Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201

पुलवामा के दारूल उलूम आग: शिक्षा पर असर नहीं, मरम्मत जल्द शुरू

WMWaqar Manzoor
Oct 23, 2025 08:48:35
Ganderbal,
In recent days, two separate incidents in Pulwama district have left Darul Uloom buildings reduced to ashes, causing concern among religious scholars. However, the head of Karwan-e-Islami, Maulana Ghulam Rasool Hami, stated that these incidents will not affect the religious or modern education of the students. Before making this statement, Hami visited the Ruma Rishi Darul Uloom in the Rohmoo area of Pulwama, whose building was completely gutted in a recent fire incident. Hami and other scholars also interacted with the students studying there. Ruma Rishi Darul Uloom is the only seminary in Pulwama where students receive both religious and English education. The students have now been shifted to another location where classes have resumed. The management of the Darul Uloom said that the reconstruction of the building will begin soon. In Pulwama’s Sheikh Parraypora and Rohmoo areas, sudden fires broke out in the Darul Uloom buildings, completely destroying the three-storey structure of Ruma Rishi Darul Uloom, where over a hundred students were enrolled. However, prominent religious scholars from across the Valley are now coming forward to support the reconstruction so that the religious center can resume its functioning effectively.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAANOOP AWASTHI
Oct 23, 2025 12:37:00
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:दीपावली पर्व के दौरान बस्तर पुलिस ने जिलेभर में अवैध जुआ गतिविधियों के खिलाफ संघन अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 47 मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 155 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 2 लाख 23 हजार रुपए नगदी भी जब्त की। दीपावली पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया गया था, जिससे किसी भी तरह की अवैध या समाज विरोधी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि दीपावली के दौरान 5 दिनों के अंदर यह कार्रवाई की गई। पुलिस अब आगे भी ऐसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर लगातार नज़र रखेगी और सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
1
comment0
Report
Oct 23, 2025 12:36:51
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या पहुचें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी और विपक्ष पर साधा तीखा निशाना।दीपोत्सव पर अखिलेश यादव के बयान को बताया “अंधकारमय मानसिकता” का प्रतीक। कहा, सपा और कांग्रेस ने हिंदू आस्था और बहुसंख्यक समाज का अपमान किया है। कांग्रेस के उस हलफनामे का जिक्र किया जिसमें भगवान राम और रामसेतु को काल्पनिक बताया गया था।कहा-भाजपा की राजनीति आस्था, विकास और राष्ट्र निर्माण की राजनीति है, जबकि विपक्ष भ्रम और नकारात्मकता फैलाता है। बिहार चुनाव पर बोले—एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट है और जनता विकास व स्थिरता के पक्ष में एनडीए को जनादेश देगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो विकास यात्रा प्रारंभ हुई है वह बनी रहे जनता यही चाहती है।
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Oct 23, 2025 12:36:23
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 23, 2025 12:35:57
Dhanbad, Jharkhand:एंकर --धनबाद जिले के सिजुआ नगर निगम वार्ड छः अन्तर्गत भेलाटांड बस्ती मे डायरिया बीमारी फैल गया है।डायरिया के चपेट में दर्जनों लोग आ गए है।डायरिया से एक बच्चे की मौत हो गई है।वही दर्जनों लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों मे चल रहा है। बस्ती मे डायरिया फेलने की खबर जिला प्रशासन तक पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत मे आ गई। टुंडी विधायक ने सिविल सर्जन को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। भेलाटांड बस्ती मे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैम्प लगाकर लोगों के स्वास्थ की जांच किया गया। जिसमे पांच महिलाओ की पहचान की गई। जिसे SNMMCH इलाज के लिये भेज दिया गया। वही कुछ लोगों को दवाई देकर डायरिया से बचने का उपाय बताया गया। वही गांव के ही एक सूरज महतो ने बताया कि डायरिया के कारण 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गया है। एक दर्जन लोगों की अचानक तबियत खराब हुई तो गांव के लोगों मे अफरा तफरी मच गई।वही गांव के लोगों का कहना है कि गांव मे एक मात्र कुआ है जिसमे टाटा कंपनी के द्वारा पानी का सप्लाई की जाती है और उसी कुएं का पानी गांव के लोग पीते है। फिलहाल स्वास्थ विभाग के द्वारा गांव मे विलिचिंग पाउडर का छिडकाव किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बस्ती मे कैम्प लगाकर लोगों के स्वास्थ की जानकारी ले रहे है। फिलहाल गांव की स्थिति सामान्य है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 23, 2025 12:35:33
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 28 अक्टूबर से चार दिवसीय रत्नावली का होगा शुभारंभ, हरियाणा के मुख्यमंत्री,राज्यपाल सहित कई मंत्रीगण करेंगे शिरकत, हरियाणवी बोली को भाषा और हरियाणवी आर्ट बनाने का रहेगा विशेष प्रयास कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने आज रत्नावली कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता की।कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 28 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक चार दिवसीय रत्नावली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी,हरियाणा के राज्यपाल सहित कई मंत्री गण भी शिरकत करेंगे। और इस दौरान कई बॉलीवुड के अभिनेता भी पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि इन चार दिनों में हरियाणा से जुड़े खान-पान संस्कृति कार्यक्रम सहित हरियाणा की विधाओं पर कार्यक्रम किए जाएंगे। और एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अबकी बार विशेष प्रयास रहेगा की हरियाणवी बोली को भाषा बनाया जाए और हरियाणवी आर्ट सांझी को स्थापित किया जाए।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 23, 2025 12:34:37
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Oct 23, 2025 12:34:12
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में पश्चिम बंगाल की पुलिस टीम के साथ मिलकर डिजिटली अरेस्ट करके करोड़ों रुपए ठगने वाले साइबर ठग अभिषेक सम्राट सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ठग ने पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के सनसोल के रहने वाले 61 साल के अमल मन्ना को 24 घंटे से अधिक डिजिटल अरेस्ट करके 3 करोड़ 86 लाख रुपए की साइबर ठगी करवाई थी। उसके पास से एक मोबाइल फोन और कई बैंक खातों की जानकारी भी मिली है। फिलहाल पश्चिम बंगाल पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है। थाना रोजा क्षेत्र के मठिया कॉलोनी में देर रात पश्चिम बंगाल की पुलिस और शाहजहांपुर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करके इस ठग को गिरफ्तार किया। इस मामले में आगे की कार्रवाई पश्चिम बंगाल पुलिस करेगी।
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Oct 23, 2025 12:34:02
Deoria, Uttar Pradesh:माइल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। एक सर्राफा व्यापारी ने जेवर मांगने आई एक महिला पर तेज़ाब फेंक दिया। इस हमले में महिला समेत चार लोग झुलस गए। मामला मईल चौराहे का है। संध्या देवी नाम की एक महिला ने कुछ माह पहले मईल बाजार में सर्राफा व्यापारी की दुकान पर अपना जेवर तीन लाख रुपये में गिरवी रखी थी। महिला का आरोप है कि उसने जेवर का पैसा दे चुकी थी और अपना जेवर वापस मांग रही थी, लेकिन सर्राफा व्यवसायी अरविंद वर्मा द्वारा उसे नहीं दिया जा रहा था और लगातार टालमटोल किया जा रहा था। वही आज महिला अपने भाई के साथ सर्राफा की दुकान पर पहुंची और व्यवसायी से झड़प होने लगी; गुस्से में आकर सर्राफा व्यापारी ने अचानक ज्वलनशील पदार्थ संध्या के ऊपर फेंक दिया। हमले में संध्या और उसका भाई चंदन बुरी तरह झुलस गए, जबकि आसपास खड़े तीन अन्य लोग भी चपेट में आ गए। संध्या का भाई गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सर्राफा व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने मोबाइल पर बताया कि आरोपी दुकान फरार है, जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइट....संध्या पीड़िता बाइट.2..राजेश कुमार... सीओ बरहज
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Oct 23, 2025 12:33:36
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया जनपदके मईल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज बारदात सामने आयी है। जहाँ एक सर्राफा व्यापारी ने जेवर मांगने आई एक महिला पर तेज़ाब फेंक दिया। इस हमले में महिला समेत चार लोग झुलस गए, मामला मईल चौराहे का है। आप को दे कि संध्या देवी नाम की एक महिला ने कुछ माह पहले मईल बाजार में सर्राफा व्यापारी की दुकान पर अपना जेवर तीन लाख रुपये में गिरवी रखी थी। महिला का आरोप है कि जेवर का पैसा भी दे चुकी थी और अपना जेवर वापस मांग रही थी, लेकिन सर्राफा व्यवसायी अरविंद वर्मा द्वारा उसे नहीं दिया जा रहा था और लगातार टालमटोल किया जा रहा था। वही आज महिला अपने भाई के साथ सर्राफा की दुकान पर पहुंची और व्यवसायी से झड़प होने लगी; गुस्से में आकर सर्राफा व्यापारी ने अचानक ज्वलनशील पदार्थ संध्या के ऊपर फेंक दी। हमले में संध्या और उसका भाई चंदन बुरी तरह झुलस गए, जबकि आसपास खड़े तीन अन्य लोग भी चपेट में आ गए। महिला का भाई गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सर्राफा व्यापारी की तलाश में जुट गई है। थाने के प्रभारी ने बताया कि आरोपी दुकान फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top