Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katihar854105
गंगा की बाढ़ ने मनिहारी पंचायत को बनाया जलसमाधि!
RKRANJAN KUMAR
Aug 11, 2025 00:45:46
Katihar, Bihar
मनिहारी अंचल के दक्षिणी कांटाकोश पंचायत का बुरा हाल, पानी-पानी हुआ 10 वार्ड, सुधि लेने वाला कोई नहीं गंगा का पानी फैला दक्षिणी कांटाकोश पंचायत में गंगा का पानी अब दिखाने लगा है अपना रौद्र रूप बाढ़ में डूबा अलीनगर दियारा, प्रशासन नदारद — एक हजार की आबादी त्राहिमाम के मुहाने पर गांव के लोग टापू की तरह फंसे हुए हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं करीब एक हजार की आबादी भूख, प्यास और बीमारी के खतरे से जूझ रही घर के अंदर तक पानी घुस चुका है, चूल्हा डूब गया है, चार दिन से रुखा-सूखा खाकर बच्चों को जिंदा रखे ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का साफ आरोप है कि सरकार और प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ भेदभाव कर रहा न तो मेडिकल टीम पहुंची, न राहत सामग्री, और न ही पीने के पानी की व्यवस्था। पशुचारा पूरी तरह डूब चुका है, मजदूर तबके के लोग अपने मवेशियों के साथ भूखे-प्यासे जिंदगी काटने को मजबूर बिहार के कटिहार जिला के मनिहारी अंचल अंतर्गत दक्षिणी कांटाकोश पंचायत का अलीनगर दियारा इन दिनों गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर में पूरी तरह डूबा हुआ है। वार्ड संख्या 9 से 19 तक सिर्फ पानी ही पानी नज़र आता है। चारों ओर से घिरे इस गांव के लोग टापू की तरह फंसे हुए हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं। अलीनगर की शरीफा खातुन, मरियम और गुलाबी खातुन ने आक्रोश जताते हुए कहा कि घर के अंदर तक पानी घुस चुका है, चूल्हा डूब गया है, चार दिन से रुखा-सूखा खाकर बच्चों को जिंदा रखे हैं, लेकिन प्रशासन का कोई अता-पता नहीं। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का साफ आरोप है कि सरकार और प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ भेदभाव कर रहा है। पंचायत के मुखिया शरीफुल उर्फ धोनी, वार्ड सदस्य मो. जलाल, मो. वसीम, हबीब कयूम, भीखन, मसूद, शमशेर, अकमल, सैजुल और मतीन ने खुकरकर कहा — ना सीओ, ना कर्मचारी, कोई देखने तक नहीं आया। अंचल में सिर्फ तीन नाव चलाई जा रही हैं, लेकिन अलीनगर दियारा को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है। करीब एक हजार की आबादी भूख, प्यास और बीमारी के खतरे से जूझ रही है। न तो मेडिकल टीम पहुंची, न राहत सामग्री, और न ही पीने के पानी की व्यवस्था। पशुचारा पूरी तरह डूब चुका है, मजदूर तबके के लोग अपने मवेशियों के साथ भूखे-प्यासे जिंदगी काटने को मजबूर हैं। मुखिया ने चेतावनी दी है कि अगर तुरंत मेडिकल टीम और सरकारी नाव नहीं भेजी गई, तो लोग प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। वहीं जल संसाधन विभाग के दैनिक रिपोर्ट के अनुसार जलस्तर में 4 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी की पुष्टि की है। बाइट -- त्रिलोकी नाथ सिंह, एसडीएम, मनिहारी बाइट -- शरीफूल उर्फ धोनी, मुखिया , पंचायत दक्षिणी कांटाकोश बाइट -- स्थानीय ग्रामीण -- विजुअल, पानी , घर में घुसा पानी -- -- जलस्तर रिपोर्ट का इमेज --
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 08, 2025 22:43:26
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:बहराइच -थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत जालिम नगर चौकी पर तैनात दरोगा राहुल गुप्ता अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी अचानक सोमवार के शाम लगभग 5:00 नानपारा लखीमपुर हाईवे कुडवा चौराहा के पास तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े, इस सड़क दुर्घटना में दरोगा राहुल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा उन्हें निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है मोतीपुर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
338
comment0
Report
Dec 08, 2025 19:31:02
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़: जालौन ​ट्यूशन पढ़ने गया 11 साल का बच्चा लापता, परिजनों ने उरई कोतवाली में दी सूचना ​जालौन : जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला एक 11 वर्षीय बालक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। ​घटना: बताया जा रहा है कि बच्चा हमेशा की तरह ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। ​परिजनों में हड़कंप: बच्चे के देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। ​पुलिस को सूचना: निराश परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी है। ​पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश में जुट गई है।
420
comment0
Report
Dec 08, 2025 18:45:43
193
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 08, 2025 18:45:19
Noida, Uttar Pradesh:Goa के नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.. अब इस मामले में गोवा पुलिस,दिल्ली भी जांच करने पहुंच गई Zee News की टीम दिल्ली के मुखर्जी नगर के वृंदावन सोआईटी में उस घर पर पहुंची जहाँ नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा रहते हैं लेकिन अब इस आलीशान घर में कोई नहीं है गोवा पुलिस को जांच में पता चला है की नाईट क्लब के मालिक गौरव और सौरभ दोनों भाई हैं और इसके मालिक हैं... लेकिन आग लगने के बाद 7 दिसम्बर की सुबह दोनों विदेश फुकेट भाग गए हैं... गोवा पुलिस की एक टीम जांच करने के लिए इस घर पर भी आई थी...लेकिन दोनों नही मिले हैं... अब पुलिस यहां से सीसीटीवी भी साथ लेकर गई है...और मामले की जांच कर रही है
274
comment0
Report
Advertisement
Back to top