Back
खगड़िया में नहाते समय चार बच्चों की डूबने से हुई मौत!
HKHitesh Kumar
FollowJul 22, 2025 09:08:28
Khagaria, Bihar
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगङिया के चौथम थाना क्षेत्र के मलपा गांव में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से चार बच्चे की मौत हो गई है।एसडीआरएफ की टीम के द्वारा चारो बच्चे का शव को पानी से बरामद कर लिया गया है। मरने बालो में दो लङका है और दो लङकी हैऔर सभी बच्चे एक हीं परिवार का बताया जा रहा है।कल सुबह स्कूल से नहाने केलिए खेत में जमा पानी में सभी बच्चे चला गया था। जब साम में सभी चारो बच्चे घर नहीं लोटा तो परिजन बच्चे की तलाश करने लगे तो पानी के बगल में सभी बच्चे का कपड़ा बरामद किया गया था। बताया जा रहा है की नहाने के दौरान चारो बच्चे गहरे पानी में चला गया जिससे चारो की मौत हो गई। ग्रामीणो का कहना है की खेत के किनारे जेसीबी से मिट्टी काटा हुआ था और उसी में पानी भर गया था। बच्चो को नही पता था और उसी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक दो लङका करण और गोलू भाई है दो बहन अन्नु कुमारी और अंशु कुमारी है। कल सभी चारो बच्चे स्कूल ड्रेस में थे और प्राथमिक बिधालय मलपा के छात्र थे। सभी बच्चे का स्कूल बैग स्कूल में ही था और स्कूल से निकलकर नहाने के लिए खेत में भरे पानी में आ गए थे। घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है।
Byte
डाॅक्टर दिपक,मुखिया प्रतिनिधि मलपा।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 22, 2025 16:31:10Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग
- राइस मिल में लगी भीषड़ आग
- राइस मिल में रखा वरदान जलाकर हुआ खाक
- शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा
- मौके पर पहुंची 4 फायर ब्रिगेट की गाड़ी
- कुठला थाना क्षेत्र लमतारा स्थित महालक्ष्मी रईस मिल
- आग पर काबू पाने का प्रयास जारी
0
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 22, 2025 16:31:03Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के राजनगर विकासखंड के झमटुली के झोला छाप डाँक्टर का बीडीओ सोशल मीडिया मे बायरल हो रहा है इस बीडीओ मे वो तौलिया लपेट कर महिला के कूल्हे पर इंजेक्शन लगाता नजर आ रहा है। प्रतीश अधिकारी नाम का ये शख्स 25 साल से चांदसी अस्पताल के नाम पर प्रैक्टिस कर रहा है। इसके अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने तक की सुविधा के साथ मेडिकल स्टोर भी है,आसपास के क्षेत्र के लोग बीमार होने सै पर इसी चांदसी डाँक्टर से इलाज करवाने जाते है ,सोचने की बात है 25 साल से यह चांदसी अस्पताल चला रहा है
2
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 22, 2025 16:30:55Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर,,,
मानसिक रूप से विछिप्त युवती बीच नदी में फसी,,
राहगीरों ने युवती को देख प्रशासन को दी सूचना,,,
DDRF की टीम ने रेस्क्यू कर युवती को सुरक्षित निकाला बाहर,,
बीच नदी में कैसे पहुंची युवती पातासाजी में जुटी पुलिस,,
कोतवाली थाना क्षेत्र के डेडरी रेड नदी का मामल,,
1
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowJul 22, 2025 16:30:46Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- बलिया जीआरपी ने साबरमती दरभंगा एक्सप्रेस के एक यात्री से बरामद किए एक करोड़ 80 लाख रुपए
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान-बलिया
दिनाँक-22-07-2025
एंकर- बलिया जीआरपी को मिली बड़ी सफलता । 19165 साबरमती दरभंगा एक्सप्रेस के A2 कोच के सीट नंबर 44 पर बैठे एक यात्री के पास से एक करोड़ 80 लाख रुपए नगद बरामद किया है| ट्रेन में नियमित चेकिंग के दौरान ही रेलवे पुलिस ने जब स्लेटी कलर के दो ट्रॉली बैग लिए एक यात्री से पूछताछ की तो यात्री ने अपना नाम ओमप्रकाश चौधरी बताया। जो बिहार राज्य के सारण जिले का रहने वाला है। जीआरपी ने जब उसके ट्रॉली बैग को खोल तो उसमें एक करोड़ 80 लाख नगद रखा हुआ था। जीआरपी ने जब संदिग्ध व्यक्ति से रूपयों के संबंध में कागजात मांगे तो उसके द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नही किया गया । वही संदिग्ध व्यक्ति ने बताया कि यह रकम उसे झांसी से छपरा तक लेकर जाना है।
जीआरपी संदिग्ध व्यक्ति के जरिए इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार इतनी बड़ी रकम उसे कहां से मिली और किसे देना था।
6
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 22, 2025 16:30:35Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....22.7.2025
Name.... Neena jain
location..... saharanpur
anchor.....300 साल पुराने कोटेश्वर महादेव मंदिर में स्वर्ण कलश से होगा जलाभिषेक, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सहारनपुर की मुस्लिम बहुल आबादी में स्थित प्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर में इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान खास आयोजन किया जा रहा है। कांवड़िए भगवान शिव का जलाभिषेक इस बार एक विशेष स्वर्ण कलश से करेंगे। जलाभिषेक के दौरान सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा के सख्त इंतजाम रहेंगे।प्राचीन सिद्धपीठ कोटेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक अमित पंडित ने बताया कि यह मंदिर करीब 300 साल पुराना है, और इसका निर्माण मराठा शासनकाल के दौरान हुआ था, जब दिल्ली पर मराठाओं का शासन था। उन्होंने बताया कि पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर की ऐतिहासिकता की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। हाल ही में मंदिर प्रांगण में हुई कुएं की खुदाई के दौरान कुछ प्राचीन मूर्तियाँ भी प्राप्त हुईं, जिसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी गई है।मंदिर की स्थापत्य शैली नगर शैली की है, जिसमें तहखाने और शिखर के भीतर भी कमरे बने हुए हैं, जो इसे विशेष बनाते हैं। यह मंदिर वर्ष 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के प्रयासों से जनता के लिए खोला गया, जिसके बाद से नियमित रूप से पूजा-अर्चना हो रही है।इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान मंदिर समिति द्वारा ढाई सौ ग्राम वजन का एक स्वर्ण कलश मंगवाया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। इस स्वर्ण कलश के माध्यम से शिवभक्त कांवड़िए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों के ठहरने और भोजन की भी विशेष व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की गई है। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।व्यवस्थापक अमित पंडित ने बताया कि “इस पावन अवसर पर स्वर्ण कलश से भगवान शिव का जलाभिषेक हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इससे कांवड़ियों को एक अद्वितीय अनुभव मिलेगा और हमारी समिति के लिए यह कार्य एक तीर्थ सेवा के समान होगा।”
बाईट:-व्यवस्थापक अमित पंडित
3
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 22, 2025 16:30:25Sheikhpura, Bihar:
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिख रहा है।कदाचार और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर कई स्तर पर तैयारी की गई है। वहीं परीक्षा के एक दिन पूर्व जिले के सभी होटलों में पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा को लेकर होटल में चेकिंग अभियान चलाया। नगर थाना क्षेत्र के दर्जनों होटल में पुलिस जवानों ने चेकिंग किया। इस दौरान होटल के सभी कमरों की तलाशी के साथ परीक्षार्थियों के कागजात सहित कई दस्तावेज की भी जांच की। इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए टाउन थाना के अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि कल 23 जुलाई को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित है।जिसको लेकर राज्य मुख्यालय और एसपी के निर्देश पर शहर के विभिन्न होटलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान होटल में रुकने वाले परीक्षार्थियों की जांच की जा रही है ताकि जिला में शांति कदाचार मुक्त सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न कराया जा सके ।आपको बता दे कि जिला में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
वाईट - राजकुमार - उपर थानाध्यक्ष नगर थाना शेखपुरा
2
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 22, 2025 16:30:16Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - कांची नदी के किनारे झाड़ियों में मिला सड़ा-गला शव सिर-धड़ अलग बुण्डू में सनसनी, पुलिस जाँच में जुटी
एंकर - राँची जिले के बुण्डू कांची नदी के बिलकुल किनारे झाड़ियों में एक सिरकटा धड़ अज्ञात व्यक्ति का शव सड़ा-गला हालत में मिला है। जिसका सिर और धड़ अलग-अलग पड़े थे। जिसे देख कर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। हालांकि अभी तक शव का पता नही चला है। जब ग्रामीणों ने नदी किनारे तेज दुर्गंध महसूस की जब पास जाकर देखा तो झाड़ियों के बीच पानी से सटा हुआ ये शव मिला। और जैसे ही शव मिलने की जानकारी मिली तो सूचना मिलते ही बुंडू पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया गया है मृतक जींस और टी-शर्ट पहने हुए था लेकिन पहचान नहीं हो पाई है।
डीएसपी ओमप्रकाश ने आशंका जताई है कि शव बारिश में बहकर आया होगा और झाड़ियों में फंस गया होगा सिर और धड़ अलग होने की वजह बहाव या सड़न हो सकती है। उन्होंने कहा कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए कल रिम्स भेजा जाएगा, पुलिस ने आसपास के थानों से अपील की है अगर कोई लापता हो तो बुंडू थाना से संपर्क करें।
बाईट - ओम प्रकाश, डीएसपी बुण्डू।
3
Report
Patran, Punjab:
हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री दुर्गा दल सेवा समिति पातडां की ओर से सावन माह में लगने वाले मां श्री नैणा देवी के पावन मेले में मां भगतों के लिए 53वा विशाल भंडारा लगाया जा रहा है। इस सेवा के लिए राशन से भरे ट्रक को आज समिति के प्रधान मदन लाल गोयल ने हरी झंडी दिखाकर नैणा देवी के लिए रवाना किया। जो 24 जुलाई 2025 से 2 अगस्त 2025 तक चलेगा। भंडारे का आयोजन माता श्री नैना देवी जी मंदिर के पास ओम प्रकाश न्यू बिल्डिंग, गुफा के समीप किया जाएगा। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क लंगर सेवा, मेडिकल कैंप तथा वॉलंटियर ड्यूटी की सुविधा उपलब्ध होगी। समिति के प्रधान मदनलाल गोयल, चिमन लाल कलवानूं ने बताया 22 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाले इस विशेष भंडारे में प्रतिदिन दाल, रोटी, चाय आदि की सेवा के साथ मैडीकल सेवा
17
Report
ASAbhishek Sharma
FollowJul 22, 2025 16:21:19Joginder Nagar, Himachal Pradesh:
मूसलाधार बारिश ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं वहीं भारी बारिश के चलते संत निरंकारी भवन जोगिंदर नगर को बड़ा नुकसान पहुंचा है। भवन के साथ बना लगभग 150 फुट लंबा और 20 फुट ऊंचा डंगा भरभराकर गिर गया, जिससे भवन की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। जानकारी देते हुए संत निरंकारी भवन जोगिंदर नगर के संयोजक टेक चंद वर्मा ने बताया कि डंगे के साथ-साथ भवन का मुख्य शेड भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
16
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 22, 2025 16:12:08Madhya Pradesh:
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामलों को लेकर महिला कांग्रेस ने आज छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भारी संख्या में महिला कांग्रेस की पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहीं.जैसे ही महिलाएं ज्ञापन देने पहुंचीं उन्हें कलेक्टर कार्यालय के गेट पर ही रोकने की कोशिश की गई. लेकिन कुछ देर के इंतजार के बाद महिलाओं ने गेट को धक्का देकर भीतर प्रवेश किया और संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
16
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 22, 2025 16:03:08Sidhi, Madhya Pradesh:
*संजय टाइगर रिजर्व में विस्थापन नीति की मांग*
सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में विस्थापन नीति लागू नहीं होने से गरीब जनता परेशान है। उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि 10 से 15 लाख के पैकेज पर लोगों को विस्थापित करने का अभियान चल रहा है। इस मुद्दे पर धौहनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने अपनी पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
*विस्थापन नीति लागू करने की मांग*
कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि संजय टाइगर रिजर्व में विस्थापन नीति लागू करना आवश्यक है, जिससे क्षेत्र के गरीबों का भला हो सके। उन्होंने कहा कि उनकी मांग को सरकार द्वारा अनदेखा किया जा रहा है, जबकि क्षेत्र के सांसद और विधायक बार-बार विस्थापन नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं।
*गरीब जनता की परेशानी*
गरीब जनता को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ रही है। विस्थापन के नाम पर उन्हें 10 से 15 लाख का पैकेज दिया जा रहा है, जो उनकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है।
*कुंवर सिंह टेकाम की चिंता*
कुंवर सिंह टेकाम ने अपनी पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार को क्षेत्र के गरीबों की चिंता करनी चाहिए और विस्थापन नीति लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो क्षेत्र के गरीबों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
बाइट कुंवर सिंह टेकाम
*आगे की कार्रवाई*
अब देखना यह है कि सरकार कुंवर सिंह टेकाम की मांग पर क्या कार्रवाई करती है। क्षेत्र के गरीबों की परेशानी को देखते हुए सरकार को जल्द से जल्द विस्थापन नीति लागू करनी चाहिए, जिससे उनका भला हो सके
20
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 22, 2025 16:02:56Ujjain, Madhya Pradesh:
श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भक्ति और आस्था का अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। बाबा महाकाल की सवारी के दौरान लगभग 6 लाख श्रद्धालुओं ने सड़कों पर उमड़कर श्री चन्द्रमोलेश्वर और श्री मनमहेश स्वरूप के दर्शन किए।
इसके साथ ही श्री महाकालेश्वर मंदिर में 3 लाख से अधिक भक्तों ने कतारबद्ध होकर भगवान के दर्शन किए। प्रातः 4 बजे से शुरू हुई चलित भस्मार्ती में भी लगभग 15 हजार श्रद्धालु शामिल हुए।
कलेक्टर एवं महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति एवं प्रशासन द्वारा दर्शन एवं सवारी मार्ग पर विशेष व्यवस्थाएं की गईं। दर्शन को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए अतिरिक्त मार्ग, सहायता केंद्र और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे।
बाइट - कलेक्टर रोशन कुमार सिंह
14
Report
KSKuldeep Singh
FollowJul 22, 2025 16:02:38Gobindpura, Punjab:
बनूड़ -राजपुरा राजमार्ग से मात्र पांच किलोमीटर दूर स्थित चंगेरा गांव में सफाई की स्थिति बहुत खराब है। गांव की सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हैं। कूड़े के ढेर से उठती बदबू ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। बरसात के दिनों में समस्या और भी बढ़ जाती है।गांव के निवासियों का कहना है कि छप्पड़ आबादी के बहुत करीब हैं। छप्पड़ गंदे पानी से भरे हुए हैं। छप्पड़ो से गन्दे पानी की निकासी नहीं होती। बरसात के मौसम में छप्पड़ का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। और स्थिति और भी खराब हो जाती है।
15
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 22, 2025 16:02:36Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-सवात वर्ल्ड कप 2025, उजबेकिस्तान के लिए भारतीय टीम दिल्ली ऐयरपोर्ट से रवाना, मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी भी हुए शामिल
Anchor- उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में 23 से 28 जूलाई 2025 तक आयोजित होने वाली सवात् वर्ल्ड कप -2025 के लिए बिहार से चार सदस्यीय टीम भारतीय सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) टीम में शामिल होकर आज इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली से ताशकंद के लिए रवाना हुई.खिलाड़ियों के साथ टीम के कोच मुजफ्फरपुर निवासी शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव भी गए है.
भारतीय टीम मे मुजफ्फरपुर से प्रियम कर्ण, कैडेट -48 किग्रा. यश राज, कैडेट -80 किग्रा के साथ वैशाली की स्वीटी कुमारी, यूथ -56 किग्रा और हिमाचल से होमानी, यूथ - 50 किग्रा और वरूणा वालिया, यूथ - 48 किग्रा शामिल हैं.टीम में जा रहे सभी खिलाड़ियों को सवात् ऐसोसिएशन के द्वारा इंडियन टीम की जर्सी व इंडिया का ब्लेजर दिया गया.वहीं रास वर्ल्ड के द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रॉली बैग स्पांसर किया गया तो वहीं सेंडाई शिल्पी सोनम के द्वारा तिरंगा देकर विदा किया गया.भारत सैकड़ों वर्ष बाद पहली बार सवात् वर्ल्ड कप में भाग ले रहा हैं अगर टीम इसमें पदक जितता हैं तो भारत को मिल जाएगा अपना वर्ल्ड यूथ चैंपियन.यह भारतीय इतिहास का पहला सवात् वर्ल्ड चैंपियन होगा.
बाइट- शिहान ई राहुल श्रीवास्तव, मुख्य कोच
*इनपुट - मणितोष कुमार*
1
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 22, 2025 16:02:27Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो स्टील प्लांट में एक मजदूर का हाथ कटा। गंभीर अवस्था में बोकारो जनरल अस्पताल में कराया गया भर्ती। कांट्रैक्ट बेसिस पर काम करने वाले दाल चंद पंडित का हाथ कटा। बोकारो स्टील प्लांट के SMS वन के स्टीपर यार्ड में री कपलिंग के दौरान उस समय हुई घटना जब बोगी को इंजन से हटाया जा रहा था उसी समय चपेट में आ गया। वही इस घटना से प्लांट के ट्रैफिक विभाग की लापरवाही भी देखने को मिली जिससे ठेका मजदूर का बाया हाथ पूरी तरह से कट कर अलग हो गया।
गंभीर अवस्था में बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताते चले की बोकारो स्टील प्लांट में लगातार इस तरह की घटना आए दिन देखने को मिल रहा है जहां सुरक्षा को लेकर कही न कही सवाल खड़ा हो रहा है।
वही बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य संचार प्रमुख मणिकांत धान ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि ये घटना संध्या लगभग 6.15 में एस एम एस -1 के स्ट्रिपर यार्ड में लोको के डी -कपलिंग के दौरान ठेका कर्मी श्री दाल चंद पंडित, उम्र 51 वर्ष एक दुर्घटना का शिकार हो गए जिसमें उनकी बांयी हाथ कटने की जानकारी मिली है. उन्हें बोकारो जेनरल अस्पताल में तुरंत ले जाया गया और इलाज आरम्भ कर दिया गया है.
8
Report