Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गांदरबाल पुलिस CAPF साथ 30 जगहों पर सर्च, militants घरों से सामग्री बरामद
WMWaqar Manzoor
Nov 09, 2025 11:21:30
In its sustained efforts to uproot the remnants of *Terrorism* and dismantle its ecosystem, *Ganderbal Police* alongwith *CAPF’s* continues carring out extensive *Search Operations* at *30 different locations* across the district. The searches were conducted in the residential houses of *Surrendered and Ex-militants,* as part of a comprehensive strategy to identify and neutralize elements and networks providing support to subversive activities. These coordinated operations were aimed at tightening the noose around anti-national elements and preventing any attempts to revive terror activities in the region. During the raids, a significant number of digital devices and other incriminating materials were seized for further analysis. The operation reflects the firm resolve of *Ganderbal Police* to maintain peace and ensure that no individual or group is allowed to disturb the prevailing harmony in the district. The public has widely appreciated the proactive stance of the police in safeguarding the district from any potential terror influence. *Ganderbal Police* remains committed to ensuring a terror-free and peaceful environment in the district.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 09, 2025 12:50:17
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रतनपुर में आत्मीय स्वागत, महामाया मंदिर में की पूजा-अर्चना।मुख्यमंत्री के साथ मंत्री राजेश अग्रवाल,श्याम बिहारी जायसवाल के अलावा बिलासपुर के विधायक भी कार्यक्रम में शामिल हुए... बिलासपुर।हैहय कलचुरी समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रतनपुर पहुंचे। उनके साथ अंबिकापुर विधायक एवं मंत्री राजेश अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी यहां आए। मुख्यमंत्री और मंत्रियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उनके साथ आए मंत्री दल और विधायकों ने मां महामाया मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। पूजा के बाद मुख्यमंत्री ने हैहय कलचुरी समाज के सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता की और समाज के पदाधिकारियों एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।बिलासपुर जिले के रतनपुर में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। स्वास्थ्य और सामुदायिक सुविधाओं को मज़बूत करने के लिए सरकार की यह बड़ी पहल मानी जा रही है।रतनपुर के विकास को नई रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री ने 100 बिस्तरों वाले आधुनिक अस्पताल की स्थापना की घोषणा की। इसके साथ ही कलचुरी समाज के लिए 1 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की भी घोषणा की गई।क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए 100 बेड का अस्पताल जल्द ही बनाया जाएगा। यह अस्पताल आसपास के ग्रामीण इलाकों के लिए भी वरदान साबित होगा।इसी के साथ कलचुरी समाज की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने रतनपुर में एक करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन स्वीकृत करने की घोषणा की। उनका कहना था कि सरकार हर समाज के उत्थान और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बाइट–विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 09, 2025 12:50:02
Ambala, Haryana:अंबाला शहर कोतवाली थाना पुलिस की गिरफ्त से एक वाहन चोर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को 1 दिन के रिमांड पर लिया था। लेकिन रात में आरोपित पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने फरार चोर को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। अंबाला में एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बार आरोपी जेल से नहीं, बल्कि थाने की पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। यह घटना न केवल पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि अंबाला जिले में सुरक्षा व्यवस्था कितनी ढीली पड़ चुकी है। जानकारी के अनुसार, अंबाला शहर थाना पुलिस ने चोरीशुदा एक्टिवा बेचने के मामले में कन्हैया उर्फ ननकु, निवासी पुरानी घास मंडी, अंबाला शहर को 7 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया था। फरारी का पता चलने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। तत्काल थाना प्रभारी सुरेश कुमार को सूचना दी गई और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा。 सुरेश कुमार - SHO, कोतवाली थाना, अंबाला शहर। बताया जा रहा है शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस को एक दिन का रिमांड मिला था। इसी रिमांड अवधि के दौरान आरोपी शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि के बीच, यानी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच, पुलिस हवालात से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी को थाने के हवालात में रखा गया था, लेकिन रात के दौरान उसने मौका पाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक दी और फरार हो गया। फिलहाल आरोपित की तलाश जारी है। सुरेश कुमार - SHO, कोतवाली थाना , अंबाला शहर। इस मामले में पुलिस ने फरार चोर की तलाश शुरू कर दी है और CCTV खंगालने शुरू कर दिए है। थाना प्रभारी का कहना है इस मामले में जिस भी पुलिस कर्मचारी की लापरवाही मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुरेश कुमार - SHO, कोतवाली थाना , अंबाला शहर।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 09, 2025 12:49:45
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल बागेश्वर धाम के पीठेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की यात्रा के खिलाफ यात्रा निकालने की तैयारी धीरेन्द्र शास्त्री की यात्रा के जवाब में अब दलित पिछड़ा समाज संगठन (DPSS) भी निकालेगा यात्रा DPSS के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने कहा – बिहार चुनाव पर असर डालने और ओबीसी आरक्षण की लड़ाई से ध्यान भटकाने धीरेन्द्र शास्त्री से यात्रा करवाई जा रही धीरेन्द्र शास्त्री की यात्रा से समाज में नफरत और वैमनस्य फैलाने की कोशिश की जा रही है संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों की रक्षा के लिए हम भी यात्रा निकालेंगे ग्वालियर से लेकर छतरपुर तक निकाली जाएगी यात्रा यात्रा ग्वालियर से शुरू होकर बागेश्वरधाम तक जाएगी 16 नवम्बर से शुरू होगी यात्रा, यह यात्रा दो चरणों में 1 हजार किमी चलेगी बाइट...दामोदर यादव,DPSS राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक आर.डी. प्रजापति ने कहा – बाबा की यह लड़ाई धर्म की नहीं है मासूम बच्चियों का रेप हो रहा है, मल मूत्र पिलाया जा रहा है युवाओं को मारा जा रहा है, बाबा लोग क्यों इस पर नहीं बोलते यह यात्रा बचाने की नहीं बेरोजगारों को मारने की है राष्ट्रपति हिन्दू, पीएम हिन्दू, जज हिन्दू हैं यह हिंदुस्तান, हिन्दू बचाने की लड़ाई नहीं है अपनी दुकान चलाने की यात्रा अरबों खरबों की कमाई कर रहे हैं, संत बनना है तो जैन मुनियों जैसे संत बनें यह कौनसे ग्रंथ , रामायण को मानते हैं तो कौनसी चौपाई मानते हैं तो बताएं 4– 5 बाबा मिलकर अपनी दुकान चला रहे हैं बाइट...RD प्रजापति,पूर्व विधायक..
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Nov 09, 2025 12:49:31
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जगदलपुर में बस्तर पुलिस ने चोरी करने वाले 2 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों के सामान भी जब्त किए है, बस्तर एसपी शलभ सिंहा ने बताया कोतवाली थाना क्षेत्र में परपा बस्तर और बोधघाट थाना क्षेत्र में 1- 1 कुल 6 चोरियों को आरोपियों ने अंजाम दिया था दोनों आरोपी मूलतः बांग्लादेशी के रहवासी है उड़ीसा के सासाहांडी में सालभर से रह रहे थे, मुख्य आरोपी आबुल शेख उर्फ शेख शमीर उर्फ बाबू शेख पूर्व में भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है, जगदलपुर के सनसिटी, धरमपुरा महावीर नगर, धरमपुरा, कंगोली, नाईकगुड़ा बस्तर, बोधघाट थाना क्षेत्र में हुई चोरी को सुलझा लेने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, आरोपी आबुर शेख और बबलू चंद्र दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Nov 09, 2025 12:48:44
Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले का सोनाखान अब सच में “सोने की खान” बन गया है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित बाघमाडॉ (सोनाखान) गोल्ड माइंस की ई-नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसमें वेदांता लिमिटेड ने सबसे ऊंची बोली लगाकर यह खदान अपने नाम कर ली है। वेदांता ने 74,712 रुपये प्रति ट्राय औंस के आईबीएम विक्रय मूल्य का 12.55% बोली लगाई है। इसके साथ ही कंपनी को सोनाखान क्षेत्र में सोने के उत्खनन का अधिकार मिल गया है। 608 हेक्टेयर वन भूमि पुरी तरह से वन एवं औषधि पेड़ पौधों से आच्छादित है जिनका अस्तित्व अब खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। यह छत्तीसगढ़ की पहली और देश की चौथी सक्रिय स्वर्ण खदान होगी। 608 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली इस खदान में लगभग 2,700 किलो सोने का अनुमानित भंडार है, जिसमें से करीब 500 किलो सोना सतह के पास मौजूद है। वेदांता समूह ने बुधवार को भूमिपूजन कर टेस्टिंग खुदाई की शुरुआत कर दी है। कंपनी के अनुसार जल्द ही उत्पादन कार्य प्रारम्भ होगा, जिससे राज्य की आर्थिक आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो जाएगी।
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Nov 09, 2025 12:48:30
Datia, Madhya Pradesh:मनोज गोस्वामी दतिया दतिया के अक्षांश श्रीवास्तव MPPSC की टॉपर लिस्ट में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं। वर्तमान में वे टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ में जनपद सीईओ हैं। MPPSC की टॉपर लिस्ट आने के बाद वे सीधे अपने घर पहुंचे, जहां उनके दोस्त,yारों और रिश्तेदारों ने स्वागत कर बधाई दी। अक्षांश श्रीवास्तव के पिता होमगार्ड में सैनिक पद पर हैं, माता प्राइवेट शिक्षक थीं। अक्षांश का कहना है कि पारिवारिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने सेल्फ स्टडी की। उन्होंने प्राथमिक से इंटर तक सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ाई की, फिर शासकीय PG कॉलेज दतिया से BSc किया और लॉकडाउन समय में अप्रैल 2020 से PSC की तैयारी शुरू की। तैयारी के लिए किसी कोचिंग को ज्वाइन नहीं किया बल्कि सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन रिसोर्सेज पर भरोसा किया। PSC की इस यात्रा में 4 अटेम्प्ट दिए और चारों बार प्री मैंस क्वालिफाई कर इंटरव्यू तक पहुंचे। PSC 2020 1st attempt था जिसमें फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया; PSC 2021 में जनपद सीईओ का पद प्राप्त किया; PSC 2022 में इंटरव्यू दिया लेकिन फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया; अंततः PSC 2023 में डिप्टी कलेक्टर का पद प्राप्त हुआ। मैं अपनी इस सफलता का श्रेय भगवान महाकाल और माता-पिता और बहनों को देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे हमेशा मोटिवेट किया और मेहनत के लिए प्रेरित किया।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 09, 2025 12:48:17
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रतनपुर में आत्मीय स्वागत, महामाया मंदिर में की पूजा-अर्चना।मुख्यमंत्री के साथ मंत्री राजेश अग्रवाल,श्याम बिहारी जायसवाल के अलावा बिलासपुर के विधायक भी कार्यक्रम में शामिल हुए... बिलासपुर।हैहय कलचुरी समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रतनपुर पहुंचे। उनके साथ अंबिकापुर विधायक एवं मंत्री राजेश अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी यहां आए। मुख्यमंत्री और मंत्रियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उनके साथ आए मंत्री दल और विधायकों ने मां महामाया मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। पूजा के बाद मुख्यमंत्री ने हैहय कलचुरी समाज के सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता की और समाज के पदाधिकारियों तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।बिलासपुर जिले के रतनपुर में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। स्वास्थ्य और सामुदायिक सुविधाओं को मज़बूत करने के लिए सरकार की यह बड़ी पहल मानी जा रही है।रतनपुर के विकास को नई रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री ने 100 बिस्तरों वाले आधुनिक अस्पताल की स्थापना की घोषणा की। इसके साथ ही कलचुरी समाज के लिए 1 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की भी घोषणा की गई।क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए 100 बेड का अस्पताल जल्द ही बनाया जाएगा। यह अस्पताल आसपास के ग्रामीण इलाकों के लिए भी वरदान साबित होगा।इसी के साथ कलचुरी समाज की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने रतनपुर में एक करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन स्वीकृत करने की घोषणा की। उनका कहना था कि सरकार हर समाज के उत्थान और विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 09, 2025 12:48:02
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 09, 2025 12:47:19
Dholpur, Rajasthan:भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी से बीच सड़क मोबाईल छीनकर ले गए बदमाश स्कूटी में लात मारकर गिराने का भी प्रयास,घटना को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट बाड़ी शहर की पुराना बाजार निवासी भाजपा के पदाधिकारी सतीश प्रजापति से सरमथुरा रोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा मोबाइल छीनने की वारदात का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित पदाधिकारी द्वारा अपनी स्कूटी से बाइक सवार युवकों का पीछा भी किया गया लेकिन तेज गति से दोनों बाइक सवार बदमाश कुछ ही समय में गायब हो गए। घटना को लेकर पीड़ित सतीश प्रजापति ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के पुराना बाजार निवासी बारह भाई मेला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सतीश प्रजापति के साथ यह वारदात हुई है। घटना को लेकर पीड़ित सतीश प्रजापति ने बताया कि वह सरमथुरा रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास अपने खेतों से वापस अपनी खेतों से वापस अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक उनके मोबाइल पर फोन आ गया। जिसको उन्होंने चलते हुए ही स्कूटी पर अटेंड कर लिया। इस दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके मोबाइल को छीन लिया और स्कूटी में लात देकर गिराने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने स्कूटी को जैसे-तैसे संभाल लिया लेकिन बदमाश भाग निकले। उन्होंने दोनों बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया। महाराज बाग टाउन चौकी के सामने से निकलते हुए दोनों बदमाश बाजार में आकर अंबेडकर सर्किल के पास उनकी आंखों से ओझल हो गए। घटना को लेकर पीड़ित सतीश प्रजापति ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। बाइट 1 सतीश प्रजापति
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 09, 2025 12:47:05
Betul, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हर्रई में “कंबल वाले बाबा” का दरबार सजा हुआ था। बाबा के कथित चमत्कारी इलाज को देखने और अपना इलाज करवाने के लिए न सिर्फ छिंदवाड़ा बल्कि आसपास के जिलों से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी। लेकिन अब बाबा का यह दरबार विवादों में आ गया है। today स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाबा के दरबार पर कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति के चल रहे इस इलाज़ शिविर को बंद करवा दिया। अधिकारियों ने बताया कि बाबा ने प्रशासन से कोई परमिशन नहीं ली थी। कार्रवाई के दौरान टीम ने बाबा के पास से कुछ दवाइयां भी जब्त की हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बाबा को साफ निर्देश दिए हैं कि जब तक प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलती, तब तक कोई भी शिविर आयोजित नहीं किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बाबा का दरबार फिलहाल ठप पड़ गया है। बता दें कि “कंबल वाले बाबा” दावा करते हैं कि उनके 48 साल पुराने कंबल के स्पर्श से लकवा, कैंसर, बीपी, शुगर जैसी गंभीर बीमारियां ठीक हो जाती हैं। बाबा का कहना है कि यह सब देवी शक्ति की कृपा से संभव है। हालांकि प्रशासन की कार्रवाई के बाद बाबा के समर्थक और इलाज की आस लेकर आए मरीज अब मायूस नजर आ रहे हैं।
0
comment0
Report
PDPRASHANT DHIVRE
Nov 09, 2025 12:46:52
Surat, Gujarat:ડિંડોલી સોરત શહેરના ડિંડોલી વિસ્તારે ફરી એકવાર ધર્મ પરિવર્તનના પ્રયાસને લઈને મોટો હંગામો થયો છે. ડિંડોલીના રાજમહેલ મોલમાં ભાડે રાખેલી દુકાનમાં крестાનિય मिशનરીઓ દ્વારા ધર્મ પરિવર્તનનું કથિત કારસ્તાન ચાલતું હોવાનો આક્ષેપ સાથે હિન્દુ સંગઠનોએ esp હલ્લા બોલાવ્યો હતો.loca:1 મનુ પટેલની હાજરીમાં હિન્દુ સંગઠનના કાર્યકરો મિશનરી પ્રવૃત્તિઓ સામે હલ્લા બોલ્યો હતો. આક્ષેપ મુજબ, મિશનરીઓ ગરીબ અને મધ્યમ વર્ગના પરિવારાને નિશાન બનાવીને શિક્ષણ, ઘર અને આર્થિક સહાયતા આપવાની લાલચ આપીને ધર્મ પરિવર્તન કરાવી રહ્યા હતા. દુકાનમાં બાઇબલના ગ્રંથોનું વાંચન કરાવીને ખ્રિસ્તી ધર્મમાં પરિવર્તન કરાવવાનું ષડયંત્ર ચાલી રહ્યું હોવાનું કહેવાયો. 1- 2- 1: પ્રશાંત ઢીવરે ,બાઈટ: મનુ પટેલ (ઉધના ધારાસભ્ય) વીઓ:2 હિન્દુ ધર્મના કાર્યકરો મોટી સંખ્યામાં રાજમહેલ મોલની દુકાન બહાર ભેગા થઈ ગયા હતા. પરિસ્થિતિ વણસતા મિશનરીના લોકોએ દુકાનનો દરવાજો બંધ કરી દીધો હતો. વિરોધ વધુ ઉગ્ર બનતા હિન્દુ ધર્મના કાર્યકરો રસ્તા પર ઉતરી આવ્યા હતા અને સૂત્રોચ્ચાર કર્યા હતા. ઘટનાની જાણ થતા જ ડિંડોલી પોલીસ તાત્કાલિક સ્થળે દોડી આવી હતી અને મામલો થાળે પાડવાના પ્રયાસો કર્યા હતા. વીઓ:3 આ વિસ્તારમાં અગાઉ પણ ધર્મ પરિવર્તનની વાતને લઈને લોકોએ હોબાળો કર્યો હોવાનું જાણવા મળે છે. ધારાસભ્ય મનુ પટેલ આ સમગ્ર મામલે રાજ્યના નાયબ મુખ્યમંત્રી અને ગૃહ રાજ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવીને રજૂઆત કરશે, તેમ જણાવ્યું છે. હાલમાં પોલીસ આ બાબતે તપાસ શરૂ કરી દીધી છે અને કાયદેસરની કાર્યવાહી હાથ ધરવામાં આવી છે.
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Nov 09, 2025 12:46:28
Goreya Pipar, Chhattisgarh:सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा कटरापारा में बिना बताए मायके जाने से नाराज पति ने 7 महीने की गर्भवती पत्नी को हाथ-पैर पेंचकस चुभा-चुभाकर में प्रताड़ित किया। इससे भी मन नहीं भरा तो उसने डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला। हत्या के बाद दरवाजे में बाहर से ताला लगाकर भाग गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मनबसिया दास से राजू दास ने प्रेम विवाह किया था। दोनों का वैवाहिक जीवन कुछ समय से तनावपूर्ण चल रहा था। घटना की रात पत्नी के मायके जाने से नाराज राजू ने यह कदम उठाया। सीतापुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Nov 09, 2025 12:46:13
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top