Back
शादी के नाम पर धोखाधड़ी: गैंग ने एक लाख रुपए लेकर किया फरार!
TKTushar Kanchhal
Aug 06, 2025 09:06:52
Indore, Madhya Pradesh
एंकर - शादी करने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाली एक गैंग की शिकायत एक पीड़ित ने रावजी बाजार पुलिस को की है पीड़ित की शिकायत पर रावजी बाजार पुलिस ने शादी करवाने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज किया है गैंग ने पीड़ित से एक लाख रुपए लेकर शादी करवाने की बात कही ओर फिर पैसे लेकर फरार हो गए मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को पकड़ा है
रावजी बाजार थाने पर एक तलाकशुदा पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी शादी करवाने के नाम पर एक लाख रुपए लेकर गैंग फरार हो गई मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद पूजा , रिया , दिनेश , विजय सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है पुलिस ने फिलहाल दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को पकड़ा है बताया जा रहा है कि यह लोग शादी करने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे वहीं जांच के दौरान सामने आया कि इन लोगों के विरुद्ध पूर्व में भी इस तरह के कई मामले अलग-अलग स्थान में दर्ज किए गए हैं पुलिस अब पूरे मामले में आरोपी से पूछताछ कर जांच कर रही है वहीं संभावना है कि पुलिस जांच के दौरान अन्य पीड़ित भी सामने आ सकते हैं
बाइट - रामकुमार रघुवंशी जांच अधिकारी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CSCharan Singh
FollowAug 07, 2025 03:21:27Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत
लोकेशन -- द्वारका,
स्टोरी :-- द्वारका के सेक्टर-13 में सड़क किनारे खुले नालों की समस्या लोगों के लिए खतरे का कारण बनती जा रही है। स्थानीय निवासियों के अनुसार सफाई कर्मचारी अक्सर सड़क की सफाई के दौरान कचरा इन्हीं नालों में डालकर चले जाते हैं, जिससे यह और अधिक जाम हो जाते हैं। बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। जलभराव के कारण जब सड़कें पानी से भर जाती हैं, तो खुले नाले नजर नहीं आते, और कई बार राहगीर या दोपहिया वाहन सवार इन नालों में गिरकर घायल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नालों को ढका जाए और नियमित रूप से इनकी सफाई की जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और जलभराव की समस्या पर भी काबू पाया जा सके। क्षेत्र की यह उपेक्षा न सिर्फ आम लोगों की जान के लिए खतरा बन रही है, बल्कि नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है।
बाइट -- राजेश पणिहार ( स्थानीय निवासी )
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 07, 2025 03:20:54Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - एकलव्य भील सेवा संस्थान का सीएम के नाम ज्ञापन, आदिवासी दिवस पर शराब की दुकान बंद रखने की मांग
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के एकलव्य भील सेवा संस्थान की ओर से सागवाड़ा एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संस्थान ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर शराब की दुकानों को बंद रखने की मांग की है।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 07, 2025 03:20:45Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - 5 हजार का ईनामी बदमाश सहित 4 बदमाश गिरफ्तार
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की निठाउवा थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी से मारपीट के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के साथ दो अलग - अलग मामलों में फरार चल रहे 3 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भरत कुमार ने बताया कि पुलिस के वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 07, 2025 03:20:38Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सीमलवाड़ा
हेडलाइन - बिलानाम भूमि से कब्जा हटाने की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की ग्राम पंचायत भंडारी के मौजा रातीबेड़ी में बिलानाम भूमि पर अवैध कब्जे हटाने की मांग को लेकर पंचायत प्रशासक ने भंडारी उप तहसील के नायब तहसीलदार राजेश मीणा को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि राजस्व रिकॉर्ड मौजा रातीबेड़ी में बेनामी कृषि भूमि किस्म मंगरी सहित अन्य खाता में रातीबेडी के नजदीक किसानों के बजाय ग्राम पंचायत सादडिया के व्यक्तियों व किसानों द्वारा मनमर्जी से अवैध कब्जा कर जमीन को लेकर पड़ोसी किसानों के मध्य रोजाना झगड़ा हो रहे हैं । जिसको लेकर मौका मुआयना करवाकर उक्त जमीन कब्जा मुक्त करते हुए ग्राम पंचायत द्वारा पौधरोपण करने का अनुरोध किया है।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 07, 2025 03:20:30Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - शारीरिक शिक्षक वाकपीठ का हुआ समापन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित जिले के राजकीय एवं गैर राजकीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों की जिला स्तरीय सत्रारंभ वाकपीठ का समापन हो गया। दो दिनों तक चली वाकपीठ में स्कूलों में खेल गतिविधियों व विद्यार्थियों में खेलो के विकास और खेल प्रतिभाओं को आगे लाने पर मंथन किया गया।।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 07, 2025 03:20:19Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - 50 ग्राम अफीम के साथ बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवकों के कब्जे से 50 ग्राम अफीम जब्त की है। थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि निठाउवा रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक बाइक को रुकवाकर तलाशी ली थी। तलाशी में युवकों की जेब से अफीम मिली थी। जिस पर दोनों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 07, 2025 03:20:11Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। बारां जिले के अंता क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हे चोरों द्वारा एक ही रात में 4 मकानों को निशाना बनाया गया जिसमें 2 मकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया वही 2 मकानों में जाग हो जाने के कारण चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके l
यह पूरा मामला नियाना गांव का हे जहां अज्ञात चोरों द्वारा गोविंद सुमन के मकान के पिछवाड़े से दीवार में छेद करके चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जहां से 40 हजार नकदी सहित सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया गया इसी तरह दूसरी घटना में चतर सिंह राजपूत के मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों द्वारा 50 हजार नकदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया वही 2 अन्य मकानों में जाग हो जाने के कारण चोर चोरी करने में सफल नहीं हो पाए l
दूसरी ओर एक ही रात में चोरों द्वारा 4 मकानों को निशाना बनाए जाने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ
विजुअल _ चोरी के दौरान बिखरा सामान
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 07, 2025 03:20:04Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी,धौलपुर-
क्या आपने कभी सोचा है? कि शिक्षा का अधिकार केवल एक सपना बनकर रह गया है? ऐसा ही मामला दिखा बाड़ी के एक राजकीय विद्यालय का!
धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में, गरीब बच्चों की शिक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक है।
यहां के अधिकांश विद्यालय शिक्षक विहीन हैं या फिर एकल अध्यापक पर निर्भर हैं। क्या आप सोच सकते हैं कि एक अध्यापक कितने बच्चों को पढ़ा सकता है? इसी कारण, हर साल इन विद्यालयों में नामांकन की संख्या गिरती जा रही है।
पैसे की कमी के चलते, ज्यादातर गरीब और मजदूर वर्ग के बच्चे इन विद्यालयों में पढ़ने को मजबूर हैं। लेकिन इन विद्यालयों में अधिकांश बच्चों का शिक्षा स्तर शून्य है।कही न कही यह तो शिक्षा के मंदिरों का अपमान है!
लोगों का कहना है कि शिक्षा विभाग औपचारिक कागजों और रिपोर्टों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जबकि असल में इन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। निरीक्षण करने वाले प्रशासनिक अधिकारी भी अक्सर आंखें मूंद लेते हैं।
बच्चों को जो शिक्षा मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहें है? शासन और प्रशासन को चाहिए कि वे इस स्थिति को गंभीरता से लें ऐसे में बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है?
बाइट 1 शिक्षक
बाइट 2 अभिभावक
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 07, 2025 03:19:57Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर में ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान एक युवती का टीटी से विवाद हो गया टिकट की व्यवस्था और नियम को लेकर उनके बीच कहां सुनी हो गई जिसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है बताया जाता है कि ए सी कोच में एक युवती बिना टिकट के प्रवेश कर बैठी थी यह युवती ट्रेन से अप डाउन करती है 2 दिन पूर्वी में इटारसी जबलपुर ट्रेन में यात्रा कर रही थी इसी दौरान टी सी यात्रियों का टिकट देखते उसके पास पहुंचा टिकट मांगने पर तीन रेल पास होना बताया वह मोबाइल पर रेल पास दिखाने लगी इस पर टीटी ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि रेल पास पर भी आरक्षण करना जरूरी है। ट्रेन में चढ़ने के दौरा। पास के आधार पर टिकट होता है इस पर युवती और टी टी के बीच में विवाद हो गया। टी टी ई ने को बिना टिकट होने पर युवती को अगली स्टेशन में उतरने बोला और टिकट लेकर यात्रा करने के लिए कहा जिससे दोनों के बीच कहां सुनी हो गई मामले का एक वीडियो भी अब सामने आया हैं जिसमें युवती और टी टी ई के बीच विवाद होतादिखाई दे रहा है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 07, 2025 03:19:47Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
स्मार्ट मीटर और बिजली के निजीकरण सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन विरोध।चला सहायक अभियंता कार्यालय पर किया गया विरोध प्रदर्शन।निजीकरण, स्मार्ट मीटर के खिलाफ 30 अगस्त तक चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान।
बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की ओर से किया जाएगा विरोध प्रदर्शन।
एंकर
नीमकाथाना में आज स्मार्ट मीटर और बिजली के निजीकरण सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की ओर से चला सहायक अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया।बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति सहायक अभियंता क्षेत्र चला संयोजक ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि बिजली निजीकरण, स्मार्ट मीटर , गुहाला जेएन, गुहाला जीएसएस लाइन शिफ्ट करने, रास्तों में खड़े व शतिग्रसित खंभों, अघोषित बिजली कटौती सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक अभियंता कार्यालय चला पर बीरबल काजला पूर्व सरपंच व जगदीश सैनी की अध्यक्षता में धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम एईएन को ज्ञापन दिया। माकपा सचिव कॉमरेड गोपाल सैनी पूर्व सरपंच नरसिंहपुरी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर अडानी अंबानी जैसे बड़े पूंजीपति घरानों द्वारा आम उपभोक्ताओं की जेब काटने का षड्यंत्र है इसे राज्य सरकार लागू करवाना चाहती है स्मार्ट मीटर लगाने से आम किसान मजदूर बर्बाद हो जाएगा व सरकारी रोजगार पूरी तरह से खत्म हो जाएगा अगर बिजली विभाग को स्मार्ट काम ही करना है तो फिर जेएन गुहाला को गुहाला जेएन ऑफिस में बैठने के लिए पाबंद करें व नांगल बिजली पावर हाउस से बार-बार फाल्ट होने के कारण गुहाला की जनता को तीन-तीन दिन तक बिना बिजली के रहना पड़ता है गुहाला जीएसएस को चौकड़ी जीएसएस से जल्द जोड़े । रास्तों में खड़े व क्षतिग्रस्त खंभों को हटाया जाए । बिजली की भयंकर कटौती की जा रही है कटौती बंद करे इन कामों में सरकार व बिजली विभाग कदम बढ़ाए तो जनता आपके काम को स्मार्ट कहेगी ठेकादार के कर्मचारी अगर स्मार्ट मीटर लगाने चले गए तो जनता आक्रोशित है कर्मचारियों को सही सलामत वापस नहीं आने देगी। नीमकाथाना उपखंड में हर गांव ढाणी में स्मार्ट मीटर को लेकर भयंकर विरोध है 8 अगस्त को नीमकाथाना ग्रामीण एईएन कार्यालय का घेराव किया जायेगा। 30 अगस्त तक संघर्ष समिति घर घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। माकपा जिला सचिव कॉमरेड ओमप्रकाश यादव ने कहा कि 7 साल पहले कर्ज माफी आंदोलन में किसानों का पचास हजार तक का सहकारी कर्ज माफ हुआ। अब स्मार्ट मीटर योजना के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की है बिजली का मुद्दा देश के 150 करोड लोगों से जुड़ा हुआ मुद्दा है राजस्थान के नीमकाथाना, हनुमानगढ़, सीकर झुंझुनू, नागौर जिला सहित अनेक जिलों में स्मार्ट मीटर के खिलाफ संघर्ष चल रहा है किसान सभा नेता रोशन लाल गुर्जर ने कहा कि नीमकाथाना जिला हटाकर, नगरपरिषद को नगरपालिका बनाकर ये बीजेपी वाले विकास की बात करते हैं स्मार्ट मीटर थोपकर विकास नहीं नीमकाथाना में विनाश का काम कर रहे हैं पूर्व सरपंच बीरबल काजला ने कहा कि चला की धरती संघर्षों की धरती रही है यहां स्मार्ट मीटर बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किए जाएंगे सभा को गोपाल सैनी, ओमप्रकाश यादव, रोशन लाल गुर्जर, बीरबल काजला,सुरेंद्र खोखर, रवि शंकर वर्मा, फूलचंद सैनी, हरि सिंह झाझडिया, विनय प्रकाश सैनी, श्यामसुंदर सैनी, नथु राम सैनी, विजय सिंह गजराज, ओम प्रकाश नेहरा, जेपी वर्मा, गणपत राम मिठारवाल, पवन मील ने संबोधित किया बाद धरना स्थल पर सहायक अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम बिजली निजीकरण बंद करे, स्मार्ट मीटर लगाना बंद करो, जेएन गुहाला को गुहाला जेएन ऑफिस पर बैठने के लिए पाबंद करे, गुहाला जीएसएस को शीघ्र चौकड़ी से जोड़ा जाए ताकि नांगल से होने वाली कटौती से बचा जा सके, रास्ते में खड़े व क्षतिग्रस्त खंभों को बदल जाए सहित छह सूत्रीय मांगपत्र ज्ञापन दिया गया बाद ओमप्रकाश सैनी, विजय सिंह गजराज के नेतृत्व में 18 सदस्यों की बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति सहायक अभियंता क्षेत्र चला गठित की गई व 30 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान चलाने के लिए पर्चे वितरित किए गए। धरने में श्रवण यादव, हरिसिंह कुड़ी, कैलाश सैनी, हरसा राम सैनी, रमेश सैनी, कमलेश सैनी, सुरेश सैनी, शिवराम लांबा, कैलाश सोनी, सूबेदार रामकुमार आदि मौजूद रहे।
4
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 07, 2025 03:19:40Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
सीवरेज लाइन कार्य करने के दौरान दो मजदूर दबे,गड्डा खोदने के दौरान हादसा,
15 फीट नीचे दबे मजदूर,वार्डवासियों की सतर्कता से सकुशल निकाला गया दोनों को मजदूरों को बाहर,चौधरी धर्मशाला के पास हादसा,सरकारी अस्पताल में लाया गया दबे मजदूरों को,प्राथमिक उपचार के बाद दी छुट्टी,शहर में इन दिनों में चल रहा है सीवरेज का कार्य,राखी पर घर जाने की उत्सुकता में रात को कर रहे थे काम, ग्वालियर निवासी सचिन तथा अजमेर निवासी अमरचंद दबे,ठेकेदार की लापरवाही आई सामने,बिना सुरक्षा के इंतजार के कर रहें थे काम
एंकरः श्रीमाधोपुरशहर में चल रहे सीवरेज कार्य के दौरान बीती रात में बड़ा हादसा हो गया। चौधरी धर्मशाला के पास गड्ढा खोदते समय मिट्टी धंसने से दो मजदूर 15 फीट नीचे दब गए। वार्डवासियों की सतर्कता से तत्काल रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला गया। दबे मजदूरों की पहचान सचिन (ग्वालियर) और अमरचंद (अजमेर) के रूप में हुई है। दोनों को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। राखी पर घर जाने की जल्दबाजी में वे रात को काम कर रहे थे। हादसे के पीछे ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है, क्योंकि मजदूर बिना सुरक्षा इंतजामों के काम कर रहे थे। फिलहाल घटना के बाद वार्ड में सीवरेज का कार्य रोक दिया गया और वार्डवासियों ने ठेकेदार के प्रति लापरवाही को लेकर नाराजगी भी जताई है।
2
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 07, 2025 03:19:35Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
महिला की चाकू से गोदकर हत्या
DATE=07-08-2025
ANCHOR =मुजफ्फरनगर नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबुद्दीनपुर में महिला एएनएम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। महिला का शव शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला।घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है शहाबुद्दीनपुर में एएनएम बबीता की हत्या की घटना के बाद पुलिस देर रात तक छानबीन में जुटी रही। जिस मकान में बबीता की हत्या हुई उसके आसपास भवन पर लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला है। उसमें पुलिस को एक संदिग्ध नजर आया है, जिस पर पुलिस जांच के जुटी है। माना जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले तक पहुंच जाएगी।
आपको बता दे की शाहबुद्दीनपुर निवासी 55 वर्षीय बबीता पत्नी स्व. चंद्रपाल चरथावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर एएनएम कार्यरत थीं। बुधवार रात बबीता का शव कमरे में बेड पर लहूलुहान हालत में मिला। उनकी गर्दन पर चाकू से वार किए जाने के निशान मिले हैं। पड़ोसी परिवार की महिला ने घर में जाकर बेड पर शव देखा तो ग्रामीणों को जानकारी दी। इस दौरान बदमाश आने का भी शोर मच गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी राजू कुमार साव और नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।
वही एक तरफ महिला की हत्या के बाद गांव में चोर होने की अफवाह फैल गयी दर्जनों युवा लाठी डंडो और धारदार हथियारों के साथ गांव की गलियों में दौड़ लगाते नजर आये. इतना ही नहीं ये युवा गली दर गली चोर इधर गया चोर उधर गया कहते हुए मकानों की छत व घेरो में बदमाशों को तलाशते हुए नजर आये. इस दौरान इस भीड़ ने एक संदिग्ध व्यक्ति को भी इतना पीटा की उसे लहूलुहान कर दिया.
इस पुरे घटना क्रम पर जानकारी देते हुए सीओ सिटी राजू साव ने बताया की रात में ही तकरीबन 9:00बजे के लगभग कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की शहाबुद्दीनपुर गांव में एक महिला की हत्या हो गई है इस सूचना पर तत्काल कोतवाली नगर पुलिस मौके पर आई और घटनास्थल पर फील्ड यूनिट की टीम भी आई और पूरी घटना का इंस्पेक्शन किया घर पर बाहर में अंदर की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उसको भी देखा गया इंस्पेक्शन में प्रथमदृष्टया यह हत्या लग रहा है इसमें चोटे इत्यादि हैं कैमरे के अवलोकन से एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घर में आता हुआ दिख रहा है स्पष्ट रूप से उसकी ग्रामीणों द्वारा पहचान कराई जा रही है सम्भवतःवह इसी ग्राम का होना बताया जा रहा है उसे भी तस्दीक किया जा रहा है टीमें लगी हुई हैं बॉडी को इंस्पेक्शन करने के बाद पंचायत नामा भरकर पीएम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है अभी टीमें घटनास्थल की इंस्पेक्शन कर रही है यहीं पर मौजूद हैं ग्राम वालों से संवाद किया जा रहा है आगे की विधिक करवाई इस हिसाब से की जाएगी महिला का नाम बबीता पत्नी चंद्रपाल उम्र 55 साल है एक और चीज और बताना चाहूंगा कि जैसे कि लोग यहां अफवाह में बदमाश होना बता रहे थे कमरे में वह स्थानीय ही गांव का सम्भवतः दिख रहा है उसकी भी तलाश की जा रही है शीघ्र ही आगे पूरी घटना का अवलोकन करके अनावरण के बारे में बताएंगे देखिए संबंध में बताना चाहूंगा कि हम लोग लगातार गांव में घूम घूम कर लोगों को अवेयर भी कर रहे हैं कि कोई चीज हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें जिससे विधिक और प्रशासनिक पुलिस को करना है वह पुलिस करेगी किसी तरह की कानून व्यवस्था हाथ में ना लें फिर भी अगर कहीं से सूचना प्राप्त हो रही है हम लोग लगातार क्षेत्र में गांव में घूम रहे हैं लोगों को समझा रहे हैं कि अगर कोई सूचना भी प्राप्त हो रही है तो तत्काल हम मौके पर पहुंचकर जांच करके आगे की कार्रवाई कर रहे हैं महिला का एएनएम स्टाफ होना बता रहे हैं उनके परिजन भी मौजूद है आगे हम लोग उनसे बात कर रहे हैं
बाइट =राजू साव (सीओ सिटी मुज़फ्फरनगर )
2
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 07, 2025 03:19:28Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर
बुलन्दशहर में लूट की घटना में फरार चल रहे बदमाश से थाना शिकारपुर पुलिस व स्वाट टीम की हुई मुठभेड़,
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश नावेद गोली लगने से हुआ घायल,
पुलिस ने बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार,
बदमाश के कब्जे से लूटे गये 2 लाख 11 हजार 880 रुपये, अवैध असलहा,कारतूस, पिट्ठू बैग व बाइक बरामद।
बीते 4 अगस्त को नावेद ने अपने साथियों के साथ शिकारपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को दिया था अंजाम, बदमाश के 4 साथियों को पुलिस पूर्व में कर चुकी है गिरफ्तार,बदमाशो के पास से पुलिस में लूटी गई रकम से 6 लाख 98 हजार रुपये किये थे बरामद।
शिकारपुर थाना पुलिस ने लुटेरों से लूटी गई शतप्रतिशत रकम की बरामद।
बाईट - डॉ तेजवीर सिंह, एसपी देहात बुलन्दशहर।
3
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 07, 2025 03:17:30Noida, Uttar Pradesh:
गौतमबुद्धनगर में शराब दुकानों पर चला सघन प्रवर्तन अभियान
गौतमबुद्धनगर जिले में आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार और जिलाधिकारी तथा पुलिस आयुक्त के निर्देशन में एक सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व ज़िला आबकारी अधिकारी द्वारा किया गया, जिसमें जिले की सभी आबकारी टीमों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली देशी शराब, मॉडल शॉप, कंपोजिट शॉप, बार अनुज्ञापन और पीआर अनुज्ञापनों का निरीक्षण किया। दुकानों पर संचित शराब के स्टॉक की गहनता से जांच की गई और सुनिश्चित किया गया कि सभी दुकानदार नियमों का पालन करते हुए ही दुकान संचालित करें। दुकानों को निर्देशित किया गया कि किसी भी स्थिति में निर्धारित मूल्य से अधिक पर शराब की बिक्री न की जाए।
साथ ही, यह भी जांचा गया कि सभी दुकानों पर CCTV कैमरे लगे हैं या नहीं और वे ठीक से कार्य कर रहे हैं। POS मशीन से 100% बिक्री को भी कड़ाई से लागू किया गया।
रात्रिकालीन जांच के दौरान यह विशेष रूप से सुनिश्चित किया गया कि दुकान बंद होने के बाद आसपास अवैध शराब की बिक्री न हो। इस तरह प्रशासन ने अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया।
3
Report
ABAmit Bhardwaj1
FollowAug 07, 2025 03:17:214
Report