Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
रंभान में पहली बार मालगाड़ी का स्वागत, कश्मीर को मिला नया कनेक्शन!
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 10, 2025 04:45:57
Ramban,
Spl Story;Ramban Residents Welcome First Ever Freight Train on USBRL Project Slug-1008ZS_RBN_MAAL_TRAIN_R By Raja Rehber Jamal Location: Ramban Anchor:People of Ramban in Jammu and Kashmir welcomed the first ever freight train carrying cement, connecting Kashmir to the national freight network. In a historic milestone under the Udhampur-Srinagar-Baramulla Railway Line (USBRL) project, the first-ever freight train carrying cement from Rupnagar in Punjab reached the newly commissioned Anantnag Goods Shed in Kashmir Valley, much to the delight of the people of District Ramban as well. Residents from Banihal, Kharri, Ukhral, Ramban, and Gool areas welcomed the freight train service and expressed heartfelt gratitude to the Government and Northern Railways, calling it a much-needed initiative that will help reduce transportation costs and lower prices of goods in the region. The inaugural freight train, loaded with 21 BCN wagons of cement, covered nearly 600 kilometers in under 18 hours, marking a significant logistical achievement for the union Territory of Jammu and Kashmir. A senior official from Northern Railways stated, “The arrival of this first freight train is not just a logistical achievement but a powerful symbol of progress and integration. It paves the way for a more connected and economically vibrant Kashmir Valley.” The official added that this was also the first-ever cement loading operation specifically planned for the newly operational Anantnag Goods Shed, which is now fully equipped to support the Valley’s growing logistical needs. People gathered at various stations along the USBRL route celebrated the event and said that the start of the freight train (maal gaadi) will bring goods more efficiently to the region, cutting down dependence on road transport and benefiting the common public with cheaper and quicker access to essential commodities. Feed. Shots Bytes. 1. Shakeel Ur Rehman, Ramban. 2. Vikas, Ukhral Ramban. 3. Ratan Kumar, Banihal. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Aug 10, 2025 17:15:43
Sri Ganganagar, Rajasthan:
नोट - खबर टीवी व वेबसाइट के लिए भेजी गई है जिला रिपोर्टर प्रदीप कुमार नाम :- हर्षपाल मल्होत्रा मोबाइल नंबर :- 99506-40868 जिला: श्रीगंगानगर लोकेशन:- रायसिंहनगर 1008ZRJ_SGNR_ACCDINT_R हैडर :- एंकर:- रायसिंहनगर. भारतमाला नेशनल हाईवे 911 पर को चक 73 एनपी के पास लोक परिवहन बस व कार की आमने सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर घायल हो गए। इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। समेजा कोठी पुलिस ने मानवता धर्म को निभाते हुए पुलिस की गाड़ी में ही घायलों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने घायलों को तुरंत राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य चार घायलों का उपचार शुरु किया गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल मनजीत निवासी वार्ड नंबर 14 हाल डेरा 26 पीएस, सतपाल रामधारी निवासी थर्मल कॉलोनी सूरतगढ़, चरणजीत कौर पत्नी निवासी थर्मल कॉलोनी सुरतगढ, लखविंदर निवासी 41पीएस उम्र 24 साल, कमला निवासी अमेठी उत्तर प्रदेश हाल डेरा 26 पीएस एक कार में सवार होकर डेरा सच्चा सौदा 26 पीएस से कार में सवार होकर सलेमपुरा के लिए रवाना हुए थे। जैसे कार भारतमाला रोड़ पर चक 73 एनपी के पास पैट्रोल पंप के पास पहुंची तो सामने से आ रही लोक परिवहन बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर कार के अन्दर ही फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने खिड़की तोड़कर घायलों को बाहर निकाला तथा पुलिस के वाहन से ही राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चरणजीत कौर पत्नि सतपाल ने उपचार के दौरान दम तौड दिया। वहीं गंभीर घायलों को गंभीर सिथिति में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
1
Report
VRVIJAY RANA
Aug 10, 2025 17:15:36
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़  हरियाणा चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजी चिट्ठी  जिसमें राहुल गांधी द्वारा 7 अगस्त को की गई प्रेस कांफ्रेंस का किया गया जिक्र चिट्ठी का जवाब देने के लिए दिया गया 10 दिन का समय चिट्ठी में लिखा गया कि  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आपके द्वारा हरियाणा की मतदाता सूची में कथित रूप से अपात्र मतदाताओं को शामिल करने और पात्र मतदाताओं को बाहर करने के संबंध में दिए गए बयानों का उल्लेख है। इस पत्र के माध्यम से आपसे अनुरोध किया गया था कि आप संबंधित मतदाताओं का विवरण  हस्ताक्षरित घोषणा/शपथ के साथ प्रस्तुत करें। अनुरोध है कि हस्ताक्षरित घोषणा/शपथ 10 दिनों के भीतर इस कार्यालय को भेज दी जाए, ताकि प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके।
1
Report
DBDURGESH BISEN
Aug 10, 2025 17:15:26
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेण्ड्रा / स्लग एक्सीडेंट / 10-8-25 एंकर गौरेला केंवची मुख्यमार्ग पर आज एक तेज रफ्तार स्कोर्पियों वाहन ने दो अलग अलग बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारने के बाद चालक स्कोर्पियो वाहन लेकर फरार हो गया,,हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल अपने चार पहिया वाहन से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गम्भीर रूप से घायलों को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।।तो गौरेला पुलिस अज्ञात स्कोर्पियों वाहन कि तलाश में जुट गई है।।। गौरेला केंवची रोड पर आज एक तेज रफ्तार अज्ञात स्कोर्पियो वाहन दो अलग अलग बाईक सवारो को टक्कर मार दी है।।पहले अज्ञात स्कोर्पियो वाहन चालक के द्वारा मुकेश केवट निवासी रानीगाँव रतनपुर के रहने वाले और नागेस्वर धीवर खोंगसरा निवासी जो दोनो दोस्त है वे लोग भनवारटक मरही माता मंदिर के पास पुजा सामग्री का दुकान लगाते थे और सामान लेने के लिए बाइक से गौरेला आ रहे थे।।।उन्हें टक्कर मार कर आगे बढ़ गया उसके बाद लगभग 500 मीटर दूर आमाडोब गांव के रहने वाले अयोध्या राठौर जो गौरेला अपना काम खत्म कर अकेले बाइक से आमाडोब जाने को निकले थे उनकी बाइक को टक्कर मार दी ये पूरा घटना क्रम पीपरखूंटी गांव के पास हुआ घटना के बाद रायपुर के रहने वाले राहगीरों ने अपने निजी वाहन से घायलों को गौरेला लेकर आ रहे थे रास्ते मे उन्हें अमरकंटक रोड पर निजी अस्पताल दिखा और वे लोग घायलों को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराना चाहा पर निजी अस्पताल में मौजूद लोगों ने घायलों का इलाज नही किया जिसके बाद घायलों को लेकर कार सवार किसी तरह पूछते पूछते जिला अस्पताल पहुचे जहा पर मौजुद डॉक्टरों ने नागेस्वर धीवर और अयोध्या राठौर को गभीर चोट को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है।।।डॉक्टरों के अनुसार नागेस्वर धीवर के सर पर गंभीर चोट आई है और स्थिति नाजुक है वही अयोध्या राठौर का हाथ कंधे से फेक्चर होने की संभावना को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है। वही गौरेला पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचकर अज्ञात स्कोर्पियों वाहन कि तलाश में जुट गई है।। । बाइट मुकेश केंवट घायल बाइट अविनाश तिवारी घायलों को अपने वाहन से अस्पताल पहचाने वाले।। बाइट एस आर साहु विवेचक गौरेला थाना।।।
1
Report
RJRakesh Jaiswal
Aug 10, 2025 17:15:18
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले के महेश्वर नगर से दूर ग्राम जलकोटी के प्रसिद्ध नर्मदा सहस्त्रधारा जलप्रपात में कुणाल पिता विनोद केतवास उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी एमआर 10 जनकपुरी इंदौर,साहिल खान पिता हैदर खान निवासी हीरा नगर इंदौर की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। इन्दौर से दोपहर को 11 मित्र जो की पूर्व में एक साथ पढ़ते थे महेश्वर घूमने के लिए आए थे कुछ लड़के खाना बना रहे थे वहीं यह दो लड़के नहाने के लिए पानी में उतर गए जिनको तैरना नहीं आता था जो गहरे पानी में जाकर डूबने लगे जिसे एक मित्र सत्यम ने देखा और बचाने लिए आवाज लगाई सभी स्टूडेंट थे । स्थानीय लोगों ने पानी में जाकर ढूंढने की कोशिश की जिसमें एक कुणाल कैथवास को पानी से निकाल लिया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका वही दूसरा साथी साहिल खान का को शाम होने तक खोजा नहीं गया है।पुलिस और गोताखोर टीम तलाश में जुटी अंधेरा होने से कल सर्चिंग की जाएगी। PHOTO - दोनो डूबने वाले छात्र VISUAL -1&2&3&4 BYTE - आर्यन रावत , साथी छात्र rakesh Jaiswal khargone mp
2
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 10, 2025 17:15:07
Indore, Madhya Pradesh:
एंकर - इंदौर की एक युवती ने अपने प्रेमी और उसके परिवार पर दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है, युवती का आरोप है की युवक ने पहले नाम बदलकर दोस्ती की उसके बाद अपने परिजनों के साथ मिलकर धर्म परिवर्तन कराया, परदेशीपुरा थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक और उसके परिजनों पर एफआईआर दर्ज की है वीओ - परदेशीपुरा थाना पुलिस ने दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन और धमकाने के आरोप में फाइटर राजपूत उर्फ सोहिल खान सहित उसके परिजनों पर एफआईआर दर्ज करवाई है, युवती ने पुलिस दर्ज करवाई शिकायत में कहा है की युवक और उसके परिजनों ने जबरन धर्म परिवर्तन करवाया है, पुलिस के मुताबिक युवती के परिजनों ने पहले शिकायत दर्ज करवाई थी की उनकी बेटी घर से लापता है, जब पुलिस ने जांच कर युवती को खोजा तो युवती ने अपने बयान में कहा की 3 साल पहले सोशल मीडिया पर फाइटर राजपूत से दोस्ती हुई थी, उसने अपना नाम सोहिल राजपूत बताया था, दोनों के बीच चैट पर काफी बातचीत होने लगी। करीब एक साल बाद सोहिल ने उसे शादी करने की इच्छा जताई, खुद को राजपूत बताने के युवती ने युवक को हिन्दू समझा और हां कर दी, उसके बाद युवती युवक के साथ गुजरात चली गयी, इस दौरान युवक ने किसी अन्य भाषा में युवती से कुछ कागजो पर साइन करवा लिए, जब युवक युवती को अपने परिजनो से मिलवाने ले गया तो खुलासा हुआ की युवक मुस्लिम है, जिसके बाद युवक के परिजनों ने भी युवती पर दबाव डालकर धर्म परिवर्तन करने का कहा, इस दौरान पुलिस ने युवती को खोज लिया, जिसके बाद युवती ने युवक और उसके परिजनों पर एफआईआर दर्ज करवाई, पुलिस को दर्ज बयान में इस बात का भी जिक्र है की युवती का जबरजस्ती धर्म बदलवाया गया, फिलहाल पुलिस इस पुरे मामले में जाँच कर रही है बाईट - अमरेंद्र सिंह, एडी डीसीपी
4
Report
VRVIJAY RANA
Aug 10, 2025 17:00:16
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़  अखिल किसान यूनियन (मान) के अध्यक्ष और पूर्व सांसद भूपिंदर सिंह मान ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी चिट्ठी में अमेरिकी टैरिफ को लेकर की गई बात  चिट्ठी में लिखा कि निरस्त हो चुके तीन कृषि कानून इस वैश्विक संकट से किसानों को बचा सकते थे। दबाव में निरस्त किए गए ये सुधार, इस तरह के वैश्विक झटके से हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा हो सकते थे. गलत सूचनाओं ने उनके लाभों को धुंधला कर दिया, जिससे हमारा कृषि क्षेत्र ऐसे समय में और भी असुरक्षित हो गया. उन्होंने चिट्ठी में कहा कि वे  किसानों की हितों की रक्षा के दृढ़ निश्चय के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं
2
Report
RMRAHUL MISHRA
Aug 10, 2025 17:00:12
Noida, Uttar Pradesh:
महज 15 साल में ही बद से बदतर हो गई दिल्ली की यह आलीशान बिल्डिंग कॉमनवेल्थ गेम्स के समय इस बिल्डिंग का निर्माण हुआ था 22 करोड़ में बिकने वाले यह फ्लैट्स की बिल्डिंग अब कभी भी गिर सकती है जिसको लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है वहां पर मकान को खाली करने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है इस बिल्डिंग का नाम नर सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट है जो दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्थित है आईआईटी की रिपोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस बिल्डिंग के बारे में कहा गया है कि यह रहने लायक नहीं है और इसमें से जल्द से जल्द लोगों को निकल जाना चाहिए इसी को जानने के लिए जी मीडिया की टीम पहुंची nr सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट हमने देखा की बिल्डिंग पूरी तरीके से जर्जर है उसके सरिया साफ बाहर दिखाई दे रहे हैं पिलर भी खिसक चुका है और हाथ लगाते हैं इसमें से सीमेंट झड़ने लगता है यह बिल्डिंग काफी खतरनाक बनी हुई है यह बिल्डिंग 2010 में बनी थी और लोगों ने दो-दो करोड रुपए में फ्लैट्स खरीदे thay घरों के अंदर भी दीवारें टूटने लगी हैं वॉक थ्रू इस बिल्डिंग में रह रहे लोग काफी ज्यादा परेशान है लोगों का कहना है कि सपना का आशियाना उन लोगों ने खरीदा था लेकिन उनको इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस तरीके से यह बिल्डिंग बनाई गई है यह पूरी तरीके से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई है इस बिल्डिंग में अब रहने में भी डर लगता है इसको खाली करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है अब यह लोग किराए के मकान पर जा रहे हैं क्योंकि इनके पास कोई दूसरा चारा नहीं है और अब dda की तरफ से कहा गया है कि इसे तोड़कर के 3 साल के अंदर में नए सिरे से बनाया जाएगा उसके साथ ही इन लोगों को रेंट पर मकान लेने के लिए कहा गया है जिसका किराया दादा के द्वारा भरा जाएगा बाइट्स रेजिडेंट्स इस बिल्डिंग में रह रहे सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी का कहना है की बिल्डिंग 2010 में बनी थीऔर अब मैच महेश 15 साल में इस बिल्डिंग की हालत इतनी खराब हो गई कि रोज कुछ ना कुछ तो इस बिल्डिंग से गिरी जाता है और सरकार के कई डिपार्टमेंट में कह दिया कि इस बिल्डिंग को जल्द से जल्द खाली कर देना चाहिए क्योंकि बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है बाइट Rwa president and general secretary
1
Report
Aug 10, 2025 16:53:58
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करते हुए छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आई है। किशोरी के साथ मारपीट व छेड़छाड़ के बाद किशोरी के परिजनों ने शनिवार की रात करीब 10 बजे कोतवाली हाथरस गेट पहुंचकर कुछ लोगों पर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में आगे की आवश्यक जांच शुरू कर दी है।
6
Report
Aug 10, 2025 16:49:10
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बालापट्टी में एक शख्स ने पत्नी से हुए विवाद के बाद घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शख्स द्वारा की गई आत्महत्या से इलाके में हड़कंप मच गया, मौके पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आत्महत्या से पहले शख्स ने अपनी पत्नी से मारपीट भी की। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शख्स के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। फांसी लगाकर शख्स द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक शख्स मिठाई के डिब्बा बनाने की फैक्ट्री में काम करता था।
11
Report
RKRohit Kumar
Aug 10, 2025 16:45:38
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।गंगा की सहायक हरोहर नदी के पानी का जल स्तर खतरे के निशान से करीब डेढ़ मीटर ऊपर बह रहा है। जिससे प्रखंड के करीब 23 गांव जलमग्न हैं।जिससे करीब 35000 हजार की आबादी बुरी तरह प्रभावित हो गया है।जबकि अब पानी नए इलाका गगौर और डीहकुसुम्भा गांव की गलियों में दस्तक दे चूका है।जबकि बाढ़ के पानी से अब प्रखंड में सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। पानी कई घरों में घुस गया है।जिससे लोग छत पर रहने को मजबूर है जिसके कारण बारिश और तेज धूप और परेशानी बढ़ा रहा है।घाटकुसुम्भा गांव के सैकड़ों घरों में पानी 4 से पांच फुट तक पहुंच जाने के कारण स्तिथि गंभीर बनी हुई है।लोग पूरे परिवार के साथ छत पर शरण लेने को मजबूर है।जबकि घर का चापानल भी पानी में डूब गया जिसे पेयजल की समस्या बढ़ गया है।लोगो ने कहा कि पिछले 8 दिनों से घर के छत पर पूरा परिवार रहने को विवश है लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं किया गया।जबकि बारिश और तेज धूप में छत पर रहना मजबूरी है जिला प्रशासन द्वारा प्लास्टिक सहित अन्य कोई चीज अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।ग्रामीणों ने कहा कि लगातार पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण स्थिति गंभीर बनी है।लोग ऊंचे स्थान के साथ घरों के छत पर रहने को मजबूर है जबकि पानी और घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है।जबकि अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। वाईट - धनमंती देवी - ग्रामीण महिला वाईट - धीरज केवट - ग्रामीण
5
Report
PPPraveen Pandey
Aug 10, 2025 16:45:29
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर नोन नदी में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत. चार युवक एक साथ दो बाइकों से निकले थे घूमने रोड में भरे बाढ़ के पानी में एक युवक की गिरी चप्पल. साथियों ने बाइक किनारे खड़ी कर युवक की चप्पल ढूंढने के लगे थे तलाश में. अचानक दो युवक डूबे नदी में साथियों ने एक युवक को बचाया. एक युवक की हुई मौत दूसरे युवक के शव को ढूंढने का प्रयास जारी. घाटमपुर थाना क्षेत्र के बमुराहा गांव के पास स्थित नोन नदी का मामला
7
Report
ASArvind Singh
Aug 10, 2025 16:45:19
Sawai Madhopur, Rajasthan:
अरविंद सिंह जी मीडिया सवाई माधोपुर एंकर _सवाई माधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क के आसपास वन्य जीवों का मूवमेंट जंगल से बाहर की ओर भी होता रहता है इसी कड़ी में सवाई माधोपुर जिले के समीपवर्ती पांचोलास गांव में आज दोपहर बाद 2 भालुओं के अचानक गांव में आ जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आज शाम करीब 6.00 बजे दो भालू गांव के पास स्थित बाड़ियों में आ घुसे जिसके चलते यहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की भीड़ को देखकर भालू भी डर गए। इनमें से एक भालू बाड़ी से गांव में जा पहुंचा। जहां लोगों की भीड़ के चलते भालू खुद के बचाव के लिए दो मकान के बीच एक सकरी गली में फंस गया। इस दौरान ग्रामीणों ने लकड़ी के सहारे भालू को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। जिस पर इसकी सूचना सरपंच राजेश पायलट ने वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू को रेस्क्यू करने का अभियान शुरू किया गया। इस दौरान करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भालू भागकर जंगल की ओर चला गया। जिसके बाद में ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं दूसरा भालू एक नीम के पेड पर चढ़ गया। फिलहाल रवाजंना डूंगर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम एतिहात के तौर पर मौके पर मौजूद हैं। और भालू पर नजर बनाए हुए हैं
11
Report
RBRAKESH BHAYANA
Aug 10, 2025 16:31:58
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA शहीद स्मारक पर तिरंगा लहराया, महिपाल ढांडा ने दी शहीदों को श्रद्धांजली तिरंगे के रंगों का संदेश, भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प – महिपाल ढांडा भारत चुनौतियों से नहीं डरता, आंख में आंख मिलाकर देगा जवाब – शिक्षा मंत्री तिरंगा यात्रा में गूंजा ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ का संदेश शहीदों के सपनों का भारत, 2047 से पहले विश्व गुरु बनेगा – महिपाल ढांडा हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया । तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में देश के दीवाने तिरंगा लेकर चल रहे थे । तिरंगा यात्रा लघु सचिवालय में शहीद स्मारक पर संपन्न हुई जहां शिक्षा मंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि देश की आजादी लाखों लोगों की शहादत के बाद मिली है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह खुला वातावरण वर्षों की गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947 को हिंदुस्तान की जनता के लिए आजाद हुआ था। महिपाल ढांडा ने कहा कि खुले वायुमंडल व स्वतंत्र जीवन जीने के लिए वर्षों की गुलामी के बाद 1947 को जब देश आजाद हुआ तब देश को आगे बढ़ाने के बहुत सपने थे इस सपने को लेकर हमारा देश का ध्वज तिरंगा झंडा बना। शिक्षा मंत्री ने कहा कि तिरंगे का भगवा रंग बलिदान व शौर्य का प्रतीक, सफेद रंग सत्य पर चलने व शांति स्थापित करने का प्रेरित करता है तो वही हरा रंग की पट्टी देश की समृद्धि व हरियाली की ओर लेकर जाने का प्रतिक है यानी अशोक चक्र का मतलब देश रुकेगा नहीं थमेगा नहीं निरंतर विकास की ओर चलता रहेगा । शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज भारत पूरी दुनिया को चुनौती दे रहा है जब सारी दुनिया गृह युद्ध की स्थिति में है सारी दुनिया में युद्ध छिड़े हुए एक दूसरे की जमीन को हड़पने के लिए लोगों को मार रहे हैं मानवता व संवेदना खत्म हो चुकी है ऐसी स्थिति में भारत ने दुनिया को चुनौती दी है कि इसी चुनौती को देकर कह रहा है कि भारत निरंतर आगे बढ़ेगा भारत को इस से तरह मजबूत व शक्तिशाली बनाएंगे । महिपाल ढांडा ने कहा कि देश के 140 करोड़ जनसंख्या ने संकल्प लिया है कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने से पहले भारत को विश्व गुरु बनाएंगे इसलिए इस संकल्प को सिद्धि तक ले जाने के लिए हिंदुस्तान का एक-एक बच्चा अपने तिरंगे से मोहब्बत करता हुआ ऐसी तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है । अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने के बाद भारत को चुनौती देने का काम किया है इसका जवाब देते हुए महिपाल ढांडा ने कहा कि भारत इन चुनौतियों से निपटने के लिए सदा ही तैयार है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालूम था कि हम विश्व गुरु की बात कर रहे हैं ऐसी चुनौतियां आएंगी तो इन चुनौतियों को पहले से ही भाप कर प्रधानमंत्री ने वोकल फ़ॉर लोकल का नारा दिया । शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की जनता से अपील कि है कि भारत के उत्पादन वाली वस्तुओं को खरीदना चाहिए अगर हिंदुस्तान के लोग ऐसा करते हैं तो हम अपनी चुनौतियों से निपट सकते हैं इससे ज्यादा नुकसान उन लोगों का होगा जो आर्थिक प्रतिबंध लगाने का प्रयास कर रहे हैं । महिपाल ढांडा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के समय में भी परमाणु प्रशिक्षण करने का प्रयास किया लेकिन पहले की सरकार चुनौतियों को स्वीकार नहीं करते थे क्योकि कमजोर राजनीति सोच की वजह से भारत विकसित भारत बनने से रुक गया लेकिन आज इस देश में परिपक्व राजनीति सोच है यही सोच ना किसी से डरती है ना किसी को डराती है ना किसी के आगे झुकती है न झुकाती है आज आंख में आंख मिलाकर भारत की समृद्धि और खुशहाली के लिए अपने देश को प्रेरित करते हुए विकसित भारत के सपने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री
10
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 10, 2025 16:31:41
Palwal, Haryana:
पलवल पलवल के खेल मंत्री ने निकाली तिरंगा यात्रा एंकर :स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में और सेना के सम्मान में पलवल में आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया। यह तिरंगा यात्रा मंडी धर्मशाला कमेटी चौक से शहीदी स्मारक नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम तक निकाली गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जयघोष के साथ पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा ऑप्रेरशन सिंदूर की विजय को समर्पित है। सेना के जवानों ने पाकिस्तान को घर मं घुसकर मारा। मॉ भारती के जवानों ने दुनिया को यह दिखा दिया कि यह बदलता हुआ भारत है। यह मजबूत भारत और समृद्घ भारत है। यह युवाओं का देश है जो घर में घुसकर मारता है। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा किसी पार्टी या दल की नहीं बल्कि देश के सम्मान में निकाली गई है। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा यात्रा देशवासियों में राष्ट्रीय प्रेम और सदभावना जागृत करती है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए राष्ट्रीय सर्वोपरि है और तिरंगा हमारा स्वाभिमान है। तिरंगा के नीचे पूरा देश एकत्रित होकर खड़ा रहे। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्घांजलि अर्पित की गई है। बाइट : गौरव गौतम खेल मंत्री हरियाणा
12
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 10, 2025 16:31:27
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।फाइनल रग्बी न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:राजगीर में आयोजित एशियाई रग्बी अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप 2025 का आज भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 9 देशों की 16 टीमों ने भाग लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में हांगकांग ने चीन को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि चीन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीता। हाफ टाइम तक हांगकांग ने 19 अंकों की बढ़त बनाई और अंत में 33-0 से श्रीलंका को हराया। महिला फाइनल में चीन ने हाफ टाइम तक 17 अंकों से बढ़त ली और हांगकांग को 29-21 से मात देकर खिताब जीता। लड़कों के कांस्य पदक मुकाबले में मलेशिया ने चीन को 19-7 से हराया, जबकि महिलाओं में भारत ने उजबेकिस्तान को 12-5 से पराजित किया।समापन समारोह में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, और इंडिया रग्बी प्रेसिडेंट राहुल घोष ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि अब इस तरह के खेल राजगीर में लगातार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना को बढ़ावा देने के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, और यह प्रतियोगिता उसी का एक उदाहरण है।वही इंडिया रग्बी के प्रेसिडेंट ने भी नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज बिहार उस मुकाम पर पहुंच गया है एशियाई खेलों का भी मेंजवानी कर सकता है। राहुल बोस ने कहा कि यहां खिलाड़ियों के लिए सरकार के द्वारा बेहतर इंतजाम किए गए थे। बाइट।श्रवण कुमार मंत्री बाइट।सुरेंद्र मेहता खेल मंत्री बाइट।राहुल बोस प्रेसिडेंट इंडिया रग्बी ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
10
Report
Advertisement
Back to top