Back
भभुआ में मुफ्त डायलिसिस सेवा: 2018 मरीजों को मिली राहत!
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल
स्लग - सदर अस्पताल भभुआ में साल 2021 से चार शिफ्टों में निशुल्क हो रहा डायलिसिस पिछले एक साल में 2018 लोगों का हुआ डायलिसिस
वियो - किडनी से परेशान मरीजों के लिए खुशखबरी है बिहार सरकार की पहल पर सदर अस्पताल भभुआ में डायलिसिस सेंटर साल 2021 में खोला गया है। जिसमें जिन मरीजों की किडनी काम नहीं कर रही है उनका डायलिसिस यहां पर प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से रात के लगभग 12 बजे तक चार शिफ्टों में होता है । जो मरीज डायलिसिस करने के लिए मोटी रकम कैमूर जिले से बाहर मुम्बई,दिल्ली, वाराणसी जाकर निजी अस्पतालों को देते थे उनका पैसा और समय भी खर्च होता था। यह दोनों चीज अब बचने लगी है। जिससे लोगों में काफी खुशी है। डायलिसिस सेंटर में तीन टेक्नीशियन एक जिएनएम और एक चिकित्सक प्रतिनियुक्ति है। जिनके देखरेख में मरीजों का डायलिसिस होता है। एक साल में कुल 2018 मरीज का डायलिसिस किया जा चुका है। यह सेवा प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से रात के 12 बजे तक होता है।
भभुआ शहर के शमीम अहम्मद बताते हैं मेरा किडनी खराब है सदर अस्पताल भभुआ में डायलिसिस चल रहा है। डेढ़ साल से हम बीमारी मुझे हुई है। राशन कार्ड और आधार कार्ड जमा करने के बाद निशुल्क हो रहा है। बाहर जाने पर खर्च बढ़ता है समय भी बर्बाद होता है सरकार के इस योजना से हमें बहुत राहत है ।
प्रवीण कुमार बताते हैं मेरे पिताजी का किडनी खराब है पहले पटना में इलाज कर रहे थे डायलिसिस करने के सलाह दी गई । आधार और राशन कार्ड देने के बाद डायलिसिस यहां पर हो रहा है। बहुत ज्यादा राहत है। सभी स्टाफ का सपोर्ट भी मिल रहा है ।
जी मीडिया से खास बातचीत में डॉक्टर सितेश बताते हैं सदर अस्पताल भभुआ में डायलिसिस हो रहा है, 2021 से यहां पर डायलिसिस शुरू हुआ है। जिनके पास में राशन कार्ड और आधार कार्ड है उनका बिना पैसे का होता है। यहां पर कुल चार स्टाफ है तीन टेक्नीशियन और एक जिएनएम है। एक साल में 2018 लोगों का डायलिसिस हो चुका है । पहले लोगों अपने पेशेंट को मुंबई, दिल्ली, वाराणसी डायलिसिस के लिए ले जाते थे अब यहां डायलिसिस भभुआ सदर अस्पताल में होने से काफी मरीज और उनके परिजनों को राहत मिली है।
बाइट - डॉक्टर सितेश - चिकित्सक डायलिसिस सेंटर सदर अस्पताल भभुआ
बाइट -प्रवीण कुमार - परिजन
बाइट - शमीम अहमद - पेशेंट
,,,,,,,,,,,वॉक थ्रू,,,,,,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement