दूसरे वीडियो में आरोपी के बाल पकड़कर बेल्ट और मुक्कों से पीटा जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद थाना प्रभारी मदन पवार ने बताया कि दोनों युवक समीर खान उर्फ पिद्दा और विष्णु कहार क्षेत्र के शातिर अपराधी है, दोनो आरोपियों ने एक गाँव के सरपंच को हत्या की धमकी दी थी और एक अन्य युवक के घर पहुँच कर हमला करने की कोशिश की थी। समाज में गालियां देने और उपद्रव करने के कारण उन्हें समझाने के लिए सख्ती बरती गई थी। वहीं तीसरे वीडियो में एक व्यक्ति दोनों आरोपियों से कैमरे पर माफी मंगवाते हुए दिख रहा है कि जीतू भैया, गोलू भैया आज के बाद आपसे कोई बात नहीं करूंगा। इसके चलते थाना प्रभारी के कार्य प्रणाली और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। नर्मदापुरम एसपी साई कृष्णा थोटा ने बताया कि वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। इसमें दिख रहा है कि किसी व्यक्ति के साथ कोई पुलिसकर्मी द्वारा मारा है ऐसा दिख रहा है। इसका संज्ञान किया गया है। मैंने एसडीओपी इटारसी को इसकी जांच दी है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में जो भी दिख रहे हैं उन्हें अपराध के संबंध में ही लाया गया था। बाइट- साई कृष्णा थोटा ( एसपी, नर्मदापुरम )
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Nov 03, 2025 16:31:30
Almora, Uttarakhand:चौमू गांव में वन्य जीव हमले से ग्रामीण की मौत एंबुलेंस न पहुंचने से रास्ते में तोड़ा दम, क्षेत्र में दहशत का माहौल लमगड़ा ब्लॉक के ग्राम चौमू में सोमवार को वन्य जीव के हमले में ग्रामीण इंदर सिंह राणा की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में शोक और भय का माहौल व्याप्त है。 जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर इंदर सिंह राणा पर एक जंगली जानवर ने अचानक हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस सेवा को भी सूचित किया गया, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी। इस पर ग्रामीणों ने निजी वाहन की व्यवस्था कर घायल को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, किंतु अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर चोटों के कारण उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया。 ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना ग्राम चौमू और उच्च पट्टी क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। स्थानीय निवासी हिमांशु अधिकारी ने मृतक के परिजनों को शीघ्र आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि हमला संभवतः तेंदुए द्वारा किया गया है, जो हाल के दिनों में कई बार गांव के आसपास देखा गया है。 इस दौरान कैलाश अधिकारी, मोहन सिंह बोरा, मनोहर सिंह अधिकारी, आनंद सिंह अधिकारी और आनंद सिंह बोरा ने क्षेत्र में वन्य जीव हमलों पर रोक लगाने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है。 वन प्रभागीय अधिकारी (सिविल) प्रदीप धौलाखंडी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला वन्य जीव हमले का प्रतीत होता है। विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। प्रारंभिक जांच में टीम ने सूअर के हमले की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 03, 2025 16:31:12
Firozabad, Uttar Pradesh:मुठभेड़ यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। फिरोजाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान तीन बाइक चोर गिरफ्तार गैंग बनाकर बाइक चोरी की घटना को देते थे अंजाम। फिरोजाबाद की थाना नारखी पुलिस को कई दिनों से थीं इनकी तलाश। आज पुलिस बाइक चोर गैंग की तलाश में थी तभी चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। गैंग के सरगना को पैर में लगी पुलिस की गोली। घायल बदमाश मुकेश उर्फ बाज़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार। गैंग के दो अन्य सदस्य भी पुलिस ने किया गिरफ्तार। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। बदमाशों के कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, तीन खोके बरामद किए गए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top