Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ramgarh829122

रामगढ़ में चार अंतरराष्ट्रीय अपराधी गिरफ्तार, भारी हथियार बरामद

JAJhulan Agrawal
Sept 24, 2025 03:30:07
Ramgarh Cantonment, Jharkhand
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_2409ZBJ_RAM_JEWAR BRAMAD_R एंकर वीओ - रामगढ़ पुलिस ने चार शातिर अंतरराष्ट्रीय अपराधी को किया गिरफ्तार, दो पिस्तौल दो देसी कट्टा 21 जिंदा गोली चाकू कट्टर और 9 मोबाइल दो बड़ी मोटरसाइकिल और एक स्कूटी हुआ है बरामद, ये सभी रामगढ़ में जमा होकर बोकारो के चास में किसी बड़े ज्वेलरी दुकान में भीषण तक डालने की बना रहे थे योजना, इनकी गिरफ्तारी से पूजा के समय झारखंड के कई शहरों के बड़ी-बड़ी ज्वेलरी दुकानों में डाका डालने का प्रयास हुआ विफल। वीओ - रामगढ़ पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने चार शातिर अंतरराष्ट्रीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रामगढ़ थाना में एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दिया है। ये सभी अपराधी उस वक्त बोकारो जिले के चास में किसी बड़े ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की योजना बना रहे थे। इनके पास से दो पिस्तौल दो देसी कट्टा 21 जिंदा गोली चाकू कट्टर और 9 मोबाइल के साथ दो बड़ी मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुआ है। गिरफ्तार हुए अपराधियों में रूपेश विश्वकर्मा गढ़वा भवनाथपुर का रहने वाला है जिसके ऊपर 28 कांड दर्ज हैं, धीरज मिश्रा बक्सर बिहार का रहने वाला है जिसके ऊपर 14 कांड दर्ज हैं, राहुल यादव खैरा औरंगाबाद बिहार का रहने वाला है जिसके ऊपर 16 कांड दर्ज हैं तथा सौरभ राम डाल्टनगंज पलामू का रहने वाला है जिसके ऊपर 10 कांड दर्ज हैं। फरार चल रहे इन अपराधियों के गिरफ्तारी से झारखंड के कई बड़े शहरों के बड़ी-बड़ी ज्वेलरी दुकानों में डाका डालने का इनका प्रयास विफल हो गया है। पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हुए ये चारों शातिर अपराधी अंतरराष्ट्रीय गिरोह के हैं और इनके पास से दो पिस्तौल दो देसी कट्टा 21 जिंदा गोली चाकू कट्टर और 9 मोबाइल के साथ दो बड़ी बाइक और एक स्कूटी बरामद है, अगर इनकी गिरफ्तारी नहीं होती तो ये झारखंड के कई शहरों के बड़ी-बड़ी ज्वेलरी दुकानों में डाका डालने का प्रयास करते.....बाईट.....अजय कुमार ( पुलिस अधीक्षक रामगढ़ )
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Sept 24, 2025 07:49:18
Patna, Bihar:रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना राजधानी पटना में आज उर्दू बंगला tet अभ्यर्थियों के द्वारा प्रदर्शन किया गया , अभ्यर्थी कारगिल चौक से सीएम आवास घेरने के लिए निकले थे लेकिन सभी को गांधी मैदान के पास रोक दिया गया …. अभ्यर्थियों और प्रसाशन के बीच काफ़ी देर तक बहस हुई जिसके बाद प्रसाशन ने सभी को गांधी मैदान के अंदर भेज दिया ….इस दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की , अभ्यर्थियों ने कहा अल्पसंख्यक है इसलिए हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है , 10 साल हो गया , पास होकर हमे फेल कर दिया गया …रिजल्ट की हम लोग मांग कर रहे है , अभ्यर्थियों ने कहा नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के नेताओ का हम बहिष्कार करेंगे , चुनाव में हम बतायेंगे , 18 परसेंट हमारी आबादी है । wt बाइट : उर्दू बंगला अभ्यर्थी
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Sept 24, 2025 07:48:29
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 24, 2025 07:48:19
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर के शास्त्री नगर रोड पर खोले जा रहे शराब ठेके का स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध किया। बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस इलाके में मंदिर और कई कोचिंग संस्थान स्थित हैं, जहां दिनभर विद्यार्थियों और श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है। ऐसे माहौल में शराब ठेका खुलना उचित नहीं है। गौरतलब है कि पिछले दिनों निगम प्रशासन ने जवाहर रंगमंच के पास संचालित हो रहे शराब ठेके को सील कर दिया था। इसके बाद विभाग ने शास्त्री नगर रोड पर नई जगह ठेकेदार को आवंटित कर दी। लेकिन इस निर्णय के बाद से ही स्थानीय निवासी विरोध पर उतर आए हैं। महिलाओं का कहना है कि ठेके से असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा प्रभावित होगी। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ठेके को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए। उनका कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया और जाम खुलवाने की कोशिश की। मामला फिलहाल जिला प्रशासन के समक्ष विचाराधीन है बाइट - स्थानीय निवासी बाइट - स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 24, 2025 07:48:09
Alwar, Rajasthan: एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर के देवी धोलागढ़ थाना क्षेत्र के बसेट गांव के पास शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक ने उपचार के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया.घटना के बाद से परिजनों और गांव में शोक की लहर है।जानकारी के अनुसार, किशन (निवासी रामगढ़) जयपुर की खान में काम करता था और हादसे वाले दिन जयपुर से अपने गांव लौट रहा था. बसेट के समीप अचानक एक तेज रफ्तार मारुति कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में किशन गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसके पैर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं थीं. ग्रामीणों की मदद से उसे जिला अस्पताल अलवर में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.वहीं, परिजनों का आरोप है कि समय पर सही उपचार नहीं मिलने और डॉक्टरों की लापरवाही के कारण किशन की जान गई. अब परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं. बाईट__लखन प्रसाद जाटव.. मृतक के परिजन
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 24, 2025 07:47:42
Bhilwara, Rajasthan:नाम- दिनेश पारीक जिला- भीलवाड़ा लोकेशन- कोटडी मो न- 9413150200 कोटडी भीलवाड़ा पारोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गार्नेट से भरा डंपर और स्कॉर्पियो जब्त, एक गिरफ्तार कोटड़ी उपखंड क्षेत्र की पारोली थाना पुलिस ने अवैध खनन और खनिजों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गार्नेट से भरा डंपर और उसे एस्कॉर्ट कर रही स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया है। थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में देर रात दातड़ा चौराहे के पास गश्त के दौरान यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बिशनिया की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं उसके पीछे आ रहे डंपर को रुकवाया गया, जिसमें अवैध गार्नेट भरा हुआ था। डंपर चालक की पहचान प्रहलाद सुथार निवासी गाड़री खेड़ा थाना कोटड़ी के रूप में हुई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अवैध खनन से जुड़ा मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचना दी है।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 24, 2025 07:47:31
Noida, Uttar Pradesh:\BRekha Gupta, CM\BDelhi पहले सरकार में जो लोग बैठे थे केवल बातें करते थे और राजनीति करते थे लेकिन दिल्ली के LG ने गांव के विकास के बारे में सोचा पिछली सरकार के दिल में गांव के विकास की कोई आस नहीं थी दिल्ली के गांव के विकास के लिए इस साल 1 हजार करोड़ का बजट रखा गया है जिसमें से 600 करोड़ सैंक्शन हो चुका है आज हम 80 प्रोजेक्ट, 50 गांव के लिए लगभग 750 करोड़ रुपए की परीयोजना शुरू कर रहे है 27 साल में दिल्ली वालो का ये वनवास खत्म हुआ है LG ने मेहनत करके दिल्ली को बचा के रखा \BVK saxena, LG delhi\B साल 2023 में दिल्ली में ग्रामोदय योजना की शुरूआत हुई थी हमने डीएम और SDM को निर्देश दिया कि वो गांव जाए वही रहे और उनकी परेशानी सुने दिल्ली के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि डीएम गांव में रहे और उनकी परेशानी को सुनकर योजनाएं बनाई ये प्रोजेक्ट देश के पीएम की देन है लगभग 20 सालों से 960 करोड़ रुपए दिल्ली सरकार के पास रहे लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं हुआ इन कामों में नई शुरुआत हुई तो मैने ये जरूर देखा कि किस काम की देख रेख कौन के रहा है इसकी जानकारी गांव वालों को पता हो और अगर कही दिक्कत आए तो गांव वाले इसकी जानकारी LG ऑफिस को दे सकते हैं आज 241 गांव को पीएनजी के कनेक्शन से जोड़ दिया गया है \BRep- Neetu Jha\B
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 24, 2025 07:46:14
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं एंकर राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले झुंझुनूं में बिजली कर्मचारियों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर उपखंड स्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला महामंत्री आशीष पचार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्यालय पर विरोध जताया और सहायक व अधिशासी अभियंताओ को ज्ञापन सौंपे। कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिससे वे चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर हैं। कर्मचारियों ने जयपुर डिस्कॉम की तर्ज पर टाइम बाउंड पद-अपग्रेडेशन की मांग की, जो अन्य निगमों में लागू नहीं है। उन्होंने कहा कि समान काम के लिए अलग-अलग लाभ अन्याय है। साथ ही, जोखिम भरे काम के लिए हार्ड ड्यूटी भत्ता, मुफ्त बिजली, मोटरसाइकिल भत्ता, RGHS स्वास्थ्य योजना, और हादसों में घायल कर्मचारियों के लिए गृह जिले में पदस्थापना की मांग उठाई। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर 6 अक्टूबर से जिला स्तर पर प्रदर्शन, 15 अक्टूबर को जोधपुर डिस्कॉम स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। बाइट-1 आशीष पचार , जिला महामंत्री तकनीकी कर्मचारी एशोसिएशन अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top