Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

ब्यावरे वेडिंग इंडस्ट्री की भव्य भजन संध्या, रात भर झूमे शहर की भीड़

DCDilip Chouhan
Sept 12, 2025 04:01:52
Ajmer, Rajasthan
ब्यावर। ब्यावर वेडिंग इंडस्ट्री की और से में शहर के सुभाष उद्यान स्थित राठी पवेलियन पर पर्चा रामसा पीर का... विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भजन संध्या कार्यक्रम में राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली ने देर रात तक एक से एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को बांधे रखा। रात्री आठ बजे करीब मंच पर पहुंचे राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली का ब्यावर वेडिंग इंडस्ट्री की और से स्वागत व अभिनंदन किया गया। इसके बाद गणेश वंदना के साथ शुरू हुई भजन संध्या में गायक प्रकाश माली ने भक्ति से का आगाज करते हुए रूणिचे रा धणियां-अजमाल जी रा कवंरा म्महारो हैलो सुणों जी रामा पीर.... भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMOHIT Gomat
Sept 12, 2025 07:33:29
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर नेपाल में GEN Z आंदोलन को लेकर बुलंदशहर के मूल निवासी युवा का X पर एक वीडियो हुआ वायरल, युवक ने X पर वीडियो वायरल कर नेपाल में चल रहे GEN Z आंदोलन को सही ठहराया, वीडियो में युवक कहता हुआ नजर आ रहा है कि एक तरफ नेपाल में यूथ ने हर तरह के करप्शन के लिए आंदोलन किया हुआ है वही भारत में 60 करोड़ युवा अपनी आवाज नहीं उठाना चाहता है, भारत का युवा आवाज उठाने में डरता है, वोट चोरी, SSC स्टूडेंट प्रोटेस्ट, धर्म के नाम पर लोगों को मारना, बेरोजगारी जैसे मुद्दों के खिलाफ प्रोटेस्ट करने में डरते है यहां तक कि कोई पॉलिटिकल पोस्ट शेयर करने में भी डरते है, कोई कुछ कहने की हिम्मत भी करे तो उसे गालियां देते हुए देशद्रोही बताया जाता है, सोचो अगर देश का 60% युवा एक साथ खड़ा हो जाये तो पूरा पॉवर सिस्टम ही जायेगा। *वायरल वीडियो* वही पूरे मामले में एसपी सिटी ने बताया कि बुलंदशहर के मूल निवासी अर्पित शर्मा नाम के युवा ने अपने X एकाउंट से एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया है, उसने ये पोस्ट इंग्लैंड से किया है वो वर्तमान में वही है, फिलहाल उसके सभी पोस्ट पर नजर रखी जा रही है, आरोपी अर्पित शर्मा के खिलाफ भारत की संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालने वाली भड़काऊ पोस्ट को लेकर नगर कोतवाली में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है। बाइट - शंकर प्रसाद एसपी सिटी वही पूरे मामले में परिजनों ने चुप्पी साध ली है, परिजन लगातार मीडिया से बचते नजर आ रहे है।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 12, 2025 07:33:17
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र ने काटा प्राइवेट पार्ट, लड़की बनने के लिए युवक ने सर्जिकल ब्लेड से काटा प्राइवेट पार्ट, हालत बिगड़ने पर युवक को एसआरएन अस्पताल में कराया गया भर्ती। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवक का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। मूलतः अमेठी के रहने वाले युवक ने लड़की बनने के लिए अपना प्राइवेट पार्ट ख़ुद से काट लिया है। प्रयागराज में किराए का कमरा लेकर रहने वाले युवक को आभास होता था कि वह लड़का तो है पर उसकी चाल ढाल और शारीरिक बनावट के साथ आवाज लड़कियों वाली है। ऐसे में उसने अपना जेंडर चेंज करने का मन बना लिया, कुछ दिनों पहले युवक ने प्रयागराज के कटरा स्थित एक क्लिनिक पर एक डॉक्टर से इसको लेकर सलाह ली, डॉक्टर ने युवक को बताया कि अगर वह सेटिस्फाई नहीं है तो वह अपना जेंडर चेंज कर सकता है। डॉक्टर्स के बताए अनुसार युवक ने तीन दिन पहले मेडिकल स्टोर से सर्जिकल ब्लेड और शरीर को शून्य करने वाला इंजेक्शन लाया, कमरे पर ही उसने अपने प्राइवेट पार्ट को काटने से पहले शून्य का इंजेक्शन लगाया, जब इंजेक्शन का असर शुरू हुआ तो उसने अपने ही हाथों से सर्जिकल ब्लेड के जरिए प्राइवेट पार्ट को काट दिया। कुछ घंटों के बाद जब शून्य के इंजेक्शन का असर कम हुआ तो युवक की तबियत बिगड़ने लगी, वह रुम के अंदर ही तड़पने लगा। उसने मकान मालिक और लॉज में रहने वाले दूसरे लड़कों को आवाज देकर बुलाया। मौके पर जब रूम मालिक पहुंचा तो पूरा कमरा लहू से तर था। तुरंत युवक को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक का उपचार शुरू किया। अब युवक की तबियत में सुधार है। लेकिन युवक के इस कारनामे ने परिवार वालों को भी हैरान कर दिया है। युवक की मां का कहना है कि उसका बेटा ऐसा नहीं था, उसका किसी ने ब्रेनवाश किया है। तभी उसने ये हरकत की है। मां ने इस मामले में जिस डॉक्टर्स ने उसे प्राइवेट पार्ट काटकर लड़की बनने की विधि उसे बताई थी, उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के सर्जन डॉ संतोष सिंह का कहना है कि अगर वह समय से अस्पताल नहीं आता तो उसे बचा पाना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि अब उसकी हालत में सुधार है। परिजनों को उसकी मनोदशा के साथ पूरे मामले में विस्तार से बता दिया गया है। जरूरत अगर पड़ेगी तो मनोचिकित्सकों से उसकी काउंसलिंग भी कराई जाएगी। बाइट -- डॉक्टर संतोष सिंह, सर्जन, एसआरएन अस्पताल बाइट -- लड़के की मां बाइट -- लड़का
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 12, 2025 07:32:55
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के सासंद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी पर जमकर अपना भड़ास निकाला है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के AI वीडियो पोस्ट पर कहा कि इसके लिए सामाजिक और कानूनी रूप से सजा मिलनी चाहिए। राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं। यह कहना मुश्किल है। जैसे उनकी नकली मां है। अपनी मां की इज्जत का ख्याल नहीं है। वह दूसरे की मां को कहां से सम्मान देंगे। मोदी जी के मां का एआई वीडियो बनाना बहुत गलत है। इन पर फ्रॉडिज्म का केस होना चाहिए, जांच होनी चाहिए। ऐसे लोगों को सामाजिक रूप से ही नहीं, कानूनी रूप से सजा मिलना चाहिए। उन्हें डूब कर मर जाना चाहिए। मोदी जी को मां-बहन लगाकर गाली दिया। अब मां का एआई वीडियो बनाकर क्या साबित करना चाहते हैं। राहुल गांधी अब यह साबित करना चाहते हैं कि हम फ्रॉड हैं, हम दुराचारी हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण रवैया है। आने वाले दिनों में इसका परिणाम भुगतना होगा। एआई वीडियो बनाकर बहुत गलत किया गया है। दरअसल, बिहार कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है। 36 सेकेंड के AI जेनरेटेड वीडियो में पीएम मोदी से मिलते शख्स और उनकी दिवंगत मां हीराबेन से मिलती जुलती महिला को दिखाया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- साहब के सपनों में आईं मां।देखिए रोचक संवाद। गुरुवार रात शेयर हुए इस वीडियो में दिखाया गया है। प्रधानमंत्री के सपने में उनकी मां आकर कह रही है कि राजनीति के लिए कितना गिरोगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हमेशा बिहारी को अपमानित करने का काम करते हैं इससे तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को समझना चाहिए कि बिहार को अपमान करते हैं और दूसरी तरफ वोट मांगने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार जनता सब जवाब दे देगी।इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का बयान पीएम मोदी जुमले की बारिश करने कब बिहार आ रहे हैं। इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मन की मुराद पूरा नहीं होने वाला है। जैसे धृतराष्ट्र के मन का मुराद कुरुक्षेत्र के मैदान में पूरा नहीं हुआ था। इस धर्म क्षेत्र की लड़ाई में दिल के अरमां आंसुओं में बह जाएंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लाल के राज में चरवाहा विद्यालय खुला था।अगर पीएम नरेंद्र मोदी नहीं होते तो आपके बेटे और राहुल गांधी मोटरसाइकिल पर यहां नहीं उड़ते। आपने तो बिहार को गड्डा में डाल दिया था, आप क्या बोलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को सजाया है। बाइट गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 12, 2025 07:31:57
Noida, Uttar Pradesh:\BRep- Neetu Jha\B TT:- Ravindra Negi MLA BJP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कहा कि प्रधानमंत्री अपना 75 व जन्मदिन मनाने जा रहे हैं और इस मौके पर 75 योजनाओं के तहत सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री का कहना है कि उनका जन्मदिन सेवा के रूप में मनाया जाए तो भाजपा पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के जन्मदिन को मनाने के लिए तैयार है प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप स्वच्छता अभियान लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था यह तमाम चीज जो है वह की जाएगी दुर्गा पंडाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाए जाने के मामले पर कहा कि आम आदमी पार्टी वह दिन भूल गई जब हर जगह अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी रहती थी और प्रधानमंत्री सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं आम आदमी पार्टी के दिल्ली को कूड़ा कैपिटल कहे जाने वाले मामले पर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 10 साल दिल्ली में सरकार चलाई है और यह उन्हीं की देन है कि उन्होंने दिल्ली को कूड़ा कूड़ा कर दिया अब बीजेपी दिल्ली को फिर से साफ और स्वच्छ बनाने की हर योजना पर काम कर रही है DTC के रूट बनाए जाने पर कहा कि इससे लोगों को आने-जाने में यातायात की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली के लोगों की हर सुविधा का ख्याल रख रही है नवरात्र में मीट की दुकान बंद रखे जाने पर उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करेंगे मंदिर के आसपास जो भी मांस और मीट की दुकानें हैं वह बंद रखी जाए क्योंकि हम जब दूसरे लोगों के त्यौहार का सम्मान करते हैं तो ऐसे में उम्मीद करते हैं कि वह लोग भी हमारे त्योहारों का सम्मान करेंगे
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 12, 2025 07:31:49
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन, गाय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के एवज में मांगी थी रिश्वत, बड़नगर तहसील के गांव इंगोरिया में रिश्वत लेते पकड़ाया पशु चिकित्सक, उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही, फरियादी बीमा क्लेम के लिए चिकित्सक से मांग रहा था पोस्टमार्टम रिपोर्ट, उज्जैन। महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर उज्जैन लोकायुक्त टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पशु चिकित्सक को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार दंगवाड़ा, तहसील बड़नगर निवासी अर्जुन गुर्जर ने 4 सितंबर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आनंद यादव को शिकायत दी थी कि उसके भांजे की गाय की मौत हो गई थी। बीमा क्लेम के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आवश्यकता थी। यह पीएम रिपोर्ट पशु चिकित्सालय इंगोरिया के चिकित्सक डॉ. मनमोहनसिंह पवैया ने तैयार की थी। आरोप है कि रिपोर्ट देने के एवज में डॉ. पवैया ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की और बाद में 9 हजार में सौदा तय हुआ। आज 12 सितंबर को जैसे ही डॉक्टर ने आवेदक से 9 हजार रुपये लिए, लोकायुक्त टीम मौके पर पहुंच गई। टीम को देखते ही डॉक्टर ने रिश्वत की राशि चिकित्सालय के बरामदे में रखी बेंच पर रख दी, लेकिन लोकायुक्त ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 12, 2025 07:31:10
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल *दिग्विजय सिंह के कमलनाथ से मुलाकात की पोस्ट पर बीजेपी का तंज* *भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का बयान* इनकी राजनीति स्वयं पर शुरू होकर स्वयं पर खत्म होती है जो परिवारवाद की ओर बढ़ती है दिग्विजय सिंह और कमलनाथ अपने पुत्र को स्थापित करने के लिए गठजोड़ बना रहे सिर्फ चर्चा में बने रहने के लिए दिग्विजय सिंह शिगुफा छोड़ते है जीतू उमंग की जोड़ी मैदान में है इसलिए दोनों नेता अपने बेटों को सेट करने का गठबंधन कर रहे है *नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का X पर फिरोज गांधी के पोस्ट करने पर बोले* इसका जवाब सोनिया गांधी प्रियंका गांधी को देना चाहिए जिन्होंने उन्हें कभी याद नहीं किया उन्हें उमंग सिंघार याद कर रहे हैं *गुना से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य के बयान से बीजेपी ने किया किनारा* बीजेपी पार्टी इस तरह के किसी बयान का नहीं करती है समर्थन वरिष्ठ नेतृत्व उनके बयान पर जरूर संज्ञान लेंगे *प्रदेश सरकार के कर्ज लेने पर बोले* कांग्रेस का बयान उसकी बौखलाहट को दर्शाते हैं अन्य राज्यों की तुलना में मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहतर है जो कर्ज लिया जा रहा है वह मानक के अनुसार लिया जा रहा है मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी में लगातार वृद्धि हो रही है हमारे बजट का साइज भी लगातार बढ़ रहा है ऐसे में कांग्रेस प्रदेश को बदनाम करने के लिए इस तरह की विषय उठाती है जो कि दुर्भाग्य जनक है *उज्जैन में हो रहे कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले* गद्दी जैसी कुछ छोड़ने की बात है तो जहां कांग्रेस का शासन वहां की जनता उन्हें छोड़ने का कह रही किसान यात्रा की बात वह लोग करते हैं जिनका मुलताई कांड में किसानों को बोली से भूंजा गया था जहां-जहां उनकी सरकार है वहां पर किसान बदहाल हाल है निरर्थक विषयों पर प्रासंगिक बने रहने के लिए आत्म विरोधी अभियान यह छेड़ते हैं आपके सामने जब यह चित्र आएगा तब पता चलेगा कितना निरर्थक है *रामपथ गमन पर दीपोत्सव पर बोले* सनातन संस्कृति चुनाव का विषय नहीं हमारे लिए मोहन यादव की सरकार विरासत और संस्कृति को साथ लेकर चल रही है बाइट...आशीष अग्रवाल, भाजपा मीडिया प्रभारी..
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Sept 12, 2025 07:30:30
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया पोस्ट भोपाल कमलनाथ जी से छोटे मोटे मतभेद रहे हैं लेकिन मनभेद कभी नहीं- दिग्विजय सिंह कमलनाथ से मुलाकात के बाद फोटो शेयर कर दिग्विजय सिंह ने लिखा दिग्विजय सिंह की FB पर पोस्ट कमलनाथ जी और मेरे लगभग 50 वर्षों के पारिवारिक संबंध रहे हैं। हमारे राजनैतिक जीवन में उतार चढ़ाव आते रहे हैं और ये स्वाभाविक भी हैं। हमारा सारा राजनैतिक जीवन कांग्रेस में रहते हुए विचारधारा की लड़ाई एक जुट हो कर लड़ते हुए बीता है और आगे भी लड़ते रहेंगे। छोटे मोटे मतभेद रहे हैं लेकिन मनभेद कभी नहीं। कल हमारी मुलाक़ात हुई। हम दोनों को कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने खूब अवसर दिए और जनता का प्यार सदैव मिलता रहा है। आगे भी हम मिल कर जनता के हित में कांग्रेस के नेतृत्व में सेवा करते रहेंगे। जय सिया राम।
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Sept 12, 2025 07:21:56
Arwal Sipah Panchayat, Bihar: सोन नहर में मिला विकलांग युवक का शव ANC _अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के बैदराबाद गोला रोड वार्ड नंबर 23 निवासी विकलांग कमलेश चंद्रवंशी का शव सोन नहर में पानी में तैरता मिला है। परिजनों के मुताबिक कमलेश गुरुवार शाम से लापता थे। सुबह नगर परिषद कार्यालय के पास उनका शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक महानंद सिंह भी पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे और परिजनों से मुलाकात की। परिजनों का कहना है कि कमलेश रोजाना शौच के लिए नहर किनारे जाते थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। BYTE मृतक के भाई
2
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 12, 2025 07:21:42
Giridih, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के माल्डा स्थित पांडेडीह मोड़ के समीप एक अवैध क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से शुक्रवार को माल्डा निवासी भैरव तिवारी नामक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पटना पिहरा मुख्य मार्ग पांडेडीह मोड़ के पास सड़क जाम कर जम कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति विरोध में नारे लगाए गए. परिजनों और ग्रामीणों का मांग है कि मृतक के स्वजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी झोला छाप डॉ. हरी दास अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई किया जाय. मिली जानकारी के अनुसार माल्डा निवासी भैरव तिवारी को शुक्रवार की सुबह छाती में दर्द हुआ था, उसके बाद उसका भाई रूपेश तिवारी बाइक पर बैठा कर झोला छाप डॉक्टर के पास ले कर पहुंचा. जहां पर झोला छाप डॉक्टर ने लगातार तीन इंजेक्शन लगा दिया. जिसके कारण भैरव तिवारी काफी गंभीर हो गया. इस घटना के बाद झोला छाप डॉक्टर ने गावां सरकारी अस्पताल ले जाने की बात कही. जंहा गावां अस्पताल में डॉ. काजिम खान ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल खबर लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीणों और स्वजनों के द्वारा उक्त व्यक्ति का शव सड़क पर रख कर जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. व्यक्ति के मौत से स्वजनों का रो - रो कर बुरा हाल है. मृतक को पत्नी और दो पुत्र है. सूचना के बाद गावां इंस्पेक्टर रोहित कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ओर मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर क्लीनिक बंद कर झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया है. बाईट : परिजन मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
1
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 12, 2025 07:21:31
Jhajjar, Haryana:झज्जर ब्रेकिंग ========= कांग्रेस नेता और ओलंपियन बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का झज्जर के गांव खुड्डन में हुआ अंतिम संस्कार बजरंग पूनिया के बड़े भाई हरेंद्र पूनिया ने दी अपने पिता को मुखाग्नि : कल हुआ था बजरंग के पिता का दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में निधन : खिलाड़ियों और सामाजिक संगठनों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीणों ने लिया अंतिम संस्कार में भाग : अंतिम संस्कार के बाद बजरंग पूनिया और उसके परिवार ने मीडिया से बनाई दूरी : बगैर कैमरे के इतना ही बोला बजरंग पुनिया का परिवार : सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत स्त्रोत से दिवंगत बलवान पूनिया : भजन पनिया के ससुर महावीर फोगाट और साक्षी मलिक के पति अर्जुन अवार्ड विजेता सत्यव्रत काद्यान्न भी रहे अंतिम संस्कार के मौके पर मौजूद
1
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 12, 2025 07:21:09
4
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 12, 2025 07:20:58
Udaipur, Rajasthan:बीकानेर में हाईकोर्ट बैंच को लेकर केंद्रीय मंत्री कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बयान के बाद प्रदेश भर में बवाल मचा हुआ है। उदयपुर में बीते 4 दशकों से हाईकोर्ट बैंच की मांग कर रहे वकील एक बार फिर हड़ताल पर उतर गए। वकीलों ने आज न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया और न्यायालय के मुख्य द्वार के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि आदिवासी अंचल मेवाड़-वागड़ में हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर 44 साल वे आंदोलनरत हैं। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें यहां पर वर्चुअल बेंच खोलने का आश्वासन भी दिया। लेकिन अब बीकानेर को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसे में यह मेवाड़-वागड़ के लोगो के साथ विश्वासघात है। उदयपुर में आंदोलन कर रहे वकीलों की तस्वीरे आप तक पहुंचा रहे हैं हमारे संवाददाता अविनाश जगनावत \BWT\B
4
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 12, 2025 07:20:50
Jaipur, Rajasthan:\Bभूजल प्राधिकरण विधेयक लागू होने पर राजस्थान को होगा 500 करोड के सेस का मुनाफा,डार्क जोन से बदलेगी तस्वीर\B\B\B \B\B \Bआशीष चौहान,\B जयपुर-राजस्थान में ग्राउंड वाटर की स्थिति को सुधारने के लिए विधानसभा में हाल ही में भूजल प्राधिकरण विधेयक पास हुआ.इस बिल के लागू होने के बाद भूजल दोहन पर तो लगाम लगेगा ही,इसके साथ-साथ राजस्थान को करोडों का सेस भी मिलेगा.राजस्थान में भूजल प्राधिकरण विधेयक लागू होने के कैसे रूकेगा भूजल का दोहन,देखे इस \Bखास रिपोर्ट में! \B \B150% तक पहुंचा भूजल का दोहन-\B राजस्थान में भूजल प्राधिकरण विधेयक पास हो गया.इस बिल के लागू होने के बाद ग्राउंड वाटर के डार्क जोन तस्वीर बदलेगी.राज्य में 3 दशकों में बदली ग्राउंड वाटर तस्वीर उलट हो गई.प्रदेश में आखिरी तीन दशकों में भूजल का दोहन 35% से बढाकर 150% तक पहुंच गया.राजस्थान में 299 में से केवल 38 ब्लॉक ही सुरक्षित,216 ब्लॉक में अत्यधिक दोहन हो रहा.सरकार की सख्ती का असर भूजल के दोहन पर तो लगाम लगाएगा ही,इसके साथ साथ राज्य में 500 करोड रूपए तक सेस के सालाना इनकम होगी.प्रदेश में करीब 4 लाख इंडस्ट्रीज है,जिसमें से 25,000 ही रजिस्टर्ड है.इनके सिर्फ 40 से 45 करोड़ सालाना सेस मिल पाता है.लेकिन भूजल एक्ट के लागू होने राज्य को 10 गुना ज्यादा सेस मिलेगा.सेस का उपयोग सरकार भूजल रिचार्ज करेगी.भूजल रिचार्ज के लिए अलग से बजट की आवश्यकता नहीं होगी.अभी जो सेस के राशि मिल रही है वो केंद्रीय भूजल बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक केंद्र सरकार के पास जा रहा है.लेकिन अब राज्य में इस बिल के लागू होने से सेस ही राशि का मुनाफा राजस्थान को ही होगा. \Bपीटीसी-मिड\B \B\B \B32 साल में सुरक्षित ब्लॉक डार्क जोन में बदले-\B \B\B \Bसाल................पानी का दोहन............सुरक्षित ब्लॉक\B 1984.............. 35 प्रतिशत..............236 में से 203 1995.............. 58 प्रतिशत..............236 में से 127 2004.............. 125 प्रतिशत.............236 में से 34 2013.............. 139 प्रतिशत.............248 में से 44 2020.............. 150 प्रतिशत.............292 में से 37 2023.............. 149 प्रतिशत.............299 में से 38 \Bनए विधेयक में सजा और जुर्माने का प्रावधान-\B प्रदेश में ट्यूबवेल या दूसरे किसी माध्यम से जमीन से पानी निकालने अनुमति लेनी होगी.साथ ही डार्क जोन में बिना अनुमति ट्यूबवेल नहीं खोद सकेंगे. कमर्शियल और इंडस्ट्रियल काम के लिए जमीन से पानी निकालने पर उसकी मात्रा के हिसाब से टैरिफ लगाया जाएगा.इस बिल में भूजल दोहन को रेगुलेट करने के लिए कई प्रावधान होंगे. प्रदेश स्तर पर भूजल संरक्षण और प्रबंध प्राधिकरण बनेगा. यह प्राधिकरण ही ट्यूबवेल खोदने के लाइसेंस से लेकर बोरिंग रिग के रजिस्ट्रेशन करेगा.डार्क जोन वाले इलाकों में जमीन से पानी निकालने पर रोक भी रहेगी.ऐसे इलाकों से बिना अनुमति ट्यूबवेल खोदने और जमीन से पानी निकालने पर 6 महीने तक की सजा और 1 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान किया है.अभी इस बिल को राज्यपाल से मंजूरी मिलेगी, फिर उसके बाद इसके नियम बनेंगे.प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इसके प्रावधान लागू होंगे. \Bफाइनल पीटीसी- आशीष चौहान,जी मीडिया,जयपुर\B \B\B नोट-इस खबर की फीड ओएफसी से\B JPR_GROUND_R \Bस्लग से भेजी गई है.
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top