Back
गाजियाबाद में दोस्त ने कारोबारी पर किया जानलेवा हमला!
PGPiyush Gaur
FollowJul 10, 2025 02:31:44
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित नंदनगरी कॉलोनी में बुधवार रात एक कारोबारी पर उसके ही दोस्त ने जानलेवा हमला कर दिया। जेसीबी और हाईड्रा मशीनों के कारोबारी राहुल मावी रात करीब आठ बजे कार से घर लौट रहे थे, तभी घर से महज 20 मीटर की दूरी पर एक युवक ने उनका रास्ता रोककर गाली-गलौज करते हुए गोली चला दी।
गोली राहुल के चेहरे को चीरते हुए निकल गई। गंभीर रूप से घायल राहुल ने साहस दिखाते हुए आरोपी का पीछा किया, लेकिन कुछ दूर जाकर वे अचेत होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया।
परिजनों के अनुसार आरोपी राहुल का पुराना दोस्त है और किसी बात को लेकर रंजिश रखता था। वह कई बार राहुल का पीछा भी कर चुका था।
बाइट सीमा,घायल कारोबारी की भाभी
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
घटना से कॉलोनी में दहशत का माहौल है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
नर्मदापुरम शहर के सेठानी घाट पर आषाढ़ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की ड
RMRajendra Malviya
FollowJul 10, 2025 11:50:03Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर आज आषाढ़ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह 6:00 से ही शाम 4:00 बजे तक गुरुवार को आषाढ़ की गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लगभग 10000 श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया वहीं अपने-अपने गुरुओं की पूजा की एवं उन्हें फल एवं कपड़े दान कर गुरु जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं उन्होंने मां नर्मदा के तट सत्यनारायण भगवान
0
Share
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 10, 2025 11:44:10Patna, Bihar:
लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने फूंका बगावत का बिगुल पार्टी का झंडा बदला, आज से जन संवाद की शुरुआत महुआ के लिए हुए रवाना
महुआ में तेज प्रताप कर रहे हैं रोड शो काफिले में ढेर सारी बाइक शामिल तेज प्रताप यादव ने हर टोपी को उतार कर सफेद गमछे को बांधा
25 मई को लालू यादव ने आरजेडी से अपने बेटे को 6 साल के लिए किया था निष्कासित
3
Share
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 10, 2025 11:44:03Rohtak, Haryana:
राजस्थान के चूरू में प्लेन क्रेश पायलट का पार्थिव शव पहुंचेगा आज रोहतक ।
राजकीय सामान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार ।
एंकर- रोहतक। चूरू जैगुआर फाइटर प्लेन हादसे में शहीद हुए पाइलेट लोकेंद्र सिंधु रोहतक जिले के खेड़ी साध गांव के रहने वाले हैं । शहीद पाइलेट के घर मे गम का माहौल बना हुआ है रिस्तेदार व आस पास के लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं । लोकेंद्र 2015 में वायु सेना में भर्ती हुआ था । उसकी 2023 में शादी हुई थी उसका एक महीने का लड़का है । परिवार में दो भाई व एक बहन है । लोकेंद्र परिवार में सबसे छोटा था । बहन भी वायु सेना में अधकारी रही है । पाइलेट लोकेंद्र का पार्थिव शरीर लगभग 3 बजे दिल्ली से उनके घर लाया जाएगा । जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार कोय जाएगा ।
वीओ-1 शहीद लोकेंद्र के दादा B.S सिंधु ने बताया कि लोकेंद्र उनका लाडला पोता था वह उनकी हर बात मानता था शांत सभव का निडर लड़का था । उन्होंने बताया कि आर्मी एजुकेशन में हवलदार व बाद में एक्साइज टेक्सेशन ऑफिसर से रिटायर हुआ है लोकेंद्र उसका सबसे प्यारा पोता था । पाइलेट लोकेंद्र को याद कर वह भावुक हो गए। दादा बलवान सिंधु ने बताया कि जब लोकेंद्र ने 12वीं पास की तो उसे एक ब्रिगेडियर के पास लेकर गया था। उस समय लोकेंद्र ने एनडीए का फार्म भर दिया था।
ब्रिगेडियर ने लोकेंद्र को कॉफी टिप्स भी दिए और उसका हौसला बढ़ाया। इसके बाद लोकेंद्र ने अपने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा पास कर ली। लोकेंद्र पढ़ाई में शुरू से ही होशियार था। लोकेंद्र सिंधु तीन भाई-बहन है, जिसमें बड़ी बहन अंशी भी एयरफोर्स से रिटायर होकर एक कंपनी में नौकरी करती है। बड़ा भाई ज्ञानेंद्र भी कंपनी में इंजीनियर है और लोकेंद्र एयरफोर्स में था।
बलवान सिंह ने बताया कि हादसे के बारे में बेटे जोगेंद्र के पास फोन आया था, जिसके बाद ही पता चला। पोते ही याद तो आती है, लेकिन गर्व भी है कि वह देश के लिए शहीद हुआ है। बलवान सिंह ने लोकेंद्र का एक किस्सा याद करते हुए बताया कि एक बार किसी ने लोकेंद्र को स्टिक मार दी। जब लोकेंद्र ने इस बारे में उन्हें बताया। तब लोकेंद्र को कहा कि तुने क्यों नहीं उसे पलट वॉर किया। लोकेंद्र ने कहा कि नहीं दादा जी, मैं किसी के साथ झगड़ा नहीं कर सकता। इतने सरल स्वभाव व दूसरों के प्रति दयालु भाव रखने वाला लोकेंद्र आज उन्हें छोड़कर चला गया है।
वीओ-2 शहीद लोकेंद्र सिंधु के भाई ज्ञानेंद्र सिंधु ने बताया कि लोकेंद्र सिंधु जगुवार में एक को-पायलेट को ट्रेनिंग दे रहा था। दो सीट वाले जगुवार में कंट्रोल को-पायलेट के पास था, जिसे लोकेंद्र ट्रेंड कर रहा था। इसी दौरान जगुवार 500 फुट से नीचे आ गया। जगुवार में एक कमी यही बताई जा रही है कि जब वह 500 फुट से नीचे आ जाता है तो उसे टेकऑफ करना मुश्किल होता है।
ज्ञानेंद्र ने बताया कि एयरफोर्स में ट्रेनिंग के दौरान एक पायलेट की जिम्मेदारी होती है कि वह सबसे पहले अपने प्लेन को सुरक्षित रखे, उसके बाद सिविलयन को बचाए और बाद में खुद को बचाए। लेकिन जगुवार इतना नीचे आ गया कि उसे टेकऑफ करना मुश्किल हो गया तो वह प्लेन को नहीं बचा सकते थे। जिस गांव के ऊपर जगुवार उड़ रहा था, उस गांव को बचाने के लिए लोकेंद्र ने अपने प्राणों की रक्षा न करते हुए शहीद हो गया।
सिंगल सीट वाले जगुवार में होता तो बच जाता
ज्ञानेंद्र सिंधु ने बताया कि लोकेंद्र सिंधु अगर सिंगल सीट वाले जगुवार को उड़ा रहा होता तो वह बच जाता। क्योंकि लोकेंद्र अधिकतर सिंगल सीट वाले जगुवार को ही उड़ाता था। जनवरी में लोकेंद्र से मिलने गया था तो उसने बताया कि कैसे अगर जगुवार में कुछ दिक्कत आती है तो वह अपने आप को सुरक्षित कर सकता है। 4 से 5 सिस्टम बताए थे, जिससे वह सुरक्षित बच सकता था।
पहले भी हुई एक बार घटना
ज्ञानेंद्र ने बताया कि एक बार छोटा भाई लोकेंद्र सिंधु जब जगुवार को उड़ा रहा था तो उसे प्लेट के ऊपर एक कैनोपी होती है, जो हवा में उड़ गई थी। इसके बाद भी लोकेंद्र ने अपनी कुशलता दिखाते हुए प्लेन को सुरक्षित लैंड करवा दिया था। लोकेंद्र की खासियत थी कि वह कभी किसी से ऊंची आवाज में बात भी नहीं करता था।
बाइट- B. S सिंधु लोकेंद्र पाइलेट का दादा ।
बाइट- ज्ञानेंद्र भाई
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 10, 2025 11:43:22Mumbai, Maharashtra:
date/-10.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor)-*व्यवसायी हरिजी गुप्ता हत्याकांड में पांच को आजीवन कारावास एवं कुल अस्सी हजार रूपए का जुर्माना*
वी/ओ/- आरा की एडीजे टू की अदालत ने शहर के चर्चित हरिजी गुप्ता हत्याकांड में आज फैसला सुनाते हुए सभी पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इससे पहले इसी वर्ष 7 जुलाई को इस अदालत ने सभी पांच अभियुक्त अमर कुमार, रितेश महतो, रंजन यादव, रंजन यादव उर्फ बउआ तथा राजू यादव को 302/34, 364/34 तथा 201/34 आईपीसी में दोषी करार दिया था।
आईपीसी की धारा 302/34 मेसभी को आजीवन कारावास एवं पचास हजार रूपए अर्थदंड, 364/34 में 10 वर्ष की कठोर सजा तथा बीस हजार रूपए का अर्थ दंड तथा 201/34 में पांच वर्ष की कठोर सजा तथा दस हजार रूपए का अर्थदंड लगाया है।
*हरिजी गुप्ता का हुआ था अपहरण, मिली थी लाश*
हरिजी गुप्ता के अपहरण के संबंध में एक मुकदमा आरा नगर थाना में कांड संख्या 930/22 अंकित कराया गया था। हरिजी गुप्ता 2 नवंबर 2022 की शाम को पांच बजे घर से निकले मगर लौट कर घर नहीं पहुंचे तो उनके पुत्र उदय प्रकाश गुप्ता ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। अपहरण के पीछे हरिजी गुप्ता के अपने हीं किराएदारों अमर कुमार तथा नाजो खातून एवं उनके सहयोगियों की संलिप्तता का संदेह जताया गया था। विवाद मार्केट से रूम खाली करवाने एवं किराया को लेकर हुआ बताया गया था। बाद में हरिजी गुप्ता की लाश पुलिस ने रानी सागर से बरामद किया था। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई जिसके बाद यह मामला हत्या की धाराओं में परिवर्तित हो गया।
*न्यायालय में चला सेशन ट्रायल 238/23*
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय की न्यायालय में इस मामले में सेशन ट्रायल 238/23 का विचारण हुआ। अभियोजन की ओर से अपर जिला अभियोजन पदाधिकारी (से०ग्रे०) माणिक कुमार सिंह ने बहस की। जबकि बचाव पक्ष से अलग अलग अधिवक्ताओं ने बहस में भाग लिया। इस मामले में न्यायालय ने सात जुलाई 2025 को पांच अभियुक्त अमर कुमार, रितेश महतो, रंजन यादव, रंजन यादव उर्फ बउआ तथा राजू यादव को 302/34, 364/34 तथा 201/34 आईपीसी में दोषी करार दिया था।
*परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर सजा*
इस केस में डायरेक्ट इविडेंश नहीं था। परिस्थिति जन्य साक्ष्य पर पांच लोगों को गिल्टी होल्ड हुआ है। न्यायालय ने लास्ट सीन थियरी का को स्वीकार करते हुए उक्त गिल्टी होल्ड किया। घटना में प्रयुक्त वाहन का जीपीएस, विभिन्न मोबाईल का सीडीआर भी कांड अनुसंधान में काफी अहम रहा। न्यायालय सभी साक्ष्य को स्वीकार किया है।
बाइट/--अपर जिला अभियोजन पदाधिकारी (से०ग्रे०) माणिक कुमार सिंह
1
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 10, 2025 11:42:00Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
ROCK स्लग पर भेजी खबर पर बाइट
बाइट। 01 मान बाई नेताम स्थानीय
बाइट। 02 भूपेंद्र उईके परिक्षेत्र अधिकारी
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 10, 2025 11:41:48Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा। जिले की सड़को मे इन दिनों स्ट्रीट डॉग याने की आवारा कुत्ते लोगो के लिए काल बनकर घूम रहे है. जिले भर मे इन आवारा कुत्तो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अबतक इस ओर कोई थोस कदम नहीं उठाएं गए है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया जहां डॉग बाइट्स का शिकार हुए एक 14 वर्षीय बालक नितिन नट की दर्दनाक मौत हो गई. ऐसा नहीं की नितिन के परिजनों ने उसका वेक्सीनेशन नहीं करवाया. परिजनों ने जिला अस्पताल में नितिन को तीन रेबीज के इंजेक्शन के डोज लगवाए थे लेकिन इसके बावजूद भी वह आवारा कुत्ते के विष का शिकार हो गया और तड़प तड़प कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
ताजा मामला सामने आया है अमहिया थाना क्षेत्र स्थित नरेन्द्र नगर मोहल्ले से. बीते जून माह मे मनगवां थाना अंतर्गत पडरिया गांव के निवासी रमेश नट का 14 वर्षीय बेटा नितिन नट अपने परिजनों के साथ मौसी के घर गर्मियों की छुट्टी मे घूमने के लिए आया था. 16 जून को वह घर के बाहर मैदान मे अन्य बच्चो के साथ खेल रहा था तभी एक आवारा कुत्ते ने उसपर तेजी से झप्पटा मार दिया और उसके गार्दन पर काट लिया. कई लोगो को शिकार बना चुके कुत्ते को स्थानीय लोगो ने घेर कर उसे मार दिया जिससे कुत्ते की मौत हो गई.
संजयगांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया की अस्पताल मे एक बच्चा इलाज के लिए आया था उसमे रेबीज के इंफेक्शन थे. डॉक्टरों की जांच मे पता चला था की उसके ब्रेन मे स्टम्स साइन थे. डॉक्टरों ने बताया था की उसके बचने की संभवना नहीं है. अधीक्षक राहुल मिश्रा के मुताबिक अगर रेबीज का इंफेक्शन ब्रेन मे पहुंच गया तो फिर इसके बाद कोई भी दवा असर नहीं करती है. डॉक्टर के मुताबिक रेबीज से इन्फेक्टेड हुए मरीज के सम्पर्क मे आने वाला व्यक्ति भी उसकी जद मे आ सकता है यह बेहद गंभीर रोग है हमने काउंसिल करके बच्चे को घर मे रखने की सलाह दी थी. लेकिन वह झाड़ फूंक करवाने ले गए....
बाइट - रेखा नट- नितिन नट की बुआ
बाइट - राहुल मिश्रा - अधीक्षक SGMH हॉस्पिटल
4
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 10, 2025 11:41:16Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर गुरु वंदन कार्यक्रम के तहत शिकारपुरा धाम स्थित श्री राजेश्वर भगवान मंदिर, फतेह गिरी जी की भाकरी मोगड़ा में फतेह गिरी जी की महाराज की समाधि और रतनगिरी जी महाराज की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
संसदीय कार्य मंत्री ने शिकारपुरा धाम के संत दयाराम जी महाराज, मोगड़ा भाकरी के महंत रघुवीर गिरी जी, सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दगिरी जी महाराज एवं बड़ा रामद्वारा के रामप्रसाद जी महाराज को राजस्थान सरकार के गुरुवंदन कार्यक्रम के तहत शॉल, श्रीफल एवं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का गुरुवंदन प्रशस्ति पत्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
गुरु के बिना जीवन अधूरा– पटेल
पटेल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरु का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। उन्होंने कहा गुरु ही वह मार्गदर्शक होते हैं जो हमें अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के उजाले की ओर ले जाते हैं।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा गुरु न केवल शिक्षा देते हैं, बल्कि जीवन के सही मूल्य, नैतिकता और अनुशासन सिखाते हैं।उन्होंने कहा कि गुरु के बिना जीवन अधूरा होता है, गुरु हमें जीवन जीने के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा देते हैं।
पटेल ने सभी से आह्वान करते हुए कहा हमें अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।
बाईट जोगाराम पटेल कैबिनेट मंत्री
1
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 10, 2025 11:41:05Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
आमेर/जयपुर
एंकर— आमेर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाजोलाई की तलाई के छात्र छात्राओं,अध्यापकों ने रैली निकालकर प्रवेश के लिए प्रोत्साहित कया,,,,, रैली के माध्यम से जाजोलाई की तलाई में अलग अलग ढाणियों में जाकर एवं सभी ग्राम वासियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं निशुल्क पाठ्य पुस्तक ,गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन कक्षा नौ की छात्राओं को निशुल्क साइकिल एवं अन्य योजनाओं के बारे में अवगत कराया,,,,,,, विद्यालय द्वारा गत सत्र किए गए श्रेष्ठ कार्यों के बारे में बताया बेहतर परीक्षा परिणाम और अन्य गतिविधियों में स्थानीय विद्यालय सर्वोत्तम है,,,, इसलिए स्थानीय विद्यालय के अध्यापकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया
अधिक से अधिक राजकीय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया, वर्तमान में शिक्षा का महत्व के बारे में बताया,,,, बालिकाओं को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया,,,, अधिक से अधिक बालक बालिकाओं को सरकारी विद्यालय भेजने एवं प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया,,,,, सभी ग्रामवासियों ने विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को आश्वस्त किया कि राजकीय विद्यालय में अधिक से अधिक बालक बालिकाओं को प्रवेश करवाएंगे,,,,,
बाइट— मुकेश मीणा, वरिष्ठ अध्यापक
0
Share
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 10, 2025 11:40:55Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
1007ZDN_KTH_SAFAI_R
मुख्यमंत्री के आगमन और हाफ मैराथन को लेकर नगर परिषद ने कसी कमर, शहर में सफाई और अतिक्रमण हटाने का अभियान
कैथल में तेजबारिश के मौसम के बीच मुख्यमंत्री के आगमन और हाफ मैराथन के आयोजन को देखते हुए नगर परिषद ने शहर की साफ-सफाई और अतिक्रमण हटाने के लिए कमर कस ली है।
मुख्य सफाई निरीक्षक सुंदर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे और हाफ मैराथन के मद्देनजर नगर परिषद हर उस क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रही है, जहां अतिक्रमण या सफाई व्यवस्था में कमी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए नगर परिषद की टीमें दिन-रात सफाई और अतिक्रमण हटाने के काम में जुटी हैं, ताकि शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया जा सके।
बाइट : सुंदर शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक नगर परिषद कैथल
0
Share
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 10, 2025 11:40:07Delhi, Delhi:
कांवड़ शिविर आयोजकों संग दिल्ली पुलिस की बैठक, 29 शिविरों पर रहेगा विशेष बंदोबस्त
डीसीपी अंकित चौहान ने दिए दिशा-निर्देश, हर शिविर के पास रहेगा पुलिस इंतजाम
साउथ डिस्ट्रिक्ट में लगे 29 कांवड़ शिविर, पुलिस और आयोजक मिलकर करेंगे प्रबंधन
लोकेशन हौज खास
साउथ डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को दिल्ली पुलिस के सामुदायिक केंद्र में कांवड़ शिविर आयोजकों के साथ बैठक की। इस बैठक नेतृत्व साउथ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी अंकित चौहान व एडिशनल डीसीपी रवि बिश्नोई ने किया । इसमें जिले के सभी थानों के एसएचओ व एसीपी भी मौजूद रहे। बैठक में आयोजकों को शिविरों में आवश्यक सुविधाएं जैसे साफ-सफाई, चिकित्सा, पानी, बिजली और अग्निशमन यंत्र आदि सुनिश्चित करने के कई सारे दिशा-निर्देश दिए गए।
साउथ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि जिले में इस बार 29 कांवड़ शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक शिविर के आसपास पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि यातायात व्यवस्था व भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
बाइट..अंकित चौहान डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट
0
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 10, 2025 11:39:50Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 10/07/25
नितिन चावरे
स्लग स्नेक
घर के सोफे में घुसा कोबरा सांप महिला सर्प विशेषज्ञ ने काले कोबरा को पकड़ा, रोंगटे खड़ा कर देने वाला रेस्क्यू ऑपरेशन
एंकर इन दिनों बारिश का शुरुआती दौर चल रहा है जिसके चलते जहरीले कीड़े जानवर अपने बिलों से निकल कर घरों में रखे सोफे पलंग के नीचे सुरक्षित जगह में अपना
डेरा जमा रहे है
वी ओ 1 ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला कटनी के रोशन नगर में कहा एक घर के अंदर सोफे मे खतरनाक काले कोबरा सांप छुप कर बैठा हुआ था जब घरवालों को पता चला कि घर के सोफे में सांप बैठा है..तो घर वाले घबरा कर दहशत में आ गए
स्थानीय लोगों ने तुरंत संपर्क किया सर्प विशेषज्ञ और पशु प्रेमी अमिता सेन से, जो बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। साँसें थाम देने वाला ऑपरेशन
अमिता सेन ने बिना डरे, पूरे संयम और सूझबूझ के साथ पूरे घर की तलाशी शुरू की।
काफी खोजबीन के बाद उनकी नजर कमरे में रखे एक सोफे पर पड़ी, जिसमें एक छोटा सुराख दिखाई दिया।अनुभव और नजरों की पैनी पकड़ से उन्होंने अंदाजा लगाया कि कोबरा वहीं छिपा है।
अमिता सेन ने सोफे को सावधानी से काटा तो अंदर इंडियन स्पेक्टैकल कोबरा (नाग प्रजाति) बैठा मिला।
लोगों की सांसें थम गईं… लेकिन अमिता ने धैर्य और फुर्ती से कोबरा को सुरक्षित रूप से उसका रेस्क्यू किया...जिसके बाद खतरनाक कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया...
विजुअल सांप पकड़ने के
2
Share
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 10, 2025 11:35:14Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-TAIYARI _W.T
DATE:-10.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय के सुप्रसिद्ध अशोकधाम मंदिर में श्रावणी मेला की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल यानी शनिवार की सुबह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे। सावन माह में अशोकधाम मंदिर में लाखों की संख्या में शिवभक्त विशाल शिवलिंग का दर्शन और जलाभिषेक करने आते हैं। इस बार श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारियां की है। बताते चलें कि अशोकधाम को बिहार का देवघर कहा जाता है। जिला प्रशासन ने सावन माह में श्रद्धालुओं की भीड़ पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम के अलावा सीसीटीवी और वाच टावर सी भी निगरानी होगी। सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। अशोकधाम मंदिर से तैयारियों का जायजा लिया हमारे जी मीडिया संवाददाता राज किशोर मधुकर ने....
बाइट- चंद्रमौलेश्वर पांडेय, प्रधान पूजारी, अशोकधाम मंदिर, लखीसराय।
बाइट- मिथलेश मिश्र, डीएम -सह-अध्यक्ष अशोकधाम मंदिर ट्रस्ट, लखीसराय।
7
Share
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 10, 2025 11:34:57Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1007ZBJ_RAM_BADH_R
एंकर -= रामगढ़ रजरप्पा मंदिर परिसर में बाढ़ का पानी घुसा,दुकानें डूबी एक युवक स्नान के दौरान छिलटा पुल मे फंसा, दुकानदारों ने बचाई जान
वीओ ---झारखंड में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण रामगढ़ जिले के रजरप्पा भैरवी नदी और दामोदर का जलस्तर बढ़ गया है,जिससे मंदिर परिसर तक पानी पहुंच गया है। सभी दुकानों में पानी घुस गया कुछ दुकानें डूब गई और कुछ बह भी गई हैं। वहीं इस दौरान मां छिन्नमस्तिका मंदिर पास भैरवी नदी के छोटा वाला पुल में स्नान करने गए युवक पानी में फंसा जिस लड़के को स्थानीय दुकानदारों ने मिलकर बचाई जान।
पानी का जलस्तर बढ़ता देख पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सतर्क रहने और नदी में स्नान न करने की अपील सलाह दी है।
6
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 10, 2025 11:33:56Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी-अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर
बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत
पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया
शवों को कब्जे में लेकर भेजा गया पोस्टमार्टम
मोहनगंज थाना क्षेत्र के अलाईपुर गांव के पास हुआ हादसा।
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 10, 2025 11:33:39Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर
गोरखपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या से हड़कंप।
पट्टीदारों के आपसी विवाद में हुई युवक की निर्मम हत्या।
35 साल के अनिल यादव की धारधार हथियार से काटकर हुई हत्या।
हत्या की सूचना पर पहुँचे SP साउथ जितेन्द्र कुमार।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिए लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हत्यारे सोहन यादव व मोहन यादव की तलाश में जुटी मुकामी पुलिस।
बांसगांव थाना क्षेत्र के गजारी गांव का मामला।
बाईट: जितेन्द्र कुमार, SP साऊथ, गोरखपुर।
2
Share
Report