Back
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 12600 पेड़ लगाकर किया पर्यावरण की रक्षा का वादा!
VKVijay1 Kumar
FollowJul 09, 2025 13:00:12
Noida, Uttar Pradesh
*NOIDA
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस नए वृक्षारोपण का किया कार्यक्रम,
CP लक्ष्मी सिंह ने भी रिजर्व पुलिस लाइन में किया वृक्षारोपण
साथ में ज्वाइंट सीपी मुख्यालय अजय कुमार ,DCP मुख्यालय रवि शंकर निम,DCP सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी, ACP व अधिकारी रहे मौजूद
आज गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन, पुलिस मुख्यालय और सभी थानोंकार्यालय में 12600 पेड़ लगाये गये
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी नागरिकों से पौधारोपण करने का किया आहान
सभी अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें जिससे स्वच्छ वायु प्राप्त हो सके तथा ग्लोबल वार्मिंग जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर समस्याओं को कम किया जा सके।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
पिपरिया _ बुधवार सुबह पिपरिया के टावर कॉलोनी क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना से क्ष
RMRajendra Malviya
FollowJul 09, 2025 17:09:33Narmadapuram, Madhya Pradesh:
बुधवार सुबह 11बजे पिपरिया के टावर कॉलोनी क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक पंकज नामदेव से मिली जानकारी के अनुसार टावर कॉलोनी के गली नंबर 7 के आगे भूरा पटेल के खेत में एक युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत मौका स्थल पहुंच घटना की जानकारी ली गई है शव पंचनामा बनाकर मृतक को
6
Share
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 09, 2025 17:03:10Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
एंकर-क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जयपुर की राजभाषा गृहपत्रिका ''मरुधरा'' के पाँचवें अंक का विमोचन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। वर्ष 2024-25 के लिए प्रकाशित अंक की थीम ''भारतीय संविधान के 75 वर्ष रखी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पासपोर्ट कार्यालय द्वारा पत्रिका के पांचवें अंक के माध्यम से भारत के गौरवशाली संविधान का स्मरण करने पर खुशी जताई। मुख्यमंत्री ने पासपोर्ट संबंधी कार्य के साथ-साथ राजभाषा नीति के प्रमुखता से अनुपालन किए जाने हेतु पासपोर्ट कार्यालय एवं इसके स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विपुल देव से पासपोर्ट कार्यालय की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और जनहित एवं नागरिक सेवा में पासपोर्ट कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विपुल देव ने बताया कि राजस्थान में तीन पासपोर्ट सेवा केंद्र और पासपोर्ट वेन हैं, जिनके जरिए प्रतिदिन ढाई हजार आवेदन मिल रहे हैं। इन आवेदनों को जल्द निस्तारित करने के लिए कार्यालय द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ई पासपोर्ट को बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है।
बाइट- विपुल देव, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी
5
Share
Report
CSCharan Singh
FollowJul 09, 2025 17:02:52Delhi, Delhi:
रिपोर्ट — चरणसिंह सहरावत
लोकेशन — द्वारका,
स्टोरी :-- दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में भारी बारिश के कारण जलजमाव से लोग परेशान हैं। ढासा रोड स्थित रोशन पूरा मार्केट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया है और ग्राहकों की आवाजाही ठप हो गई है। स्थानीय दुकानदारों और निवासियों का आरोप है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है, क्योंकि नालों की समय पर सफाई नहीं की जाती है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
7
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 09, 2025 17:02:43Anuppur, Madhya Pradesh:
पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी पर सोने की बाली छीनने का आरोप, भाजपा पार्षद के परिवार ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस मामले की जांच में जुटी,
एंकर.. शहडोल जिले से लगे अनूपपुर के बरंगवा में एक बेहद ही चौंकाने वाला सामने आया है..जहां देश पहली किन्नर विधायक रही शबनम मौसी ने एक परिवार में हुए बच्चे की बधाई लेने अपने किन्नर साथियों के साथ गई थी.. बधाई लेने के दौरान जब परिजनों ने बधाई देने से इंकार कर दिया तो शबनम मौसी (पूर्व विधायक) ने उसके परिवार की महिला का सोने का कान की बाली लेकर भाग गई..जिसकी परिजनों ने थाने में शिकायत की गई है..अब चचाई पुलिस मामले की जांच कर रही है..
VO बता दें कि बरंगवा वार्ड नंबर 4 की रहने वाली भाजपा पार्षद रंजना सोनी को हाल ही में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी..इस मौके पर शबनम मौसी अपने किन्नर साथियों के साथ ‘बधाई’ लेने उनके घर पहुंचीं..परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने मौसी को बधाई देने से असमर्थता जताई..तो विवाद की स्थिति बन गई..आरोप है कि शबनम मौसी ने पार्षद की मां के सोने की बाली जबरन निकाल ली और वहां से जाने लगीं..जैसे ही पार्षद का बेटा राहुल सोनी घर पहुंचा और अपनी मां की बाली मांगने लगा..जहाँ शबनम मौसी से उसकी जमकर बहस भी हुई..और बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में छीना-झपटी तक हो गई..भाजपा महिला पार्षद रंजना सोनी और उनके पुत्र राहुल सोनी ने मामले की शिकायत अनूपपुर जिले के चचाई थाना में दर्ज कराई है..इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है..जिसमें पूर्व विधायक शबनम मौसी और पीड़ित युवक राहुल के बीच कहासुनी साफ देखी जा सकती हैं.. अब तक शबनम मौसी की ओर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है..लेकिन सूत्रों की मैने तो इस पूरे मामले को पारिवारिक असहमति और गलतफहमी बता रही है..हालांकि वायरल वीडियो में जिस तरह का विवाद दिख रहा है..वह मौसी की भूमिका पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं..!
Byte बाइट-01 राहुल सोनी, पीड़ित
BYTE 02 SUNDRESH SINGH T I ANUPPUR
Byte 03 SHABNAM MAUSI AAROPI
5
Share
Report
RTRAJENDRA THACKER
FollowJul 09, 2025 17:01:51Sadhara, Gujarat:
Rajendra Thacker Kutch
સાવધાન ગુજરાત
https://sendgb.com/09Gv3mw7Wa1
એંકર :
માંડવીના તલવાણા ગામ નજીક જંગી વિદેશી દારૂનો જથ્થો ઝડપાયો*
ગેસ ટેન્કરની આડમાં લઈ જવાતો 1 કરોડ 54 લાખનો વિદેશી દારૂ ઝડપાયો*
પૂર્વ બાતમીના આધારે પશ્ચિમ કચ્છ એલસીબી પોલીસે કાર્યવાહી કરી*
પોલીસે વિદેશી દારૂની 26,179 બોટલ, ગેસનું ટેન્કર અને 3 મોબાઈલ મળી કુલ 1 કરોડ 64 લાખનું મુદ્દામાલ કબજે કર્યો*
વિયો:
કચ્છમાં ઠેર ઠેર દારૂ મળી રહ્યો છે smc દ્વારા રેડ પણ પાડવામાં આવે છે ત્યારે પશ્ચિમ કચ્છ પોલીસની બાતમીના આધારે
કટીંગ પહેલાજ ભુજ LCBએ ત્રાટકી તલવાણા નજીકથી કરોડોનો શરાબ ઝડપ્યો હતો
પશ્ચિમ કચ્છ લોકલ ક્રાઇમ બ્રાન્ચને મહત્વની સફળતા મળી છે
ગુજરાત બહારથી આવતો કરોડો રૂપીયાનો દારૂનો જથ્થો કટીંગ થાય તે પહેલાજ માંડવી તાલુકાના તલવાણા નજીકથી ઝડપયો હતો
1.53 કરોડના દારૂ સહિત કુલ 1.64 કરોડના મુદ્દામાલ સાથે 3 આરોપીને પોલીસે ઝડપી પાડ્યા
બે લીસ્ટેડ બુટલેગરના નામ તપાસમાં સામે આવ્યા
મોર્ડસ ઓપરેન્ડી મુજબ ગેસના ટેન્કરમાં આ દારૂનો જથ્થો છુપાવવામાં આવ્યો હતો
ગુજરાત રાજ્ય બહારથી ગેસના ટેન્કરમાં ગેરકાયદેસર રીતે દારૂનો જથ્થો મંગાવેલ હતો અને સફેદ કલરની ફોર્ચ્યુનર કારથી ટેન્કર આગળ પાઇલોટીંગ કરનાર બે બુટલેગર દરોડો પાડ્યો ત્યારે ફરાર થઈ ગયા હતા.
૨૬૧૭૯ બોટલ મળી હતી આવી હતી જેની કિંમત ૧,૫૩,૮૬,૫૦૦/ જેટલ8 થાય છે
પોલીસે દારૂ સહિત ૧,૬૪,૨૬,૫૦૦/ નો મુદ્દામાલ જપ્ત કરી વધુ તપાસ આરંભી હતી.
કારથી પાઇલોટીંગ કરનાર યુવરાજસિંહ વજુભા જાડેજા તથા જીતુભા ઉર્ફે જીતીયો મંગલસિંહ સોઢા બન્ને નશી ગયા હતા.
મુદ્દામાલ કોડાય પોલીસને સુપ્રત કરાયો હતો
પોલીસે રાજસ્થાનના કૃષ્ણકુમાર જાટ, લોકેન્દ્રસિંહ રાજપૂત અને ગુંદીયારી તા. માંડવીના રામદેવસિંહ જાડેજાની ધરપકડ કરી હતી.
લિસ્ટેડ બુટલેગર યુવરાજસિંહ જાડેજા અને જીતુભા સોઢાની ધરપકડ કરવા પોલીસે કાર્યવાહી હાથ ધરી હતી
કાલે જ કેરા નજીક કરોડોના દારૂના મામલામાં સામેલ લીસ્ટેડ બુટલેગર અનોપસિંહ અભેસિંહ રોઠાડ પણ પોલીસના હાથે લાગ્યો હતો
વધુ બે લીસ્ટેડ બુટલેગરે મંગાવેલો કરોડોનો દારૂ પકડવામાં પોલીસને સફળતા મળી હતી.
બાઈટ : મિનેષ કિસ્ચિયન
dysp ભુજ
send gb થી બધું મોકલ્યું છે
6
Share
Report
SBSantosh Bhagat
FollowJul 09, 2025 17:01:38Godda, Jharkhand:
गोड्डा में हुए कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने भाजपा पर वोटिंग डिस्टर्ब करने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका इशारा बिहार चुनाव की ओर था।
उन्होंने कहा कि
हमने देश में नोटबंदी का दर्द झेला है, लेकिन अब एक नया दौर चल पड़ा है — वोटबंदी का। हर बार जब जनता चाल को समझने लगती है, भाजपा कोई नई साजिश लेकर आ जाती है। महाराष्ट्र में जब राहुल गांधी जी ने अचानक मतदाता सूची में भारी बढ़ोतरी को उजागर किया, तभी भाजपा बिहार में एक नया फार्मूला लेकर पहुंच गई।
आज गोड्डा के एक निजी होटल में
कांग्रेस पार्टी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था जिसमें संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
आज इसमें झारखंड प्रभारी के राजू ,विधायक दल के नेता सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव,ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह,विधायक सुरेश बैठा,पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख,पूर्व सांसद फुरकान अंसारी सहित पार्टी के कई दिग्गज जमा हुए थे इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों, और संगठनात्मक संरचना को पंचायत से बूथ स्तर तक मजबूत करना था। कार्यक्रम में संगठन सृजन, प्रशिक्षण, और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर विशेष जोर दिया गया। श्री केशव महतो कमलेश ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। संगठन को मजबूत करने को ले कई नेताओं ने अपने विचार रखे।
बाइट 1 दीपिका पांडे सिंह
बाइट 2 प्रदीप यादव
बाइट3 केशव महतो कमलेश
7
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 09, 2025 17:00:27Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : डीकावा ग्राम में क्रिकेट के मैदान में झगड़ा
तलवारे ओर लाठी डंडों से कुछ लोगों ने युवक और गाड़ी पर किया हमला
हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
10 से 12 लोगों पर खुनखुना थाने में मामला दर्ज
एंकर - डीडवाना के ग्राम डीकावा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर ही विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोग हाथों में लाठियां, सरिए और तलवारें लेकर मैदान में पहुंच गए और एक युवक व गाड़ी पर हमला कर दिया।
यह मामला कल का बताया जा रहा, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं और कुछ लोगों के हाथों में तलवारे भी नजर आ रही है। उत्पति युवकों ने गाड़ी पर पत्थर बरसाए और लाठी डंडे से उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस घटना को लेकर भवानी सिंह नामक युवक ने खूनखूना पुलिस थाने में एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में भवानी सिंह ने 10- 12 लोगों पर उसे जान से मारने की नियत से उस पर हमला करने तथा उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल चेकअप करवाया है। साथ ही घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया है।
हालांकि यह पता नहीं चला है कि क्रिकेट मैदान पर किस बात को लेकर यह झगड़ा हुआ है। लेकिन जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों में लंबे समय से आपसी रंजिश थी। इसी वजह से क्रिकेट मैदान पर ही उनमें झगड़ा हो गया।
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 09, 2025 17:00:20Jhalawar, Rajasthan:
डग (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के डग थाना पुलिस ने करीब 1 लाख रुपए मूल्य की कीमती चंदन लकड़ी के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 15 किलो 780 ग्राम चंदन लकड़ी पुलिस द्वारा बरामद की गई है।
मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि संगठित अपराधों और चंदन तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत डग थाना प्रभारी वासुदेव सिंह द्वारा गढा तिराहे के समीप 2 लोगों को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई। जिनके पास से 15 किलो 780 ग्राम अवैध चंदन लकड़ी बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने चंदन को जब्त कर आरोपी दीपक और सुमित हरिजन को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपियों से अनुसंधान जारी है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
1
Share
Report
नर्मदापुरम शहर के गोल घाट स्थित काले महादेव मंदिर में भगवान काले महादेव श्री तेज और बल से संपन्न स्व
RMRajendra Malviya
FollowJul 09, 2025 16:55:24Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर के मां नर्मदा के तट गोल घाट स्थित श्री काले महादेव मंदिर में आज दिन बुधवार को रात 8:00 बजे संध्या आरती के समय भगवान काले महादेव का श्री तेज और बल से संपन्न श्रृंगार किया गया बाबा महाकाल के उज्जैन के तर्ज पर नर्मदापुरम शहर के मां नर्मदा के तट स्थित गोल घाट पर काले महादेव मंदिर में आज बुधवार को श्री तेज और बल संपन्न स्वरूप में काले महादेव भगवान का श्रृंगार
5
Share
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 09, 2025 16:42:16Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा के धरमटेकडी में स्थित इंदिरागांधी महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में 100 सीटर हॉस्टल सालों से खाली पड़ा है बिना उपयोग किए ही हॉस्टल खण्डर हो रहा है वही कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है गौरतलब है कि इन्दिरा गांधी महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में सिर्फ 2 ब्रांच की पढ़ाई हो रही है इस परिसर में 100 सीटर हॉस्टल भी सालों पहले बनकर तैयार हुआ था लेकिन अब इसका उपयोग नहीं किया जा रहा और कॉलेज प्रबंधन ने इस हॉस्टल के लिए जो समान खरीदा है वह भी चोरी हो गया है.
12
Share
Report
Panwar, Rajasthan:
पनवाड़ क्षेत्र के बागोद गांव में दोपहर एक रोमांचक और दुर्लभ नजारा देखने को मिला, जब एक धान के खेत में नाग-नागिन का जोड़ा अठखेलियां करता हुआ दिखाई दिया। यह दृश्य इतना आकर्षक था कि आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए और काफी देर तक सांपों के इस प्रेमालाप का रोमांचक दृश्य देखते रहे। धान के हरे-भरे खेत के बीचों-बीच लगभग चार फीट तक खड़े होकर नाग-नागिन ने एक-दूसरे के इर्द-गिर्द लहराते हुए प्रेमालाप किया। यह अद्भुत दृश्य करीब एक घंटे तक चलता रहा।
11
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 09, 2025 16:34:56Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर में आज मूसलाधार बारिश जारी...
पिछले 2 घण्टों से हो रही बारिश से गोरखपुर वासियों को गर्मी से आज मिली पूरी राहत...
तेज बारिश की वजह से वाहनों की रफ्तार हुई धीमी।
बारिश के बीच अपने गंतव्य तक लोग जाते हुए आए नजर ।
गोरखपुर में आज बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ।
13
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 09, 2025 16:34:47Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
आगरा में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से लोगों को मिली निजात
शहर में तेज बारिश ने लोगों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक
एक बार फिर जिम्मेदारों की नाकामी से लोगों को हुई परेशानी
जलभराव में हिचकोले खाते दिखा विकास
नाला सफाई के नाम पर जिम्मेदार पूरी साल दौड़ाते रहे कागजी घोड़े,नाले नहीं हुए साफ
पर्यटन नगरी का तमका लिए बैठी ताजनगरी की छवि बार बार हो रही धूमिल
जलभराव के चलते शहरभर में जगह जगह लगा जाम,जाम से जूझते दिखे लोग
जिम्मेदार अभी भी सोए कुंभकर्णी नींद
आखिर ताजनगरी को जलभराव से कब मिलेगी निजात बड़ा सवाल
कपिल अग्रवाल
आगरा
13
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 09, 2025 16:34:38Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
बुजुर्ग महिला की लूट के बाद हत्या
बदमाश लूट ले गए गले की चेन, बालियां और अंगूठियां
अलमारी से डेढ़ लाख नकद और 4 लाख के जेवर भी गायब
पति आम लेने गए थे, लौटे तो मिली लाश
पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी
बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग की घटना
11
Share
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 09, 2025 16:34:28Lucknow, Uttar Pradesh:
ANCHOR: यूपी के सोनभद्र जनपद में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है।
जनपद के दुद्धी इलाके में दो मासूम बच्चियों ने खेल-खेल में टॉफी समझ कर जहरीली दवा खा ली, जिसके बाद उनकी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।
घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है, और बच्चियों की मां की चीखें सुनकर हर कोई सन्न है।
VO : सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सिद्धवादामर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक ही परिवार की दो मासूम बहनें, सीमा (3 साल) और पूजा (2 साल), खेलते-खेलते ज़हर निगल गईं बच्चियों को लगा कि ये कोई टॉफी है, लेकिन दरअसल वो मक्खी मारने की जहरीली दवा थी। ये हादसा तब हुआ जब दोनों बच्चियां अपने बड़े पापा के घर गई थीं, और वहीं खेलते-खेलते ज़हरीली दवा को खाने की चीज़ समझ कर खा गईं। कुछ ही देर में बच्चियां फर्श पर अचेत मिलीं, और उनके पास ही ज़हर की डिब्बी भी पड़ी हुई थी। परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को कॉल किया और दुद्धी सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया इस हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है। दादा की आंखों में आंसू हैं, और जुबां पर सिर्फ ये सवाल “बेटे को क्या बताऊं उसकी बेटियां ज़िंदगी और मौत से जूझ रही हैं। वहीं मां की चीखें सुनकर पूरा गांव सन्न रह गया। बेसुध होकर वो अस्पताल के फर्श पर गिर पड़ी।
13
Share
Report