जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में अमोनियम नाइट्रेट ब्लास्ट, 9 की मौत
जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को भयावह धमाका हुआ। जानकारी के अनुसार, पुलिस स्टेशन में रखे गए अमोनियम नाइट्रेट के सैंपलिंग के दौरान अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम 9 लोग घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। J&K DGP ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विस्फोट की वजह की जांच चल रही है और दोषियों को जल्द सजा दी जाएगी। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम भी भेजी गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|