Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

डोडा के गावरि मार्केट में भीषण आग, 10 से अधिक दुकानों को नुकसान

RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 11, 2025 06:50:57
Forest Block,
A massive fire broke out in the Gawari market of Gandoh subdivision in Doda district during the early morning hours today. The blaze gutted more than ten shops, causing heavy property damage. Fortunately, no casualties have been reported. In the early hours of Tuesday, flames engulfed the Gawari market in Gandoh subdivision of Doda district. More than 10 shops were completely gutted, leaving behind charred structures and huge losses for local shopkeepers. According to SP Bhaderwah Vinod Sharma, the fire started at around the break of dawn. A police patrolling party noticed the flames and immediately swung into action to contain the blaze. SP Bhaderwah Vinod Sharma said, “The fire broke out in the early hours. Our patrolling party noticed it in time and immediately started the firefighting operation. Fire tenders from Gandoh and Thathri were pressed into service. With the combined efforts of Police, Fire Services, Army, and local volunteers, the fire was brought under control.” Fire tenders from both Gandoh and Thathri responded swiftly. Despite the intensity of the flames, coordinated efforts by Police, Fire Services, Army personnel, volunteers, and locals prevented the fire from spreading to nearby structures. Meanwhile, the administration has initiated an assessment of the losses suffered by the affected shopkeepers. Locals have demanded the stationing of permanent fire tenders in the area to prevent such incidents in the future. The cause of the fire is said to be short circuit and authorities are continuing their investigation.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SRSANJAY RANJAN
Nov 11, 2025 08:19:41
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:अरवल में मतदान के दौरान एक पीठासीन पदाधिकारी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया... लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना अरवल विधानसभा क्षेत्र के मनेरी बिगहा मतदान केंद्र की है। मतदान केंद्र संख्या 189 पर ड्यूटी के दौरान पीठासीन पदाधिकारी अरविंद कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई। ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मतदान केंद्र पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। हालांकि मृतक पदाधिकारी के स्थान पर दूसरे पीठासीन पदाधिकारी की तैनाती कर दी गई। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया गया। बताइया जा रहा है कि दिवंगत पदाधिकारी मतदान ड्यूटी पर अरवल विधानसभा क्षेत्र के मनेरी बिगहा मतदान केंद्र पर तैनात थे। वह कल्याणपुर विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनाठे मतदान करने के लिए पहुंचे थे।
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 11, 2025 08:19:06
Delhi, Delhi:लाल किले के सामने कल हुए आतंकी के द्वारा भीषण ब्लास्ट के बाद दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिस कार में ब्लास्ट हुआ था वह लाल किले की पार्किंग में खड़ी की गई थी। अब इसके बाद लाल किले के सामने परेड ग्राउंड पार्किंग में आने वाली हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है और फिर उसे पार्किंग में खड़ा किया जा रहा है। सुरक्षा को देखते हुए बाकायदा रजिस्टर के अंदर गाड़ी का नंबर मोबाइल नंबर लिखा जा रहा है। पार्किंग अटेंडेंट के मुताबिक यहाँ पर सुबह से जितनी भी गाड़ियाँ आ रही हैं उसकी सघन चेकिंग के बाद ही उसे गाड़ी को पार्किंग में खड़े होने की अनुमति दी जा रही है। जिस तरह से यह भीषण ब्लास्ट हुआ था उसके बाद सतर्कता काफी बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस के निर्देश भी हैं कि जो भी पार्किंग में गाड़ी आए उसकी बाकायदा चेकिंग की जाए और चेकिंग करने के बाद ही उसे गाड़ी को पार्किंग के अंदर आने दिया जाए।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 11, 2025 08:18:46
Bhiwani, Haryana:बाइट : चौधरी बीरेन्द्र सिंह पूर्व केन्द्रीय मंत्री पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह का बड़ा बयान बिहार चुनावों के बाद केन्द्र सरकार गिरने का दावा कर कांग्रेस नेताओं को भी दिखाया आईना सद्भाव यात्रा में ना आने वाले कांग्रेस नेताओं को दो टूक बोले लोग और कार्यकर्ता हमारे साथ आए तो नेता कहाँ जाएंगे बोले, वोट चोरी का मुद्दा भी सद्भाव यात्रा में शामिल होगा पूर्व CM भूपेन्द्र व MP दीपेन्द्र हुड्डा का किया बचाव कर्नाटक व महाराष्ट्र में भी हुए वोट चोरी, वहां तो बापू बेटा नहीं थे बिहार चुनावों को लेकर बीरेन्द्र सिंह ने कही बड़ी बात BJP क्षेत्रीय दलों के सहयोग से बनाती है सरकार फिर उन्हीं छोटे दलों की बली लेकर अपनी जगह बनाती है नीतीश व नायडू के सहारे चल रही केंद्र सरकार दो ढाई साल से ज़्यादा नहीं चलेगी नीतीश व नायडू समझ चुके, वो अपनी पार्टी की बली नहीं देंगे BJP की विचारधारा देश में अपना राज परमानेन्ट स्थापित करने की है पर ये BJP की भूल है, जनता अब समझने लगी है 400 पार का क्लेम करने वाली BJP 240 पर सिमटी थी 79 सीटों पर वोट चोरी ना होती तो BJP 160 पर रहती भिवानी पहुचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह बीजेपी के साथ कांग्रेस नेताओं पर भी हमलावर रहे। उन्होंने बिहार चुनाव के बाद देश में बड़े राजनीतिक बदलाव के संकेत दिए। वो यहां सद्भाव यात्रा की तैयारी को लेकर मीटिंग लेने पहुँचे थे। बता दें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह के बेटे एवं पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह पूरे हरियाणा प्रदेश में सद्भाव यात्रा निकाल रहे हैं। नवंबर माह के अंत में ये यात्रा भिवाली के लोहारू, तोशाम व भिवानी हलकों में पहुंचेगी। जिसके रूट व तैयारी को लेकर बीरेन्द्र सिंह मीटिंग लेने भिवानी पहुँचे। इस दौरान वो मीडिया से बातचीत में भाजपा पर हमलावर दिखे तो अपने कांग्रेस नेताओं को आईना दिखाते नजर आए। सबसे पहले बीरेन्द्र सिंह ने सद्भाव यात्रा में कांग्रेस नेताओं के शामिल ना होने पर तंज कसते हुए कहा कि जब लोग व कार्यकर्ता हमारे साथ होंगे तो नेता कहां जाएंगे। बिना जनता व कार्यकर्ताओं के, नेताओं को कहीं जाने की जगह ही नहीं बचेगी। वहीं वोट चोरी को लेकर बार बार हुड्डा बापू बेटा पर विपक्ष के आरोपों पर बीरेन्द्र सिंह ने बचाव करते हुए कहा कि भाजपा का वोट चोरी का पैटर्न समान है। कर्नाटक व महाराष्ट्र में भी हरियाणा की तरह वोट चोरी हुए। वहां तो ये बापू बेटा नहीं थे। वहीं बिहार चुनाव को लेकर बीरेन्द्र सिंह ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा छोटे दलों को साथी बनाकर पहले सरकार बनाती है, फिर उन्हीं की बली लेकर अपनी जगह बनाती है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी ये बात नजर आने लगी है और नीतीश को आभास होने लगा है। बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसे में नीतीश व नायडू के सहारे चल रही केन्द्र सरकार दो ढाई साल से ज़्यादा नहीं टिकेगी। क्योंकि नीतीश व नायडू अपनी पार्टी की बली नहीं देंगे। बीरेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा की विचारधारा देश में अपना राज परमानेन्ट स्थापित करने की है। जिसको लेकर वो पैसे बाँटकर व लोगों को जाती व धर्म में बांट रही है। पर जनता अब ये सब समझने लगी है। क्योंकि जो भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतने का क्लेम करती थी उसे जनता ने 240 ला दिया। साथ ही कहा कि लोकसभा की 79 सीटों पर वोट चोरी का चुनाव आयोग भी आज तक जवाब नहीं दे पाया। वो वोट चोरी ना होती तो भाजपा 160 पर आ जाती। बीरेन्द्र सिंह ने अपने बेटे बृजेन्द्र सिंह की सद्भाव यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं को साथ देने की नसीहत दी है और बिहार चुनाव के बाद देश में बड़ी राजनीतिक उठापटक का संकेत दिया है। ऐसे में देखना होगा कि उनके इन बयानों का खुद कांग्रेस व भाजपा नेता क्या एक्शन व RIएक्शन दिखाई देता है。
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Nov 11, 2025 08:18:27
Kaithal, Haryana:कैथल में हाई अलर्ट: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस की सघन चेकिंग, डॉग स्क्वाड भी तैनात दिल्ली ब्लास्ट के बाद हरियाणा के कैथल में अलर्ट जारी किया गया है। कैथल पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर मौजूद है और संदिग्ध वाहनों की बारीकी से जांच कर रही है ताकि किसी गाड़ी में कोई आपत्तिजनक सामान न मिले। अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी थानों में अलर्ट बढ़ा दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। अगर जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति मिलता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 11, 2025 08:17:59
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ हरियाणा में कांग्रेस का "वोट चोर-गद्दी छोड़" अभियान। प्रदर्शन से पहले हरियाणा कांग्रेस गुटबंदी से डरी। प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने जारी किए निर्देश। सभी नेताओं को एक जुटता के साथ प्रदर्शन करने के लिए निर्देश। प्रदर्शन की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय को भी भेजनी होगी। अभियान के समापन के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय को भी भेजी जाएगी। चुनाव आयोग के खिलाफ पंचकूला में कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान दिखी थी गुटबाजी। कांग्रेस के बड़े नेता और विधायक आदि ने नहीं की थी शिरकत। बुधवार को करनाल से शुरू होगा "वोट चोर- गद्दी छोड़" अभियान के खिलाफ प्रदर्शन। सेक्टर 12 के पेट्रोल पंप से शुरू होगा जुलूस प्रदर्शन। जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन।
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 11, 2025 08:17:52
Sonipat, Haryana:लाल किला के पास हुए धमाके के बाद सोनीपत में हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी सोनीपत दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की घटना के बाद सोनीपत जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं और जिलेभर में पुलिस ने गश्त तेज़ कर दी है। प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। जगह-जगह पुलिस नाके लगाए गए हैं और आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्टेशन पर आने-जाने वाली प्रत्येक गाड़ी की बारीकी से जांच की जा रही है। यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को समय रहते पकड़ा जा सके। जीआरपी थाना प्रभारी विजयपाल ने बताया कि फिलहाल सोनीपट में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। अब तक किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि जीआरपी, आरपीएफ और हरियाणा पुलिस संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही हैं। हर यात्री की निगरानी की जा रही है और स्टेशन परिसर में तैनात जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखें। यदि रेलवे स्टेशन या उसके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी थाने या रेलवे पुलिस को सूचित करें। सोनीपत प्रशासन ने कहा है कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि किसी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है। किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी पुष्टि करें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें.
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 11, 2025 08:17:39
Dungarpur, Rajasthan:ट्रेलर के टायरों में लगी आग ,बड़ा हादसा टला, पुलिस ने पानी का टैंकर मंगवाकर बुझवाई आग डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र में पिंडावल गाँव के पास बांसवाड़ा से आ रहे एक ट्रेलर के पीछे के टायरों में अचानक आग लग गई । साबला थाना पुलिस ने पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा होने से टाल दिया | डूंगरपुर जिले के साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि बांसवाडा-उदयपुर स्टेट हाइवे पर एक ट्रेलर बांसवाड़ा की तरफ से आ रहा था | इस दौरान पिंडावल टोल नाके के पास अचानक ट्रेलर के पीछे के टायरों में आग लग गई। जिसकी जानकारी राह चलते लोगों ने ट्रेलर चालक को दी। चालक ने तत्काल गाड़ी रोक ली । लेकिन आग ज्यादा भभक गई । राहगीर ने मामले की सुचना साबला थाना पुलिस को दी । सूचना पर थानाधिकारी रघुवीर सिंह जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे और सागवाड़ा फायर ब्रिगेड को सुचना दी | लेकिन एक घंटे का समय लगने पर पुलिस ने आस पास से पानी के टैंकर की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया । समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो डीजल टैंक तक आग पहुंचने पर पूरी गाड़ी जलकर राख हो जाती । जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया |
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Nov 11, 2025 08:16:00
Mahoba, Uttar Pradesh:महोबा के आरी गांव में कुएं में डूबकर तीन मासूम बहनों की मौत हो गई। खेत में खेलने गईं तीनों बहनों के देर शाम तक वापस घर ना पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। बेटियों के अचानक गायब हो जाने से परिजनों में हड़कम्प मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस सर्च अभियान चला मासूमों की तलाश कर रही थी तभी देर रात तीनों बहनों के शव खेत में बने कुएँ में उतराते मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। एकसाथ तीन मासूम बहनों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top