Back
सतलुज नदी की बाढ़ ने जलालाबाद के गांवों को किया प्रभावित!
SNSUNIL NAGPAL
Aug 14, 2025 08:09:41
Fazilka, Punjab
पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बरसात के बाद अब मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है । सतलुज में छोड़े जा रहे पानी का असर इस कदर बड़ा कि अब सतलुज नदी में जलस्तर बढ़ने से जलालाबाद इलाके के कई गांव पानी की चपेट में आ गए हैं । तस्वीर जलालाबाद के गांव आतूवाला की है । जहां पर गांव का सड़की संपर्क टूट गया है । और गांव में आने जाने के लिए लोगों व बच्चों को नांव का सहारा लेना पड़ रहा है ।
मौके पर मौजूद गांव निवासी जगदीश सिंह व अन्य लोगों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं । इससे पहले भी जब बाढ़ जैसे हालात बने तो उनके गांव का सादकी संपर्क 2023 में टूट गया था । जब उन्हें नांव उपलब्ध करवाई गई थी और वही नांव इस बार उनके पास मौजूद है । और इस बार भी सतलुज नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया और उनके गांव का सड़की संपर्क जलालाबाद से टूट गया है । और गांव से शहर आने जाने के लिए उन्हें नाव का सहारा लेना पड़ रहा है । समस्या यही खत्म नहीं होती बल्कि नाव को चलाने के लिए कोई नहीं है । और गांव के खुद लोग ही इसे चला पानी के इस रास्ते को तय करते हैं । उन्होंने बताया कि इससे जहां उनकी फसले पानी की चपेट में आ गई और प्रभावित हो रही है । वही उनके बच्चों का स्कूल आना जाना मुश्किल हो गया है । उन्होंने प्रशासन से इस जगह पर फ्लाईओवर की मांग की है । ताकि इस समस्या का समाधान हो सके ।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
WMWaqar Manzoor
FollowAug 14, 2025 10:04:49Ganderbal, :
It is deeply unfair to delay Jammu and Kashmir’s statehood again. Our people trusted democracy and deserve its results.
Centre must not punish innocent citizens for no fault of theirs," said Tanvir Sadiq, National Conference Chief Spokesperson & MLA Zadibal Tanvir Sadiq reacting to the court’s observation.
1
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 14, 2025 10:04:43Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंडला में आयोजित बलराम जयंती समारोह में होंगे शामिल
। सीएम का आगमन दोपहर 3 बजकर 5 मिनट में होगा । सीएम रानी दुर्गावती कालेज मैदान हलधर महोत्सव में शामिल होने के साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 82 लाख से अधिक किसानों को 1671 करोड़ रूपए की राशि का अंतरण करेंगे । खाते में पैसे आने से किसान खुश है उनका कहना है कि ये पैसा उनके बहुत काम आने वाला है
WT
1
Report
DTDinesh Tiwari
FollowAug 14, 2025 10:04:28Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
JDA ने मार्च - अप्रेल में बनाई थी सड़क जुलाई तक भी नहीं टिकी।
विद्याधर नगर जोन - 2 की सड़क ने JDA के निर्माण पर किए सवाल खड़े।
अलका सर्किल से बियानी कॉलेज तक JDA ने 4 महीने पहले बनाई थी सड़क।
4 महीने पहले बनी सड़क पूरी तरह से उखड़ गई।
सड़क के गड्ढों मे आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगों मे आक्रोश।
स्थानीय लोगों ने कहा।
टूटी सड़क पर पानी भरने से आए दिन हो रहे हादसे।
इंजनीयरिंग विंग के अधिकारियों पर सड़क बनाने मे लीपापोती करने के आरोप।
जबकि यहां सड़क बनाने से पहले पानी निकासी के लिए बनाया गया था नाला।
सड़क बनाने में तकनीकी खामी इतनी बड़ी नाला बनाने के बाद भी सड़क बह गई पानी मे।
नाले मे जिम्मेदारों ने सड़क के रूप बहा दिए JDA के करोड़ों रुपए।
4
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 14, 2025 10:04:18Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
दिल्ली आर्मी में MTO पद पर कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी के बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. भूगोर बाईपास निवासी पीड़ित परिवार से फरवरी 2024 में हुई,. इस वारदात में 27.5 लाख रुपये की ठगी की गई.
पुलिस के अनुसार दिल्ली तुगलक रोड निवासी अफजल और उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी योगेश कुमार ने खुद को ऊंचे पदों पर पहचान वाला बताते हुए सरकारी नौकरी दिलाने का दावा किया. दोनों ने पीड़ित से कहा कि उनकी पहुंच रेलवे और अन्य विभागों में शीर्ष अधिकारियों तक है. और वह मनचाहे पद पर नियुक्ति करा सकते हैं. भरोसा दिलाने के लिए उन्होंने अपने साले और भांजे की नियुक्ति के दस्तावेज भी दिखाए.
पीड़ित के बेटे के लिए नौकरी तय करने के बाद ,आरोपियों ने मेडिकल और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर बार-बार दिल्ली बुलाया और किस्तों में रकम ली. पीड़ित के अनुसार, फोनपे से 20 लाख रुपये, बेटे के खाते से 4.5 लाख रुपये और तीन लाख रुपये नकद आरोपी को दिए गए. योगेश ने कुल खर्च 25 से 30 लाख रुपये बताते हुए आश्वासन दिया कि चयन न होने पर पूरी रकम लौटा दी जाएगी.
कुछ महीनों बाद आरोपियों ने व्हाट्सऐप पर अपॉइंटमेंट लेटर और पहचान पत्र भेजे. जो बाद में फर्जी निकले. तय समय में नियुक्ति पत्र न मिलने और संपर्क बंद होने पर ठगी का पर्दाफाश हुआ. जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अन्य लोगों को भी इसी तरह निशाना बनाया है.
कोर्ट आदेश पर सदर थाना पुलिस ने अफजल और योगेश के खिलाफ धोखाधड़ी, और जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
4
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 14, 2025 10:04:10Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
खेजरोली में बेशकीमती जमीन पर हुए कब्जे का मामला
शिकायत के बाद SDM दिलीप सिंह राठौड़ ने लिया एक्शन
खेजरोली नायब तहसीलदार कैलाश मीणा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
करीब एक बीघा सड़क के किनारे सरकारी भूमि पर भू माफियाओ ने किया अतिक्रमण
जेसीबी चलाकर तार बाउंड्री को किया ध्वस्त
अवैध रूप से रखी थडियों, कंटेनर को किया जप्त
कार्रवाई के बाद भूमाफियाओं में मचा हड़कंप
नया तहसीलदार ने अन्य अतिक्रमण को चिन्हित करवा कर हटाने की कही बात
एंकर- जयपुर जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके के खेजरोली कस्बे में सड़क के किनारे बेश कीमती सरकारी भूमि पर भू माफियाओं ने तार बाउंड्री करके कब्जा कर लिया... जिसकी शिकायत होने पर एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने तहसीलदार को कार्रवाई करने की आदेश दिए... खेजरोली नायब तहसीलदार कैलाश मीणा के मौजूदगी में आज प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया.... जेसीबी चलाकर प्रशासन ने तार बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया ....तो वहीं अवैध रूप से रखी थड़ी,कंटेनर को जब्त कर लिया... इस कार्रवाई के बाद भू माफिया में हड़कंप मच गया... तो वहीं लोगों की भीड़ जमा हो गई। नायब तहसीलदार कैलाश मीणा ने कहा कि अन्य अतिक्रमण जो नदी नालों की भूमि पर किया गया है उसको चिन्हित करके भी जल्द हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बाइट कैलाश मीणा,नायब तहसीलदार, खेजरोली
2
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 14, 2025 10:04:03Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1408ZTJALG_RAILWAY_MOCK_DRILL
Assigned by -
Date- 14-08-25
File _VDO Photo
Byte -
स्वातंत्र्य दिनाच्या पार्श्वभूमीवर जळगाव रेल्वे स्थानकावर रेल्वे सुरक्षा बल, लोहमार्ग पोलीस, जिल्हा पोलीस दलाचे वतीने मॉक ड्रिल पार पडले...
जळगाव रेल्वे स्थानक पोलीस ठेवून हल्ला करण्याच्या प्रयत्नात असलेल्या दहशतवाद्यांना जेरबंद करण्याचे मॉक ड्रिल यावेळी करण्यात आले.
तसेच आक्षेपार्य आढळून आलेल्या बॉम्ब सदृश्य वस्तू तपासणी बरोबरच ते नष्ट करण्याचे सुद्धा प्रात्यक्षिक यावेळी करण्यात आला..
या मॉक ड्रिलमध्ये जिल्हा पोलीस दल रेल्वे सुरक्षा बल लोहमार्ग पोलीस यांच्याबरोबरच बॉम्बशोधक पथक, श्वान पथक, शस्त्रधारी जवान सहभागी झाले होते.
जळगाव जिल्हा संवेदनशील असल्याने तसेच
भारत-पाक सीमेवर तणाव सदृश्य परिस्थिती, पहलगाम येथील दहशतवादी हल्ला या पार्श्वभूमीवर
मॉक ड्रिल केल्याची माहिती पोलीस अधिकाऱ्यांनी दिली.
1
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 14, 2025 10:03:41Satna, Madhya Pradesh:
सतना। चार दीवारी में कैदियों की निगरानी करने वाले केंद्रीय जेल के अधीक्षक सहित पुलिस स्टाफ द्वारा आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत सड़कों पर निकलकर तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो कि केंद्रीय जेल से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग पुनः केंद्रीय जेल में समापन किया।
इसके साथ ही सतना पुलिस द्वारा आज हर घर तिरंगा अभियान की तिरंगा यात्रा निकाली गई, यह यात्रा पुलिस लाइन से शुरू हुई जो कि शहर के मुख्य मार्ग से होकर पुनः पुलिस में समापन किया गया, इस यात्रा में एडिशनल एसपी, आर आई, शहर के सभी थानों के टी आई सहित पुलिस बल मौजूद रहे।
Byte --
ASP प्रेम लाल कुर्वे सतना।
2
Report
Lucknow, Uttar Pradesh:
यूपी विधानसभा में बोले सीएम योगी, 'यूपी देश के ग्रोथ का इंजन है, विकसित भारत में राज्यों की भूमिका अहम..' बात मुर्गे और मेंढक तक आ गई... यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्यों ऐसा कहा?
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 14, 2025 10:02:33Bihar:
समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला कांस्टेबल की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप, पति बोले– बिना जांच कराई की जा रही थी डिलीवरी, 10 मिनट में बिगड़ी हालत ।
एंकर :समस्तीपुर सदर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई । मृतक कांस्टेबल की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर निवासी बीएससी शिक्षक राकेश कुमार की पत्नी मोनिका कुमारी के रूप में हुई है । मृतिका को 2018 में नौकरी लगी थी और वह मोतिहारी में पोस्टेड थी ।इन दिनों वो छूट्टी पर थी। मौत के बाद महिला कांस्टेबल के परिजनों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है । जिसमें मृतका महिला कांस्टेबल के पति राकेश कुमार का बताना है कि आज सुबह में जब मेरी पत्नी का प्रसव पीड़ा हुआ तो हम लोगों ने उसे रोसरा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से उसे खून की कमी बता कर उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया ।उसके बाद यहां पहुंचे तो डॉक्टर ने कहा कि नार्मल डिलीवरी हो जाएगा लेकिन 10 मिनट के अंदर ही उसे अन्य जगह ले जाने के लिए कहा गया और उसे बाहर कर दिया ,तो मैं अपने पेशेंट का कंडीशन देखा तो वह एक्सपायर हो चुकी थी । अस्पताल के द्वारा ना ब्लड का जांच किया गया ना ही अल्ट्रासाउंड करवाया गया और सीधे डिलीवरी के लिए तैयार किया गया ।वही सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जुट आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
वाइट : राकेश कुमार ,मृतका महिला कांस्टेबल की पति ।
0
Report
AAAteek Ahmed
FollowAug 14, 2025 10:02:26Lucknow, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान
हर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर कड़ी निगरानी
यात्रियों के सामान और पहचान पत्र की बारीकी से जांच
बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर तैनात
सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर पैनी नजर
भीड़भाड़ वाले प्लेटफॉर्म और वेटिंग हॉल में सुरक्षा बढ़ाई गई
संदिग्ध व्यक्तियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
यात्रियों से अपील—संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 14, 2025 10:02:22Ganderbal, :
Chief Minister Omer Abdullah has expressed deep sorrow over the tragic cloudburst in Kishtwar, extending condolences to the bereaved families. The Chief Minister's office is in touch with the district administration and all the measures for relief and rescue are being taken.
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 14, 2025 10:01:56Prayagraj, Uttar Pradesh:
स्वतंत्रता दिवस से पहले रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर चलाया चेकिंग अभियान,
डॉग स्क्वायड की टीम के साथ आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने चलाया चेकिंग अभियान,
जंक्शन के प्लेटफॉर्म के साथ वेटिंग रूम में चलाया गया संघन चेकिंग अभियान।
एंकर --
स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रयागराज जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है।प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने गुरुवार को संघन चेकिंग अभियान चलाया है। प्लेटफॉर्म के वेटिंग रूम से लेकर सभी जगहों पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ चेकिंग करके सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया है। साथ ही जंक्शन पर यात्रियों को भी सुरक्षा के प्रति अवेयर किया गया है। आरपीएफ के सीओ अमित कुमार मीणा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पहले जंक्शन पर सुरक्षा के लिहाज से चेकिंग अभियान चलाया गया है। लोगों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है, प्लेटफॉर्म पर कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तुंरत आरपीएफ और जीआरपी की टीमों को सूचित करने का आग्रह यात्रियों से किया गया है। सीओ अमित कुमार मीणा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहें हैं। सीसीटीवी कैमरे से भी बाकायदा पूरे स्टेशन की मॉनिटरिंग की जा रही है।
टीटी... चेकिंग दिखाते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर बातचीत
0
Report
AKAlok Kumar
FollowAug 14, 2025 10:01:38Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग - घायल भाई के साथ न्याय के लिए एसपी कार्यालय पहुची युवती
रिपोर्ट - आलोक त्रिपाठी / कानपुर देहात
एंकर - जनपद कानपुर देहात मे एक युवती ने अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने गांव के कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वही स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए।
दरअसल जनपद कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के खालागांव की रहने वाली आरती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके भाई रामकुमार और छोटे लाल को घर से खेत जाते समय गांव के प्रशांत कटियार ने अपने साथियो के साथ मिलकर जमकर मारपीट की। जिससे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
बाईट - आरती देवी ( शिकायतकर्ता )
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 14, 2025 10:01:25Mathura, Uttar Pradesh:
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मद्देनजर मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था
मथुरा में आगामी स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्वों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. जिला अधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र का गहनता से निरीक्षण किया.
निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था
डीएम और एसएसपी ने मंदिर के आसपास के आवासीय इलाकों का भी बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरे क्षेत्र को सेक्टर, ज़ोन और सुपर ज़ोन में विभाजित किया गया है.
अपील और जानकारी
* डीएम ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर परिसर और उसके आसपास प्लास्टिक या पॉलिथीन का प्रयोग न करें.
* एसएसपी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि दोनों ही पर्वों पर आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे सुरक्षित रूप से दर्शन कर सकें.
wt--
tt--एसएसपी श्लोक कुमार
डीएम सिपी सिंह
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 14, 2025 10:01:07Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
ग्राम प्रधान के भाई पर हुआ जानलेवा हमला
घर से काम पर जाने को निकला था भाई
पहले से घात लगा कर बैठे लोगों ने किया जान लेवा हमला
हमले के दौरान ग्राम प्रधान के भाई के दोनों पैर टूटे
ग्राम प्रधान ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
चौबेपुर के जरारी ग्राम प्रधान के भाई पर हुआ जानलेवा हमला
0
Report