Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaya804404

दिव्यांग विधवा महिला का गैंगरेप: क्या प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई?

JAY PRAKASH KUMAR
Jul 03, 2025 07:31:33
Gaya, Bihar
दिव्यांग विधवा महिला का गैंगरेप, पीड़ित महिला से मिलने पहुँची स्थानीय विधायिका, मामले में एक गिरफ्तार, दो फरार गया जिले के बाँके बाजार प्रखड के रौशनगंज थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को एक दिव्यांग विधवा महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद इमामगंज विधानसभा के विधायिका दीपा माँझी अपने समर्थकों के साथ अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पहुँची। जँहा उन्होंने पीड़ित महिला से बात की और घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। वंही इस मामले में पीड़ित महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है और दो अन्य आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दरसअल पूरा मामला यह है कि पीड़िता बीते मंगलवार की रात में शौच के लिए घर से सटे पहाड़ी क्षेत्र में गई थी। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे तीन युवक उसे अगवा कर लिया और कुछ दूर ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।वंही पीड़ित महिला के साथ गई बच्ची ने गाँव मे शोर मचाया ,जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुँचे और पीड़ित महिला बेहोशी की हालत में पाया गया।इस घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना दलबल के साथ पहुँची और महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया जँहा होश में आने के बाद पीड़ित महिला का बयान लिया गया और महिला के बयान पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वंही इस मामले के संबंध में थानाध्यक्ष अनुराजा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित के बयान के आधार पर कार्रवाई की गई है और मुख्य आरोपी सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वंही इस संबंध में स्थानीय विधायिका दीपा माँझी ने कहा कि कल की जो घटना है एक महिला के साथ वो बाँके बाजार का है। बेचारी दिव्यांग है फिर भी दरिंदगी की कोई सीमा ही नही है और उसके साथ भी ये घटना और दुष्कर्म किया तो ये बहुत ही दुःखद घटना है।लेकिन हम चाहते है कि अगर इस तरह की घटना हो रही है और हुई है तो हम प्रशासन से भी कहना चाहते हैं कि उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले और हम दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खडे रहेंगे। बाइट:- दीपा माँझी, स्थानीय विधायिका हम पार्टी
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement