Back
गैस पाइपलाइन फटने से जौनपुर में मची अफरा-तफरी, जानें पूरी कहानी!
Jaunpur, Uttar Pradesh
नाली सफाई के दौरान गैस पाइपलाइन फटने से मचा हड़कंप, क्षेत्र में फैली दहशत
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के टीडी कॉलेज के दक्षिणी गेट के सामने वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर पालिका द्वारा कराई जा रही नाली सफाई के दौरान गैस पाइपलाइन फट गई। पाइपलाइन से गैस का रिसाव शुरू होते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर पालिका की ओर से बिना गैस पाइपलाइन विभाग को सूचित किए सफाई कार्य शुरू करा दिया गया था। इसी दौरान जेसीबी मशीन पाइपलाइन की चपेट में आ गई, जिससे गैस का रिसाव शुरू हो गया। पाइप फटने से जगह-जगह जलभराव भी हो गया, जिससे हाईवे पर यातायात बाधित रहा और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रानंद सिंह व नगर पालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गैस पाइपलाइन की नोजल को बंद कराकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। हालांकि, घटनास्थल पर जलजमाव अब भी बना हुआ है, जिससे लोगों की परेशानी बरकरार है।
सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रानंद सिंह ने बताया, “नगर पालिका द्वारा नालियों की सफाई का कार्य कराया जा रहा था। इसी बीच जेसीबी मशीन गैस पाइपलाइन से टकरा गई जिससे रिसाव शुरू हो गया। तुरंत नोजल को बंद कर दिया गया है और जल निगम की टूटी पाइपलाइन को ठीक कराया जा रहा है।”
स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है और मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सभी संबंधित विभागों को पूर्व सूचना देना अनिवार्य किया जाए।
बाईट इंद्र नंदन सिंह सिटी मजिस्ट्रेट
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement