Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Koderma825410

जंगली मशरूम खाने से एक परिवार के चार लोग बीमार, जानें पूरी कहानी!

Gajendra Sinha
Jul 02, 2025 04:34:06
Koderma, Jharkhand
कोडरमा के मरकजों प्रखंड के योगियाटीलहा गांव में जंगली मशरूम यानी खुखड़ी खाने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं, जिन्हें कोडरमा के सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। बीमार लोगों में दो महिला के अलावा एक बुजुर्ग और एक पुरुष भी है। चारों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जिसमें दो की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। मशरूम यानी खुखड़ी की सब्जी खाने के बाद चारों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। इसके अलावा शारीरिक कमजोरी और मानसिक अस्वस्थता के बाद चारों को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। तकरीबन एक से डेढ़ घंटे के इलाज के बाद भी जब चारों की हालत में सुधार नहीं हुआ, तो सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से रांची के रिम्स भेज दिया गया है। बीमार लोगों को सदर अस्पताल लेकर आए परिजनों ने बताया कि खुखड़ी की सब्जी खाने के बाद ही सभी को तकलीफ होनी शुरू हो गई थी। वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ने भी पाया कि जंगली मशरूम खाने के बाद ही सभी लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं और सभी लोगों को अलग-अलग तरह की परेशानी हो रही थी। बारिश के इस मौसम में बड़ी मात्रा में अलग-अलग प्रजाति के मशरूम इन दिनों बाजारों में बिक रहे हैं। इसके अलावा जंगली क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग जंगलों में खुद-ब-खुद निकलने वाले मशरूम यानी खुखड़ी का सेवन कर रहे हैं। बाइट :- परिजन बाइट :- चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement