Back
बोदल की टूटी पुलिया: आज से छोटे वाहनों का चलना संभव!
ASArvind Singh
Jul 31, 2025 14:30:31
Sawai Madhopur, Rajasthan
जिला- सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-बोदल(खंडार)
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा।
Mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चोहान।
हैडलाइन:
बोदल की टूटी पुलिया पर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य जारी, आज से छोटे वाहन चलने की संभावना
एंकर इन्ट्रो:
सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र में भारी बारिश के कारण टूटी बोदल की पुलिया से अब राहत की खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग-552 पर स्थित इस पुलिया की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और आज से छोटे वाहनों के चालू होने की संभावना जताई जा रही है।
बोदल गांव के निकट उगाड़ पुलिया के टूटने से लगातार दूसरे दिन गुरुवार को 60 बसों, 1300 फोरव्हीलर और करीब 5 हजार दोपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहा। इस पुलिया से प्रतिदिन सवाई माधोपुर से मध्यप्रदेश के 15 और राजस्थान के 5 बड़े शहरों के बीच वाहनों की आवाजाही होती है।
खबर:- एनएच-552 दौलतपुरा टोल प्लाजा के मैनेजर प्रकाश सैन ने बताया कि पुलिया टूटने से बुधवार और गुरुवार को आवागमन पूरी तरह बाधित रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान क्षेत्र में रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हुई और महंगाई का असर देखने को मिला। हालांकि राहत की बात यह है कि पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई की टीमों द्वारा पुलिया की मरम्मत का कार्य बुधवार शाम से युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया।
बैकग्राउंड:- एनएचएआई अधिकारी आशु गर्ग ने बताया कि यदि हालात अनुकूल रहे तो गुरुवार दोपहर तक छोटे वाहनों का संचालन प्रारंभ किया जा सकता है। गत दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण खंडार क्षेत्र की सड़कें और पुल-पुलिया जलमग्न हो चुकी हैं। बोदल की यह पुलिया NH-552 पर अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है जो सवाई माधोपुर को कई बड़े शहरों से जोड़ती है।
विजुअल/फोटो अटैच।
बाइट- महेश चंद, पंचायत समिति सदस्य खंडार।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 01, 2025 11:01:38Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में एक बार फिर थूक जिहाद का मामला सामने आया है | जहां खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के पाठशाला चौकी के पास एक ढाबे पर थूक की रोटी बनता हुआ एक युवक कैमरे में कैद हो गया जिसका वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही वीडिओ वायरल होने के बाद पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है ओर ढाबा मालिक ताला बंद कर फरार हो गया है |
दरअसल आपको बता दें कि ये वीडिओ खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र से वायरल हुआ है ओर वायरल हुई इस वीडिओ में आबिद ढाबे पर एक युवक थूककर रोटी बनाता हुआ दिख रहा है वहीं वीडिओ वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले कि तफतीश है जबकि वही होटल मालिक ताला लगाकर फरार हो गया है |
वॉक थ्रू रिपोर्टर कुलदीप चौहान
0
Report
VTVinit Tyagi
FollowAug 01, 2025 11:01:28Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील और समाज विरोधी कंटेंट फैलाने वालों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। रुड़की क्षेत्र के पठानपुरा निवासी युवक को अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का यूट्यूब और फेसबुक पेज “9211 कॉमेडी अब पुलिस कार्रवाई का केंद्र बन गया है। दरअसल पठानपुरा इलाके के रहने वाले अमजद, जो फेसबुक पर "9211 Comedy Reels" और यूट्यूब पर "Amjad 9211" नाम से पेज और चैनल चला रहा था। आरोप है कि अमजद लगातार गाली-गलौच, अश्लीलता और समाज विरोधी वीडियो पोस्ट कर रहा था। वही शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई और मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश दिए। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि पुलिस की स्पष्ट चेतावनी है—सोशल मीडिया पर अश्लील या भ्रामक कंटेंट डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
0
Report
AKAjay Kumar Rai
FollowAug 01, 2025 11:01:12Buxar, Bihar:
एंकर - बक्सर में गंगा नदी लोगों को डरने लगी है। गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार करते हुए खतरे के निशान के करीब पहुंचने लगा है। गंगा का पानी खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर नीचे बह रहा है। जिसे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी हालात उत्पन्न होने लगी है। सबसे अधिक दियारा इलाके प्रभावित हो रहा हैं। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए डीएम डॉक्टर विद्यानंद सिंह ने रामरेखा घाट का निरीक्षण किया। जहां अधिकारियों को बाढ़ से बचाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि गंगा नदी का पानी चेतावनी बिंदु 59.32 मीटर को पार करते हुए 59.60 मीटर पहुंच गया है। जो कि खतरे के निशान 60.32 मीटर से 80 सेंटीमीटर कम है। वही 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा नदी का पानी बढ़ रहा है।
बाइट डॉ विद्यानन्द सिह डीएम बक्सर
ptc अजय राय जी मीडिया संवाददाता बक्सर
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 01, 2025 11:01:03DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़
अनिल विज ने कहा कि मालेगांव बम ब्लास्ट को कांग्रेस ने भगवान आतंकवाद का नाम दे दिया था। हिंदुस्तान में भगवा आतंकवाद नहीं होता बल्कि भगवा आशीर्वाद होता है ।कांग्रेस ने हमेशा हमारी संस्कृति और हमारे पूजनीय स्तंभों को पाकिस्तान खुश करने के लिए अपमानित किया। इन्होंने हमेशा हिंदुओं का अपमान किया है।
पहले इन्होंने 10 लाख लोग मरवाए, जब पानी का बंटवारा हुआ तब सिंधु नदी का 20% पानी हमें दिया और 80% पाकिस्तान को दे दिया। पाकिस्तान कांग्रेस की औलाद है और अपनी औलाद का हमेशा मोह रहता है। अब ऑपरेशन सिंदूर हुआ , कोई सर्जिकल स्ट्राइक हुई या कोई और यह सैन्य कार्रवाई हुई। कांग्रेस ने हमेशा पाकिस्तान का पक्ष लिया भारत का कभी पक्ष नहीं लिया। कांग्रेस ने पार्लियामेंट में भी कांग्रेस ने हमारा पक्ष नहीं रखा। कांग्रेसी हमेशा पाकिस्तान को खुश करने की बात करते हैं। हिंदुस्तान में भगवा आतंकवाद नाम की कोई चीज नहीं है। हमारे देश में भगवा आशीर्वाद है। इसी वजह से हमारे देश में ज्ञान की गंगा बह रही है। भगवा हमारे साधु संतों का पहनावा हुआ है। अगर इनको भगवा से इतनी समस्या है तो इनको दिन को सोना चाहिए और रात को जागना चाहिए कि मुझे सूरज निकलता है तो वह भगवा रंग बनाकर निकलता है।
मैं 15 अगस्त के आसपास सभी जिलों में जाना शुरू करूंगा। सभी जिलों की यात्रा करूंगा। क्योंकि वहां के लोग अक्सर मुझे आने के लिए बुलाते हैं। मैं हरियाणा का सीनियर विधायक हूं मैं सात बार जीता हूं। पार्टी के काम को आगे बढ़ाने के लिए मैं सभी जिलों का दौरा करूंगा। मैं कोई अलग से कार्यक्रम नहीं करूंगा मैं सिर्फ कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम करूंगा। बल्कि मैं कुछ कार्यकर्ताओं के घर जाकर भी मिलूंगा।
सुरजेवाला के आरोपों पर कहा कि वह तो सुबह उठकर जैसे बच्चा रोने लग जाता है वैसे वह बोलने लग जाते हैं। कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री जी पूरी नजर रखे हुए हैं और अपना दोगला उचित कार्रवाई की जा रही है।
अंबाला छावनी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से समय मांगा गया है।
यह एयरपोर्ट उनकी ही वजह से बना है। उन्हीं की वजह से हमें सेवा की जमीन मिली थी। और उस पर एयरपोर्ट बनाया गया ।
इसलिए मैंने उनसे कहा कि एयरपोर्ट आपकी वजह से बना है इसलिए उसका उद्घाटन आप ही करें। बारिश का मौसम खत्म होने के बाद 15 अगस्त के आसपास उनका समय मांगा है। मैंने इसके लिए मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है।
अंबाला एक मुख्य जंक्शन है। सारी मुख्य सड़कें अंबाला से होकर जाती हैं। यह हिमाचल और पंजाब से लगता है। इसके उन राज्यों को बहुत फायदा होगा। मुझे केंद्रीय मंत्रालय से जानकारीमिली है कि अंबाला एयरपोर्ट के लिए तीन एयरलाइन कंपनियों को मंजूर किया गया है। और भी कई एयरलाइंस अंबाला छावनी एयरपोर्ट पर आना चाहती हैं।
शुरुआत में अयोध्या, लखनऊ, जम्मू और श्रीनगर के लिए फ्लाइट्स शुरू की जाएगी।
कार्गो भी शुरू करने की योजना बनाई जा सकती है। इसके लिए मैं केंद्रीय लाल सिंह मुलाकात करूंगा और यह बात उनके सामने रखेगा मुझे उम्मीद है कि मुझेस्वीकार करेंगे।
अंबाला एयरपोर्ट का फिलहाल कोई नाम नहीं सोचा गया है इसे शुरुआत में अंबाला छावनी घरेलू एयरपोर्ट कहा जाएगा।
हारी हुई सीटों पर कांग्रेस के विधायकों की ड्यूटी लगाए जाने और इस पर कांग्रेस के आरोपों को लेकर कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं। जब कांग्रेस के लोग मीटिंग में बुलाते हैं या कहीं पर धरना प्रदर्शन करते हैं तो जब हम उनसे नहीं पूछते तो अब हम अपना संगठन का काम कर रहे हैं तो उन्हें क्या आपत्ति है।
बाइट- अनिल विज, बिजली एवं परिवहन मंत्री,
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 01, 2025 11:00:58Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला रेंज आईजी पंकज नैन ने आज अंबाला में पत्रकारवार्ता कर पुलिस की पिछले 3 महीनों की गतिविधियों का लेखाजोखा रखा और बतायाकि 3 महीनों में पुलिस ने कैसे अपराध और नशा तस्करों व अपराधियों पर नकेल कसी। आईजी पंकज नैन ने बताया 3 महीनों में पुलिस ने 75 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो हिनियस क्राइम में शामिल थे वहीं 14 को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किया तो वहीं 2 बदमाशों को एनकाउंटर में मार भी गिराया। आईजी पंकज नैन ने बताया 224 शराब तस्करो व 225 को NDPS मामले में गिरफ्तार किया। आईजी अंबाला पंकज नैन ने 3 जिलों में पुलिस की कामयाबी का जिक्र करते हुए बताया जहां नशा,अपराध पर रोक लगाई गई है वहीं लापरवाह वाहन चालकों को भी नही बख्शा गया बिना नम्बर प्लेट,काले शीशे कर वाहन चलाने वाले व ट्रिपल राइडिंग करने वालो समेत 30 हजार 900 चालान किये गए। उन्होंने बताया पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बाईट :-- पंकज नैन - आईजी अंबाला रेंज।
0
Report
PKPankaj Kumar
FollowAug 01, 2025 10:52:20Motihari, Bihar:
*मोतिहारी में चल रहा है एसपी की पाठशाला, सिपाही बने है छात्र*
आजकल मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात का पाठशाला सुर्खियों में है। इस पाठशाला में नवनियुक्त पुलिस कर्मी छात्र है। जिन्हें एसपी स्वर्ण प्रभात स्मार्ट पुलिसिंग एवं बेहतर भीड़ मैनेजमेंट का गुर सीखा रहे है। आजकल साइबर फ्रॉड, उग्र भीड़ , मोब्लिंचिंग जैसे कृत्य बढ़ गए है। अपराधी नए नए तरीके से अपराध कर रहे हैं। इन सभी चुनौतीयो से निपटने के लिए पुलिस को खासतौर पर स्मार्ट पुलिस की ट्रेंनिग मिल रही है। ताकी सभी पुलिस कर्मीयो का जब फील्ड में पोस्टिंग हो तो हर चुनौतियों को बखूबी से निपट सकें।
पहले पुलिस की फिजिकल ट्रेनिग के बाद फील्ड पोस्टिंग कर दी जाती थी। लेकिन स्मार्ट ट्रेंनिग नही होने के कारण साईबर फॉर्ड, मोब्लिंचिंग, उग्र भीड़ को कंट्रोल में काफी परेशानी होती थी। अब एसपी की स्मार्ट पुलिस ट्रेनिग मिलने के बाद फील्ड में हर तरह के क्राइम कंट्रोल में काफी फायदा होगा। एसपी के स्मार्ट क्लास काफी आधुनिक है।इसमे पढ़ाने समझाने के लिए प्रोजेक्टर जैसे आधुनिक डिस्पेल लगाए है। क्लास रूम पूर्ण से वातानुकूलित है ताकी लम्बा क्लास में भी सिपाही को कोई परेशानी नही हो। स्मार्ट क्लास करने वाले सिपाही भी क्लास के बाद खुद में काफी बदलाव महसूस कर रहे है। उनका कहना है फिजिकल ट्रेनिग के बाद स्मार्ट क्लास करना हमारे लिए काफी फायदेमंद है। इससे फिल्ड पोस्टिंग के दौरान क्राइम कंट्रोल में काफी सहूलियत मिलेगी। हर तरह के चुनौती से आसानी से निपट लेंगे। एक तरह से स्मार्ट क्लास के बिना हमारी स्मार्ट पुलिसिंग व्यवस्था अधूरा था।
स्मार्ट क्लास की ऐसी व्यवस्था पूरे राज्य में पहली बार मोतिहारी में शुरू हुआ है। इस ट्रेनिग क्लास के फायदे को देखते बहुत जल्द पूरे बिहार में ऐसी स्मार्ट क्लास की शुरुवात की सम्भवना है। इससे पुलिसिंग व्यस्था और चुस्त, दुरुस्त और स्मार्ट होंगी।
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 01, 2025 10:51:53Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन बिल्डिंग में स्टेट विजिलेंस ने मारा छापा, कर रही है जांच KURUKSHETRA UNIVERSITY का स्टाफ माजूद
0
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowAug 01, 2025 10:51:28Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : भीमताल की निजी शिक्षण संस्थान में लखनऊ निवासी BCA सेकंड ईयर की छात्रा के आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है, मृतक वाशवि का शव भीमताल के निजी शिक्षण संस्थान में फंदे से लटका हुआ मिला था, घटना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और वीडियो ग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया गया, वाशवि अपनी मौत के बाद कई सवाल छोड़ गई है, वाशवि के परिजनों ने कॉलेज मैनेजमेंट पर तमाम संगीत आरोप लगाए, उन्होने कहा की कालेज प्रबंधन बार-बार अपने बयान बदल रहा है और किसी तरह का सहयोग नहीं कर रहा है, उन्होंने नैनीताल पुलिस से अपनी मृतक बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगायी है,
बाइट : कृष्ण सिंह तोमर, मृतक वाशवि के पिता
बाइट : मृतका वाशवि के परिजन
30 जुलाई को वाशवि का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था, मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की जानकारी दी, परिजन बार-बार इस बात को कह रहे हैं कि उनकी बेटी ख़ुश थी और आत्महत्या जैसे कदम के लिए कभी सोच भी नहीं सकती थी, तो आखिर उनकी बेटी के साथ ऐसा क्या हुआ जिसके चलते उसकी आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है, क्या वाशवि ने रैगिंग के चलते सुसाइड जैसा कदम उठाया या वजह कुछ और है, इन सब सवालों के जवाब अब पुलिस की जांच में सामने निकल कर आएंगे.....
बाइट :.. प्रहलाद नारायण मीणा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 01, 2025 10:51:17Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के राजेपुर महावीरी झंडा जुलूस पत्थरवाजी मामले में बड़ी कार्रवाई, 29 नामजद 200 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज... मुखिया पति समेत 5 गिरफ़्तार तो गांव में पसरा सन्नाटा, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ राजेपुर का मीनापुर गांव
Anchor - मुजफ्फरपुर के राजपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.मामले में पुलिस ने 29 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.जिसमें मुखिया पति मोहम्मद इसरार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.फिलहाल गांव में तनाव व्याप्त है, लेकिन स्थिति सामान्य है पुलिस लगातार कैंप कर रही है और चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है.
दरअसल गुरुवार को मीनापुर गाँव में महावीरी झंडा जुलूस निकला था, इस दौरान मीनापुर मस्जिद के नजदीक घर के छतो से जुलूस पर पत्थरबाजी की गई. जिसमे राजेपुर थानेदार राधेश्याम सहित कई पुलिसकर्मी और जुलूस में शामिल श्रद्धालु को गंभीर चोटे आई. इस घटना के बाद गाँव में स्थिति तनावपूर्ण बन गई.
मामले को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि वीडियोग्राफी के माध्यम से तमाम आरोपियों की पहचान की जा रही है, अब तक 29 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.फिलहाल शांति समिति की बैठक चल रही हैं.वहीं गांव में चारो तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है और लगातार पुलिस के वरीय अधिकारी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं.
मौके से और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार ...
WT
बाइट- सुशील कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowAug 01, 2025 10:51:07Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के सिलवानी में ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम संस्कार करने के लिए मानवता को शर्मशार करने वाली घटनाएं सामने आ रही है।
बारिश के चार महीने में किसी की मृत्यु हो जाए तो उस परिवार को पहले बारिश थमने का इंतजार करना पड़ता है या फिर शव जलाने के लिए अपने साथ तिरपाल, डीजल और टायर की व्यवस्था करके ले जाना पड़ती है। चारों दिशाओं में लोग बांस के सहारे तिरपाल को पकड़कर खड़े होते है, तब अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण हो पाती है। ऐसी स्थिति सिलवानी तहसील के गांव सिंगौटा में भी देखने मिली।
ग्राम पंचायत चिचोली में मुक्तिधाम तक जाने के लिए सड़क नहीं है जिसको लेकर ग्रामीण द्वारा किलोमीटर दूर जंगल में जाकर अंतिम संस्कार किया गया बरसते पानी में
ग्राम पंचायत बम्होरी (वर्धा) के ग्राम सिंगौटा में मुक्तिधाम में टीनशेड तक नहीं है। बारिश में लोगों को तिरपाल, डीजल और टायर की व्यवस्था करके अंतिम संस्कार करना पड़ता है। ग्राम की बुजुर्ग महिला प्रेमबाई चढ़ार उम्र लगभग 70 साल का गुरुवार को बरसते पानी में डीजल और टायर की व्यवस्था करके अंतिम संस्कार करना पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मुक्तिधाम में टीनशेड की मांग को लेकर आवेदन दे चुके है। गत वर्ष 26 अगस्त को ग्राम के जागरूक नागरिक ने जनपद पंचायत सिलवानी की सीईओ नीलम रायकवार को समस्या से अवगत कराया था। तब सीईओ द्वारा सचिव को भेजकर 7 दिवस में मुक्तिधाम में टीनशेड निर्माण करने की बात कही थी। लेकिन एक साल में भी उक्त समस्या का हल नहीं हुआ।
इसी तरह ग्राम पंचायत चिचोली में आदिवासी परिवार में एक बुजुर्ग व्यक्ति का बुधवार की शाम को निधन हो गया। गुरुवार को बारिश हो रही थी। बरसते पानी में गांव के लोग कीचड़ वाले रास्ते से होकर जंगल में लेकर अंतिम संस्कार करना पड़ा। ग्राम के मुक्तिधाम में टीनशेड का निर्माण तो किया गया है। पर मुक्तिधाम के चारों और पानी भरा हुआ और रास्ते में दल दल है। मुक्तिधाम के लिए कोई रास्ता नहीं है।
ग्रामीणों के अनुसार बरसात के मौसम में किसी की मृत्यु होने पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह जानकारी अधिकारियों को भी है, लेकिन गांव के मुक्तिधाम में टीनशेड का निर्माण तक नहीं कराया जा रहा है।
ग्राम चिचोली के मुक्तिधाम में चारों पानी भरा हुआ है। पहुंचमार्ग की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए है।
बाइट 01 मोहन बघेले
बाइट 02 कमलेश चढ़ार
बाइट 03 लक्ष्मीनारायण
बाइट 04 अशोक शुक्ला
0
Report
PKPankaj Kumar
FollowAug 01, 2025 10:50:49Motihari, Bihar:
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात का पाठशाला सुर्खियों में है। इस पाठशाला में नवनियुक्त पुलिस कर्मी छात्र है। जिन्हें एसपी स्वर्ण प्रभात स्मार्ट पुलिसिंग एवं बेहतर भीड़ मैनेजमेंट का गुर सीखा रहे है। आजकल साइबर फ्रॉड, उग्र भीड़ , मोब्लिंचिंग जैसे कृत्य बढ़ गए है। अपराधी नए नए तरीके से अपराध कर रहे हैं। इन सभी चुनौतीयो से निपटने के लिए पुलिस को खासतौर पर स्मार्ट पुलिस की ट्रेंनिग मिल रही है। ताकी सभी पुलिस कर्मीयो का जब फील्ड में पोस्टिंग हो तो हर चुनौतियों को बखूबी से निपट सकें।
पहले पुलिस की फिजिकल ट्रेनिग के बाद फील्ड पोस्टिंग कर दी जाती थी। लेकिन स्मार्ट ट्रेंनिग नही होने के कारण साईबर फॉर्ड, मोब्लिंचिंग, उग्र भीड़ को कंट्रोल में काफी परेशानी होती थी। अब एसपी की स्मार्ट पुलिस ट्रेनिग मिलने के बाद फील्ड में हर तरह के क्राइम कंट्रोल में काफी फायदा होगा। एसपी के स्मार्ट क्लास काफी आधुनिक है।इसमे पढ़ाने समझाने के लिए प्रोजेक्टर जैसे आधुनिक डिस्पेल लगाए है। क्लास रूम पूर्ण से वातानुकूलित है ताकी लम्बा क्लास में भी सिपाही को कोई परेशानी नही हो। स्मार्ट क्लास करने वाले सिपाही भी क्लास के बाद खुद में काफी बदलाव महसूस कर रहे है। उनका कहना है फिजिकल ट्रेनिग के बाद स्मार्ट क्लास करना हमारे लिए काफी फायदेमंद है। इससे फिल्ड पोस्टिंग के दौरान क्राइम कंट्रोल में काफी सहूलियत मिलेगी। हर तरह के चुनौती से आसानी से निपट लेंगे। एक तरह से स्मार्ट क्लास के बिना हमारी स्मार्ट पुलिसिंग व्यवस्था अधूरा था।
स्मार्ट क्लास की ऐसी व्यवस्था पूरे राज्य में पहली बार मोतिहारी में शुरू हुआ है। इस ट्रेनिग क्लास के फायदे को देखते बहुत जल्द पूरे बिहार में ऐसी स्मार्ट क्लास की शुरुवात की सम्भवना है। इससे पुलिसिंग व्यस्था और चुस्त, दुरुस्त और स्मार्ट होंगी।
0
Report
G1GULSHAN 1
FollowAug 01, 2025 10:50:08Jind, Haryana:
धमकी प्रकरण में दर्ज हुआ मामला – एडवोकेट को गैंगस्टर द्वारा जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज
जींद गुलशन चावला
उपपुलिस अधीक्षक उचाना श्री संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 30 जुलाई 2025 को अधिवक्ता विनोद बंसल, निवासी चौड़ी गली, रोहतक रोड, जींद, व उनके परिवार को 10 दिन के भीतर जान से मारने की धमकियाँ मिलीं। यह धमकियाँ गैंगस्टर प्रदीप उर्फ गट्टा और उसके सहयोगियों द्वारा दी गई थीं।
इस संबंध में थाना सिविल लाइन, जींद में मुकदमा संख्या 180, दिनांक 30.07.2025, धारा 232, 296, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उपपुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि विनोद बंसल अपने दो भाइयों — पुरुषोत्तम बंसल एवं श्याम सुंदर बंसल — की हत्या से संबंधित मामलों में मुख्य गवाह हैं। इन हत्याओं को बलजीत पोकरीखेड़ी एवं धर्मेंद्र पहलवान गैंग द्वारा अंजाम दिया गया था। दोनों मामलों में गैंग से जुड़े कई आरोपियों को सजा हो चुकी है, जिनमें प्रदीप उर्फ गट्टा भी शामिल है, जो वर्तमान में जिला जेल जींद में बंद है।
पुलिस जांच के दौरान सामने आया है कि अधिवक्ता विनोद बंसल को प्राप्त धमकी वाली कॉल मोबाइल नंबर की आईडी प्रदीप उर्फ गट्टा के नाम से जुड़ी पाई गई है। हालांकि, यह कॉल जिला जेल जींद से नहीं की गई, बल्कि इस सिम को संभवतः प्रदीप गट्टा का कोई सगा संबंधी, दोस्त या सहयोगी जेल से बाहर रहकर प्रयोग कर रहा है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं तथा कॉल स्रोत और संबंधित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowAug 01, 2025 10:49:45Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ... साहब.... में जिंदा हु
एंकर....जनपद शामली में पंचायत सहायक का बड़ा कारनामा सामने आया है। जहां एक वृद्धा को पंचायत सहायक द्वारा मृतक दर्शा दिया गया। वृद्ध माहिल को इस बात का पता तब चला जब वह अपनी वृद्धा पेंशन लेने के लिए बैंक पहुंची तो बैंक कर्मी ने कहा कि आपको मृतक दर्शाया गया है। इसलिए वृद्धा पेंशन रोक दी गई है। जिसके बाद से वृद्ध महिला सरकारी दफ्तरों में अपने जीवित होने का प्रमाण देता फिर रही है। लेकिन अब तक उसकी पेंशन चालू नहीं हो पाई है। जिसके चलते वृद्धा महिला हाथो में पंपलेट लेकर डीएम ऑफिस पहुंची। जिस पर लिखा हुआ था कि मेरा नाम रहमत है और मेरे पति स्वर्गीय रसीद है। जिसकी मृत्यु 2 साल पूर्ण हो गई थी। इसके बाद मेरी वृद्धा पेंशन बन गई थी। जांच के दौरान मुझे मृतक घोषित कर दिया गया। लेकिन मैं अभी जिंदा हूं। जिलाधिकारी ने महिला का शिकायती पत्र लेकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन वृद्ध महिला को दिया है।
वी ओ -- आपको बता दें थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी वृद्ध महिला रहमत कलेक्ट्रेट पहुंची। जहा उसने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उसके पति की मृत्यु करीब 2 साल पहले हो गई थी। जिसके बाद उसकी वृद्धा पेंशन बन गई थी। लेकिन आरोप है कि कुछ समय बाद पंचायत सहायक द्बारा वृद्ध महिला को मृतक दिखाकर उसकी वृद्धा पेंशन को बंद करवा दिया। जो गलत रिपोर्ट के आधार पर बंद की गई है। महिला का कहना है कि उसे इस बात का पता तब चला जब वह बैक में वृद्धा पेंशन लेने के लिए गई थी। जहा उसे बैंक कर्मी ने बताया कि मृतक दर्शाया गया है। इसलिए पेंशन बंद की गई है। महिला ने बताया कि पंचायत सहायक द्बारा नियम अनुसार जांच नहीं की गई है। जिसके चलते जीवित होते हुए भी उसे मृतक दर्शा दिया गया है। जिसके बाद से ही पिछले काफी समय से वृद्ध महिला सरकारी अधिकारियों के दफ्तरों में जाकर कह रही है कि साहब मैं जिंदा हूं और मेरी पेशन चालू करा दी जाये। लेकिन उसके बावजूद भी आज तक उसके मामले का कोई समाधान नहीं हो पाया है। जिसके चलते महिला ने अब जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर स्वयं के जिंदा होने के प्रमाण देते हुए महिला की वृद्धा पेंशन पुनः चालू करवाए जाने व अपने कर्तव्य का ठीक से निर्वाण न करने वाले पंचायत सहायक के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
बाईट:- रहमत ( पीड़ित वृद्ध महिला )
2
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 01, 2025 10:49:36Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0108ZUP_AMR_SUICIDE_R1
ये इनपुट क्राइम बुलेटिन के लिये है
स्लग 0108ZUP_AMR_SUICIDE_R1
एंकर अमरोहा जनपद में छात्रा ने ब्लैकमेलर तहेरे भाइयों से परेशान होकर की आत्महत्या, वीडियो वायरल की धमकी से थी परेशान, हाथ पर लिखे सुसाइड नोट में किए सनसनीखेज खुलासे, पुलिस ने कहा आरोपियों के गुलाब मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं जल्द गिरफ्तारी की जाएगी
अमरोहा जिले के थाना सैदनगली क्षेत्र के देहरा मिलक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तहेरे भाइयों की
ब्लैकमेलिंग से परेशान एक छात्रा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक रुचि के हाथ पर लिखा मिला सुसाइड नोट पूरे मामले की भयावहता बयां कर रहा है। छात्रा ने सुसाइड नोट में तहेरे भाइयों
अरुण और सुशील नामक युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों पर छात्रा का एक साल पुराना वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने और लगातार ब्लैकमेल करने का आरोप है। छात्रा ने लिखा है कि अरुण उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था, मृतक छात्रा रुचि के मुताबिक उसके ही गांव का अरुण उसकी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार है , मृतक छात्रा की रिश्तेदार महिला ने बताया कि अरुण ने एक साल पहले छात्रा का उसके सहपाठी के साथ बाइक पर जाते समय वीडियो बनाया था जिसको वायरल करने की धमकी देकर वह उसे ब्लैकमेल करता रहता था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, तभी से छात्रा को धमकियां मिलनी शुरू हुईं और मानसिक शोषण लगातार बढ़ता चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने छात्रा के हाथ पर लिखा सुसाइड नोट का फोटो खींचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
बाइट मोनिका मृतक की रिश्तेदार
बाइट पुष्पा मृतक की रिश्तेदार
Vo हसनपुर पुलिस के सी ओ दीप कुमार पंत के मुताबिक आरोपी मृतका के सगे तहेरे भाइ हैं जिनके खिलाफ ताहिर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीम में गठित की गई हैं जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
बाइट दीप कुमार पंत सी ओ हसनपुर
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
3
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 01, 2025 10:49:25DMC, Chandigarh:
हरियाणा प्रदेश में किसी भी गरीब आयुष्मान कार्ड धारक परिवारजन का निजी अस्पताल में इलाज बंद नहीं होगा। जल्दी ही सरकार की ओर से प्राइवेट अस्पतालों को लंबित राशि का भुगतान किया जाएगा।
गरीबों का इलाज नहीं होगा बंद, MRI और CT स्कैन की सुविधाएं हरियाणा के और अधिक जिलों तक पहुंचेंगी
मरीजों को अगले तीन महीने में कुरुक्षेत्र और पानीपत में MRI तथा चरखी दादरी और बहादुरगढ़ में CT-स्कैन की सुविधाएं मिलने लगेंगी।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और निजी क्षेत्र की कंपनियों के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
प्रदेश में PPP माडल के तहत सीटी स्कैन और एमआरआइ सेवाएं वर्ष 2015 में शुरू की गई थीं।
प्रारंभ में चार जिलों में सीटी स्कैन सेवाएं उपलब्ध थी जो अब 17 जिलों में संचालित हो रही हैं। जल्द ही यह सेवाएं सभी जिलों में विस्तारित की जाएंगी।
3
Report