Back
नावां में छात्राओं ने सीखा आत्मरक्षा के अद्भुत तरीके!
DIDamodar Inaniya
Jul 15, 2025 14:11:03
Nagaur, Rajasthan
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
HEADLINE_ रूकमणी देवी रामदेव लढा राजकीय महाविद्यालय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
BODY_ डिडवाना जिले के नावां में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार द्वारा महिलाओं और शसक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए रानी लक्ष्मी बाई आत्म प्रशिक्षण योजना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। शहर के श्रीमती रूकमणी देवी रामदेव लढा राजकीय महाविद्यालय में राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजना रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य वंदना चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय डीडवाना- कुचामन द्वारा नियुक्त दक्ष प्रशिक्षक किस्तुरी देवी (कांस्टेबल) एवं सरिता देवी (कास्टेबल) द्वारा स्थानीय महाविद्यालय में प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को आत्म रक्षा की अवधारणा के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। इसके बाद सार्वजनिक स्थानों पर संकट के समय आत्मरक्षा से संबंधित तरीके सिखाए गए। दोनों दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा महाविद्यालय के सेमीनार हॉल में छात्राओं को विभिन्न स्थानों पर संकटपूर्ण स्थिति का सामना करने के तौर-तरीके और संकट पैदा करने वाले अवांछित तत्वों से निपटने से संबंधित आत्मरक्षा संबंधी प्रतिक्रियाओं का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा दोनों दक्ष प्रशिक्षकों को मोंमेंटो स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार करना और उन्हें विभिन्न संकटपूर्ण स्थितियों से निपटने के लिए सशक्त बनाना है ।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Uttar Pradesh:
आंवला बरेली: आंवला तहसील क्षेत्र के गांव का एक युवक अपने दोस्तों के साथ नदी पर तैरने गया था और वह एक बार प्रयास में सफल रहा मगर दूसरी बार वह वापस नहीं लौटा परिजनों को सूचना दी बाद में पुलिस अधिकारी व एनडी आर एफ की टीमों ने खोज का प्रयास किया लेकिन सुबह में उसका शव मिला
0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
FollowSept 01, 2025 06:49:43Noida, Uttar Pradesh:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया
3
Report
RZRajnish zee
FollowSept 01, 2025 06:49:40Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor पटना में महागठबंधन के वोट अधिकार यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है..जगह जगह पर कार्यकर्ता स्टॉल लगाकर खाना,नाश्ता,पानी,लस्सी बांट रहे है ..एसपी वर्मा रोड पर कार्यकर्ताओं के उत्साह का जायजा।लिया जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने
वॉक थ्रू
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowSept 01, 2025 06:49:09Pali, Rajasthan:
बिग ब्रेकिंग मारवाड़ जंक्शन
इनफॉर्मर सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
@ sureshpava81319
मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में फिर हुई मां की ममता शर्मसार
रेलवे चौराहे के निकट कचरो के ढेर में मिला नवजात का मृत अवस्था में भ्रूण,
ग्रामीणों की सूचना से मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
पुलिस ने मृत नवजात भ्रूण को लिया कब्जे में,
कलयुगी मां मृत नवजात को सफेद कट्टे में रख हुई फरार,
पुलिस ने मृत नवजात को रखवाया राजकीय अस्पताल मोर्चरी में ।
0
Report
RZRajnish zee
FollowSept 01, 2025 06:48:37Patna, Bihar:
CONGRESS VS RJD
बिहार की सियासत में फ्रंटफुट पर काँग्रेस.....पोस्टर से लालू, राबडी गायब...तेजस्वी के छोटे पोस्टर.....बडे पोस्टर में राहुल...मल्लिकार्जुन, सोनिया, प्रियंका....
वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह से गायब दिखा RJD का झंडा.. होर्डिंग्स में लालू, राबडी भी रहे नदारद..
राजनीतिक प्रतिक्रिया
पटना-संविधान की हत्या करने की जो यात्रा चल रही थी उसका समापन समारोह के बैनर होग्डिग्स से इंडिया गठबंधन के सबसे भ्रष्टाचारी नेता लालू और राबडी जी का फोटो नदारद है तेजस्वी के गल्का सा रख दिया है इक तरफ लोभी है एक तरफ ठग है....भ्रष्टाचारीयो का कुन्बा अपराधियों संलिप्त लोगो का ठग बंधन है
सत्ता के लोग एक दूसरे से सटे है
बाईट- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
पटना- कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है महागठबंधन के सारे इटेक्ट है...तेजस्वी जी साथ में हा...लालू और राबडी जी तो बिहार के लिडर है..कही कोई कान्फलीक्ट नही है...हर धर्म जाति से लोग है...बिहार की जनता ने तय कर लिया है नीतीश जी को बिहार की सत्ता से उखाड देना है
बाईट-शिशिर कौण्डिल्य, प्रवक्ता,बिहार प्रदेश कांग्रेस
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowSept 01, 2025 06:48:25Noida, Uttar Pradesh:
*PTC FOR SIDHANNT SIBBAL (12.30 बजे के लिए)*
PTC 03
SCO समित में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है, SCO के घोषणा पत्र में पहलगाम के हमले का जिक्र हुआ है...और कहा गया है कि आतंकियों को सजा मिलनी ही चाहिए...ये घोषणा पत्र ना सिर्फ पाकिस्तान के लिए चेतावनी है बल्कि चीन की नीतियों में बदलाव की ओर संकेत करता है..
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowSept 01, 2025 06:48:18Ratlam, Madhya Pradesh:
/ratlam
रतलाम में बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। देर रात से लगातार हो रही तेज बरसात से शहर की सड़कों पर पानी नदी की तरह बह रहा है। निचले इलाकों में जलभराव हो गया है, कई घरों में पानी घुस गया है। ग्रामीण अंचलों में तो हालात और भी खराब हैं, जहां खेत तालाब में बदल चुके हैं और रास्तों पर पानी का तेज बहाव देखने को मिल रहा है। लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो चुकी है और कुछ जगह यातायात भी प्रभावित है। जिले के धामनोद और नामली मे बारिश से जल भराव के हालत बने है
मौसम विभाग के अनुसार अब तक जिले में बारिश का आंकड़ा 38 इंच पार कर चुका है, लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
रतलाम
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowSept 01, 2025 06:47:40Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में धार्मिक झंडा हटाने को लेकर दो समुदाय में तनाव, मौके पर पहुंची पुलिस, फिलहाल स्थिति सामान्य
Anchor - मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं जहाँ असामाजिक तत्वों ने एक समुदाय के धार्मिक झंडा को हटा दिया,जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, वहीं दो समुदाय में तनाव की स्थिति की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा दिया हैं. मामला सकरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बघनगरी पंचायत के भुट्टा चौक की है.
घटना को लेकर बताया जा रहा हैं कि भुट्टा चौक के निकट बने एक विशाल द्वार के किनारे एक समुदाय का धार्मिक झंडा लगा था,जिसे कुछ असामाजिक तत्वों ने उखाड़ दिया, जिसको लेकर धर्म विशेष के लोग नाराज हो गये और इसको लेकर तनाव की स्थिति बन गई, हालांकि मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन की ततपरता से मामला शांत हुआ, फिर प्रशासन की देखरेख में पुनः झंडा उसी जगह पर लगाया गया. फिलहाल मुजफ्फरपुर पूर्वी SDPO -2 मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की जा रही है.
पूरे मामले पर SDPO मनोज कुमार सिंह ने बताया आसामजिक तत्वों ने झंडा हटाया था, फिलहाल झंडा को लगा दिया गया हैं, स्थिति सामान्य हैं,दोषियों को पहचाना कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बाइट - बबलू मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि, विशुनपुर बघनगरी
बाइट - मनोज कुमार सिंह, SDPO -2, मुजफ्फरपुर पूर्वी
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
RZRajnish zee
FollowSept 01, 2025 06:47:25Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor वोट अधिकार यात्रा का समापन पटना में.. महागठबंधन के घटक दलों का पोस्टर बैनर शहर में चारो ओर दिख रहा है..सभी दलों के बड़े नेताओं की तस्वीर और होर्डिंग लगी हैं यहां तक कि स्टालिन के कट आउट पटना में लगे है। लेकिन लालू प्रसाद,राबड़ी देवी की तस्वीर वाली पोस्टर होर्डिंग नदारत है.. जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने
वॉक थ्रू
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowSept 01, 2025 06:46:46Noida, Uttar Pradesh:
PTC FOR SIDHANNT SIBBAL (12.30 बजे के लिए)
PTC 01--
अमेरिका से रिश्तों में चल रहे उतार-चढ़ाव और ट्रंप के टैरिफ बम के बीच भारत की नजदीकियां रूस और चीन से बढ़ रही हैं...ये नजदीकियां भी राष्ट्रपति ट्रंप को नहीं पसंद आ रही होंगी..और SCO समिट में तीनों नेताओं की केमिस्ट्री ट्रंप की टेंशन बढ़ाने वाली हैं
PTC-- 02
SCO समिट में पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती हुई है...मोदी पुतिन साथ साथ मुस्कुराते हुए चल रहे थे तो SCO के मंच पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दरबारी की तरह खड़े दिखाई दिए..इससे पहले कल भी भी उनकी बेइज्जती हुई थी..जब पुतिन से हाथ मिलाने के लिए शहबाज शरीफ दौड़ पड़े थे... जबकि साथ में मौजूद शी जिनपिंग ने उनकी ओर ध्यान भी नहीं दिया..
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowSept 01, 2025 06:46:32Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....1.9.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर के हथिनीकुंड बैराज से सोमवार को 3.11 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़कर 335.72 मीटर पर पहुंच गया। बढ़ते जलस्तर ने हरियाणा और यूपी में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं!बारिश के चलते यमुना समेत प्रदेश की नदियां उफान पर हैं। हरियाणा के लगभग 90 गांव प्रभावित हो गए हैं और करीब 4200 एकड़ फसल पानी में डूब गई है। स्थिति को देखते हुए हथिनीकुंड बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं। लगातार पानी छोड़े जाने से दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले 72 घंटों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
0
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 01, 2025 06:46:23Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
यूपी लोकसेवा आयोग की एपीएस 2010 भर्ती परीक्षा से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर,
चीफ सेक्रेटरी आज भर्ती परीक्षा की धांधली की चल रही सीबीआई जांच की समीक्षा बैठक करेंगे,
मुख्य सचिव द्वारा बुलाई गई जांच की समीक्षा बैठक में यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव होंगे शामिल,
जांच एजेंसी सीबीआई के निदेशक और सीबीआई के एसपी एंटी करप्शन भी समीक्षा बैठक में शामिल होंगे,
सचिवालय में कृषि उत्पादन आयुक्त के सभा कक्ष में भर्ती परीक्षा अनियमितता की चल रही सीबीआई जांच की समीक्षा बैठक होगी,
दोपहर तीन बजे जांच की प्रगति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक शुरू होगी,
साल 2010 की एपीएस भर्ती परीक्षा में व्यापक स्तर पर अनियमित के आरोप हैं,
भर्ती परीक्षा में धांधली और अनियमितता के आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है,
बीते दिनों सीबीआई ने लोकसेवा आयोग की तरफ से जांच में सहयोग न करने पर नाराजगी जताई थी,
जांच में आयोग की तरफ से सहयोग न मिलने को लेकर सीबीआई की तरफ से शासन को पत्र भी लिखा गया था,
शासन को पत्र लिखे जाने के बाद लोकसेवा आयोग ने आरोपों से घिरे तत्कालीन तीन अधिकारियों के खिलाफ जांच की अनुमति दी है,
वहीं अब इस पूरे प्रकरण की चल रही सीबीआई जांच की प्रगति को लेकर कल मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक करेंगे।
वॉक थ्रू... आयोग के बाहर से
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowSept 01, 2025 06:46:17Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर के खाजूवाला से खबर
तेज बारिश से गिरी मकान की छत,
छत गिरने से दो महिलाएं दबी मलबे के नीचे,
ग्रामीणों की मदद से महिलाओं को निकाला मलबे से बाहर,
सूचना मिलते ही दंतोर पुलिस पहुंची मौके पर,
दंतोर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद किया बीकानेर रैफर,
पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की हुई मौत, एक का उपचार जारी,
दंतोर थाना क्षेत्र के 20 केएलडी में आशाराम बावरी के घर की गिरी छत,
तेज बारिश के चलते कल हुआ हादसा।
0
Report
BTBrajesh Tiwari
FollowSept 01, 2025 06:46:01Noida, Uttar Pradesh:
- BRAJESH TIWARI
हिमाचल के मंडी से कुल्लू के बीच हाइवे कई जगह बंद है। रास्तों पर पत्थर है मलबा है इस लिए रास्ता बंद है। अभी जिस जगह जी न्यूज की टीम है वो सुबह 7 बजे से बंद है। सड़क से मलबा हटाने का काम चल रहा है। फीड में 3 अलग अलग जगहों से लोगो से बात करे हुए वॉक थ्रू। कई जगह लोग 4 दिन से फंसे है। ये सब ट्रक वाले है
0
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowSept 01, 2025 06:45:52Noida, Uttar Pradesh:
REP - RAHUL MISHRA
ZN_UDIT_RAJ_BYTE
जो उन्होंने बात कही है गलत नहीं कहा है कॉरपोरेट हाउसेस पूरी तरीके से अपर कास्ट के कंट्रोल में है दलितों की किसी तरीके से हैसियत नहीं है केवल रिफाइनरी या उसमें काम कर सके
बड़े उद्योगपति हैं वह russia से तेल खरीद करके मुनाफा कमा रहे हैं कंज्यूमर्स को उसका फायदा नहीं हो रहा है यहां मैं उनके बयान से पूरी तरीके से इत्तेफाक रखता हूं कॉरपोरेट हाउसों में लोवर कास्ट ओबीसी नहीं के बराबर है
udit raj
congress leader
0
Report