Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
भदराहव में MVD Doda की पूरी डिजिटलीकरण, 450 पेंडिंग स्लॉट क्लियर
RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 12, 2025 07:08:53
Forest Block,
In a major push towards transparent and hassle-free public services, the Government continues its commitment to digital governance. In line with this vision, the Motor Vehicle Department Doda has now been fully digitalized, ensuring faster, convenient, and corruption-free services for citizens. To extend these facilities to the doorsteps of people, MVD Doda organized a three-day special trials and fitness camp in Bhaderwah, bringing much-needed relief to license seekers and transporters. VO:Under the supervision of ARTO Doda Kapil Deol, accompanied by MVI Jasbir Singh, MVI Rakesh Singh, and the departmental team, the camp successfully operated for the last three days in Bhaderwah. Officials also held an awareness session on safe driving and strict adherence to traffic rules — a session that saw active participation from drivers, transporters, license applicants, and the general public. ARTO Doda Kapil Deol informed that the camp was primarily aimed at clearing the pendency caused due to administrative gaps. Over 450 pending slots were cleared during the special drive, offering immediate relief to applicants. He further announced plans to conduct similar trials in Gandoh Sub Division, ensuring that aspirants in remote areas also receive timely services. Kapil Deol urged the public to strictly follow road safety norms — including the use of helmets, seat belts, avoiding over-speeding, and abstaining from mobile usage or liquor while driving. He also appealed to citizens not to approach agents for any work related to the ARTO office and assured strict action against any official found demanding bribes. The initiative has earned wide appreciation from the locals. Locals like Amir Sheikh praised the proactive approach of the ARTO, stating that officers like him will take the department to new heights of public service and accountability.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LSLaxmi Sharma
Dec 12, 2025 08:18:04
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 12, 2025 08:16:56
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 12, 2025 08:16:33
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - MOU क्रियान्विति में कृषि क्षेत्र अग्रणी! - राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के MOU - कृषि क्षेत्र में हुए थे 44677 करोड़ के MOU - अब तक 8469 करोड़ के MOU की हुई ग्राउंड ब्रेकिंग - इसी माह 2300 करोड़ के MOU उतरेंगे धरातल पर - कृषि विपणन विभाग के हैं सर्वाधिक MOU एंकर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान किए गए एमओयू की क्रियान्विति में कृषि क्षेत्र अग्रणी बनकर उभरा है। कृषि विभाग ने अपने कुल किए गए एमओयूज में से 28 प्रतिशत से अधिक की क्रियान्विति धरातल पर पूरी कर ली है। इसी माह कृषि क्षेत्र के एमओयूज की क्रियान्विति का यह आंकड़ा 30 प्रतिशत से अधिक हो सकता है। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में किए गए एमओयूज को जल्द धरातल पर उतारा जाए। राज्य सरकार द्वारा पिछले साल समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू किए गए थे। इनमें से करीब 7 लाख करोड़ के एमओयूज को धरातल पर उतारा जा चुका है। बड़ी बात यह है कि कृषि क्षेत्र में किए गए एमओयूज की क्रियान्विति तीव्र गति के साथ की जा रही है। कृषि विभाग से जुड़े क्षेत्रों में किए गए एमओयूज में से 28 फीसदी से अधिक एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। कृषि क्षेत्र में मुख्यतया सर्वाधिक एमओयू कृषि विपणन क्षेत्र में किए गए थे। इसके अलावा उद्यानिकी, कृषि विभाग और राजस्थान राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था के माध्यम से एमओयू किए गए थे। सूत्रों के अनुसार संख्या के लिहाज से सर्वाधिक एमओयू इंडस्ट्रीज सेक्टर में किए गए थे। इसके बाद दूसरे सर्वाधिक एमओयू कृषि क्षेत्र में हुए थे। कृषि क्षेत्र में कुल 2513 एमओयू किए गए थे। इनमें से अब तक 715 एमओयू की धरातल पर क्रियान्विति हो चुकी है। Gfx In कृषि क्षेत्र में धरातल पर उतरे बड़े एमओयू - बूंदी में शराब ब्रांड ज्यूस, डेयरी प्रोडक्ट, कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक बनेंगे - 1010 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट लगाया जा रहा, कांधारी ग्लोबल बेवरेज कम्पनी - बूंदी में स्पिरिट और ब्रूअरी लगाने का कार्य हो रहा - 438 करोड़ लागत से गोपाला स्पिरिट्स कम्पनी बूंदी में लगा रही उद्यम - बारां में अंग्रेजी शराब, देशी शराब और ईएनए के लिए डिस्टिलिरी प्लांट - 370 करोड़ लागत से बारां में केर्या कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लगा रही प्लांट - एग्रो बेस्ड मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर कोटा में प्लांट लगाया जा रहा - कोटा में 225 करोड़ इन्वेस्टमेंट का प्लांट गोयल वेज ऑयल्स लिमिटेड लगा रही - श्रीगंगानगर में बार्ले क्लीनिंग, ग्रेन ग्रेडिंग, माल्ट मैन्यूफैक्चरिंग की यूनिट लगेगी - श्रीगंगानगर में बरमाल्ट माल्टिंग इंडिया कम्पनी कर रही 204 करोड़ का निवेश Gfx Out बाइट- राजेश चौहान, निदेशक, कृषि विपणन विभाग वीओ- 2 कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस माह करीब 2300 करोड़ रुपए के एमओयूज की क्रियान्विति भी इसी माह की जा सकती है। इसके लिए कृषि विभाग की तरफ से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कृषि विपणन विभाग के निदेशक राजेश चौहान अलग-अलग जिलों में जाकर एमओयू करने वाले व्यवसायियों, कम्पनियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। प्रशासन के स्तर पर आ रही समस्याओं के समाधान निकाले जा रहे हैं। Gfx In कृषि क्षेत्र की अब तक की परफॉर्मेंस - कृषि क्षेत्र में कुल 2513 एमओयू किए गए, 44677 करोड़ निवेश राशि के - 2513 में से 2418 MOU केवल मार्केटिंग विभाग-मार्केटिंग बोर्ड के - इनमें से अब तक 715 एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी, यानी 28.45 प्रतिशत - अब तक 8469.30 करोड़ राशि के निवेश धरातल पर उतारे जा चुके - 2300 करोड़ निवेश राशि के MOU की ग्राउंड ब्रेकिंग इसी माह किया जाना संभव Gfx Out बाइट- राजेश चौहान, निदेशक, कृषि विपणन विभाग वीओ- 3 कृषि क्षेत्र में एमओयूज की क्रियान्विति अभी तक उन समूहों के साथ की गई है, जिनके पास खुद की जमीनें उपलब्ध हैं। बगैर जमीन उपलब्ध वाले एमओयू करने वाली कम्पनियों के साथ एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग अभी तक नहीं की सकी है। विभाग इसके लिए कृषि विपणन विभाग की मंडियों और अन्य स्थानों पर भूमि आवंटन की प्रक्रिया तय कर रहा है। जिससे कि सभी एमओयूज को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जा सके। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 12, 2025 08:15:50
Jaipur, Rajasthan:जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान किए गए एमओयू की क्रियान्विति में कृषि क्षेत्र अग्रणी बनकर उभरा है। कृषि विभाग ने अपने कुल किए गए एमओयूज में से 28 प्रतिशत से अधिक की क्रियान्विति धरातल पर पूरी कर ली है। इसी माह कृषि क्षेत्र के एमओयूज की क्रियान्विति का यह आंकड़ा 30 प्रतिशत से अधिक हो सकता है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में किए गए एमओयूज को जल्द धरातल पर उतारा जाए। राज्य सरकार द्वारा पिछले साल समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू किए गए थे। इनमें से करीब 7 लाख करोड़ के एमओयूज को धरातल पर उतारा जा चुका है। बड़ी बात यह है कि कृषि क्षेत्र में किए गए एमओयूज की क्रियान्विति तीव्र गति के साथ की जा रही है। कृषि विभाग से जुड़े क्षेत्रों में किए गए एमओयूज में से 28 फीसदी से अधिक एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। कृषि क्षेत्र में मुख्यतया सर्वाधिक एमओयू कृषि विपणन क्षेत्र में किए गए थे। इसके अलावा उद्यानिकी, कृषि विभाग और राजस्थान राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था के माध्यम से एमओयू किए गए थे। सूत्रों के अनुसार संख्या के लिहाज से सर्वाधिक एमओयू इंडस्ट्रीज सेक्टर में किए गए थे। इसके बाद दूसरे सर्वाधिक एमओयू कृषि क्षेत्र में हुए थे। कृषि क्षेत्र में कुल 2513 एमओयू किए गए थे। इनमें से अब तक 715 एमओयू की धरातल पर क्रियान्विति हो चुकी है। कृषि क्षेत्र में धरातल पर उतरे बड़े एमओयू - बूंदी में कोका-कोला ब्रांड ज्यूस, डेयरी प्रोडक्ट, कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक बनेंगे - 1010 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट लगाया जा रहा, कांधारी ग्लोबल बेवरेज कम्पनी - बूंदी में स्पिरिट और ब्रूअरी लगाने का कार्य हो रहा - 438 करोड़ लागत से गोपाला स्प्रिट्स कम्पनी बूंदी में लगा रही उद्यम - बारां में अंग्रेजी शराब, देशी शराब और ईएनए के लिए डिस्टिलिरी प्लांट - 370 करोड़ लागत से बारां में केर्या कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लगा रही प्लांट - एग्रो बेस्ड मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर कोटा में प्लांट लगाया जा रहा - कोटा में 225 करोड़ इन्वेस्टमेंट का प्लांट गोयल वेज ऑयल्स लिमिटेड लगा रही - श्रीगंगानगर में बार्ले क्लीनिंग, ग्रेन ग्रेडिंग, माल्ट मैन्यूफैक्चरिंग की यूनिट लगेगी - श्रीगंगानगर में बरमाल्ट माल्टिंग इंडिया कम्पनी कर रही 204 करोड़ का निवेश कृषि विपणन निदेशक जिलों में जा रहे समस्याएं सुनने कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस माह करीब 2300 करोड़ रुपए के एमओयूज की क्रियान्विति भी इसी माह की जा सकती है। इसके लिए कृषि विभाग की तरफ से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कृषि विपणन विभाग के निदेशक राजेश चौहान अलग-अलग जिलों में जाकर एमओयू करने वाले व्यवसायियों, कम्पनियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। प्रशासन के स्तर पर आ रही समस्याओं के समाधान निकाले जा रहे हैं। कृषि क्षेत्र की अब तक की परफॉर्मेंस - कृषि क्षेत्र में कुल 2513 एमओयू किए गए, 44677 करोड़ निवेश राशि के - 2513 में से 2418 MOU केवल मार्केटिंग विभाग-मार्केटिंग बोर्ड के - इनमें से अब तक 715 एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी, यानी 28.45 प्रतिशत - अब तक 8469.30 करोड़ राशि के निवेश धरातल पर उतारे जा चुके - 2300 करोड़ निवेश राशि के MOU की ग्राउंड ब्रेकिंग इसी माह किया जाना संभव भूमि आवंटन को लेकर तय होगी प्रक्रिया कृषि क्षेत्र में एमओयूज की क्रियान्विति अभी तक उन समूहों के साथ की गई है, जिनके पास खुद की जमीनें उपलब्ध हैं। बगैर जमीन उपलब्ध वाले एमओयू करने वाली कम्पनियों के साथ एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग अभी तक नहीं की जा सकी है। विभाग इसके लिए कृषि विपणन विभाग की मंडियों और अन्य स्थानों पर भूमि आवंटन की प्रक्रिया तय कर रहा है। जिससे कि सभी एमओयूज को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जा सके।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 12, 2025 08:15:28
Tonk, Rajasthan:टोंक डीएसटी की बड़ी कार्रवाई — 65 लाख की साइबर ठगी का आरोपी विजय यादव गिरफ्तार, कई राज्यों में धोखाधड़ी का खुलासा टोंक पुलिस की जिला विशेष टीम (DST) एवं थाना सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 65 लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले आरोपी विजय यादव निवासी बिचपुरी, थाना सदर टोंक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अब तक साइबर धोखाधड़ी की 8 शिकायतें दर्ज पाई गई हैं। टीम ने देर रात दबिश देकर आरोपी को डिटेन किया तथा उसके कब्जे से हुंडई i20 कार, कई पासबुक, एटीएम–डेबिट कार्ड और मोबाइल जब्त किए हैं। अपराध का तरीका: आरोपी फर्जी ट्रेड लिंक बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को बड़े मुनाफे का लालच देता था और फर्जी सिम के उपयोग से दिल्ली, गुजरात सहित कई राज्यों के लोगों से बड़ी राशि ऐंठता था। पुलिस का मानना है कि आरोपी से अन्य कई साइबर मामलों के खुलने की संभावना है。
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 08:14:36
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 12, 2025 08:06:06
CHANDI, Harnaut, Bihar:लोकेशन:नालंदा मोबाईल:9304231471 डेस्क:बिहार एंकर: बिहार थाना क्षेत्र स्थित डॉक्टर कॉलोनी के पीछे चुना गली गढ़पर के पास खाली मैदान में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कोकलक चक गांव निवासी सूर्यमणि प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र गोलू उर्फ मंटू कुमार के रूप में की गई है।शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसकी हत्या की गई और फिर रात के अंधेरे में कहीं से लाकर शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया। मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के कई निशान पाए गए हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। इसके बाद बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि गोलू पिछले दो वर्षों से बिहारशरीफ में किराए पर रहकर एक लैंड ब्रोकर के साथ काम करने के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहा था। परिजनों के अनुसार, रात करीब 3 बजे मृतक के फोन से एक बार फिर कॉल आया और फोन करने वाले युवक ने बताया कि गोलू की हालत बहुत गंभीर है। बहन ने उसे सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद मृतक का फोन स्विच ऑफ हो गया और संपर्क नहीं हो सका। आरोप है कि वही युवक मृतक के फोन से फिर 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।घटना पर डीएसपी नूरुल हक़ ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बाइट:परिजन बाइट:नुरुल हक़ एएसपी ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top