Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

गोंडा: बिना रजिस्ट्रेशन SVS प्राइवेट नर्सिंग होम सील, दो नवजातों की मौत

AKAtul Kumar Yadav
Sept 12, 2025 11:16:48
Gonda, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां ZEE MEDIA पर चली खबर का बड़ा असर हुआ है। गोंडा जिले में भाजपा कार्यालय के पास बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से संचालित हो रहे एसवीएस प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सील कर दिया गया है। कल देर शाम दो नवजात बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। अब पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए एसीएमओ के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम का गठन सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा द्वारा किया गया है। कौन मरीज वहां पर भेज रहा था और कौन मरीज लेकर के जा रहा था उसकी भी जांच की जा रही है। जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर द्वारा संचालन किया जाने के आरोपों को लेकर के भी विस्तृत जांच करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। दो नवजातों की मौत के बाद अब अस्पताल संचालक भी फरार है जिसकी तलाश स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रहा है। वीओ- वही गोंडा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही है अस्पताल को सील कर दिया गया है। विस्तृत जांच और कार्रवाई के लिए एडिशनल सीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम गठित की गई है। भाजपा कार्यालय के पास एसवीएस प्राइवेट नर्सिंग होम बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। जहां पर कल फोन के माध्यम से जानकारी मिली थी कि दो बच्चों की मौत हो चुकी है मेरे द्वारा डॉक्टरों की टीम मौके पर जांच के लिए भेजी गई थी। जांच टीम को मौके पर कोई डॉक्टर नहीं मिला भवन स्वामी और संचालक की भी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। एक मृत बच्चे को लेकर उसका पिता बाहर खड़ा हुआ था और एक बच्चे की अंदर NICU में मौत हो चुकी थी। मौके पर जो नर्सिंग स्टाफ मौजूद थी उसने अपना नाम बताने से मना कर दिया था NICU में ताला लगाकर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल को सील कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी कठोर से कठोर की जाएगी अगर कोई मरीज वहां पर भेज रहा था तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बाइट- डॉ. रश्मि वर्मा- मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा। Visual
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
Sept 13, 2025 11:09:09
Pali, Rajasthan:देसूरी-(पाली) इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी 9950454565 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @DildarKhan80672 देसूरी (पाली)। पाली जिले के देसूरी निकटवर्ती सोनाणा खेतलाजी जूनी धाम में कांग्रेस सेवादल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, महिला आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल समेत कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में हुई। सोनाणा खेतलाजी जूनी धाम में आयोजित इस शिविर में पाली जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक व वैचारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के शिरकत करने की संभावना है।
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Sept 13, 2025 11:08:57
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 13, 2025 11:08:44
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के परतापुर कस्बे के रीको क्षेत्र से गुजर रही माइनर नहर के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फेल गई, स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी गढ़ी थाना पुलिस क़ो दी जिस पर मोके पर डीएसपी और थानाधिकारी मय जाब्ता पहुचे और घटना की जानकारी ली, मृतक की पहचान आनंदपुरी निवासी विकास भाटिया के रूप में हुई, शव की कुछ दुरी पर एक बाइक मिली, पुलिस ने शव क़ो एमजी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है, वही पुलिस ने मृतक के परिजनों क़ो इस मामले की जानकारी दी है, सूचना पर परिजन चिकित्सालय पहुंचे और हत्या की आशंका जताई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच शुरू कर दी है। वीओ - युवक का मिला शव
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 13, 2025 11:08:27
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर शनिवार दोपहर करीब 2 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और नगर क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब बीस मिनट तक हुई इस बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। लगातार एक सप्ताह से उमस भरे मौसम के कारण आमजन बेहद परेशान थे। लोग गर्मी और चिपचिपाहट के चलते असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन अचानक हुई बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई और लोगों ने राहत की सांस ली। नगर क्षेत्र में हुई इस बारिश ने जहां शहरवासियों को सुकून दिया, वहीं किसानों के लिए भी यह बारिश किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हुई। धान, गन्ना और सब्जी वाली फसलों के लिए यह बरसात बेहद लाभकारी रही। खेतों में नमी बनी रहने से फसलों को पर्याप्त पानी मिल गया है। खासकर धान की फसल के लिए यह समय पर हुई बारिश वरदान साबित हो रही है। किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम की मार झेल रहे थे। उमस और गर्मी के कारण खेतों की हालत बिगड़ने लगी थी, लेकिन अचानक हुई इस बारिश से फसलों को नई जान मिल गई है। वहीं, सब्जी उत्पादक किसानों का कहना है कि इस बारिश से सब्जियों की पैदावार भी बेहतर होगी और बाजार में उनकी अच्छी खपत हो सकेगी।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 13, 2025 11:08:17
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 13, 2025 11:07:53
Jaipur, Rajasthan:\\Bसहकारिता की भावना को मजबूत करेगी सरकार,गांधी जयंती से 8600 पैक्स में सहकार सदस्यता अभियान चलेगा\\B \\B\\B \\Bआशीष चौहान,\\B \\B\\B \\Bजयपुर-\\Bसहकारिता विभाग सहकार सदस्यता अभियान चलाएगा.जिसके जरिए सहकारिता के दायरे को बढ़ाने की कोशिश की जाएगी.इस अभियान के जरिए पैक्स स्तर पर शिविर भी लगेंगे.मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सहकारिता विभाग ने इस अभियान की तैयारियों में लग गया है.इस अभियान के जरिए कैसे सहकारिता की भावना मजबूत होगी,देखिए इस रिपोर्ट में! \\B8,600 पैक्स स्तर पर लगेंगे शिविर-\\B \\B\\B सब एक,एक सबकी भावना को और मजबूत करने वाला सहकारिता मिशन अब और मजबूत होगा.क्योंकि अब सरकार इस​के लिए विशेष अभियान चलाएगी.2 से 15 अक्टूबर तक सहकारिता विभाग सहकार सदस्यता अभियान चलाएगा. ‘सहकार सदस्यता अभियान’ के अंतर्गत युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में सहकारिता से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे,जिससे अभियान का उद्देश्य साकार हो सके. राज्य में सहकारिता का दायरा बढ़ाने की दृष्टि से यह अभियान एक महत्वपूर्ण अवसर होगा. अभियान के अंतर्गत राज्य की सभी लगभग 8,600 पैक्स के स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे. \\B\\B \\Bशिविर में पांच तरह की गतिविधि शामिल होगी-\\B \\B\\B इन शिविर में पांच प्रकार की गतिविधियां मुख्य रूप से आयोजित की जाएगी. इन गतिविधियों में नवीन पैक्स के गठन के लिए प्रस्ताव और सदस्यता राशि प्राप्त करना,स्वीकृति जारी करना,प्रस्तावित नये सहकारिता कानून के प्रावधानों की जानकारी देना, पैक्स,डेयरी सहकारी समितियों में युवाओं, महिलाओं के लिए विशेष सदस्यता अभियान चलाना,पीएम किसान योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों की ई-केवाईसी और आधार सीडिंग कराकर इनका निस्तारण करना, नवीन गोदामों के लिए आवश्यकता के अनुरूप जमीन चिह्नीकरण किया जाना शामिल है. \\B\\B \\Bगांव चलो अभियान के तहत गतिविधियां होगी-\\B \\B\\B मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पैक्स विहीन ग्राम पंचायतों में ‘गांव चलो अभियान’ के तहत विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी.प्रमुख सचिव मंजू राजपाल ने नवीन पैक्स गठन और गोदाम निर्माण के िलए भूमि चिह्नीकरण कर प्रस्ताव तैयार करने,सदस्यता अभियान के लिए आवेदन का प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए. पैक्स और डेयरी समितियां न्यूनतम 10 प्रतिशत सदस्यों की वृद्धि का लक्ष्य रखें. बेहतर प्रदर्शन करने वाली सहकारी समितियों,जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा.व्यवस्थापकों और सह व्यवस्थापकों को प्राथमिकता के आधार पर शिविर का प्रभारी नियुक्त किया जाएगा. साथ ही, अधिकारी नियमित रूप से शिविरों का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने अभियान की सफलता के लिए आवश्यकता के अनुरूप मानव संसाधन जिलों में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में अटैच है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 13, 2025 11:07:35
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 रींगस में बोरिंग के खड्डे में गिरने से मजदूर की मौत, परिजन व ग्रामीण दे रहे धरना एंकर सीकर जिले के रींगस कस्बे के वार्ड संख्या 7 की बेनीवालो की ढाणी में बोरिंग की मरम्मत के लिए खोदे गए गड्ढे में मजदूर के दबने से मौत हो गई, मृतक के परिवार को उचित मुआवजा व बोरिंग मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीण उप जिला अस्पताल परिसर में धरना दे रहे हैं। खंडेला विधायक सुभाष मील ने समझाइश का प्रयास किया। एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि बोरिंग की मरम्मत के लिए खड्डा खोद रहे मजदूर मुंडरु निवासी 50 वर्षीय मोहनलाल सैनी की मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गई। आपको बता दें कि रींगस के वार्ड संख्या 7 की बेनीवालो की ढाणी में बारिश से खराब हुए बोरिंग की मरम्मत के लिए दो मजदूरों द्वारा खड्डा खोदा जा रहा था इसी दौरान सुबह करीब 11 बजे अचानक मिट्टी ढहने से खुदाई कार्य कर रहा मजदूर मिट्टी के नीचे दब गया। साथी मजदूर जगदीश के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे जिन्होंने प्रशासन को घटना की सूचना दी। रींगस एसडीएम बृजेश कुमार के निर्देशन में सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ टीम, नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, जलदाय विभाग आदि ने 7 जेसीबी मशीनों से खुदाई करके करीब 4 घंटे की मशक्कत से मजदूर को बाहर निकाला। मजदूर को एंबुलेंस की सहायता से उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाइट - एसडीएम बृजेश कुमार
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 13, 2025 11:07:12
Gonda, Uttar Pradesh:वीओ- वहीं गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि खरगूपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि शिवगढ़ की रहने वाले पिता पुत्र घर से 2 किलोमीटर दूर कुआनो जंगल की तरफ लकड़ी काटने के लिए गए थे। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिसमें पिता गंगासागर की मौत हो गई है बेटा अनोखी लाल घायल है। जिसे इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जिससे पूछताछ करके विस्तृत जानकारी की जा रही है। तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। खुलासे के लिए सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है 5 पुलिस टीमों को लगाया गया है शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा। बाइट- विनीत जायसवाल- पुलिस अधीक्षक गोंडा। Visual
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 13, 2025 11:06:58
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है सरकारी स्कूल में बच्चों के फूड पॉयजनिंग मामला अधिक तबियत खराब होने पर तीन दर्जन बच्चों को लाया गया जिला अस्पताल वहीं कुछ बच्चों का चल रहा नांगल राजावतान अस्पताल में उपचार बच्चों ने स्कूल में खाया था पौषाहार जिसके बाद उल्टी पेट दर्द की हुई थी शिकायत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए पौषाहार के नमूने तबियत खराब होने के पीछे की वजह क्या यह नमूना जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा साफ फिलहाल बीमार सभी बच्चों का किया जा रहा उपचार कलेक्टर देवेंद्र कुमार और जिला परिषद सीईओ नरेंद्र मीणा भी पहुंचे जिला अस्पताल चूड़ियावास की राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मामला दौसा जिले के नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के चूड़ियावास गांव में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उस समय हड़कम्प मच गया गया जब पोषाहार खाने के कुछ देर बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई बच्चों ने जैसे ही पेट दर्द सिर दर्द और उल्टी की शिकायत शिक्षकों से की तो शिक्षकों ने तत्काल पुलिस और स्वास्थ्य महकमें को इसकी सूचना दी साथ ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे पंचायत समिति सदस्य रामजीलाल बैजवाडी ने खुद के निजी वाहन सहित ग्रामीणों के अन्य वाहनों से बच्चों को नांगल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया तो वही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने भी बच्चों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया नंगल राजावतान में प्राथमिक उपचार के बाद तीन दर्जन बच्चों को दौसा जिला अस्पताल रैफर किया गया जहां कलेक्टर देवेंद्र कुमार और जिला परिषद सीईओ नरेंद्र मीणा भी पहुंचे और बच्चों की कुशल क्षेम पूछी साथ ही अस्पताल प्रशासन को बच्चों को त्वरित उपचार देने के कलेक्टर ने निर्देश दिए कलेक्टर ने कहा फूड प्वाइजनिंग की वजह क्या रही इसको लेकर फूड सेफ्टी टीम को मौके पर भेजकर खाने के नमूने लिए गए हैं उन नमूनों को प्रयोगशाला भिजवाए जा रहे हैं साथ ही शिक्षा विभाग को भी इस पूरे मामले को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं कलेक्टर ने कहा जांच में जो भी कोई दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी बाइट रामजीलाल बैजवाडी पंचायत समिति सदस्य नांगल राजावतान बाइट देवेंद्र कुमार कलेक्टर दौसा LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 13, 2025 11:06:43
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1309ZRJ_PRTP_VAN_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : छोटीसादड़ी जंगलों में तस्करी का सिलसिला जारी, वन विभाग ने खैर की लकड़ी से भरी गाड़ी पकड़ी एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी क्षेत्र के जंगलों में अवैध तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चंदन के बाद अब तस्कर बहुमूल्य खैर के पेड़ों पर हाथ साफ करने लगे हैं। बीती रात वन विभाग की टीम ने साटोला क्षेत्र में नाकाबंदी कर खैर की लकड़ी से भरी क्रूजर गाड़ी पकड़ी, हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत और सहायक वन संरक्षक विक्रम सिंह राठौड़ के निर्देशन में रेंज छोटीसादड़ी के साटोला नाका क्षेत्र में पीलीखेड़ा के पास देर रात करीब 3:30 बजे कार्रवाई की गई। टीम ने एमपी 44 बीसी 1157 नंबर की क्रूजर गाड़ी पकड़ी, जिसमें करीब 5 क्विंटल गीली खैर की लकड़ी भरी थी। तस्कर वाहन को साइड में लगाकर झाड़ियों में ओझल हो गया।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 13, 2025 11:06:36
Jodhpur, Rajasthan:खबरें गांव की जिला संवाददाता राकेश भारद्वाज विधानसभा भोपालगढ़ खबर लोकेशन बावड़ी इनफॉर्मर मिश्रीलाल लखारा 820970163 @LalMishri76003 बावड़ी /जोधपुर बावड़ी विद्युत विभाग कार्यालय के सामने महिलाओं ने किया प्रदर्शन गत दिनों विद्युत विभाग द्वारा पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए गए जिसमें हजारों रुपए के बिल अतिरिक्त आने के कारण आज महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर विद्युत विभाग को दिया स्मार्ट मीटर हटाने का ज्ञापन तेलियां का मोहल्ला हरिजन का मोहल्ला व सरगरों के मोहल्ले की महिलाओं ने विद्युत बिल का विरोध करते हुए किया प्रदर्शन प्रदर्शन के दौरान विद्युत विभाग को बुलानी पड़ी पुलिस पुलिस ने समझाइस कर महिलाओं को भेजा घर।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top