Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
गंदरबल में बारिश-बरफ से किसानों के साथ सेब पर जोखिम, राजमार्ग प्रभावित
WMWaqar Manzoor
Oct 07, 2025 05:04:08
Ganderbal,
Ganderbal, Oct 7: The Kashmir Valley has witnessed a change in weather over the last two days, with continuous rainfall in the plains and snowfall in the higher reaches. The sudden weather shift has triggered concern among farmers, particularly apple growers and those linked with the horticulture sector in Ganderbal. Growers said the continuous rainfall may lead to the closure of the Srinagar-Jammu National Highway, affecting the transportation of apple boxes and causing huge losses. Many farmers have already stopped packing apples due to the wet conditions. “We are praying for good weather so that our livelihood is not affected,” said one of the farmers. Another farmer expressed concern over possible snowfall in the plains, saying, “Many apple trees are still loaded with fruit. If snowfall occurs in the lower areas, it will destroy the entire crop.”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Oct 07, 2025 06:49:38
Kota, Rajasthan:महावीर नगर इलाके में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने की लाइव तस्वीर सामने आई है, बाइक सवार एक बदमाश ने घर के बाहर नाली पर लगी लोहे की झाली उखाड़कर रफूचक्कर हो गया. चोरी की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई, बदमाश अब लोहे के गेट व झाली तक को उखाड़ कर ले जा रहे हैं, महावीर नगर प्रथम इलाके में ही इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मैकची सहित अन्य बदमाश बेखौफ होकर आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इनमें बदमाशों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है, यह कभी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं
4
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 07, 2025 06:49:24
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन - मांडل\nजिला - भीलवाड़ा \nविधानसभा- मांडल\nस्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह\nजिला संवाददाता - दिलशाद खान \nTwitter:-\nहल I\nलुहारिया में बदमाशों का तांडव, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप\nमांडल#भीलवाड़ा \n लुहारिया क्षेत्र में सोमवार को एक दर्जन बदमाशों ने घर पर पत्थरबाजी और गली गलौज की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित अपने घर में मौजूद थे। वहीं, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि एक माह पूर्व की गई कीचड़ फेंकने की वारदात के बावजूद मांडल पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे बदमाशों के हौसले और बढ़ गए हैं।\n\nपीड़ित शहनाज बानू ने बताया कि बदमाश थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान भी उनके ऊपर दबाव बनाने के उद्देश्य से थाने के बाहर खड़े होकर निगरानी बनाए रखे। उन्होंने कहा, "हमें हर समय डर सताता है। कभी भी ये लोग हमें जान से मार सकते हैं। अगर पिछले आरोपियों पर कठोर कार्रवाई हुई होती तो वे इतने हिम्मत नहीं दिखा पाते."\n\nशहनाज ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि कीचड़ फेंकने की वारदात में शामिल आरोपियों को केवल पाबंद करके छोड़ दिया गया, जबकि उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए थी।\n\nपरिजनों का कहना है कि क्षेत्र में बदमाशों की बढ़ती सक्रियता से आमजन में भय का माहौल है। वहीं, पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 07, 2025 06:49:09
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 07, 2025 06:47:03
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में मामूली विवाद के कारण ने अपराधियों ने एक व्यक्ति को ईट पत्थर से सिर कुचलकर सोए अवस्था में निर्मम तरीके से हत्या कर दिया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वही इस हत्या की खबर लगते ही घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ लग गई है। यह पूरा मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहसी गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान बहसी गांव के ही रहने वाले स्वर्गीय राम प्रकाश साहनी का पुत्र राधे साहनी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राधे साहनी को गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद को लेकर झगड़ा बीती शाम हुआ था। उन्होंने बताया है कि इसी विवाद के कारण अपराधियों ने ईट पत्थर से सोए अवस्था में कुचलकर निर्मम मौत हत्या कर दी है। परिजनों का कहना है कि गांव के ही अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया है।हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दी है। मौके पर चेरिया बरियारपुर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Oct 07, 2025 06:46:13
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की。 रुडकी के भगवानपुर क्षेत्र से भारी मात्रा में मिलावटी पनीर पकड़ा गया है। दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कस दिया है। भगवानपुर क्षेत्र में छापेमारी कर 150 किलो मिलावटी पनीर बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक बालेकी यूसुफपुर गाँव में सहारनपुर से लाकर मिलावटी पनीर का भंडारण किया गया था। जिसे हरिद्वार और देहरादून के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाना था। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मुकर्रम पुत्र याकूब के घर से भारी मात्रा में मिलावटी पनीर जब्त किया गया। मौके से दो नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं, जबकि बाकी पनीर को नष्ट करा दिया गया। वहीं प्रशासन ने साफ किया है कि दीपावली तक इस तरह की मिलावटखोरी के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा。
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 07, 2025 06:46:01
Amroha, Uttar Pradesh:रहरा थाना क्षेत्र में युवती की नहाते समय आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने और यौन उत्पीड़न का दबाव बनाने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। आरोपियों ने युवती की जानकारी के बिना उसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी। इसके बाद युवती ने थाने में तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि महिलाओं के सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 07, 2025 06:45:28
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 07, 2025 06:45:09
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top