Back
खाद्य विभाग ने ग्राहक संतोष के लिए नया फीडबैक प्रपत्र लागू किया!
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
दुकानों पर लगेगा ग्राहक संतुष्टि फीडबैक प्रपत्र
DATE =05-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर नेम प्लेट विवाद के बाद खाद्यय विभाग ने ऐसे विवाद से निपटने के लिए एक नया तरीका इजाद किया है जिसमे अब खाद्यय पदार्थ की दुकानों व होटल ढाबो पर ग्राहक संतुष्टि फीडबैक प्रपत्र लगाया जा रहा है. इस प्रपत्र मे दुकानदार का नाम लाइसेंस नम्बर मोबाईल नम्बर आदि भरा जायेगा साथ मे इसमें टोल फ्री नम्बर दिया गया है जिसपर ग्राहक संतुष्ट ना होने पर शिकायत भी दर्ज करा सकता है इतना ही नही उसमे दो स्केनर भी दिए गए है जोकि मोबाईल से स्केन करने के बाद फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की साईट पर खुलेगा जिसपर दुकानादर का पूरा विवरण आपको मिल जायेगा. इस पुरे प्रपत्र के जरिये विभाग ने दुकानदार के नाम व पहचान वाले विवाद को समाप्त करने का प्रयास किया है.
मुज़फ्फरनगर जनपद मे खाद्यय विभाग की टीम इसको लेकर कितनी अलर्ट है ये जानने के लिए ZEE मीडिया की टीम कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल ढाबो पर पहुंची और देखा की यहां ओर ये ग्राहक संतुष्टि फीड बैक प्रपत्र लगा है या नही. राम रसोई ढाबे पर टीम को ये प्रपत्र लगा मिला जहाँ ZEE MEDIA की टीम ने इस प्रपत्र का डेमो दिया और अपने माध्यम से ग्राहकों को समझाने का प्रयास किया वही इस प्रपत्र से दुकानदार विवाद से बचेगा वही ग्राहक भी संतुष्टि पूर्व खाना खा सके.
वॉक थूरू =अंकित मित्तल
बाइट =हिमांशु (कांवड़िया )
बाइट=मोहित (राम रसोई होटल मालिक )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement