Back
जबलपुर में 120 किलो गांजे के साथ गिरोह का भंडाफोड़!
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
जबलपुर मध्य प्रदेश एसटीएफ की कार्रवाई 120 किलो गांजाझुमका जब करो
एंकर।जबलपुर स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने अवैध पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है एसटीएफ की टीम ने मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है और लगभग 120 किलो गांजा जप्त किया है गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही स्विफ्ट गाड़ी भी जप्त की गई है एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि उमरिया से मानपुर की ओर बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने ताला वन विभाग के बैरियर पर इस कार को रोका जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे कार चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम शिवम इंद्र बहादुर सिंह, करन सिंह और प्रदीप कुमार पटेल बताया।कार कि जब तलाशी ली गई तो उसमें 4प्लास्टिक की बोरियों में लगभग 120 किलो गांजा मिला है जिसे जप्त किया गया है जो की लाखों का बताया जा रहा है फिलहाल एसटीएफ की टीम कार्रवाई कर रही है अभी यह पता नहीं चल पाया है यह गांजा किसे सप्लाई करने जा रहे थे
बाइट कल्याणी सिंह डी एस पी एस टी एफ
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0307ZBJ_RAM_4 FATAK KHULA_R
एंकर --वीओ --रामगढ़ के पतरातू नलकारी डैम के आठ फटकों कों में से चार फटकों से जल की निकासी की जा रही है पतरातू नलकारी डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण डैम भर गया | साथ ही इसके मुख्य जलस्रोत नलकारी और घाघरा नदी से लगातार पानी आने के कारण पतरातू डैम के जलस्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि होती जा रही है |वर्तमान समय में डैम का जलस्तर 1327.7आर एल से पार हो चुका है| पहले दो फाटकों को खोल कर चार और पांच से 2 - 2 इंच जल की निकासी की जा रही थी । लेकिन लगातार जल वृद्धि होने के कारण रात 11 बजे बुधवार को तीन और छह फाटक से 3 - 3 इंच खोलकर जल की निकासी की जा रही है |डैम का जल जमाव क्षमता 1332 आर एल है|रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही एतिहात के तौर पर नदी के पास लोग और पशु को न भेजने जाने की अपील के कारण किसी अप्रिय घटना की सूचना अभी तक नहीं है।
0
Share
Report
Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= निजी स्कूल में लगी आग, लाखों का सामान खाक।
एंकर= बसंतपुर प्रखंड के कोचगामा वार्ड 10 में अवस्थित एक निजी स्कूल में देर रात भीषण अगलगी की घटना हुई है। जिसमें निजी स्कूल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।
बताया गया कि देर शाम अचानक आग लगने से अफरातफरी का आलम हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कोई भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। पहले स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद अगलगी की सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशामक विभाग की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक उक्त निजी स्कूल में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बताया गया कि
इस अगलगी मे निजी स्कूल के छह कमरे मे 150 जोड़ी बेंच और डेस्क, कुर्सियां जलकर राख़ हो गए हैं।
लगभग साढ़े छह लाख का सामान जलकर खाक हुआ है। स्कूल के प्रिंसिपल शाहबाज आलम ने बताया कि अगलगी के कारणों का पता नहीं चल रहा है। लेकिन उन्होंने अंदेशा जाहिर किया की किसी असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया ऐसा लगता है।
बाइट= शहवाज आलम, निजी स्कूल के प्रिंसिपल।
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
मुहर्रम के त्योहार को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट पर है।मुहर्रम मातम का त्यौहार और और इसके जुलूस को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है। मुहर्रम के जुलूस में डीजे पर पूर्णतः बैन लगाया गया है और अगर कोई जुलूस में डीजे बजाता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। वही मुहर्रम के दौरान अगर किसी जिले में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या होती है जिले के एसपी को दोषी माना जाएगा।
मुहर्रम को लेकर झारखंड पुलिस हाइ अलर्ट पर है। खास तौर से त्यौहार को लेकर राज्य के डीजीपी ने एक हाइ लेवल मीटिंग पुलिस मुख्यालय में की जिसमें वीसी के जरिए सभी रेंज के आईजी, डीआईजी और सभी जिले के एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
बाइट....अनुराग गुप्ता,डीजीपी झारखंड
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रायपुर रेंज पुलिस को बड़ी कामयाबी.. फर्जी सिम कार्ड रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार.. आरोपी कुलदीप बागड़े उर्फ मोनू गोंदिया, महाराष्ट्र से पकड़ा गया.. POS एजेंट्स से खरीदे सिम से करता था म्यूल अकाउंट का संचालन.. उत्कर्ष बैंक के 104 म्यूल अकाउंट से जुड़ा है मामला.. आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल..
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर : विलुप्त प्रजाति के वन्य प्राणी चार वर्षीय मादा पैंगोलिन की तस्करी के मामले में वन विकास निगम कुंडम परियोजना ने जबलपुर जिले के मझगवां थाना के ग्राम छनगवा से एक और सोनपुर गांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में वन विकास निगम कुंडम परियोजना के कर्मचारियों को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि विलुप्त प्रजाति का वन्य प्राणी 4 वर्षीय मादा नस्ल का पैंगोलिन जबलपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम छनगवा निवासी सुरेंद्र दहिया के द्वारा पकड़ा गया है जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया मामले की जानकारी मिलने पर वन विकास निगम के प्रभारी रेंजर मनीष रोर के द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक राहुल मिश्रा के निर्देशन पर टीम के द्वारा मौके पर दबिश दी गई और सुरेंद्र दाहिया से पूछताछ करने पर सोनपुर निवासी कंधीलाल पटेल और तेजी गोंड के पास विलुप्त प्रजाति का पैंगोलिन होना पाया गया तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी जेल भेजे गए।
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
चितईपुर थाना क्षेत्र के रैपुरिया घाट के पास पुलिस और बदमाश में मुठभेड़.
घायल बदमाश ने ही परसो रात में कोरियर कम्पनी के मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मारी थी.
मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपित विनीत तिवारी मिर्जापुर के कछवां का रहने वाला है.
गौरतलब है कि आरोपी ने कंपनी में नौकरी देने से मना करने पर चलायी थी गोली.
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर-- TV व हाईपर
जिला-- कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर-- राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो:-- बहरोड़(कोटपूतली).....पंचायत समिति के बाहर बीच सड़क पर एक शराबी को महिला व उसके लड़के के साथ गाली गलौज व मारपीट करना महंगा पड़ गया।महिला ने शराबी को बीच सड़क पर ही जमकर पीटा।शराबी को सबक सिखाते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना को लेकर महिला ने कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाने के लिए रिपोर्ट दी है कि वह अपने लड़के के साथ बाजार में जा रही थी। इसी दौरान जिलानी माता मंदिर रोड़ पर रहने वाले विपिन गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता ने उनके आगे बाइक लगा दी और महिला का हाथ पकडकर कहा कि इसे गाड़ी में डाल लो तथा महिला के साथ छीना झपटी करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला अपने बेटे के पंचायत समिति के सामने पहुँची तो वहाँ पर भी विपिन गुप्ता ने महिला व उसके लड़के के साथ मारपीट कर लड़के को नाले में फेंक दिया। जिसके बाद महिला ने शराब के नशे में धुत शराबी को बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीतामढ़ी जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की शुरुआत कर दी गई है इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और चुस्त दिखाई दे रहा है सीतामढ़ी डीएम रिची पांडे खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और गांवों का दौरा कर रहे हैं डीएम रिची पांडे घर घर लोगों से मिल कर कार्यों की अद्यतन जानकारी ले रहे हैं और संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं। डीएम ने कहा कि इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे .
बाइट- रिची पांडे डीएम सीतामढ़ी
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर--TV व हाईपर
जिला--कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर--राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो:--बहरोड़(कोटपूतली).....पंचायत समिति के बाहर बीच सड़क पर एक शराबी को महिला व उसके लड़के के साथ गाली गलौज व मारपीट करना महंगा पड़ गया।महिला ने शराबी को बीच सड़क पर ही जमकर पीटा।शराबी को सबक सिखाते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना को लेकर महिला ने कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाने के लिए रिपोर्ट दी है कि वह अपने लड़के के साथ बाजार में जा रही थी। इसी दौरान जिलानी माता मंदिर रोड़ पर रहने वाले विपिन गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता ने उनके आगे बाइक लगा दी और महिला का हाथ पकडकर कहा कि इसे गाड़ी में डाल लो तथा महिला के साथ छीना झपटी करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला अपने बेटे के पंचायत समिति के सामने पहुँची तो वहाँ पर भी विपिन गुप्ता ने महिला व उसके लड़के के साथ मारपीट कर लड़के को नाले में फेंक दिया। जिसके बाद महिला ने शराब के नशे में धुत शराबी को बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर से लाखों की चोरी से मचा हड़कंप
चोरों ने नगदी-जेवरात समेत 31 लाख के सामान पर किया हाथ साफ
सीढ़ियों की जाली तोड़कर घर में दाखिल हुए चोर
गौरा-चुरियारा गांव के उन्नतिशील किसान और पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी रहा है पीड़ित
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
हुसेनगंज थाना क्षेत्र के गौरा चुरियारा गांव का मामला
बाइट- पीड़ित
0
Share
Report