Back
गाजीपुर मुठभेड़: 25 हजार का इनामिया अविनाश यादव गिरफ्तार!
Gazipur, Dhaka Division
गाजीपुर
मुठभेड़ के बाद बड़ा खुलासा, 25 हज़ार का इनामिया अविनाश यादव समेत तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
थाना खानपुर और सैदपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर अपराधी दबोचे गए
पुलिस मुठभेड़ में तीनों बदमाशों के पैरों में लगी गोली, CHC खानपुर में भर्ती
पकड़े गए बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तार आरोपियों में इनामिया अविनाश यादव, करिया यादव और देवेंद्र उर्फ कल्लू शामिल
बदमाशों पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित दर्ज हैं कई संगीन मुकदमे
सीओ सैदपुर बोले, एसपी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चला अभियान
पूछताछ में कबूली कई वारदातें, पूर्वांचल के कई जिलों में थे वांछित
गाजीपुर के खानपुर और सैदपुर थाने के पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की भोर 4 बजे खानपुर थाना इलाके के बूढ़ीपुर मोड़ के पास मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाशो में एक 25 हज़ार का इनामी अपराधी अविनाश यादव भी शामिल है। पुलिस फायरिंग में तीनों बदमाशों को पैरों में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी खानपुर भेजा गया है।
मुठभेड़ के दौरान इन बदमाशों ने पहले पुलिस पर हमला किया और भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी और जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में इनामिया अविनाश यादव, विकास उर्फ करिया यादव और देवेंद्र चौहान उर्फ कल्लू शामिल हैं, जो पूर्वांचल के कई जिलों में लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में वांछित रहे हैं।
मामले में सीओ सैदपुर के मुताबिक, एसपी गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। अब पुलिस इनकी आपराधिक कुंडली खंगालने के साथ इनके नेटवर्क की जांच में भी जुट गई है।
बाइट- अनिल कुमार सीओ सैदपुर, गाजीपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement