कटिहार में बाढ़ का कहर: सड़कें और घर डूबने के कगार पर!
RKRANJAN KUMAR
Aug 08, 2025 00:45:44
Katihar, Bihar
कटिहार जिला के कुरसेला प्रखंड में बाढ़ ने दिया दस्तक...
पत्थर टोला, बाघमारा गांव जाने वाली सड़क का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटा
गुरुवार के शाम तक पानी का डेंजर लेवल 30.98 सेंटीमीटर देखा गया
गंगा पार दियारा पर बसे लोग पानी से घिरे, दियारा बना टापू
दियारा के ग्रामीण बोले हम लोग टापू पर बसे हुए हैं चारों बगल से गंगा का पानी से घिर चुके है
लगभग सभी गांव के सड़कों पर पानी चढ़ चुका है। बढ़ता पानी सभी घरों को अपने आगोश में लेने के लिए तैयार है। आवागमन किसी तरह नाव के सहारे किसी तरीका से चल रहा है
कुरसेला प्रखंड के दियारा और निचले इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं
कटिहार जिला का कुरसेला प्रखंड के पांच पंचायत तथा एक नगर पंचायत का पत्थर टोला, मिर्जापुर, मलनिया, कमलाकानी, बाघमारा, मैहर टोला, पंचकुठी, खैरिया, तीनघरिया सहित कई गांव के दर्जनों घरो में गंगा का पानी घुसकर प्रभावित कर चुका हैं।
प्रखंड के चार सरकारी विद्यालय बाढ से प्रभावित
हजारों लोग प्रभावित, अस्पताल, विद्यालय, बाजार, मुख्यालय जाना हुआ मुश्किल
नदी के जलस्तर में वृद्वि से निचले भूभाग में लगे मक्का, पाट, धान सहित खरीफ फसलो को बाढ़ से डुब गया
तीनघरिया गांव के गंगा किनारे बजरंगबली का मंदिर गंगा में कटकर समाया।
ग्रामीणों ने पशु चारा, शौचालय , पानी पीने के लिए ट्यूबवेल, सुख राशन पानी का किया मांग
पशु लेकर पहुंचे ग्रामीण माल गोदाम पर, सत्तू खाकर गुजार रहे हैं दिन
कटिहार जिला के गंगा - कोसी भूभाग पर बसे कुरसेला प्रखंड में गंगा व कोसी नदी में बाढ का पानी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिससे कुरसेला प्रखंड मे बाढ का खतरा मडराने लगा है । बाढ का पानी निचले इलाके तथा गांव में भी पानी फैल रहा है। तटीय क्षेत्रों के गांवों में बाढ़ संकट को लेकर ग्रामीण लोग बाढ का पानी आने से सहमे हुए है। वहीं पत्थर टोला, बाघमारा गांव जाने वाली सड़क पर पानी चढ़ जाने से आवागमन बाधित हुआ है। बता दे कि पिछले तीन दिनों से कोसी की जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है । नेपाल में लगातार हो रहे बारिश से भी इसका असर देखने को मिल रहा है । वहीं गुरुवार के शाम तक पानी डेंजर लेवल 30.98 सेंटीमीटर देखा गया है । लगातार कोसी में पानी का बढ़ता प्रभाव देखा जा रहा है। बात दे कि पिछले दिनों में तीनघरिया गांव, गंगा किनारे बजरंगबली का मंदिर भी पानी में समा गया।
वहीं बाघमारा गांव जाने मे शिक्षक-शिक्षिका तथा ग्रामीणों को आवागमन का एक नाव ही सहारा बचा है । प्रखंड क्षेत्र के गांव के आस-पास बाढ़ के पानी का फैलाव तेजी से हो रहा है। नदी के जलस्तर में वृद्वि से निचले भूभाग में लगे मक्का, पाट, धान सहित खरीफ फसलो को बाढ़ से डुब गया है।
पशुपालको ने बताया कि बाढ़ के पानी में बड़े भू-भाग डूब जाने से पशुचारा का अभाव पड़ रहा है। जिससे पशुपालक ऊंचे स्थान सड़क, बांध पर शरण लेना शुरू करने की ओर अग्रसर है। इसी प्रकार यदि जलस्तर का बढना जारी रहा तो प्रखंड क्षेत्र के गांव तथा घरों में बाढ के चपेट में जल्द ही आ जाएगा। वही मलनिया, मिर्जापुर गांव के निचले इलाके के लगभग दर्जनों घरों तथा बासा में भी पानी देखा जा रहा है। वहीं बाढ़ का असर शिक्षा विभाग पर भी देखा जा रहा है । कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के मैहर टोला, गुमटी टोला, बाघमारा गांव, पत्थर टोला सहित चार गांव का स्कूल प्रभावित हुआ है। जिसमें पठन-पाठन पर भी असर पड़ा है । तत्काल स्कूल को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है।
वही अंचलाधिकारी सुश्री अनुपम के द्वारा जांच बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गांव, क्षेत्र का निरीक्षण तथा निगरानी किया जा रहा है। उन्होंने मौखिक जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर मोड पर है। उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार सभी जगह पर नाव चलवाया जा रहा है। जहां-जहां जरूरत होगी वहां सभी जगह समुचित व्यवस्था कराया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लगातार शिविर लगाया जा रहा है।
बाइट -- स्थानीय ग्रामीण
बाइट -- स्थानीय ग्रामीण
बाइट -- स्थानीय ग्रामीण
बाइट -- स्थानीय ग्रामीण
-- बाढ़ के बढ़ते पानी, घरों के आसपास पानी का विजुअल --
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
टैरिफ पर अब आर-पार, अमेरिका की घुड़की से नहीं डरेगा भारत, PM मोदी का संदेश कान खोलकर सुन लें ट्रंप…. 'मैं व्यक्तिगत रूप से हर कीमत चुकाने को तैयार हूं लेकिन समझौता नहीं करूंगा', टैरिफ विवाद के बीच PM मोदी का बहुत बड़ा बयान, अमेरिका को सीधा और सटीक जवाब ….इस पर पहले विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया. अब खुद पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को सीधा संदेश दे दिया है…पीएम मोदी ने जो कहा है, उससे साफ है कि भारत किसी भी कीमत पर ट्रंप के टैरिफ से न डरेगा और न झुकेगा. भारत कभी भी कोई समझौता नहीं करेगा. भारत के केंद्र में किसान शुरू से रहा है और उस किसान का हित ही सर्वोपरि है.
कनाडा के शहर सुरे में कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर एक बार फिर गोलियां चलीं. एक महीने के अंदर कपिल शर्मा के सुरे में मौजूद Kaps Cafe पर दूसरी बार फायरिंग हुई है. इसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं. जैसे क्यों कपिल शर्मा को लॉरेंस बिश्नोई ने अपने निशाने पर लिया है? क्यों सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कपिल शर्मा को धमकी दी गई? दरअसल Kaps Cafe पर हुई फायरिंग में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है, जो सीधे तौर पर ये दर्शाता है कि इसका मकसद किसी को मारना नहीं बल्कि कपिल शर्मा को डराना है. इस बार कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई एलाइंस यानी गोल्डी ढिल्लों, अंकित बधु शेरेवाला, जितेन्द्र गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरज़ू बिश्नोई, हरि बॉक्सर, शुभम लोंकर और साहिल दुहन पेटवाड़ ने ली है. अब सवाल ये उठता है कि एक्टर और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा क्यों लॉरेंस गैंग के टारगेट पर हैं? सलमान से कपिल का लगाव काला हिरण मामले से सलमान को लॉरेंस गैंग ने अपने टारगेट पर लिया हुआ है. कई बार सलमान के घर की रैकी की गई. वहीं कुछ समय से सलमान से कपिल का लगाव रहा है. ये बात लॉरेंस गैंग को नहीं भा रही. इसलिए कपिल शर्मा के लेकर लॉरेंस गैंग समय-समय पर अपना गुस्सा दिखाता हुआ नजर आया है.
बालोद
बालोद जिले में हर घर तिरंगा अभियान के साथ हर घर स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके तहत गांव-गांव अब नेता जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी सफाई करते नजर आ रहे हैं इसके साथ ही महत्वपूर्ण रूप से जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है बात करें तो बालोद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के आसपास लगे हुए गांव पुरूर चितौड सहित अन्य गांव में आज सुबह से यह अभियान चलाया जा रहा है।
वीओ - जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष दुर्गानंद साहू ने बताया कि हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता" अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है। यह अभियान लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देगा। यही नहीं प्रदेश सरकार का यह अभियान स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाकर यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को भी मजबूती प्रदान करता है यह अभियान काफी अच्छा है और सभी जनप्रतिनिधि एक मंच पर एक साथ इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
जनपद स्तर पर शुरू हुआ व्यापक अभियान
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की और आज से पूरे बालोद जिले में इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों की जा रही है और विशेष कर जनपद स्तर पर एक जगह एकत्र होकर सभी इस अभियान को कर रहे हैं जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष दुर्गानंद साहू हाथों में झाड़ू लेकर साफ सफाई करते नजर आए तो वहीं जनपद पंचायत के सीईओ सहित स्थानीय सरपंच भी साफ सफाई करते नजर आए विशेष रूप से घटते हुए जलस्तर को देखते हुए लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया और गांव गलियों में घूमते हुए व्यर्थ बह रहे पानी को सुरक्षित करने लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
बाइट - दुर्गानंद साहू, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में शिक्षा संस्थान में शिक्षक द्वारा शर्म नाक हरकत किए जाने का मामला सामने आया है,, छात्राओं को बेड टच करने के आरोपी शिक्षक के खिलाफ मल्हारगढ़ थाने में fir दर्ज की गई है,, आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग द्वारा निलंबित भी कर दिया गया है आरोप है कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय पिपलिया सोलंकी में शिक्षक फूल मोहम्मद कादरी ने छात्राओं को बेड टच किया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ओर छात्राओं के बयान पर मल्हारगढ़ थाने में दर्ज की गई है आरोपी शिक्षक पर मामला दर्ज होने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा आरोपी को निलंबित कर दिया है , बाइट नरेंद्र सोलंकी sdop मल्हारगढ़
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठोरी पंचायत में दो गुट के विवाद जमकर चले लाठी डंडे और पत्थर, घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज बनियापुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है, वायरल वीडियो में बड़े जहां हांथो में लाठी डंडे लेकर एक दूसरे को मारने का प्रयास कर रहे है वही बच्चे बच्चियां पत्थर से एक दूसरे पर प्रहार कर रहे है घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,
0808 ZBJ MDB MURDER R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या,बारदात अंधराठाढ़ी थाना के तारपट्टी रामपुर गांव के पास की है। अंधराठाढ़ी थाना के बरकी शिवा गांव निवासी शब्बीर उर्फ गुड्डू को घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी ।लोगों ने जख्मी युवक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) रेफर कर दिया।दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि शब्बीर रोज की तरह रात में बाजार से दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए नजदीक से सीने में गोली मार दी और फरार हो गया।फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े और युवक को अस्पताल पहुंचाया।
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
इस संबंध में अंधराठाढ़ी थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है और शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया है।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोग डरे सहमे हुए हैं और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार की जाए।बहरहाल घर के मुखिया की मौत से परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है और लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
बाइट मृतक का पुत्र
रोहतक अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ,रोहतक की नट बोल्ट फैक्टरी पर सीधा असर।
अमेरिका एयरक्राफ्ट ओर डिफेंस सिस्टम के लिए रोहतक से जाते है नट बोल्ट,इंडस्ट्रीज पर पड़ेगा प्रभाव।
स्टील ओर एल्मुनियम पर टैरिफ से पड़ेगा बुरा असर,रोहतक की नट बोल्ट इंडस्ट्रीज 50 प्रतिशत निर्यात पर टिकी।अगले 5 साल में 200 प्रतिशत निर्यात करने की थी योजना।
टैरिफ लगने से अमेरिका में कम हो जाएगी सेल,प्रधानमंत्री से आग्रह ईगो छोड़ ट्रम्प से करे बात।
रोहतक से अमेरिका में जाता है 200 करोड़ का माल,टैरिफ लगने से 1000 करोड़ के व्यापार पर पड़ेगा बुरा असर।
अमेरिका में इंडस्ट्री लगाने से पड़ेगा अतिरिक्त बोझ, कई साल हो जाएंगे खर्च, आसान रास्ता टैरिफ काम करवाने का सरकार करें प्रयास।
चंद्रयान और एयर डिफेंस सिस्टम के लिए नट बोल्ट बनाने वाली कंपनी के मालिक राजेश जैन ने जताई चिंता, कहा प्रधानमंत्री आगे आकर टैरिफ को लेकर करें ट्रंप से बात।
एंकर रीड़:- अमेरिका द्वारा भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने से रोहतक इंडस्ट्री को हजारों करोड़ों रुपए का प्रभाव पड़ेगा यह कहना है चंद्रयान व एयर डिफेंस सिस्टम के लिए नट बोल्ट बनाने वाली कंपनी के मालिक राजेश जैन का अतिरिक्त टैरिफ से रोहतक इंडस्ट्री पर करीबन हजार करोड रुपए का इफेक्ट पड़ेगा यही नहीं इंडस्ट्रियल ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ईगो छोड़ डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ को लेकर बात करने की अपील की है। एयर डिफेंस सिस्टम के लिए नट बोल्ट बनाने वाली कंपनी एलपीएस बोशार्ड अकेले अमेरिका के एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 50% निर्भर है और निर्यात करती है।
वीओ:-1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कभी अपना सबसे अच्छा दोस्त कहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों भारत से काफी खफा नजर आ रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान से नजदीकीया बढ़ रही है जो भारत के इंडस्ट्रियल के लिए काफी चिंता जनक है 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगने से अकेले रोहतक के नट बोल्ट इंडस्ट्री पर करीब 1000 करोड रुपए सीधा असर पड़ेगा। इंडस्ट्रियल को तो यह भी चिंता है कि अगले 6 महीने में ही अमेरिका के सभी ग्राहक टूट जाएंगे रोहतक की नट बोल्ट फैक्टी अमेरिका में एयर डिफेंस सिस्टम के लिए नट निर्यात करती है ऐसे में अतिरिक्त टैरिफ से नट बोल्ट इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ेगा इसके लिए इंडस्ट्रियल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे इस मामले में हस्तक्षेप करने और डोनाल्ड ट्रंप से बात करने की अपील कर रहे हैं।
वीओ:-2 चंद्रयान और एयर डिफेंस सिस्टम के लिए नट बोल्ट बनाने वाली एलपीएस बोशार्ड के एमडी राजेश जैन ने रोहतक की नट बोल्ट से इंडस्ट्री पर बुरा असर पढ़ने के बात कही है। उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने में सभी ग्राहक टूट जाएंगे अकेले एलपीएस बोशार्ड ही अमेरिका के एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 200 करोड रुपए का निर्यात करती है यदि टैरिफ लग गया तो नट बोल्ट महंगे होंगे और ग्राहक नहीं खरीद पाएंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका में भी इंडस्ट्री लगाने से फायदा नहीं होगा क्योंकि प्रोडक्शन महंगा होने के चलते इंडस्ट्रियल को नुकसान ही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह सभी बातों को बुलाकर डोनाल्ड ट्रंप से बात करें क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं। गौरतलब है कि रोहतक इंडस्ट्री से अमेरिका में करीबन 1000 करोड रुपए का निर्यात होता है और अतिरिक्त टैरिफ लगने से इस पर सीधा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगले 4 से 5 महीने तक तो व्यापारी को पता नहीं चलेगा लेकिन आने वाले समय में इंडस्ट्री ठप पड़ सकती है।
बाइट:-राजेश जैन एलपीएस बोशार्ड एमडी
Location Patna
Reporter: Sunny
गंगा के जलस्तर बढ़ने की वजह से राजधानी के निचले इलाके डूब चुके हैं पटना के बिन्द टोली पूरी तरीके से बाढ़ से प्रभावित है... लगभग 400 घरों में पानी घुस चुका है लोग निचले इलाकों से अपने घर को छोड़कर जेपी गंगा पथ पर विस्थापित हो चुके हैं लगभग 5 से 6 हजार की आबादी इस इलाके में रहती है...
ईट से बने पक्के मकान हो या खरपतवार से बने कच्चे मकान हो पूरी तरीके से प्रभावित है... गौशाला आंगन घर हर तरफ गंगा का पानी प्रवेश कर चुका है लोग अपनी मवेशियों को लेकर ऊपरी इलाकों में जा रहे हैं वही जो लोग जाने में असमर्थ हैं वह अभी वहीं पड़े हुए हैं...
उस इलाके के लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि सरकार ने उन्हें रहने के लिए यह जगह दिया जब उनकी जमीन पर पुल बनाए गए लेकिन अब तक जमीन का कागज उन्हें नहीं दिया और ना ही इंदिरा आवास की व्यवस्था की....
50 फ़ीसदी से अधिक आबादी अभी बांस से बने हुए मकान में रहते हैं.... उस इलाके के लोग स्थाई समाधान चाहते हैं क्योंकि हर वर्ष एक महीने के लिए यह इलाका पूरी तरीके से डूब जाता है....बिन्द टोली का जयजा लिया संवाददाता सनी ने...
WT, visual... Byte : बाढ़ प्रभावित लोग....
जोधपुर
जोधपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उम्रदराज मनचला व्यक्ति द्वारा एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला बताया जा रहा है कॉलेज आती जाती लड़की को बार-बार यह उम्र दराज व्यक्ति छेड़ रहा था तो ऐसे में उसने अपने भाइयों से इसको लेकर शिकायत की जिसके बाद आज सड़क पर उसके भाइयों ने उसे उम्रदराज मनचले की जमकर पिटाई कर दी सोशल मीडिया पर जिस तरीके से वीडियो वायरल हुआ बताया जा रहा है कि जोधपुर के सरदारपुरा क्षेत्र का है लेकिन जी मीडिया फिलहाल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन इस तरीके से लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला बताया जा रहा है जिसके बाद उसकी पिटाई का यह वीडियो लगातार जोधपुर में वायरल हो रहा है
बिजनौर --धामपुर शेरकोट मार्ग पर राजपूताना रिसोर्ट के पास पलटी सरकारी बस। रुपड़िया से हरिद्वार जा रही 44 यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तथा बस को सीधा करा यात्रियों को दूसरे वाहनों से हरिद्वार के लिए रवाना किया। बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।
बाइट --अभय पांडे सीओ धामपुर
नोट -पूरी खबर R और R 1 मे है
राजेश मिश्र मीरजापुर
अहरौरा पुलिस मुठभेड़ में जिलाबदर हिस्ट्रीशीटर 20,000 का ईनाम गिरफ्तार
22 वर्षीय जावेद अहरौरा पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली
हाईवे पर करते थे लूट और चोरी
गैंग के चार अन्य सदस्य गिरफ्तार।
कम उम्र मे माफिया बनने का रखता था शौक
जावेद गैंग बना कर करता था लूट
मुठभेड़ में घायल अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस को मिली सफलता।
अनूपपुर
अनूपपुर बहु बेटे ने 84 वर्षीय बुजुर्ग पिता को इलाज के नाम पर छोड़ा जिला चिकित्सालय में
चिकित्सालय में छोड़ चंपत हुए बेटा बहु
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुजुर्ग को पुलिस ने पहुंचाया घर
अनूपपुर इस कलयुगी जमाने में पिता को दो पुत्रों और बहुओं ने इलाज कराने के बहाने जिला चिकित्सालय में छोड़ कर चंपत हो गए सड़कों पर भटकते हुए नजर आए बुजुर्ग पिता ने रो रो कर लोगों को बताया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामला संज्ञान में लिया और पुलिस टीम भेजकर बुजुर्ग को उनके घर पहुंचाया और उसके बेटा बहु को चेतावनी दी कि अगर दुबारा इस तरह से करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी
वी ओ 01
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग के दो पुत्रों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कर अपने पिता को भुला दिया जीवन दाता को
1 अगस्त को भर्ती कराया था बुजुर्ग को भर्ती परिवार से किसी के ना आने पर बुजुर्ग जिला अस्पताल से निकलकर अपने घर जाने के लिए भटक रहे थे और
पिता रो-रो कर अपनी मुंह जवानी लोगो को बताई आपबीती लोगो ने उन्हें वृद्धा आश्रम पहुंचाने के लिए कह रहे थे लेकिन बुजुर्ग अपने घर जाने की जिद कर रहे थे
बाइट 01 बुजुर्ग
बाइट 02 अरविंद जैन थाना प्रभारी
खबर - BREKING जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़ बास- लोकेशन-किशनगढ़ बास (खैरथल) इन्फॉर्मर-आसिफ खान (9983521500) तिजारा रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) Twitter:@kuldeepmaw75614 @aasifkhan24news
राज्य सरकार के द्वारा खैरथल तिजारा जिले का नाम और मुख्यालय बदलने को लेकर अब सियासत में हलचल तेज हो हुई है। सरकार जिले का नाम खैरथल तिजारा से बदलकर भर्तृहरि नगर करने और जिला मुख्यालय भिवाड़ी करने के राजस्व विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। अब इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इस पर किशनगढ़बास से कांग्रेस विधायक दीपचंद खैरिया ने आपत्ति जताई है। विधायक ने कहा- खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर रखने के पीछे सरकार की क्या नीयत है वो तो भगवान ही जाने। इस फैसले का मुकाबला तो जनता करेगी, वहीं किसी और जगह जिला मुख्यालय बनाया जाता है। तो वो गांव में घुस नहीं पाएंगे मैं जनता के साथ इसका विरोध करूंगा। वही अचानक हुए नाम परिवर्तन के बाद पूरे जिले में चर्चा बनी हुई है।
बाइट. दीपचंद खेरिया विधायक किशनगढ़बास
सांसद बीजेपी निगम पार्षद बीजेपी फिर भी इलाके में समस्याओं का अम्बार।
यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सोनिया विहार सभापुर वार्ड साढ़े चार पुस्ता की मैन सड़क शनि बाजार रोड में पिछले 10 सालों से अधिक यह सड़क खस्ता हाल में है इस जर्जर सड़क पर पैदल चलने वाले, स्कूली छात्रों स्थानीय निवासियों, वाहनों का चलना बेहद मुश्किल है।
स्थानीय निवासियों ने बताया इस सड़क पर बरसात हो या ना हो इस सड़क पर अक्सर पानी भरा रहता है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है .. नालियां भरी हुई है नालियों में साफ सफाई की व्यवस्था भी चौपट है,
कई बार सड़क, साफ सफाई की शिकायत जनप्रतिनिधियों से की गई है उसके बावजूद भी इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है
121 -- स्थानिए निवासी
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त व वर्तमान समय में जिला कारागार सुलतानपुर में निरूद्ध अभियुक्त त्रिलोचन गिरी के विरुद्ध लागू हुआ पिट एनडीपीएस । अब एक साल तक जेल से बाहर नहीं निकल सकेगा। मादक दवाओं और मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार को रोकने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 1988 में स्वापक औषधियों और मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम (PITNDPS अधिनियम) लागू किया गया था जो अमेठी में एसपी अपर्णा रजत कौशिक के कार्यकाल में पहली बार अमेठी में लागू कराया गया।