Back
जयपुर में भव्य शिव महापुराण कथा का समापन, श्रद्धालुओं में उमड़ा उत्साह!
PSPradeep Soni
FollowJul 11, 2025 10:09:05
Jaipur, Rajasthan
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 85050005949
@ sunil_jangid29
खबरा गांवा री...
बगरू (जयपुर)
शिव महापुराण कथा का हुआ समापन,
फल-फूलों से सजी दरबार में भव्य झांकियां,
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई यज्ञ की पूर्णाहुति,
भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पाई पंगत प्रसादी,
लाल कोठी बालाजी मंदिर में सात दिन बही महिमा की सरिता।
एंकर... बगरू कस्बे के लाल कोठी बालाजी मंदिर परिसर में विगत सात दिवसीय से अनवरत चल रही श्री शिव महापुराण कथा का आज भव्य समापन श्रद्धा और भक्तिभाव से परिपूर्ण यज्ञ पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ हुआ। संत सुदर्शन दास महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में शिव महिमा का श्रवण कर किया। आज कथा समापन पर बालाजी महाराज, शिव परिवार के दरबार को फल-फूलों, रंग-बिरंगी रोशनी और दीपों से सजाया गया,
कथा वाचक शास्त्री किशोरी मीना ने कहा कि शिव महापुराण केवल एक धार्मिक कथा नहीं है बल्कि यह जीवन जीने की कला है, जो व्यक्ति को आत्मबल, संयम और निर्भयता प्रदान करता है। कथा समापन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में यजमानों ने पूर्णाहुति देकर सर्वमंगल की कमाना की, वही भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 11, 2025 13:38:59Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
OPEN PTC- बागपत में कार सवार दबंग ने एक ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई की है...दोनों के बीच ये विवाद ई-रिक्शा और कार में भिड़ंत के बाद हुआ था
CLOSE PTC- ई-रिक्शा चालक की पिटाई का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है
1
Share
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJul 11, 2025 13:38:51Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के मितौली थाना इलाके के खमरिया गांव में रहने वाली युवती ने देवकीनंदन ठाकुर के दरबार में जबरन गोमांस खिलाने का आरोप अपने ही खानदानियों पर लगाते हुए फूट फूट रोने लगी। मामले में कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिर हम किस समाज में जी रहे हैं इंसानों का मुखौटा पहनकर राक्षस घूम रहे हैं। लखीमपुर खीरी की बेटी जीवन के लिए संघर्ष कर रही है और उसे गौमांस खिलाया जा रहा है। इसके साथ पूरे मामले का वीडियो ट्वीट किया गया है। मामले में पुलिस ने युवती की पहचान कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है वहीं प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है।
0
Share
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 11, 2025 13:38:37Ayodhya, Uttar Pradesh:
पीटीसी - प्रवेश पांडेय संवाददाता
OPEN PTC- अंबेडकरनगर में एक परिवार फिलहाल दहशत में साये में जी रहा है...उन्हें डर है कि कहीं गाय के दूध से उन्हें रैबीज ना हो जाए
CLOSE PTC- हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि परिवार को डरने की जरूरत नहीं हैं...क्योंकि दूध से रैबीज नहीं होता...
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 11, 2025 13:38:28Agra, Uttar Pradesh:
आगरा अपडेट ब्रेकिंग....
दो बच्चों की रहस्यमी मौत का मामला
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस के साथ एसीपी
बच्चों की मौत का कारण बना है अभी रहस्य
फोरेंसिक टीम ने दूध, सहित संदिग्ध सामग्रियों के नमूने लिए
जिस दुकान से खरीदा गया था दूध वहां से भी लिए सैंपल
थाना कागारौल क्षेत्र का मामला
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 11, 2025 13:38:22Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है...यहां पति की मौत के बाद डिप्रेशन की शिकार पत्नी ने टंकी से छलांग लगा दी
CLOSE PTC- हालांकि छलांग लगाने से पहले लोगों ने महिला को पकड़ने की कोशिश की...लेकिन महिला टंकी से कूद गई
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 11, 2025 13:38:16Jalaun, Uttar Pradesh:
नोट- R1 में पुलिस बाइट लगाई है।
ब्रेकिंग जालौन
जालौन पुलिस ने चोरी के अलग-अलग मामलों में फरार युवक व महिला को किया गिरफ्तार,
चोरी के मामले में फरार युवक के कब्जे से करीब सवा 2 लाख कीमत के आभूषण और एक देसी तमंचा व दो कारतूस,
महिला के कब्जे से चोरी की गई 5 सोने की नाक की बालियां बरामद,
पकड़ा गया युवक और महिला क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम,
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर भेजा जेल,
जालौन के कुंठौंद थाना क्षेत्र का मामला।
बाइट:- शेलेन्द्र बाजपेयी--सीओ जालौन
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 11, 2025 13:38:02Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
जुमे की नमाज में बड़ा हादसा होने से टला
शरारती बच्चे ने स्टैंड में खड़ी बाइक में लगाई आग, सीसीटीवी में कैद
बाइक की चपेट में आई कई बाइकें
आग फैलता देख नमाजियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
समय से आग ना बुझती तो हो सकता था बड़ा हादसा
घटना थाना जाजमऊ के दादमियां मजार की है
0
Share
Report
GJGaurav Joshi
FollowJul 11, 2025 13:37:51Nainital, Uttarakhand:
एंकर - नैनीताल के भुमियाधार क्षेत्र में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए 25 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भारी विरोध देखने को मिला। एसडीएम नवाजिश खालिक के नेतृत्व में लगभग 25 दुकानों को अतिक्रमण बताते हुए ध्वस्त कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों, विशेषकर महिलाओं में भारी आक्रोश रहा। दुकानदारों ने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि यह उनकी रोजी-रोटी छीनने जैसा है। प्रशासन की ओर से चलाए गए इस अभियान के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। एसडीएम ने बताया दुकानें मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई थीं, जिससे यातायात बाधित हो रहा था और हादसों की आशंका बनी रहती थी।
स्थानीयों लोगों का आरोप ही की उनको दुकान लगाने के लिए स्थान पंचायत ने दी थी दुकानें, अब बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बेदखल किया गया। स्थानीय महिला ने आरोप लगाया कि जिन जगहों को अब अतिक्रमण बताकर हटाया गया, वे स्थान वर्षों पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा ‘व्यू पॉइंट’ नाम से स्वरोजगार के लिए महिलाओं को दिए गए थे। महिलाओं ने उन जगहों पर दुकानें खोलकर अपने परिवार का पालन-पोषण शुरू किया था। अब अचानक प्रशासन ने उन्हें अतिक्रमण बताकर उजाड़ दिया है।
बाइट - रश्मी जयश्री
बाइट - मीनाक्षी टम्टा
----
एसडीएम नवाजिश खालिक ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियमानुसार की गई है। जिन लोगों की दुकानें हटाई गई हैं, उन्हें पहले कई बार चेतावनी दी गई थी और नोटिस भी जारी किए गए थे। इसके बावजूद उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। उन्होंने बताया कि यह अभियान सड़क चौड़ीकरण और यातायात व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से चलाया गया है हमने सभी दुकानदारों को समय दिया था। यह सरकारी भूमि है और इस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। अब यातायात व्यवस्था सुधारने और सुरक्षा के लिए यह जरूरी था।
बाइट - एसडीएम नवाजिश खालिक
2
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 11, 2025 13:37:14Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....बरेली में एक बार फिर गंगा जमुनी तहज़ीब देखने को मिली जब कांवर लेने जा रहे कावरियों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के पुष्प वर्षा की,
वीओ 01 बरेली की वही गलियां हैं, वही मोहल्ले हैं, वही लोग हैं... लेकिन सोच बदल गई है। जो शहर कभी हिंदू-मुस्लिम दंगों की वजह से कर्फ्यू का गवाह बना करता था, वही अब एक-दूसरे के त्योहारों में शरीक होकर मिसाल पेश कर रहा है। सावन के पहले दिन ही जोगीनवादा में जब नूरी मस्जिद के सामने से कावड़ यात्रा निकाली तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इससे पहले मोहर्रम में हिंदुओं ने फूलों की वर्षा की थी। एक तरफ भगवा झंडे हैं, दूसरी तरफ मस्जिद है... मगर इस बार कोई खौफ नहीं, कोई तनाव नहीं। बल्कि हर तरफ से आ रही है मिलजुलकर चलने की आवाज।
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में जोगीनवादा हैं। जहां अमन है, खुशी है, भाईचारा है। इसी जोगीनवादा में हर बार मोहर्रम और कावड़ पर विवाद होता था। जोगीनवादा में 2023 में इतना बबाल बढ़ गया था कि तत्कालीन SSP प्रभाकर चौधरी को लाठीचार्ज करना पड़ा था। जिस वजह से उनका ट्रांसफर कर दिया गया था।
जोगीनवादा में इस बार मोहर्रम के ताज़िए पर हिंदुओं ने फूलों की वर्षा की थी। अब जब कावड़ का मौका है। कावड़ियों का जत्था निकला तो मुसलमानों ने भी कावड़ियों पर फूलों की वर्षा की।
0
Share
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 11, 2025 13:37:03Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की छत का एक हिस्सा आज भरभरा कर ढह गया। दोपहर के समय हुई इस घटना में कारोबार चरम पर था लेकिन ग्राहकों और कर्मचारियों की किस्मत अच्छी थी कि जिधर का हिस्सा गिरा उधर वो नहीं थे। शहर के मध्य हाथी पार्क के स्थित इस बैंक में हमेशा भीड़भाड़ रहती है। आज भी काफी भीड़ थी तब यह घटना हुई है। दरअसल बैंक काफी पुरानी बिल्डिंग में किराये पर चल रहा है। बैंक वाला हिस्सा पूरी तरह प्लाई व पीवीसी से ढँका है इसलिए जर्जर हो चुकी छत व दीवारें नज़र नज़र नहीं आती। यहाँ के अधिकारी भी इस कमी को सामने नहीं आने देना चाहते क्योंकि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जर्जर छत की वीडियो बनाने वाले को रोका जा रहा है।
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 11, 2025 13:36:56Amethi, Uttar Pradesh:
अपडेट । अधिकारी की बाइट ।
अमेठी - पशु विभाग की जमीन पर हुऐ अतिक्रमण को हटाने गई राजस्व टीम के सामने ही व्यापारी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का किया प्रयास,
तहसील दिवस में पशु विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटवाने के लिए दी थी तहरीर ,
एसडीएम ने नायब तहसीलदार के साथ राजस्व टीम को मामले की निस्तारण के लिए टीम की थी गठित,
जांच के बाद व्यापारी को अतिक्रमण हटाने के लिए दी गई थी नोटिस,
अतिक्रमण न हटाऐ जाने पर आज फिर टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी तभी व्यापारी ने पेट्रोल डालकर कुछ आग लगाने का किया प्रयास,
टीम के साथ पुलिस बल मौजूद न होने से टीम ने व्यापारी की हरकत देख लौटी वापस,
अमेठी तहसील कस्बा क्षेत्र के पशु विभाग के पास का है मामला
बाइट आशीष सिंह sdm अमेठी
बाइट
0
Share
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 11, 2025 13:36:48Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बडिहारी गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली लड़के का शव,लड़के के मामा ने लगाया पिता और सौतेली माँ पर हत्या का आरोप,पुलिस कर रही है जांच
लोकेशन-1107ZUP_MGHJ_DEADBODY_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर -महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बडिहारी गांव में एक 14 वर्षीय युवक की कमरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज जांच में जुट गई है वही मृतक लड़के के मामा का आरोप है कि उसके भांजे की उसके पिता और सौतेली माँ ने उसके भांजे की हत्या की है उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करें ।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक के मां नीलम की 7 माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी जिसके बाद मृतक के पिता विनोद कुमार जो पेशे से अध्यापक हैं वो 20 साल की महिला से दूसरी शादी कर ली तभी से घर में विवाद पैदा हो गया । मृतक आष्कृत का बड़ा भाई एवं बहन गोरखपुर में पढ़ाई कर रहे थे, मृतक लड़का घर पर मौजूद था । मां के मरने के बाद लड़के को पिता और सौतेली माँ काफी तंग करते थे और मानसिक पीड़ा देते थे । वहीं मृतक के मामा शैलेश एवं अखिलेश ने बताया कि मेरे भांजे आष्कृत को काफी प्रताड़ना देते थे और कई बार बहुत बुरी तरह से पीट भी दिये थे जिसकी पंचायत भी हुई थी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ था । उन्होंने ने कहा कि 48 साल की उम्र के बाद भी इन्होंने 20 साल की लड़की के साथ शादी कर ली, तभी से विवाद पैदा हो गया, मेरा भांजा फांसी नहीं लगाया है बल्कि उसे मार कर आज फंदे से लटका दिया गया है । वही सूचना के बाद पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई की बात कही है । मृतक लड़के के मामा की मांग हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और मुकदमा दर्ज कार्यवाई की जाय ।
बाइट - शैलेश कुमार, मृतक के मामा
बाइट-अखिलेश कुमार मृतक के मामा
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 11, 2025 13:36:40Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पुलिस कि इस मनसा के अनुसार ताजिया के दिन एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसकर आज बाजार में उनका जुलूस निकाला. अपराधियों के इस जुलूस को देखने के लिए सड़कों के दोनों और लोगों का हजुम था. परेड में डीएसपी अंगद सिंह,थाना प्रभारी विनोद सांवरिया सहित थाने के पुलिसकर्मी मौजूद थे.
अलवर शहर में मोहर्रम के त्यौहार पर एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार चार शातिर बदमाशों को आज रूट परेड कराया गया. इस दौरान चारों बदमाश बापर्दा थे.
अलवर डीएसपी अंगद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल प्रदीप 06 जुलाई.2025 को करीब प्रातः: 10.50 बजे पर मोहर्रम के त्यौहार पर कर्बला मैदान शिवाजी पार्क अलवर पर बेरिकेटिंग संभालने व लगाने हेतु मै अपनी गाडी से गया था. जब दशहरा मैदान के सामने पहुँचा. तो उसकी कार के सामने अचानक से मोहर्रम के त्यौहार पर खडी भीड में से 4-5 लडके हाथों मे लाठी-डण्डे लेकर आये और अपने अन्य 20-25 साथियो के साथ कार पर लाठी-डण्डों से बरसाने शुरू कर दिये .और लाठी-डण्डों से मारपीट करने लगे. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में पुलिस ने एक टीम गठित की. चार जनों को गिरफ्तार किया .और घटना स्थल से शिवाजी पार्क तक सभी आरोपियों को बापर्दा रूट परेड कराई जा रही है. और घटनास्थल को तस्दीक कराया गया. उन्होंने बताया कि अभी चार जनों की गिरफ्तारी के बाद चार जने और शेष हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद और परते खुलेगी. जो भी इसमें आरोपी होगा सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में इन लोगों ने 5 से 6 लोगों के नाम लिए हैं. उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. और उनसे तस्दीक की जाएगी कि उनका जुर्म में किस रूप में संलिप्ता है.
उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में जीरो टॉलरेंस को लेकर पुलिस विभाग चल रहा है. कानून व्यवस्था के लिहाज से आम जन में विश्वास बना रहे और अपराधियों में भय बना रहे. उन्होंने बताया कि सादिक उर्फ सद्धीक निवासी ठेकडा (जटियाना) पुलिस थाना विजय मन्दिर जिला अलवर, मौहम्मद कैफ उर्फ नन्दु खान पुत्र असरू खान एवं साहिद अली उर्फ बल्ला पुत्र शौकत अली उर्फ राजु निवासी तुलेडा पुलिस थाना सदर जिला अलवर सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है.
.
वॉक थ्रू__बदमाशों की परेड के दौरान पुलिस उप अधीक्षक अंगद शर्मा के साथ
बाइट__अंगद शर्मा, शहर पुलिस उप अधीक्षक अलवर
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 11, 2025 13:36:30Rewa, Madhya Pradesh:
लगातार हो रही बारिश से रीवा में बीहर नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर
एसडीईआरएफ की टीम ने सभी प्रमुख घाटों का लिया जायजा
लोगों को घाटों से दूर रहने की दी गई समझाइश
बीती रात से रीवा जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी
संभाग में अब तक 350 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 11, 2025 13:35:59Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर में हो रही रूक रूक कर मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे चिंताजनक स्थिति झांसी-खजुराहो फोरलेन हाईवे पर बमीठा से खजुराहो रोड के बीच है, जहाँ 3 फीट से भी ज़्यादा पानी भर गया है, जिससे पूरा हाईवे तालाब में तब्दील हो गया है। इस बारिश ने आम लोगों और राहगीरों के लिए भारी मुसीबत खड़ी कर दी है, जिससे उन्हें आवागमन में भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस गंभीर स्थिति ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) की घोर लापरवाही को उजागर कर दिया है। जिससे जल निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है। यही कारण है कि थोड़ी सी बारिश में ही सड़क पर इतना पानी जमा हो जाता है।,स्थानीय लोगों ने इस पर गहरी नाराज़गी जताई है और जिम्मेदार अफसरों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। बमीठा थाना क्षेत्र की ये तस्वीरें साफ़ बयां कर रही हैं कि विकास के नाम पर कैसे लापरवाही का साम्राज्य खड़ा है, जहाँ बुनियादी ढांचे की अनदेखी की जा रही है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
0
Share
Report