Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गंदरबल पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर हेरोइन-जैसी पदार्थ जब्त किया; 41/2025 दर्ज
WMWaqar Manzoor
Dec 23, 2025 09:33:28
Ganderbal Police achieved a significant success by apprehending 02 drug peddlers and seizing heroin-like substance from their possession within the jurisdiction of Police Station Kheerbhawani. On the directions of SSP Ganderbal Shri Khalil Ahmad Poswal-JKPS, during routine naka checking at Central University, Tullamulla Road, police party of PS Kheerbawani intercepted a Maruti-800 vehicle bearing Registration No. JK01U-3866. Upon thorough checking, two persons namely Showkat Ahmad Bhat, Son of Bashir Ahmad Bhat, and Sameer Ahmad Bhat (A well educated MBA Student), Son of Mohammad Muzaffar Bhat, both residents of Batwina, Ganderbal were apprehended. During the search, contraband heroin-like substance was recovered from their possession, which was subsequently seized as per legal procedures. Accordingly, a case FIR No. 41/2025, under relevant sections of NDPS Act was registered at Police Station Kheerbhawani, and further investigation is underway to ascertain the source and intended distribution network of the contraband. Ganderbal Police reiterates its firm commitment to eradicate the menace of drugs from society and urges the public to cooperate by sharing any information related to drug trafficking.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
Dec 23, 2025 11:03:39
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। आर्म्स एक्ट और मारपीट के मामले में चार सीटेड अपराधी अमन यादव को बीएस सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी डीएसपी सिटी आलोक रंजन ने दी है। डीएसपी ने बताया कि अमन यादव के खिलाफ बोकारो शहरी इलाके के विभिन्न थानों में 6 मामले दर्ज हैं ।जिसमें आर्म्स एक्ट और मारपीट के मामले शामिल है। वह एक मामले में फरार चल रहा था और पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि अमन यादव पटना खटाल का रहने वाला है। वह सिटी इलाके में हमेशा मारपीट की घटनाओं में शामिल रहता है ।इसके खिलाफ पुलिस ने निगरानी प्रस्ताव डोडियार भी खोलना हुआ है।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 23, 2025 11:03:24
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर खंडार के बानीपुरा बालाजी धाम पर भागवत कथा का भव्य शुभारम्भ, 151 कलशों के साथ कलश यात्रा। सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड मुख्यालय स्थित बानीपुरा बालाजी धाम पर भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कस्बे में 151 कलशों के साथ भव्य और आकर्षक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा श्रीजी मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई बानीपुरा बालाजी धाम पहुँची, जहां यात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर चल रही थीं, वहीं पुरुष और युवा भक्ति भाव से जयकारे लगाते नजर आए। धाम परिसर में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गई, जिसके बाद भागवत कथा की शुरुआत हुई। कथा वाचन के दौरान साध्वी सर्वेश्वरी दासी ने श्रद्धालुओं को भागवत के पावन धार्मिक प्रसंग सुनाए। कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे。
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 23, 2025 11:02:46
Jaipur, Rajasthan:Jaipur Mobile Gang जयपुर पुलिस साऊथ जिले में जिला विशेष टीम, पुलिस थाना शिवदासपुरा, सांगानेर सदर और अशोकनगर की संयुक्त कार्रवाई में मोबाइल स्नैचिंग गैंग का खुलासा किया गया है। पुलिस ने पाँच मोबाइल स्नैचिंग मामलों में 6 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पहले भी जयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं。 गिरफ्तार आरोपियों से कुल 43 मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल 2 पावर बाइक सहित 8 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। आरोपी पावर बाइक से पलक झपकते ही राह चलते लोगों से मोबाइल छीन लेते थे और अब तक जयपुर में करीब 20–25 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। अभियान के दौरान मानसरोवर क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के تحت भी बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 देसी कट्टे बरामद किए गए, जिसमें एक आरोपी इन्द्रेश सैन उर्फ चिट्टू को गिरफ्तार किया गया। वहीं “आपका मोबाइल फिर से आपका” अभियान के तहत जयपुर दक्षिण पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये कीमत के 248 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर परिवादियों को लौटाए हैं。
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Dec 23, 2025 11:02:30
Almora, Uttarakhand:अल्मोड़ा के शिखर तिराहे पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग जुटे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू श्रमिक दीपू दास की नृशंस हत्या के विरोध में यूनुस सरकार का पुतला दहन कर कड़ा आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कट्टरपंथी और जिहादी गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं और हिंदू समाज, उनके मंदिर, प्रतिष्ठान, संपत्ति, महिलाओं, पत्रकार और शासकीय कर्मचारी निशाने पर हैं। मेमन जिले के भालुका क्षेत्र में दीपू दास की लाठी डंडों से पीटकर हत्या और उसके बाद शव के साथ की गई बर्बरता को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया गया।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 23, 2025 11:02:04
Noida, Uttar Pradesh: गोपाल जैन ,सुनील गावस्कर के वकील ... आशिता खन्ना,गावस्कर के वकील ... दिल्ली हाईकोर्ट से पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को राहत मिली है। कोर्ट ने फेसबुक, ट्विटर और कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को निर्देश दिया कि सुनील गावस्कर के नाम से जुड़े गलत और फर्जी कोट्स वाले सोशल मीडिया पोस्ट तथा उनके नाम पर बिना इजाज़त बेचे जा रहे सामान को हटाएँ। सुनील गावस्कर ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट ने याचिका दायर की थी। कोर्ट ने कहा कि फेसबुक और ट्विटर पर मौजूद ऐसे पोस्ट्स के URL को यूज़र 72 घंटे के भीतर हटाएँ, और अगर यूज़र ऐसा नहीं करते हैं तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म खुद उन्हें हटाए। इसके अलावा कोर्ट ने ई-कॉमर्स विक्रेताओं को भी आदेश दिया ग कि वे सुनील गावस्कर के नाम का गलत इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट न बेचे पिछली सुनवाई में कोर्ट ने गावस्कर को निर्देश दिया था कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सभी आपत्तिजनक URLs उपलब्ध कराएँ। इसके बाद कोर्ट ने इन प्लेटफॉर्म्स को एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई करनेका निर्देश दिया था गावस्कर ने यह याचिका कई संस्थाओं के खिलाफ दायर की है, ताकि उन्हें उनके नाम, फोटो और पहचान के बिना अनुमति इस्तेमाल से रोका जा सके। याचिका में जिस आपत्तिजनक कंटेंट का हवाला दिया, उनमें भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर और अन्य क्रिकेटरों के खिलाफ उनके नाम से बनाए गए फर्जी और आलोचनात्मक बयान शामिल थे। उनके वकील ने दलील दी कि इस तरह के झूठे बयान ब्रॉडकास्टर और क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में गावस्कर की साख को गंभीर नुकसान पहुँचा रहे हैं, याचिका में यह भी बताया गया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी ऑटोग्राफ वाले सामान और तस्वीरें बेची जा रही हैं। लोगों से इन नकली प्रोडक्ट्स के लिए पैसे वसूले जा रहे हैं, जबकि उनका सुनील गावस्कर से कोई संबंध नहीं है। सुनील गावस्कर पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए अदालत का रुख किया है। इससे पहले अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, नागार्जुन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, करण जौहर, श्री श्री रविशंकर, जग्गी वासुदेव (सद्गुरु) और सलमान खान भी दिल्ली हाईकोर्ट से अपने पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए आदेश हासिल कर चुके है。
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Dec 23, 2025 11:01:42
Agra, Uttar Pradesh:चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के उच्च शिक्षा और शोध क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। यूनिवर्सिटी ने आगरामें 21 मल्टी डिसीप्लिनरी पीएचडी प्रोग्राम्स लॉन्च करते हुए प्रदेश को एक मजबूत रिसर्च इंटेंसिव हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार यादव ने बताया नॉलेज, इनोवेशन और रिसर्च एक्सीलेंस का यूपी हब बने। इसी को लेकर यूपी में इंजीनियरिंग कंप्यूटर साइंस बायोटेक्नोलॉजी फार्मेसी डाटा साइंस मैनेजमेंट लो और लिबरल आर्ट्स समित 21 एआई - ड्रिवन डिसिप्लिंस में पीएचडी प्रोग्राम शुरू किए हैं। पीएचडी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ उमाशंकर ने बताया कि जनवरी 2026 बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। करीब 50 करोड़ की स्कॉलरशिप के साथ शोधकर्ताओं को अत्याधुनिक तकनीकी से जोड़ा जाएगा। यूनिवर्सिटी ने अब तक 20 से अधिक टॉप रैंकड ग्लोबल यूनिवर्सिटीज के साथ MOUs हस्ताक्षर किए हैं।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Dec 23, 2025 11:01:11
Panchkula, Haryana:पंचकूला। सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी महोत्सव 2025 में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने महोत्सव में प्रदर्शित हरियाणा के पुरातन समाज और सांस्कृतिक विरासत की झलक को करीब से देखा और उसकी सराहना की। कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने स्वदेशी महोत्सव में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया, जहां स्वदेशी उत्पादों को प्रदर्शित किया गया था। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद न केवल हमारी संस्कृति और परंपरा से जुड़े हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं और स्थानीय कारीगरों व उद्यमियों को प्रोत्साहित करें। महोत्सव में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के प्रति गहरी रुचि दिखाई। स्वदेशी महोत्सव 2025 क्षेत्रवासियों के लिए सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण आयोजन साबित हो रहा है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 23, 2025 11:01:01
Dhanbad, Jharkhand:बिहार-झारखंड के ट्रेनों के लिए आतंक बन चुके एक आपराधिक गैंग का धनबाद रेल पुलिस ने उद्भेदन करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को धरदबोचा है। जिनके पास से ट्रेन में सफर कर रही यात्रियों से लुटे गए पर्स, मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ। फिलहाल इस गैंग का सरगना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन पुलिस उसे दबोचने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। धनबाद जीआरपी अधीक्षक कैलाश करमाली ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि यह गैंग पिछले काफी समय से बिहार और झारखंड में चलने वाली यात्री ट्रेनों में सक्रिय था। इसी बीच 19-20 दिसम्बर की रात टाटा-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सो रही महिला यात्रियों को टार्गेट करते हुए उनका पर्स, मोबाइल समेत अन्य सामान लेकर धनबाद के प्रधानखण्टा रेलवे स्टेशन के आस-पास चैन पुलिंग कर उतर गए। इस दौरान संदेह होने पर यात्रियों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन रात के अंधेरे और कुहासा का फायदा उठाते हुए सभी अपराधी जंगलों में कहीं गायब हो गए। इसके बाद घटना कि सूचना पर रेल अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस विशेष टीम ने अपने अनुसंधान के दौरान छापेमारी कर घटना में शामिल पांच अपराधियों में से चार अपराधियों को धरदबोचा। रेल पुलिस टीम ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 05 लेडीज पर्स, 02 चांदी के चैन, एक चांदी की अंगूठी, 01 चांदी का पायल, 01 चांदी का सिक्का पोकेट पर्स से आधार कार्ड, 1220 रुपये नगद, कपड़ा भरा 03 पिट्ठू बैग, 04 मोबाइल फोन और हेडफोन, दो चश्मा, रोलगोल्ड का लॉकेट, कान ला झुमका एवं कॉस्मेटिक का सामान बरामद किया है। वहीं, गिरफ्तार अपराधियों में धनबाद निवासी विकास कुमार साव, बिहार के जहानाबाद निवासी आकाश कुमार साव, धनबाद निवासी रौनक कुमार और धनबाद निवासी सचिन कुमार उर्फ कल्लू शामिल है। रेल एसपी ने बताया कि इन सभी अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, बिहार से लेकर झारखंड तक के तमाम ट्रेनों में इन्होने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। वहीं, उक्त घटना से करीब 15 दिन पूर्व ये सभी अपराधी धनबाद के एक होटल में रुके थे और वही इन्होंने घटना की प्लानिंग की थी। फिलहाल इस मामले का सरगना फरार चल रहा है, लेकिन जल्द ही वो पुलिस की गिरफ्त में होगा।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 23, 2025 11:00:43
Pakur, Jharkhand:Pakur शहर के बैंक कॉलोनी मोहल्ले में एक सिविल सर्जन के खाली मकान में लाखों रुपये की चोरी हुई है। अज्ञात चोर खिड़की के रास्ते अंदर घुसे और फ्रिज, एसी, कंप्रेसर, बिजली के सामान, पंखे, एल्यूमिनियम शीट, बाथरूम के नल आदि चुरा ले गए; साथ ही कई पलंग, अलमारी और किचन-साज-सज्जा के सामान में भी नुकसान किया गया। बड़ा घर होने के कारण मकान मालिक को भारी नुकसान हुआ है। बताया गया है कि मालिक जयंतो शुक्ल कोलकाता में सिविल सर्जन पद पर तैनात हैं और तीन महीने से परिवार के साथ कोलकाता में रहते थे, जिस कारण घर खाली था। चोरी की जानकारी पड़ोसियों ने घरस्वामी के साले मनोजित पांडे को दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी नगर थाना और सिविल सर्जन को दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर घटना की जांच कर रही है; पंरपरा अनुसार चोरों ने घरेलू सामान के साथ वायरिंग और बाथरूम के पानी के नल भी नुकसान पहुँचाया है, जिससे कई लाख रुपए के नुकसान की आशंका है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Dec 23, 2025 11:00:19
Bareilly, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Dec 23, 2025 10:59:24
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top