Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saran842001

छपरा में चार मासूम डूबे: घर से बिना बताए गए थे स्नान

RSRAKESH SINGH
Sept 23, 2025 15:33:55
Chapra, Bihar
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: छपरा में दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत, घर से बिना बताए स्नान करने गए थे चारो लड़के, मृतकों में दो सगे भाई भी छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के फुरसतपुर गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब चारों बच्चे गांव से करीब 700 मीटर दूर ईंट भट्ठा के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में स्नान करने पहुंचे थे। मासूमों की मौत की खबर से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। मृतकों की पहचान ठेकहा मरीचा गांव निवासी मैनेजर सिंह के पुत्र अंकुश कुमार (11) और करीमन कुमार (13) के रूप में हुई है। इनके साथ ही इनके चचेरे भाई दरोगा सिंह के पुत्र आशिष कुमार (14) और मुंशीलाल सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार (12वर्ष) की भी इस हादसे में जान चली गई। चारों की लाश एक साथ मिलने से गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे घर से बिना बताए स्नान करने गड्ढे की ओर चले गए थे। इस दौरान जब एक बच्चा पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने के प्रयास में बाकी तीन भी गहरे पानी में फंस गए और सभी की मौत हो गई। डूबते बच्चों को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने हल्ला मचाया, लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते, तब तक चारों की गहरे पानी मे समा चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, घरों में चीख-पुकार मच गई। चार मासूमों की मौत से गांव का हर व्यक्ति स्तब्ध और शोकाकुल दिखाई दिया। सूचना पर गड़खा थाना पुलिस और अंचलाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासन ने स्थानिय गोताखोर और ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद एक-एक कर चारों शवों को गहरे गड्ढे से बाहर निकाला। इसके बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ईंट भट्ठा के लिए गड्ढा तो खोदा गया था लेकिन पानी भर जाने से यह जानलेवा जाल बन चुका है। इसके बावजूद आसपास सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे गड्ढों को भरवाने और सुरक्षित करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। एक ही परिवार के दो सगे और दो चचेरे भाइयों की मौत ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। चारों मासूमों की अर्थी एक साथ उठते देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। यह हादसा क्षेत्र के लिए लंबे समय तक न भूलने वाला जख्म छोड़ गया है। BYTE: परिजन
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 23, 2025 17:34:26
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर राजस्थान लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त सदस्य डॉ. अशोक कलवार ने कहा कि यह पद उनके लिए जनता और सरकार दोनों के प्रति एक बड़ा विश्वास है और इस विश्वास को निभाना उनका दायित्व रहेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के मन में लंबे समय से जो तकलीफ और परेशानियां रही हैं, उन्हें दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। चिकित्सा शिक्षा और परीक्षाओं से जुड़ा उनका लंबा अनुभव आयोग में गुणवत्ता और पारदर्शिता लाने में सहायक होगा। डॉ. कलवार ने भरोसा दिलाया कि परीक्षाओं की गोपनीयता और निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि “यूपीएससी की तर्ज पर राजस्थान में भी पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण परीक्षा प्रणाली स्थापित करने का प्रयास करूंगा।” साक्षात्कार प्रक्रिया को लेकर भी उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि चयन पूरी तरह से उम्मीदवारों की क्षमता और सामर्थ्य पर आधारित होगा, किसी प्रकार का पक्षपात नहीं होगा। बीकानेर और जोधपुर दोनों से गहरा नाता रखने वाले डॉ. कलवार ने कहा कि उनकी छवि हमेशा से चिकित्सा शिक्षा और अकादमिक क्षेत्र से जुड़ी रही है, और इसी अनुभव से वे युवाओं को न्याय दिलाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन पर कैंसर जैसे असाध्य रोग का उपचार किया है तो निश्चित रूप से आरपीएससी में भी नकल और गोपनीयता दोनों को लेकर उपचार करेंगे। किसान परिवार से आने वाले डॉक्टर कलवार रायपुर पाली जिले के रहने वाले हैं उनका जन्म भी पाली हुआ था उसके बाद प्रारंभिक शिक्षा और स्नातक ब्यावर से किया गया मेडिकल शिक्षा उन्होंने जोधपुर के डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से प्राप्त की उसके बाद बीकानेर के मेडिकल कॉलेज में सर्विस की। 2 साल मेडिकल कॉलेज और जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भी सेवाएं दी इस बीच में बच्चों के कैंसर रोग के पर कीमोथेरेपी को लेकर विशेषज्ञता हासिल की। राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 23, 2025 17:34:13
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत में आज जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान के तहत गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार व जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने खुद व्यापारियों और ग्राहकों के बीच कार्यक्रम आयोजित करके जानकारी ली। शहर के एक होटल में हुए कार्यक्रम में कारोबारियों और ग्राहकों से बात की, जीएसटी सुधारों पर उनकी प्रतिक्रिया जानी। उन्होंने कारोबारियों से आग्रह किया सरकार से उपहार स्वरूप घटी जीएसटी का लाभ ग्राहकों को अवश्य दें। राज्यमंत्री ने आज़म खान की रिहाई को लेकर अखिलेश यादव पर भी सवाल उठाए। वी/ओ01 राज्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहां की देश की आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है की सरकार द्वारा कर लगाकर उसे कम करने का साहस सिर्फ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है यह देशवासियों के लिए नवरात्र और दिवाली का उपहार है। आजम को लेकर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि अखिलेश यादव कभी उनसे मिलने नही गए,, पहले ये बताएं उनको लेकर कितने चिंतित थे यही नही बता पाएंगे ये माननीय न्यायालय का निर्णय है, हम उसका सम्मान करते है आजम खान के केस वापस लेने को लेकर कहा अखिलेश का मानसिक संतुलन खराब है न उनकी सरकार वापस आएगी ये मुंगरी लाल के सपने कभी पूरे नही होगे बाईट-संजय सिंह गंगवार
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 23, 2025 17:33:52
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....23.9.2025 Name... Neena jain location... saharanpur anchor....पान खाने के लिए स्कूटर पर बैठकर निकल पड़े लंकापति रावण मुंशी को पीछे बिठाया और बाद में हाथी पर टैक्स लगाने पहुंचे रावण का मजेदार वीडियो वायरल लोग ले रहे चुटकी इस साल की सहारनपुर की रामलीला में लंकापति रावण ने सबको हंसी में डाल दिया। मंचन शुरू होने से पहले अचानक रावण को पान खाने का मन हुआ, और उन्होंने अपने दस मुख वाले मुकुट को थोड़ी देर के लिए छुट्टी पर भेज दिया। फिर क्या था—टिल्लू पंडित, जो रावण का किरदार निभा रहे हैं, अपने मुंशी को स्कूटर पर बिठाकर पान लेने निकल पड़े। वीडियो में टिल्लू पंडित पूरी पोशाक में नजर आए, मूंछें और पारंपरिक वस्त्र उन्हें “परफेक्ट हाइटेक रावण” बना रहे थे। स्कूटर स्टार्ट करते ही उन्होंने भगवान शंकर का जयकारा लगाया और हल्की-सी हंसी भी छोड़ी—जैसे कह रहे हों, “भाई, पान का फर्ज़ भी तो निभाना है!” सोशल मीडिया पर लोग इस दृश्य को असली मंचन समझ बैठे। किसी ने मजाक में लिखा—“पुष्पक विमान शायद सर्विस सेंटर में गया होगा, इसलिए रावण जी स्कूटर से निकले।” तो किसी ने कहा—“अब लंकापति भी 21वीं सदी के हाईटेक वर्ज़न में आ गए हैं।” पान खाने के बाद रावण ने अपने मुंशी के साथ हाथी पर सवार होकर शहर के व्यापारियों पर टैक्स लगाने का सिलसिला शुरू किया। टिल्लू पंडित ने बताया, “जुलूस शुरू होने से पहले पान खाने की इच्छा हुई, वरना कई घंटे तक जुलूस में पान नहीं खा सकता था। रामलीला मंचन से पहले रावण शहर के व्यापारियों पर टैक्स लगाते हैं, खाते खुलवाते हैं, और अब पान खाने के बाद यह काम भी करने निकला।” इस बार रावण भले मंच पर हार गए हों, लेकिन स्कूटर पर पान स्टाइल और हाथी पर टैक्स एंट्री ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। अब लोग कह रहे हैं—“भले ही रावण हार गया, लेकिन उसकी पान और टैक्स वाली स्टाइल में जीत हो गई!”
0
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Sept 23, 2025 17:33:40
Lucknow, Uttar Pradesh:spl पाखंड शूट एलिमेंट्स केस स्टडी 5 सद्गुरु महाराज जी इलाज करते है उनका टीटी महिलाओं के जिन पर भूत आए है उनके झूमते हुए शॉट्स बाबा के पानी फूक कर भक्तों को पिलाते हुए विसुअल जिन लोगो के बच्चे नहीं हो रहे उनको देते है बाबा पानी दावा की इससे बच्चे हो जाएँगे चावल देते है खाने के लिए इससे बीमारी दूर होगी सिर पर मारते है इससे भूत भाग जाएगा सभी बीमारियों के इलाज हो जाता है दरवार जो लगा है उसके विसुअल महिलाओं के साथ चौपाल इस मंदिर में बाबा कैसे इलाज करते है बताए हुए wkt भक्तों की बाइट लखनऊ में आशियाना में लोकबंधु अस्पताल के पास सद्गुरु बाबा का हर मंगलवार को दरवार सजता है और इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं और लोग का विश्वास है को इनका इलाज होगा दवा से नहीं बाबा की भभूत से । बाबा सभी बीमारियों को ठीक करने का दावा करते हैं । बाबा पानी को फूक कर देते है , लौंग फूक कर देते है इलाज के दौरान बाबा को नींद भी आ जाती है दवा है की शकिती आती है इसलिए बाबा को ऊँघते है । ग्राउंड रिपोर्ट
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 23, 2025 17:33:26
Kanpur, Uttar Pradesh:गोंडा भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विद्याभूषण वीडियो में कह रहे हैं कि मेरे बगल से गोली छू करके निकल गई है आज इन लोगों की हत्या हो जाती दरअसल कटरा बाजार से भाजपा विधायक बावन सिंह और कटरा बाजार से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला दोनों के बीच राजनीतिक रंजिश को लेकर के काफी दिनों से विवाद चल रहा है। जहां आज कटरा बाजार ब्लाक सभागार में जीएसटी में मिली छूट को लेकर के धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और कार्यक्रम के संयोजक भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी बनाए थे। विद्या भूषण द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। कार्यक्रम में ब्लॉक सभागार के अंदर कटरा बाजार से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला उनके दोनों बेटे भी मौजूद थे। इसी दौरान कटरा बाजार से भाजपा विधायक बावन सिंह और उनके बेटे गौरव उर्फ मोनू सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जहां भाजपा ब्लाक प्रमुख परिधि और भाजपा विधायक दोनों के समर्थकों के बीच नारेबाजी को लेकर के पहले कहा सुनी हुई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट के बाद पथराव हुआ है। जहां मारपीट में भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के बेटे समेत 6 लोग घायल हैं जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार में इलाज चल रहा है। मौके पर पड़े पत्थर बता रहे हैं कि दोनों समर्थकों के बीच किस तरीके से पथरा हुआ है और किस तरीके से दोनों के बीच विवाद हुआ है। वही एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विद्याभूषण द्विवेदी भाजपा विधायक के साथ बैठे हुए कह रहे हैं कि आज इन लोगों की हत्या हो जाती मेरे बगल से गोली गई है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज अभिषेक, कटरा बाजार, कर्नलगंज, कौड़िया बाजार थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 23, 2025 17:32:58
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिले में खबर है कि अधिकांश दवा विक्रेता नारकोटिक्स ओर नशीली दवाओं का विक्रय कर रहे है । ऐसे दवा विक्रेताओं पर अंकुश लगाने जिला ओषधि विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है और ड्रग विभाग और ड्रग इंस्पेक्टर दवा दुकानों की लगातार पड़ताल कर रहे है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेक टीमों का गठन किया गया है जो न केवल नगर में बल्कि जिले के कस्बाई क्षेत्रों की दवा दुकानों की लगातार जांच कर रही है और नारकोटिक्स दवाओं के साथ ही दवा दुकानों के दस्तावेज भी खंगाल रही है । अब तक कंही कोई नारकोटिक्स दवाएं तो नही मिली है परंतु इस कार्यवाही से अवैध दवाओं का व्यापार करने वाले दुकानदारों में हड़कंप है । दावा विक्रेता तो इस कार्यवाही पर कुछ भी कहने से बच रहे है परंतु ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि कुछ दवा विक्रेताओं द्वारा प्रतिबंधित दवाएं बेचने की खबर है ओर ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी । बाईट - वैष्णवी तलवारे - ड्रग इंस्पेक्टर - मण्डला ।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 23, 2025 17:32:16
Delhi, Delhi:विसुअल्स -- सीसीटीवी, थाना शॉट, पीड़ित शॉट, एफआईआर कॉपी, दूकान के शॉट, दुकान के शटर पर लगा वह पर्चा जिसमें पैसे मांगने की बात लिखी हुई है, यमुनापार उत्तर पूर्वी जिले में बदमाश बेखौफ हैं। दिल्ली पुलिस भले ही दावे कर रही है कि राजधानी में वह आपरेशन अाघात व कवच चलाकर बदमाशों पर नकेल कस रही है। लेकिन बदमाशों पर इन आपरेशन का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। यमुनापार का उत्तर पूर्वी जिला थाना जाफराबाद क्षेत्र इलाके में एक व्यवसायी से मंडोली जेल में बंद एक बदमाश के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पिछले कुछ माह में कई मामले ऐसे सामने आए जब गैंग्सटरों ने पर्ची शोरूम व आफिस में फेंककर रंगदारी मांगी। लेकिन इस केस में बदमाश बकायदा शोरूम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी का पर्चा चस्पा करके गए हैं। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है, लेकिन बदमाशों को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। पीड़ित नासिर अली की शिकायत पर जाफराबाद थाना ने रंगदारी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। नासिर मोहनपुरी क्षेत्र में मिनी मोनेस्ट्री नाम से एक कपड़ों का शोरूम चलाते हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 18 सितंबर की रात को शोरूम बंद करके अपने घर चले गए थे। अगले दिन सुबह उनके भाई बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। उनकी नजर शोरूम के शटर पर लगे धमकी भरे एक पर्चे पर पड़ी। पर्चे पर लिखा हुआ था मैं विक्की पहलवान मंडोली जेल से। नासिर से एक करोड़ रुपये चाहिए। न देने पर अंजाम बुरा होगा। भाई ने मामले की सूचना नासिर को दी। शोरूम पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो पता चला रात करीब 12 बजे एक बाइक पर दो बदमाश आए। उनके चेहरे फुटेज में साफ नजर आ रहे हैं। एक बदमाश बाइक लेकर खड़ा रहा और पीछे बैठे बदमाश ने नीचे उतरकर शोरूम पर पर्चा चिपकाया था। पीड़ित का कहना है पांच दिन बाद भी बदमाशों को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। एक माह पहले बदमाशों ने पेट्राेल डालकर शोरूम में लगाई थी आग। व्यवसायी ने बताया कि गत 20 अगस्त को दाे बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने रात के वक्त पेट्राेल डालकर आग लगा दी थी। दुकान के ऊपर पूरा परिवार सो रहा था। बड़ी मुश्किल से परिवार ने अपनी जान बचाई थी। पीड़ित का आरोप है कि थाने में केस दर्ज करवाया गया। सीसीटीवी फुटेज भी दिए, जिसमें बदमाशों का चेहरा नजर आ रहा था। लेकिन पुलिस एक माह में किसी को पकड़ नहीं सकी। उस वक्त बदमाशों ने कोई रंगदारी नहीं मांगी थी, अब जाकर रंगदारी मांगी है। बाइट -- नासिर अली पीडित दुकानदार बाइट -- फरीदा पत्नी नासिर rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 23, 2025 17:32:06
Noida, Uttar Pradesh:यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण विधानसभा मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण SIR को लेकर प्रशिक्षण 5 स्नातक और 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली पर चर्चा सभी मण्डलायुक्तों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में रोल प्रेक्षक भी हुए शामिल यूपी विधान परिषद की 11 सीटों के लिए तैयारी शुरू 6 दिसंबर 2026 को 11 सीटें होंगी रिक्त स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 5 सीटें होंगी खाली लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद-झांसी शामिल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 6 सीटें रिक्त होंगी लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी जानकारी बाइट- नवदीप रिणवा- UP मुख्य निर्वाचन अधिकारी
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 23, 2025 17:31:44
Ajmer, Rajasthan:देश भर में गरबा प्रोग्राम में मुस्लिमो की नो एंट्री से घमासान मचा हुआ है। मज़हबी,सियासी और सकाफति बयानात भी सामने आ रहै है। इसी तरह अजमेर से भी इस मामले में बीजेपी नेता नितेश राणे के मुतनाज़ा बयान के बात रद्देअमल सामने आया है। मुस्लिम रहनुमाओं के मद्देनजर किसी दूसरे मज़हब के प्रोग्राम में जबरन शिरकत करना ठीक नही और नाही किसी दीगर मज़हब के लोगो को किसी लीडर के ज़रिए बुरा कहना या गलत ठहराना सही है। ऐसे में मुल्क की कौमी यकजहती को बरकरार रखने के लिए एक दूसरे के मज़हब का अहतराम करना होगा। मुल्क की सलामती और हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए एक दूसरे के प्रोग्राम में हमेशा सब लोग शिरकत करते आये है। अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन सैय्यद फखर काज़मी चिश्ती ने कहा कि भलेही कोई भी अपने मज़हबी प्रोग्राम में किसी दीगर मज़हब के लोगो को नही बुलाना चाहते हो मगर हम अजमेर उर्स मुबारक़, ईद ,बकरीद और दीगर मज़हबी प्रोग्राम में ज़रूर उन्हें शामिल होने की दावत देते है। चिश्ती ने कहा कि नितेश राणे के वालिद कांग्रेसी थे और अच्छे इंसान थे मगर नितेश राणे की कड़वी ज़ुबान से लोगो के दिलो को ठेस पहुँचती है। वही दूसरी तरफ सियासी लीडरान का मानना है कि मुल्क में हम सब मिलकर ईद,दीपावली एक साथ मनाते है। मज़हब नही सिखाता आपस मे बेर रखना और कोई भी मज़हब हो सब एक दूसरे को जोड़ना सिखाता है तोड़ना नही। ऐसे में हमवतनों को नफरतों के बयान और नफरत की सियासत से दूर रहना चाहिए। बाईट, सैय्यद फखर काज़मी चिश्ती, गद्दीनशीन, दरगाह, अजमेर ( सफेद दाढ़ी) बाईट, अकबर हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस,राजस्थान ( सफेद शर्ट- हल्की काली दाढ़ी )
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Sept 23, 2025 17:31:16
Mumbai, Maharashtra:TVU -14 1) पहली प्रतिमा बाबासाहेब आंबेडकर की है। 2) दूसरी प्रतिमा महादेव गोविंद रानाडे की है जो एक विद्वान, न्यायाधीश, नागरिक, देशभक्त और समाज सुधारक के रूप में श्रद्धांजलि दी गई है।प्रतिमा जनता के चंदे से, यहाँ तथा भारत में स्थापित की गई थी, ताकि उनकी सेवाओं को स्मरण किया जा सके।पूरा नाम: महादेव गोविंद रानाडेउपाधियाँ: M.A., LL.B., C.I.E. (Companion of the Indian Empire)जन्म वर्ष: 1842मृत्यु वर्ष: 1901न्यायमूर्ति महादेव गोविंद रानाडे का परिचयवे 19वीं शताब्दी के प्रमुख भारतीय समाज सुधारक, न्यायविद, और अर्थशास्त्री थे।विधवा पुनर्विवाह, बाल विवाह की समाप्ति, महिलाओं की शिक्षा, और जातिगत सुधार जैसे विषयों पर उन्होंने सक्रिय कार्य किया।वे प्रार्थना समाज के प्रमुख स्तंभों में से 3) तीसरी प्रतिमा जमशेदजी जीजीभॉय की है जो एक प्रतिष्ठित भारतीय-पारसी व्यापारी और परोपकारी थे, जिनका जन्म 15 जुलाई 1783 को मुंबई (तत्कालीन बंबई) में एक साधारण और गरीब परिवार में हुआ था। वे बचपन में अनाथ हो गए और अपने मामा के साथ व्यापार में जुटे। शुरुआती जीवन में आर्थिक तंगी और औपचारिक शिक्षा की कमी थी ब्रिटिश सरकार ने उन्हें 1842 में ‘नाइट’ की उपाधि और 1857 में 'बैरोनेट' की उपाधि से सम्मानित किया, जो एक उच्च ब्रिटिश सम्मान माना जाता है।उन्हें मुंबई के जस्टिस ऑफ पीस और विधान परिषद सदस्य भी बनाया गया था।जमशेदजी जीजीभॉय के नाम पर मुंबई की कई सड़कें, अस्पताल, स्कूल और कॉलेज आज भी मौजूद हैं, जो उनकी प्रेरक विरासत को दर्शाते हैं।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top