Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
संत मुक्ताई पालखीचे भव्य स्वागत: भाविकांची गर्दी मुक्ताईनगरमध्ये!
WJWalmik Joshi
Jul 30, 2025 12:38:51
Jalgaon, Maharashtra
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG-3007ZTJALG_MUKTAI_PALKHI Assigned by - Date- 30-07-25 File _VDO4 Photo Byte - आदिशक्ती संत मुक्ताई पालखीचे मुक्ताईनगर मध्ये भव्य स्वागत Anch - पंढरपूर येथील आषाढी वारीसाठी गेलेली संत मुक्ताई पालखी आज मुक्ताईनगर येथील नवीन मंदिरात दाखल झाली असून पालखीचे मुक्ताईनगर शहरात भव्य स्वागत करण्यात आले. यावेळी पुष्पवृष्टी करत विठू नामाचा गजर करून शहरातून भव्य मिरवणूक काढण्यात आली. नवीन मंदिरापासून कोथळी येथील - समाधी मंदिरापर्यंत भव्य शोभायात्रा काढण्यात आली असून या शोभायात्रेत संत ज्ञानेश्वर, मुक्ताबाई यांच्यासह त्यांच्या भावंडांचा जिवंत देखावा देखील सादर करण्यात आला. या परतवारीच्या आगमनानिमित्त वारकरी दिंडी स्पर्धेचे देखील आयोजन करण्यात आले आहे. आदिशक्ती मुक्ताई च्या जुन्या मंदिरात पालखीचे आगमन झाल्यानंतर सोहळ्याचे प्रमुख रविद्र महाराज हरणे यांच्या काल्याच्या कीर्तनाने पालखी सोहळ्याची सांगता करण्यात आली आदिशक्ती मुक्ताई च्या पालखीच्या स्वागतासाठी हजारो भाविक आज मुक्ताईनगर मध्ये दाखल झालेले आहे. तापी तीर ते भीमा तीर जाणारा मुक्ताई पालखी सोहळा ६ जूनला मुक्ताईनगर येथून रवाना झाला होता. ३ जुलैला पांडुरंगांचे दर्शन घेऊन पालखी सोहळ्याने १० जुलै पुन्हा मुक्ताईनगरकडे परतीचा प्रवास सुरू केला होता.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Jul 31, 2025 10:00:44
Kota, Rajasthan:
KOTA मजदूर का ATM बदलकर निकाले 33 हजार , भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में राजाराम ATM मशीन से पैसे निकालने गया,इसी दौरान पीछे खड़े व्यक्ति ने मदद करने के बहाने की धोखाधड़ी, मशीन से रुपए नहीं निकलने के कारण कार्ड चेक करने के बहाने बदला आरोपी ने एटीएम कार्ड, अगले दिन कुंहाडी इलाके में एटीएम से दो से तीन बार करके 33000 निकाले , पैसे कटने का मैसेज राजाराम के मोबाइल पर आने पर धोखाधड़ी का पता चला, भीमगंजमंडी थाना और बैंक ऑफ़ बड़ौदा में दी लिखित शिकायत, CCTV के आधार पर आगामी कार्यवाही जारी,
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 31, 2025 10:00:31
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम के सरवन क्षेत्र में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक जान ले ली। मामला एक गलत इंजेक्शन से हुई मौत का है। शुरुआती जांच में सामने आया कि इलाज करने वाला व्यक्ति आयुर्वेदिक चिकित्सक था, लेकिन एलोपैथिक दवाओं से इलाज कर रहा था। सीएमएचओ ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को आदेशित कर मौके पर क्लिनिक की जांच की, जहां से झोलाछाप डॉक्टर तो भाग निकला, लेकिन बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं जब्त की गई हैं। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी मामला दर्ज कराया जा रहा है। सवाल ये है कि आदिवासी बाहुल्य रतलाम जिले में इन झोलाछाप डॉक्टरों का साम्राज्य क्यों पनप रहा है? क्यों हर बार किसी की जान जाने के बाद ही प्रशासन जागता है? जी मीडिया पहले भी किसी मौत् से पहले झोलाछाप डॉक्टरों की खतरनाक हकीकत को उजागर कर चुका है, लेकिन कार्रवाई में सख्ती नहीं होने से ये लोग बेखौफ होकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। हालत ये है कि कई झोलाछाप अपने क्लिनिक को सिर्फ "दुकान" बताकर कार्रवाई से बच निकलते हैं। अब सवाल है—क्या प्रशासन सख्त कदम उठाएगा या फिर अगली मौत का इंतजार करेगा? बाइट - डॉ संध्या बैलसरे ( CMHO जिला मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी PTC_JHOLACHAAP_DOCTOR_R. Mp4
0
Report
Jul 31, 2025 10:00:20
Sandana, Uttar Pradesh:
सीतापुर के थाना संदना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई में पुलिस ने 5 आरोपियों के पास से 14 सोलर पैनल (550 वाट) और एक टेम्पो लोडर बरामद किया है l गिरफ्तार आरोपियों में सरमीन निवासी ग्राम गड़िया हसनपुर थाना सिधौली, जो लोडर चालक है। आशीष निवासी समसाबाद थाना सदरपुर। दानिश निवासी मोहल्ला बीबीपुर थाना महमूदाबाद। धनपाल निवासी ग्राम कासिमपुर कोतवाली देहात और आकाश निवासी सदरापुर मजरा हरदोइया थाना सिधौली शामिल हैं,दूसरी कार्रवाई में संदना थाना पुलिस ने उसी दिन काकोरी मोड़ के पास से दो अभियुक्तों को 5 अदद लोहे के फर्मे (सीमेंटेड कॉलम बनाने वाले कुल 10 पीस) के साथ रात्रि 11:20 बजे पकड़ा। इन दो अभियुक्तों की पहचान शिवकुमार उर्फ श्यामूपालऔर संदीप शुक्ला उर्फ राजू के रूप हुई
0
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 31, 2025 09:51:49
Ganderbal, :
In a Post on X Office of Chief Minister J&K Said "Chief Minister Omar Abdullah inaugurated the Travel & Tourism Fair in Ahmedabad today, showcasing Jammu & Kashmir’s tourism potential. He was accompanied by his Advisor Nasir Aslam Wani - Sogami, MLA Pahalgam Altaf Kaloo Ak, and MLA Gulmarg Farooq Ahmad Shah. He invited travellers to explore the unmatched beauty, culture, and hospitality of Jammu & Kashmir.
3
Report
ASArvind Singh
Jul 31, 2025 09:51:33
Noida, Uttar Pradesh:
मालेगांव फैसले पर साध्वी प्रज्ञा के पैरवी करने वाले वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी का बयान *मेरा शुरूआत से यह स्टैंड रहा है कि यह केस झूठा केस था। मैं इस केस को SC तक लेकर आया।प्रज्ञा ठाकुर की ज़मानत अर्जी पर SC में पैरवी की। आज के फैसले से मेरा स्टैंड साबित हुआ है *एक राजनीतिक हस्ती का बयान था कि हिंदू आतंकवाद लश्कर ए तोएबा से भी ज़्यादा खतरनाक है। इसी को साबित करने के क्रम में इस केस में हिंदू लोगों को मुजरिम बनाया गया। राजनीति वजहो से इन सब लोगो को आरोपी बनाया गया। *यह बदकिस्मती है कि सियासी वजहों से मालेगांव बम ब्लास्ट के जो पीड़ित लोग थे, उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है
0
Report
VSVISHAL SINGH
Jul 31, 2025 09:51:02
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष गोपाल राय ने धर्मांतरण, लव जिहाद और लैंड जिहाद के पीड़ितों के साथ आज प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि हर महीने दो लाख से अधिक हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कर उन्हें ईसाई या मुसलमान बनाया जा रहा है। यह सब एक संगठित साजिश के तहत हो रहा है। छांगुर बाबा प्रकरण के बाद अब एक बार फिर देश के पांच राज्यों कर्नाटक, मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र एवं खुद उत्तर प्रदेश से धर्मांतरण के पीड़ित लोग मेरे पास पहुंचे हैं। इन लोगों को लालच देकर, धोखे से, प्यार में फंसाकर और कई बार डराकर धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया है। दिल्ली से आये हुए एक पीड़ित ने बताया कि उसको और उसकी पत्नी पर धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाया जा रहा है। खातून नाम की एक महिला है जिसने छांगुर बाबा की फोटो दिखाई थी और कहा था कि जितना पैसा चाहिए ये बाबा देंगे बस मुस्लिम बन जाओ बालाजी सावरकर पीड़ित मुंबई से आए थे ।उन्होंने बताया कि 2014 से अपना घर बनाने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन घर नहीं बना पा रहा हूं क्योकि ये लोग मुझे घर नही बनाने देना चाहते।जो लोग छांगुर बाबा से कनेक्ट है मुझे घर बनाने नहीं दे रहे हैं ।मैंने कई जगहों पर छांगुर बाबा को मुम्बई में देखा है रीवा से पीड़ित आये जिन्होंने बताया कि मेरी बेटी का धर्म परिवर्तन करवा दिया गया है।प्रयागराज का मोहसिन नाम का लड़का लेकर गया था तब से लड़कीं लापता है। कर्नाटक से आये हुए पीड़ित ने बताया उनकी भांजी को मुबारक अली नाम का लड़का लेकर फरार हो गया।मुरादाबाद का रहने वाला है लड़का।ये लड़का तीन और लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है। बलरामपुर से आये हुए पीड़ित ने बताया है कि छांगुर ने शादी करवा कर धर्म परिवर्तन कराया।जमीन कब्ज़ा करवाई।
0
Report
VKVINOD KANDPAL
Jul 31, 2025 09:50:40
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर- हल्द्वानी से बड़ी ख़बर है, यहाँ BJP अधिकृत अनीता बेलवाल जिला पंचायत सीट पर हार गयी हैं, चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्दलीय प्रत्याशी लीला बिष्ट ने भाजपा प्रत्याशी अनीता बेलवाल को करीब 4000 से अधिक के अंतर से चुनाव हराया है उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपनी जनता और पति अर्जुन बिष्ट के संघर्ष और कड़ी मेहनत को दिया है। उनका कहना है कि वो गौलापार चोरगलिया क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करेंगी, बाइट- लीला बिष्ट, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य
0
Report
DJDurgaprasad Jounjare
Jul 31, 2025 09:49:27
Amla, Madhya Pradesh:
बोरदेही थाना क्षेत्र के बांरगवाड़ी गांव में एक युवक देसी पिस्टल लेकर घूमते हुए पुलिस ने पकड़ा है। और आरोपी पर मामला दर्ज किया। बोरदेही थाना प्रभारी अरविन्द कुमरे ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक निश्छल एन झारिया ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैें बोरदेही पुलिस ने 29 जुलाई को मुखबिर कि सूचना पर ग्राम बांरगवाड़ी गांव में आरोपी राहुल पिता भीम सिंह श्रीवास अवैध देशी पिस्टल लेकर घूम रहा था. मामला दर्ज किया है।
1
Report
NJNeha Joshi
Jul 31, 2025 09:48:48
Jaipur, Rajasthan:
भाजपा राज में विधालय भवनों का बुरा हाल डोटासरा ने सरकार को लिया आड़े हाथ सीएम को जन उपयोगी भवन को मरम्मत के लिए फंड देना चाहिए- डोटासरा स्कूल के भवन बनना सतत् प्रक्रिया - डोटासरा नेहा जोशी स्लग -- जयपुर एंकर -- झालावाड़ में विद्यालय भवन गिरने से पक्ष-विपक्ष में गहमा गहमी बनी हुई है पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश की बरसात में बिगड़े हालातों पर सत्ता पर खड़े किए सवाल ,,कहा --स्कूल के भवन बनना सतत् प्रक्रिया है। समय पर भवनों का मरम्मत होना चाहिए। सीएम को जन उपयोगी भवन को मरम्मत के लिए फंड देना चाहिए। सीएम कांग्रेस सरकार के समय भवन बने उनकी जांच करवाने की बात करते है। । सीएम को झालावाड़ में जाना चाहिए था । रिलीफ फंड देना चाहिए था। ''बारिश ज्यादा हो रही है'' ''सब जगह पानी भरा है, जन जीवन अस्त व्यस्त है'' ''सरकार को प्रदेश की जनता पर ध्यान देना चाहिए'' बाइट -- गोविन्द सिंह डोटासरा ( पीसीसी चीफ )
2
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jul 31, 2025 09:48:42
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-बरसाली जिला पंचायत सीट से भरत सिंह बिष्ट जीते रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी बरसाली जिला पंचायत सीट पर भरत सिंह बिष्ट ने शानदार जीत हासिल की है। भरत सिंह बिष्ट ने दूसरी बार बर्शाली सीट से विजय हासिल की है वहीं मातली जिला पंचायत सीट से भाजपा प्रत्याशी हीरालाल विजय घोषित हुए।जिला पंचायत सीट जैमर से मदन बिजल्वाण विजय घोषित हुए। वहीं जनपद के 6 विकासखंड में 8:00 बजे सुबह से लगातार मतगणना शांतिपूर्वक चल रही है ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के विजय प्रत्याशियों को समर्थक फूल मालाओं से स्वागत कर भव्य झुलूस निकाल रहे है। बाइट-भरत सिंह बिष्ट विजय प्रत्याशी जिला पंचायत सीट बरसाली
1
Report
ASAJEET SINGH
Jul 31, 2025 09:48:31
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने अपर जिला जज (प्रथम) व मुख्य विकास अधिकारी के साथ मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायज़ा लिया और बैरकों समेत अन्य व्यवस्थाओं की भी जांच की। बंदियों की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बंदियों का नियमित रूप से चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाए, ताकि किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन को साफ-सफाई, भोजन, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई। बाईट दिनेश चंद डीएम जौनपुर
3
Report
ASAMIT SONI
Jul 31, 2025 09:48:26
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में नशे में धुत्त एक युवक बिजली के खम्भे पर चढ़ गया ,जिसके बाद उसने काफी देर तक उत्पात मचाया । जिसको देखकर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया , बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक ने खम्भे पर से तार को पकड़कर झूलता हुआ हंगामा करने लगा ,जिसके बाद वह तार पर से नीचे गिर गया । मौके पर पहुँचे युवक के परिजनों ने उसे उठाया और अपने साथ के गये , युवक का गांव में हंगामा करते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । घटना बिरधा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत कलोथरा ग्राम की है ।
4
Report
NJNeha Joshi
Jul 31, 2025 09:48:14
Jaipur, Rajasthan:
अमेरिका ने लगाया भारत पर टैरिफ विपक्ष ने घेरा मोदी को प्रधानमंत्री कमजोर है नेहा जोशी स्लग -- जयपुर एंकर -- अमेरिका के भारत पर टैरिफ लगाते ही राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग चर्चा हो रही है ,,विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर रहा है कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है ,, राजस्थान में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला अमेरिका के भारत पर लगाए गए टैरिफ पर डोटासरा ने कहा मोदी कमजोर प्रधानमंत्री हो गए हैं ,,लोकसभा में मोदी ने क्यों नहीं बोला ट्रंप के कहने पर सीज़ फायर नहीं किया ,, लोकसभा में राहुल गांधी ने इतनी बार कहा कि आप एक बार कह दीजिए कि ट्रंप के कहने पर सीजफायर बंद नहीं किया था लेकिन मोदी ने ऐसा नहीं कहा इससे साफ जाहिर हो रहा है कि देश का अपमान हो रहा है बाइट --- गोविन्द डोटासरा (पीसीसी चीफ )
3
Report
NJNeha Joshi
Jul 31, 2025 09:47:54
Jaipur, Rajasthan:
मालेगांव मामले में आरोपी बरी पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर साधा निशाना केंद्र सरकार के कब्जे में NIA एजेंसियां निष्पक्ष नहीं रहीं -डोटासरा कन्हैया लाल हत्याकांड में आरोपीयो को सजा नहीं मिलीं - डोटासरा नेहा जोशी स्लग -- 3107ZRJ_JPR_DOTA_NIA_R जयपुर एंकर -- मालेगांव मामले में आरोपी बरी हुए और इसी को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है ,, कांग्रेस नेता डोटासरा ने कहा --ये देश में क्या हो रहा है NIA केंद्र सरकार की भाजपा सरकार के कब्जे में है। एजेंसियां निष्पक्ष नहीं रहीं उन्होंने कब्जा किया एजेंसियों पर। अभी तक कन्हैया लाल हत्याकांड में आरोपीयो को सजा नहीं मिली ,,,,, बाइट -- गोविन्द सिंह डोटासरा ( पीसीसी चीफ )
4
Report
BSBhanu Sharma
Jul 31, 2025 09:47:16
Dholpur, Rajasthan:
बसेड़ी,धौलपुर: बसेड़ी स्टोन ऐशोसियन बसेड़ी की ओर से बाड़ी बसेड़ी सड़क मार्ग पर सरकारी जमीन में 500 पेड लगाये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतथि खनिज विभाग के एम ई पुष्पेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हम सबको पेड़ लगाने होंगे, उन्होंने पत्थर व्यापारियों के साथ-साथ आमजन से भी आह्वान किया कि वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए जिससे पर्यावरण तो सुरक्षित होगा आनेवाले समय मैं शुद्ध जलवायु होगी अधिक बरसात होगी और मानव जीवन सुरक्षित होगा
3
Report
Advertisement
Back to top