Back
बर्डोद में गंगामैया महोत्सव: श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब!
AYAmit Yadav
Aug 11, 2025 05:15:53
Jaipur, Rajasthan
खबर:-टीवी व हाइपर खबर
लोकेशन:-बर्डोद
रिपोर्टर:-अमित यादव
इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी
मोबाइल:- 9928121402
जिला:-कोटपूतली बहरोड़
विधानसभा:-बहरोड़
ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini
बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़).....कस्बे के कांकरा बर्डोद की मुख्य चौपाल के पास स्थित गंगामैया के मन्दिर पर मन्दिर कमेटी व ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महोत्सव में मन्दिर पर विशेष पूजा अर्चना कर, महाआरती की गई। महाआरती के साथ ही परसादी का भोग लगा भंडारे का आयोजन हुआ। साथ ही धार्मिक भजन रागनी गायक कलाकरो द्वारा गंगामैया का गुणगान किया गया। इस मौके पर कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों ने मन्दिर स्थल पर पहुंच धोक लगा, मन्नत मांग परसादी पाई। श्रद्धालुओं ने धार्मिक भजन रागनी सुन पुण्य कमाया। इस दौरान मन्दिर कमेटी के लोगों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 11, 2025 08:34:57Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1108ZUP_AMR_DOGATTACK_R
एंकर अमरोहा में आवारा कुत्तों का कहर, मासूम पर हमला – CCTV में कैद खौफनाक घटना
अमरोहा। गजरौला थाना क्षेत्र के मोहल्ला अल्लीपुर चौपला में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। मोहल्ले में खेल रहे एक मासूम बच्चे पर अचानक कुत्ते ने हमला कर दिया। घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बताया गया कि कुत्ता बच्चे को बुरी तरह नोचने लगा, तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवकों ने साहस दिखाते हुए बच्चे को कुत्ते के चुंगल से बामुश्किल छुड़ाया। घायल बच्चे को परिजनों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बच्चों पर कुत्ते हमला कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मोहल्लेवासी कुत्तों के आतंक से दहशत में हैं।
बाइट इशाक अहमद बच्चे का पिता
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowAug 11, 2025 08:33:54Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद ब्रेकिंग- फरीदाबाद नगर निगम सभागार में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर,बल्लभगढ़ से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, बड़खल से विधायक धनेश अदलखा, nit से विधायक सतीश फागना, पृथला से विधायक रघुवीर तेवतिया
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्य मंत्री राजेश नागर थोड़ी में हैं पहुचने वाले
कुछ ही देर में होगी सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की घोषणा
गुरुग्राम में स्थगित हो चुके हैं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव
0
Report
RKRakesh Kumar
FollowAug 11, 2025 08:33:36Delhi, Delhi:
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यमुनापार हर्ष विहार मंडल मे विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन।
राजधानी समेत पूरे भारतवर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा महोत्सव मनाया जा रहा है इस उपलक्ष में तिरंगे के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकल देश के वीर शहीदो को नमन कर श्रद्धांजलि दी जा रही है। उसी कड़ी में आज यमुनापार गोकलपुर विधानसभा स्थित हर्ष विहार मण्डल अध्यक्ष अमित त्यागी के नेतृत्व मे विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन गौतम प्रॉपर्टी,थाना रोड, हर्ष विहार से प्रारंभ होकर थाना रोड से होते हुए मंडोली 80 गज से बैंक कॉलोनी रोड, मंडोली गांव, शिव मंदिर से मंडोली Extn गली no. 13, 14 से सेवाधाम रोड से मंडोली चुंगी पर धूम धाम के साथ समापन किया गया।
यह यात्रा देश के प्रति समर्पण, एकता और गर्व का प्रतीक रही। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला नवीन शाहदरा मास्टर विनोद कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश तिरंगा यात्रा संयोजक मनोज त्यागी,भाजपा दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अनीस अब्बासी,पूर्व विधायक रंजीत कश्यप, तथा मंडल अध्यक्ष अमित त्यागी, उपाध्यक्ष सुदेश माहौर, रोहित राजपूत,अनिल गौतम,महामंत्री राजकुमार माहौर, हरिकिशन माहौर, कोषाध्यक्ष आदित्य सिंह, चरण सिंह माहौर व्यापार प्रकोष्ठ,सौरभ त्रिपाठी कार्यालय मंत्री के साथ हर्ष विहार मण्डल के पदाधिकारीगण एवं देवतुक्य कार्यकर्ताओं, सभी सम्माननीय नागरिकों, सामाजिक संघठन एवं क्षेत्रवासियों को विशाल तिरंगा यात्रा मे शामिल होकर यात्रा को सफल बनाया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद ने कहा की घर तिरंगा अभियान के तहत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विशाल तिरंगा यात्राएं पूरे प्रदेश में निकाली जा रहे हैं।
बाइट -- मनोज त्यागी भाजपा नेता
rakesh chawla
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 11, 2025 08:33:26Ghaziabad, Uttar Pradesh:
correct
साहिबाबाद मंडी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप, व्यापारियों की मीटिंग में हमला — कई घायल, आरोप मंडी सचिव पर मिलीभगत के
गाज़ियाबाद की थाना लिंक रोड स्थित साहिबाबाद सब्जी मंडी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब व्यापारियों की चल रही एक अहम बैठक के दौरान अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह सनसनीखेज घटना आज सुबह लगभग 11:45 बजे हुई, जिसमें कई राउंड गोलियां चलाई गईं। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना की शुरुआत तब हुई जब मीटिंग के दौरान कुछ बदमाश अचानक बैठक स्थल में घुस आए। उन्होंने पहले वहां रखी कुर्सियां तोड़ीं और उसके बाद बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमले के बाद मंडी परिसर में भगदड़ मच गई और मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
व्यापारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला मंडी सचिव की मिलीभगत से कराया गया है। उनका कहना है कि मंडी सचिव व्यापारियों को लंबे समय से परेशान कर रहे हैं। विवाद की जड़ तीन शेड प्लेटफार्मों का आवंटन बताया जा रहा है, जिसे मंडी सचिव ने कथित तौर पर किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया था। इस पर नाराज़ होकर हमलावरों ने एक दिन पहले भी व्यापारियों को धमकी दी थी।
घटना की सूचना मिलते ही साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हमलावरों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।
इस वारदात ने मंडी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते, तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 11, 2025 08:32:28Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर:- प्रदीप सुथार
नाम :- हर्षपाल मल्होत्रा
मोबाइल नंबर :- 9950640868
जिला: श्रीगंगानगर
लोकेशन:- रायसिंहनगर
रायसिंहनगर (श्री गंगानगर)
बार संघ के अधिवक्ताओं ने पुलिस थाने के बाहर लगाया धरना,
गत दिनों दर्ज हुए वकील पर दर्ज मामले में किया लगाया धरना,
बार संघ अध्यक्ष राधेश्याम बिश्नोई, श्री गंगानगर बार का पूर्व अध्यक्ष सीताराम बिश्नोई धरने में मौजूद,
दर्ज मामले में एफआर लगाने की वकीलों ने रखी मांग
@Pradeepsuthar01
@harshpalma97843
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 11, 2025 08:32:23Ajmer, Rajasthan:
लोकेशन- दौराई
*विधानसभा-शहर अज़मेर *
ब्यूरो चीफ :- अभिजीत दवे मोबाइल
नंबर - 9829102621
* संवाददाता- मो नज़ीर कादरी *
NORMAL
* मोबाइल नंबर- 9887933199
सफरे इश्क में दौराई से तारागढ़ का पैदल सफर।
हजारों लोगों ने शान्ति पूर्वक तरीके से किया पैदल सफर।
अजमेर । निकटवर्ती ग्राम दौराई से आशिकाने ईमाम हुसैन का एक पैदल काफिला 16 सफर को दौराई से तारागढ़ के लिये रवाना हुआ । शौहाद ऐ कर्बला के चेहलूम के मौके पर जायरीने ईमाम हुसैन नजफ से कर्बला तक पैदल सफर तय करते है । उसी कि याद में आशिकाने ईमाम हुसैन का एक काफिला दौराई से तारागढ़ के पैदल सफर पर रवाना हुआ । इस काफिले मैं औरतें बच्चे नौजवान व बुजुर्ग सभी शामिल हुए। हर साल कि तरह इस साल भी सुबहा 8 बजे यह काफिला दौराई स्थित बीबी जैनब के रोजे से अन्दर वाली मस्जिद होते हुए मौला अब्बास के रोजे पर पहुंचा । यहां से सब पैदल सफर करते हुए यह काफिला तारागढ पर ईमाम हुसैन के रोजे पर पहुंचा । आशिकाने ईमाम हुसैन के लिये रास्ते में जगह जगह खाने व पानी का इन्तेज़ाम किया गया । दोपहर 2 बजे रोजा ऐ ईमाम हुसैन पर एक मजलिस शुरू होगी जिसको मौलाना हैदर विजनोरी साहब ने खिताब किया तकरीर के बाद अलमे मुबारक बरामद किया गया । बादे मजलिस तारागढ़ पंचायत कि तरस से आशिकाने ईमाम हुसैन के लिये लंगर का एहतेमाम किया गया । इस पैदल जुलुस का आयोजन दौराई कि अन्जूमन शहिदाने फुरात,अन्जूमन फाताहे फुरात व अन्जूमन जाफरया के संयुक्त तत्वाधान किया गया ।
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 11, 2025 08:32:11Indore, Madhya Pradesh:
एंकर - इंदौर के विजयनगर क्षेत्र ने देर रात पान थूकने की बात पर हुए विवाद में तीन बदमाशों ने मिलकर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी बीच बचाव में मृतक का भाई भी घायल हुआ है मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हे
वीओ - विजयनगर थाना क्षेत्र के स्कीम नगर 54 में बाइक सवार लेखराज जाटव उसका भाई शुभम जाटव और एक दोस्त जा रहे थे तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आए और पान थूका जो लेखराज पर आया जब इसका विरोध किया तो तीनों बदमाशो ने लेखराज पर चाकुओं से हमला कर दिया बीच बचाव में लेखराज का भाई शुभम भी घायल हो गया इन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां लेखराज की मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची आरोपी की तलाश शुरू की घटना में शामिल आरोपी पवन राज और जगदीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
बाइट - राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर
0
Report
STSharad Tak
FollowAug 11, 2025 08:32:03Sirohi, Rajasthan:
एंकर: आइए आज हम सिरोही के पिंडवाड़ा उपखंड प्रशासन की अभिनव पहल से जुड़ी खबर दिखाएंगे… जिसने आदिवासी महिलाओं की ज़िंदगी में आत्मनिर्भरता की नई रोशनी भर दी है… हर्बल गुलाल, पलाश साबुन और मोरिंगा पाउडर के बाद अब कंकोड़े का अचार बाजार में उपलब्ध होने जा रहा है… यह कदम न सिर्फ़ पारंपरिक स्वाद को नया बाज़ार दे रहा है, बल्कि आदिवासी महिलाओं के लिए रोज़गार का मज़बूत सहारा भी बन रहा है…
वीओ 1: सिरोही के आदिवासी इलाकों में पाई जाने वाली यह पारंपरिक वन उपज, जिसे स्थानीय लोग कंकोड़ा कहते हैं, अब पिंडवाड़ा उपखंड प्रशासन और राजीविका के सहयोग से मूल्य संवर्धन और ब्रांडिंग के बाद बड़े बाज़ारों तक पहुँच रही है… महिलाओं को लगातार नए उत्पादों का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है… और स्थानीय प्राकृतिक संसाधनों को रोज़गार का साधन बनाया जा रहा है…
बाईट 1 – कांता बाई, समूह सदस्य
वीओ 2: विशेषज्ञ बताते हैं कि कंकोड़े का अचार स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है… यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है और मौसमी बीमारियों से बचाव में मदद करता है…
बाईट 2 – सवी बाई, समूह सदस्य
वीओ 3: जिले के पिंडवाड़ा SDM मनसुख डामोर के इस नवाचार से क्षेत्र में रोजगार का बड़ा अवसर है… शुष्क वन अनुसंधान संस्थान जोधपुर के सहयोग से ग्राम पंचायत घरट में 40 आदिवासी महिलाओं को प्रशिक्षण, ब्रांडिंग और पैकेजिंग की सुविधा दी जा रही है… ताकि वे सीधे बाजार से जुड़ सकें…
बाईट 3 – मनसुख डामोर, उपखंड अधिकारी, पिंडवाड़ा ( वाइट शर्ट कुर्सी पर बैठे है )
वीओ 4: महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार यह अचार अब स्थानीय बाजार से निकलकर राजस्थान के अन्य जिलों तक अपनी पहचान बना रहा है… यह पहल साबित कर रही है कि अवसर और सहयोग मिले, तो हुनरमंद महिलाएं समाज में बदलाव ला सकती हैं…
बाईट 4 – मनोज मीणा, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, राजीविका पिंडवाड़ा ( तिलक वाला लड़का )
वीओ : सिरोही की यह कहानी बताती है कि जब स्थानीय संसाधन, प्रशासन का सहयोग और महिलाओं की मेहनत एक साथ मिलते हैं… तो आत्मनिर्भरता सिर्फ़ सपना नहीं, बल्कि हक़ीक़त बन जाती है… और यही हक़ीक़त अब इन महिलाओं की ज़िंदगी बदल रही है…
जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowAug 11, 2025 08:31:56Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: चाकूबाजी करने वाले घायल युवक की मौत, 8 को मारा था चाकू, लोगो ने पीट पीट जर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जांच की मांग की ।
मशरक और तरैया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव डीह छपिया गांव में 10 अगस्त की शाम 8 ग्रामीणों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने वाले की पहचान मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के तख्त टोला गांव निवासी हरेंद्र तिवारी के 17 वर्षीय पुत्र बिट्टू तिवारी के रूप में हुई, जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल छपरा में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया वही स्वजनों ने रविवार की सुबह शव का दाह संस्कार किया। बताते चलें कि तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव में बाइक सवार युवक ने तबातोड़ 8 ग्रामीणों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, वही ग्रामीणों के द्वारा मारपीट कर उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की बड़ी बहन रेखा देवी ने कहा कि वह दिमाग से मानसिक रूप से विक्षिप्त था पर उसे बाइक चलाने नहीं आता हैं किसी के साथ वह वहां गया होगा। इसके पहले तक वह कुछ नहीं करता था वही चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वह हर तरह का नशा करता था। परिवारिक स्थिति ठीक-ठाक नहीं है। वही घटना की सूचना पर वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने सदर अस्पताल छपरा में घायलों से मुलाकात की और पूछताछ की, वही ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच वस्तु स्थित का जायजा लिया। 8 घायलों में 2 का गंभीर हालत में इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि युवक आया और तबातोड़ चाकू मारकर 8 को घायल कर दिया। वही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सवाल यह उठता है कि जब युवक को बाईक चलाने नहीं आता है तो वह बाईक से किसके साथ गया ? आखिर उसके साथ गए युवक कहां है और कौन है। सवाल प्रशासन के लिए उलझी पहेली बनी हुई है। वही घटना वाले गांव में पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है। वही मृतक की मां ने कहा कि मेरे बेटे को वहां कौन ले गया प्रशासन इसकी जांच पड़ताल करे और उचित कारवाई करे। वही मृतक की मां द्वारा बताया गया कि आवेदन दिया जाएगा।
BYTE TO BYTE
माँ और बहन (मृतक)
0
Report
MMMohd Mubashshir
FollowAug 11, 2025 08:31:44Patna, Bihar:
सड़क से लेकर संसद तक बिहार में SIR के मुद्दे को लेकर पक्ष पूरी तरीके से विरोध कर रहा है जिसको लेकर आज संसद मार्ग से चुनाव आयोग तक पैदल मार्च करते वक्त राहुल गांधी समय विपक्ष केशव सांसदों को हिरासत में लिया गया
तो वहीं दूसरी तरफ sir को लेकर बिहार में तेजस्वी आदरणीय बीवी एक बड़ा खुलासा किया है जिसमें एक ही मकान नंबर पर 269 लोगों के नाम रजिस्टर्ड करने का सबूत सामने रखा है जिसको लेकर बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम से खास बातचीत की है
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का कहना है।
यह सरकार जब कमजोर पड़ती है या तो लोगों पर डंडा चलती है या लोगों को हिरासत में लेती है जब हिरासत में भी रखने की ताकत नहीं होती है तो छोड़ देती है इस समय सबसे कमजोर सरकार है चाहे वह केंद्र की हो या फिर बिहार की पक्ष और विपक्ष सट्टा लोकतंत्र के दोहे स्तंभ मौजूद होते हैं सत्ता पक्ष के पास सरकार और देश को चलाने की जिम्मेदारी है लेकिन जवाब नाकाम होते हैं तो विपक्ष की जिम्मेदारी होती है लगाम लगाने की यह एक परंपरा है नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह के समय तक यह परंपरा चली आ रही है लेकिन जो सरकार 11 साल बेमिसाल रहती है वह विपक्ष को खत्म करना चाह रही है पूरी तरीके से अब यह चाह रहे हैं कि जैसे भी हो हम सत्ता में आए और राज कर सके।
बिहार के चुनाव पर बोले राजेश राम
एक सर्वे में एक बात आई कि पिछले 10 महीना में पलायन सबसे अहम मुद्दा रहा है हम जब जनता के बीच पहुंचे तो पलायन और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है जिसको लेकर हम चुनाव में जाएंगे
तेजस्वी यादव के एस ए आर के आज के कुलसी पर बोले बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम
देखिए यह सबूत है पहले सबूत राहुल गांधी ने दिया अब तेजस्वी यादव दे रहे हैं एक ही मकान नंबर पर 269 लोगों का नाम डाल दिया जिसमें सभी धर्म और जातियों के लोग हैं यह कैसे संभव हो सकता है आप खुद बताइएदूसरी तरफ चुनाव आयोग इस पर किसी तरीके का बयान या स्पष्टीकरण नहीं दे रहा है तो आप समझ सकते हैं कि सरकार चुनाव जीतने के लिए कितने हथकंडे अपना रही है यह वोट चीन का नहीं इसको हम डकैती कहेंगे कि आम जनता के वोटो पर डकैती डालने का काम सरकार कर रही है।
बिहार कांग्रेस अपने मेमोरेंडम में चाहे वह चिकित्सा सुविधा की बात हो रोजगार की बात हो शिक्षा की बात हो हम अपने मुद्दे लेकर जाएंगे।
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowAug 11, 2025 08:31:34Lucknow, Uttar Pradesh:
यूपी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने फतेहपुर में हुई घटना पर कहा कि कानून अपना काम कर रहा है वहां पर फिलहाल शांति की स्थिति बनी हुई है सब अंडर कंट्रोल है।
सदन की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है सिर्फ हंगामा खड़ा करना हम तो बहस करने के लिए आते हैं लेकिन उनके पास कोई मुद्दा नहीं है तो बवाल करते हैं।
टीटी - स्वतंत्र देव सिंह
0
Report
ADAnup Das
FollowAug 11, 2025 08:31:17Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস
শ্রাবণ মাসের শেষ রবিবার রাত 12 টা থেকে নবদ্বীপ ঘাট থেকে গঙ্গাজল নিয়ে আসা ভক্তরা এশিয়ার দ্বিতীয় বৃহত্তমশিব লিঙ্গের মাথায গঙ্গা জল ঠালা শুরু হলেও আজ সোমবার দিনভোর চলবে এই জল ঢালা,পর্যাপ্ত পুলিশি ব্যাবস্থা ছিল,
মন্দিরের পুরোহিত জানান সোমবার সন্ধ্যা পর্যন্ত পুজো চলবে,
বাইট মন্দিরের পূজারী,এবং ভক্ত
ছবি বাইট 2সি তে 110825ZG_NAD_SHIBNIBAS নামে 1 ফাইল
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 11, 2025 08:31:12Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन और जिला पुलिस द्वारा एक भव्य और ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य जन-जन में देशभक्ति,एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को सुदृढ़ करना था। तिरंगा यात्रा पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर पुलिस ग्राउंड,कोठी बाजार पेट्रोल पंप और शिवाजी चौक से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान पुलिस बैंड दल ने देशभक्ति की ओजपूर्ण धुनों की प्रस्तुति दी,जिससे वातावरण "वंदे मातरम्" और "भारत माता की जय" के नारों से गूंज उठा। सैकड़ों नागरिक स्कूली बच्चे,सामाजिक संगठन,व्यापारी और विभिन्न वर्ग के लोग हाथों में तिरंगा लिए इस यात्रा में शामिल हुए। स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद,सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए नई पीढ़ी में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध जगाने का संदेश दिया गया। आयोजकों ने कहा तिरंगा हमारी आन,बान और शान है,जो स्वतंत्रता के साथ एकता,बलिदान और गौरव का प्रतीक है।
बाइट -1- निश्चल झारिया,एसपी बैतूल
बाइट -2- नरेंद्र सूर्यवंशी कलेक्टर बैतूल
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 11, 2025 08:30:41Bihar:
समस्तीपुर में छात्रा की गोली मारकर हत्या,
प्रेम प्रसंग में हुई हत्या ,जांच में जुटी पुलिस
एंकर : समस्तीपुर से बड़ी खबर मिल रही है जहां छात्रा की गोली मारकर हत्या की गई है ।पूरी घटना समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर थाना के परसा पंचायत उत्तरबरी टोल वार्ड 1 निवासी विनय कुमार के पुत्री गुड़िया कुमारी उम्र करीब 19 साल बीपीएससी की तैयारी को लेकर दरभंगा जिला के बहेरी पढ़ाई करने के लिए रोजाना जाया करती थी, पढ़ने को लेकर जा रही थी, एंजेल हाई स्कूल के टीचर बराबर धमकी दिया जा रहा था, दो-तीन महीना पहले शिवाजी नगर थाना को भी आवेदन दिया गया था और मामले की जानकारी दी गई, दो बहन एक भाई लड़की सबसे छोटी थी बहन सपना कुमारी कुमारी के साथ आरोपी शिक्षक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के द्वारा आवेदन दिए जाने के बावजूद थाना के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार की सुबह पढ़ने जाने के दौरान गोलीमार गुड़िया कुमारी की हत्या कर दी गई।
बाईट:-परिजन
बाईट :-संजय सिन्हा,डीएसपी रोसड़ा
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 11, 2025 08:30:30Sonbarsa, Uttar Pradesh:
Slug:- चोरों ने की भीषण चोरी,पुलिस गश्त पर उठा सवाल
एंकर/विओ:- कुशीनगर में चोरों का तांडव देखने को मिला…जहां चोरों ने कई दुकानों से की लाखों की चोरी, कसया थाना क्षेत्र के प्रेमवलिया बाजार में बीती देर रात NH-28 किनारे चोरों ने ऐसा खेल खेला… जिसे देखकर हर कोई हैरान है…लगातार कई घंटे… 5 दुकानों के ताले टूटे,नगदी, सामान और टेंट हाउस से 3 जनरेटर के डायनमो तक… सब कुछ पिकअप में भरकर ले गए चोर…और पुलिस? सोई रही!चोरी का अंदाज़ा लगाइए…की 10 लाख से ज़्यादा का माल चोर ले उड़े…चोरों ने ये सब बड़े इत्मीनान से किया गया…गांव और बाजार में दहशत का माहौल है…कसया पुलिस की रात्रि गश्त पर अब सवाल उठ रहे हैं…चोरों का गिरोह CCTV में कैद है… लेकिन गिरफ्तारी कब होगी — ये देखने वाली बात है…
बाइट:- पीड़ित
बाइट:- पीड़ित
0
Report