Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भादरद्वा के बाज़ारों में दिवाली की धूम, दो दिन की रौनक से बाजार गुलजार
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 20, 2025 08:32:12
Forest Block,
As the festival of lights draws near, the markets across Jammu and Kashmir are glowing with festive cheer. In the picturesque town of Bhaderwah, vibrant decorations, illuminated shops, and cheerful crowds reflect the spirit of Diwali. With start of Diwali, Bhaderwah’s Market in Seri Bazaar Park is witnessing a festive rush. People are thronging shops to buy sweets, diyas, candles, clothes, and decorative items. The aroma of freshly made sweets and the sparkle of lights have transformed the town into a scene of celebration. Local shopkeepers say business has picked up after a long lull, and the festive season has brought a much-needed boost to local trade. This year people are quite enthusiastic, sales are better than last year, a local shopkeeper said. Customers, too, are delighted to celebrate Diwali with renewed enthusiasm after years of quieter festivities. This Diwali is the festival of lights and happiness, this time the whole family is buying goods from the market. From sweets to traditional earthen lamps, every corner of Bhaderwah’s market is echoing with festive joy and cultural vibrancy. As this year Diwali is being celebrated on two days starting from today evening till tomorrow evening, the spirit of festivity has truly illuminated Bhaderwah. With markets buzzing and hearts glowing, the town is all set to welcome the festival of lights with warmth and happiness.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANOJ KUMAR
Oct 20, 2025 10:50:58
Purnia, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन है। पूर्णिया में नामांकन के दौरान अजब गजब दृश्य देखने को मिला। कस्बा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भानु भास्कर भारतीय ने बगैर जूता चप्पल पहने नंगे पैर नामांकन केंद्र जाकर नामांकन किया। मीडिया से बात करते हुए भानु भास्कर ने कहा कि वह पिछले ढाई सालों से जूता चप्पल नहीं पहन रहे हैं । उनका संकल्प है कि जब तक बिहार विकसित राज्य नहीं बन जाता तब तक वह चप्पल जूता नहीं पहनेंगे। लगातार वह अपने क्षेत्र में बिना जूता चप्पल पहने नंगे पैर चल रहे हैं और लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं । बाइट भानु भास्कर भारतीय, आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कस्बा
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 20, 2025 10:50:47
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के कोला कुसमा कोडाडीह में रैयती जमीन पर जबरन जेसीबी चलाने लोक लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट महीला समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए । धटना के सम्बध में बताया जा रहा है की भुषण मंडल की रैयत जमीन पर जमीन कारोबारी उत्तम सिंह के द्वारा जबरन जेसीबी के द्वारा समतलीकरण किया जा रहा था जिसे रोकने गये भुषण मंडल के परिजनों के साथ उत्तम सिंह और उनके सहयोगियों ने जम कर मारपीट की इस घटना में दोनों तरफ से पत्थर बाजी भी हुई । जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये घायलों में दो लोगों के बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है बाकी लोगों का इलाज SNMMCH में चल रहा है । घटना में घायलों की मानें तो कोडाडीह के ही रहने वाले जमीन कारोबारी उत्तम सिंह द्वारा उनके जमीन पर जेसीबी चलाया जा रहा था इसकी सुचना पा कर जब रोकने गये तो लोगों ने हमला कर दिया और दोनों जिससे वे लोग घायल हो गये । घटना की सुचना पुलिस को दे दी गयी है । बाइट -- विकास मंडल घायल बाइट -- गीता देवी मंडल घायल
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 20, 2025 10:50:29
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 20, 2025 10:50:11
Jaspur, Uttarakhand:लोकेशन रामनगर कार्बेट टाइगर रिज़र्व में सफारी और नाइट स्टे बुकिंग के नाम पर इन दिनों दलाल सक्रिय हैं,कई फर्जी एजेंट पर्यटकों को झांसा देकर ऑनलाइन पेमेंट करवाकर ठगी कर रहे हैं,दिल्ली और केरल के दो पर्यटकों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं।पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है। कार्बेट प्रशासन का पर्यटकों से कहना है कि पार्क की आधिकारिक वेबसाइट पर फर्जी वेबसाइटों की सूची पहले से जारी की गई है,पर्यटकों को सलाह दी गई कि वे बुकिंग के लिए केवल विभागीय आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें और किसी एजेंट या निजी वेबसाइट के झांसे में न आएं। बाइट..डॉ0 साकेत बडोला, डायरेक्टर सीटीआर
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 20, 2025 10:49:44
Surajpur, Chhattisgarh:एंकर-हाेता जुआ खेलने के दौरान छापेमार कार्रवाई के बाद सूरजपुर के जयनगर थाने में उत्पन्न बवाल 15 घंटे के बाद शांत हुआ। मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए और नेशनल हाईवे पर चक्का-जाम समाप्त हुआ। प्रशासन ने पीड़ित पक्ष को मुआवजे की जल्द घोषणा का आश्वासन दिया और पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। कुंज नगर गांव में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर छापा मारा गया; भागने वाले कई लोगों में से बाबूलाल राजवाड़े कुएं में गिर गए और उसी के कारण मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने थाने पर तोड़फोड़, हाईवे पर चक्का-जाम और पथराव किया; स्थिति बिगड़ने पर लाठीचार्ज किया गया, फिर पोस्टमार्टम के लिए शव कुएं से निकाला गया। मामले की जांच और नुकसान के मद्देनजर सीसीटीवी व मोबाइल वीडियो से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। घटना धीरे-धीरे राजनीतिक प्रभाव भी ले रही है; पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री के पति मौके पर पहुंचे; यदि पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो समुदाय उग्र आंदोलन कर सकता है। न्यायिक दंडाधिकारी के नेतृत्व में जाँच टीम बनाने और राजस्व विभाग में मुआवजे की प्रक्रिया तेज करने का आश्वासन दिया गया है।
1
comment0
Report
OTOP TIWARI
Oct 20, 2025 10:49:16
Surajpur, Chhattisgarh:जुआ खेलने के दौरान छापेमार कार्रवाई के दौरान युवक के मौत के मामले में सूरजपुर के जयनगर थाने में चल रहा बवाल आखिरकार 15 घंटे के बाद थम गया. जिला प्रशासन और पुलिस के आश्वासन के बाद मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए और नेशनल हाईवे पर चल रहा चक्का जाम भी समाप्त हो गया. वहीं जिला प्रशासन पीड़ित पक्ष को मुआवजा राशि भी जल्द देने का दावा कर रहा है, साथ ही पुलिस भी आरोपी पुलिस वालों पर जांच कर जल्द कार्रवाई की बात कह रहे हैं. कल देर शाम जयनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंज नगर गांव में कुछ लोग हार जीत का दाम लगाकर जुआ खेल रहे हैं, इसके बाद पुलिस की एक टीम ने मौके पर छापा मारा. पुलिस को आता देख कई लोग भागने लगे. इसी दौरान कुंजी नगर गांव का एक युवक बाबूलाल राजवाड़े गांव के एक कुएं में गिर गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण एवं परिजन काफी आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में जयनगर थाना पहुंचे कर जमकर उत्पाद मचाने लगे. इस दौरान उन्होंने थाने में तोड़फोड़ की, नेशनल हाईवे 43 पर चक्का जाम कर आगजनी की और पुलिस बल पर पथराव भी किया, जिसमें एडिशनल एसपी सहित पांच पुलिस अधिकारी घायल हुए. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसके बाद रात लगभग 2:30 बजे स्थिति सामान्य हो सकी. आज सुबह पुलिस को ऐसा लगा कि ग्रामीण अब शांत हो गए हैं इसलिए शव को कुएं से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए गांव पहुंचे, तब फिर से ग्रामीण और मृतक के परिजन आक्रमोशित हो गए और उन्होंने कुएं से शव निकालने से मना कर दिया, उनकी मांग थी कि बाबूलाल की मौत पुलिस की लापरवाही की वजह से हुई है, इसलिए जब तक दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वह शव को बाहर नहीं निकलने देंगे, जिसकी वजह से पुलिस वालों को सुबह गांव से खाली हाथ लौटना पड़ा. आखिरकार पुलिस विभाग के द्वारा परिजनों के समझाइए के बाद DDRF के मदद से शव को कुएं के बाहर निकाला गया, लेकिन ग्रामीण फिर से भड़क गए और शव को नेशनल हाईवे 43 पर रखकर चक्का जाम कर दिए. इस दौरान कई सामाजिक तत्व घटना स्थल पर नशा करते हुए हमारे कमरे में कैद हुए. आज लगभग 3 घंटे चले चक्का जाम के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम आंदोलन कारियो को समझने में सफल रही और वह शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए, न्यायिक दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जॉच टीम बनाने, और राजस्व विभाग में जल्द ही मुआवजे की प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया वहीं पुलिस ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर तत्काल जांच कर कार्रवाई की बात कही. पुलिस विभाग सीसीटीवी और मोबाइल वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Oct 20, 2025 10:48:50
Jaipur, Rajasthan:वोकल फॉर लोकल को लेकर जयपुरवासियों का उत्साह दीपोत्सव पर राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में जमकर खरीदारी हो रही है वोकल फॉर लोकल की मुहिम का असर भी बाजार में नजर आ रहा है लोग सजावट के लिए देश में बने उत्पादों को महत्व दे रहे हैं जिससे घरेलू व्यापार और घरेलू व्यापारियों को आर्थिक मुनाफा हो रहा है दीपोत्सव देसी वस्तुओं को खरीदने के लिए बाजार में भीड़ लगी हुई है कल मुख्यमंत्री ने भी दिया था संदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कल स्थानीय दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स से खरीदारी कर वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया था। रविवार को सपरिवार मानसरोवर के किरण पथ स्थित बड़ा बाजार पहुंचे और मिट्टी के दीये, पूजन सामग्री, रंगोली, बंदनवार एवं फल आदि खरीदे थे।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Oct 20, 2025 10:48:02
Deoghar, Jharkhand:पूरे देश में दीपावली की धूम है वही 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ का मंदिर आज दीपों से सुबह से ही जगमगाने लगा है पुरानी परंपरा रही है कि देवघर के स्थानीय लोग और पुरोहित समाज सबसे पहले बाबा भोलेनाथ के दर्शन करते हैं और मंदिर प्रांगण में ही बाबा भोलेनाथ के नाम से एक से लेकर सैकड़ो दीप जलते हैं इसके बाद ही अपने घरों में जाकर दीपावली मनाते हैं देवघर की या काफी पुरानी और ऐतिहासिक परंपरा रही है कि कोई भी पर्व त्यौहार सबसे पहले बाबा मंदिर में मनाया जाता है और उसके बाद ही लोग अपने घरों में पर्व त्यौहार मनाते हैं दीपावली को लेकर आज सुबह से ही स्थानीय लोग और महिलाएं के अलावा स्थानीय पुरोहित बाबा मंदिर में दर्शन और पूजन कर रहे हैं और मंदिर प्रांगण में दीप जलाकर बाबा भोलेनाथ को धन्यवाद यापन कर रहे हैं अहले सुबह से ही बाबा भोलेनाथ के मंदिर प्रांगण में दीप जलाने का कार्य शुरू हो गया है जो देर शाम तक चलता है
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top