Back
गैंगस्टर गोदारा के गुर्गों की गिरफ्तारी, फर्जी पासपोर्ट और विदेशी पिस्टल बरामद!
NPNavratan Prajapat
FollowJul 12, 2025 03:03:30
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
गैंगस्टर रोहित गोदारा व वीरेंद्र चरण के दो गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो विदेशी पिस्टल सहित नो जिंदा कारतूस तथा फर्जी पासपोर्ट किया बरामद किया
बड़ी वारदात को अंजाम देखकर विदेश भागने के फिराक में थे आरोपी
चूरू सदर और कोतवाली थाने के हैं दोनों हिस्ट्रीशीटर,दर्जनो आपराधिक मामले हैं दर्ज
सादुलपुर स्थानीय पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस ने दोनों आरोपियो के कब्जे से फर्जी पासपोर्ट तथा दो विदेशी हथियार और नो जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी चूरू सदर और कोतवाली के हिस्ट्री सीटर है। आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद एम ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान एजीटीएफ पुलिस टीम की सूचना पर 10 जुलाई 2025 की देर शाम को पुलिस ने आरोपी दूधवाखारा पुलिस थाना के लालासर निवासी उम्र 30 वर्षीय देवकरण उर्फ़ देवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध विदेशी यू एस मेड पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस तथा आरोपी जिला चूरू घण्टेल निवासी उम्र 29 वर्षीय विजय सिंह के कब्जे से एक विदेशी यू एस मेड पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चूरू के लालासर निवासी उम्र 30 वर्षीय देवकरण उर्फ़ देवा,आरोपी घण्टेल निवासी उम्र 29 वर्षीय विजय सिंह का हिस्ट्रीशीटर है तथा आरोपी देवकरण उर्फ़ देवा पिछले काफी सालों से चूरू में रहता है तथा पुलिस थाना कोतवाली चूरू का हिस्ट्रीशीटर है। आईपीएस निश्चय प्रसाद एम ने बताया कि दोनों के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्जनों अपराधिक प्रकरण दर्ज है गिरफ्तार दोनों आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए हैं जिनके संबंध में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। गिरफ्तार आरोपी रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग के सदस्य हैं।दोनों आरोपी वर्तमान में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फर्जी पासपोर्ट से विदेश भागने की फिराक में थे।आईपीएस अधिकारी निश्चय प्रसाद एम ने बताया आरोपी विजय सिंह उर्फ गंगासिह के खिलाफ पुलिस थाना सदर चुरू में कई प्रकरण अपराधी रिकॉर्ड में दर्ज होने व आरोपी देवकरण उर्फ देवा के खिलाफ पुलिस थाना दुधवा खारा में आपराधिक रिकॉर्ड होने से अपने स्थाई पत्ते का पासपोर्ट जारी नहीं होने के कारण दोनों ने लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर के अपने फर्जी पता के दस्तावेज तैयार कर फर्जी पासपोर्ट तैयार करवा लिए आरोपी विजय सिंह फर्जी पासपोर्ट से एक विदेश यात्रा कर चुका है आरोपियो के खिलाफ़ महिला थाना चूरू, कोतवाली चूरू, सदर चुरू दुधवा खारा, बिसाऊ झुंझुनू में जुबिन धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement