Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

कल मुड़िया पूर्णिमा पर भव्य शोभायात्रा, जानें क्या है खास!

KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 09, 2025 13:05:24
Mathura, Uttar Pradesh
मुड़िया पूर्णिमा पर कल निकलेगी शोभायात्रा, संतों ने कराया मुंडन मथुरा - गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गोवर्धन में निकलने वाली पारंपरिक मुड़िया शोभायात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस विशाल धार्मिक आयोजन से एक दिन पहले, आज बुधवार को, मुड़िया संतों ने पुरानी परंपरा का पालन करते हुए मुंडन संस्कार कराया। यह मुंडन उनकी शोभायात्रा के प्रति गहरी श्रद्धा और आस्था को दर्शाता है। कल, गुरुवार को, यह भव्य शोभायात्रा सुबह करीब 10 बजे गोवर्धन के राधाश्याम सुंदर चकलेश्वर मंदिर से विधिवत प्रारंभ होगी। यह दसविसा, दानघाटी और बड़ाबाजार मार्ग से होते हुए पुनः चकलेश्वर मंदिर पर ही समाप्त होगी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं और साधु समाज के लोग भाग लेंगे। बैंड-बाजों, रंग-बिरंगी झांकियों और धार्मिक जयघोषों के साथ पूरी यात्रा का माहौल भक्तिमय रहेगा। आज संतों द्वारा कराया गया मुंडन इस बात का प्रतीक है कि वे अपने अहंकार, बुराइयों और सांसारिक मोह को त्यागकर गुरु की शरण में जा रहे हैं। यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है, जिसमें संत अपने सिर मुंडवाकर पूर्ण समर्पण की भावना प्रकट करते हैं। प्रशासन ने शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन की योजना भी लागू की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। गोवर्धन नगरी इस समय भक्तों की भारी भीड़ से गुलजार है और पूरा क्षेत्र भक्ति, श्रद्धा और आस्था के रंग में रंगा हुआ है। बाइट--रामकृष्ण दास मुड़िया संत
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top