Back
सावन का पहला दिन: श्रद्धालुओं का नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक का तांता!
PKPravesh Kumar
FollowJul 11, 2025 06:30:59
Ayodhya, Uttar Pradesh
Anchor - सावन का आज पहला दिन है। इस दौरान रामनगरी में बाबा भोलेनाथ भंडारी के जयकारे लगे। सावन के पहले दिन प्रसिद्ध नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दूरदराज श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।सरयू स्नान के बाद नागेश्वर नाथ में जला अभिषेक कर रहे हैं। राम लला हनुमंत लला के दर्शन के बाद अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे हैं। कावड़ यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु आस्था से सरोबार दिखे। श्रद्धालुओं ने कहा राम लला हनुमंत लला दर्शन के साथ-साथ सावन के पहले दिन नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक कर अपनी आस्था निवेदित की है।
wkt -प्रवेश पांडेय संवाददाता
Byte - श्रद्धालु
Byte - श्रद्धालु
Byte - श्रद्धालु
Byte - श्रद्धालु
5
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 11, 2025 11:07:58Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर न्यायधानी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अज्ञात कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क पर घूम रहे एक मासूम से बछड़े को बेरहमी से कुचल डाला। यह दर्दनाक घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नारियल कोठी, रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास की है, जहां हादसे के कुछ ही देर बाद बछड़े की मौत हो गई। इस क्रूरता की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद दर्द से कराहते बछड़े की चीख सुनकर उसकी मां दौड़ती हुई मौके पर पहुंची और ममत्व से उसे छूने लगी, यह दृश्य इतना भावुक था कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं। सूचना मिलने पर गौ सेवक साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बछड़ा दम तोड़ चुका था। बछड़े के मालिक की जानकारी नहीं मिलने पर गौ सेवकों ने उसका अंतिम संस्कार किया और घटना का सीसीटीवी फुटेज लेकर कोतवाली थाना पहुंचकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है......
बाइट–विवेक पाण्डेय
टी आई कोतवाली
0
Share
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 11, 2025 11:07:49Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बाइट आकाश मिश्रा स्थानीय (चेक शर्ट में )
बाइट दिनेश जैन स्थानीय ( मैरून शर्ट में)
बाइट हरीश कुमार चांडक स्थानीय (सफेद शर्ट में)
बाइट अरुण कुमार नथानी स्थानीय (निकी टी शर्ट में)
0
Share
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowJul 11, 2025 11:07:19Delhi, Delhi:
अंतरराज्यीय ऑटो-लिफ्टरों के गिरोह पर बड़ी कार्रवाई; एएटीएस, मध्य ज़िला की टीम द्वारा; तीन ऑटो-लिफ्टर और उनके रिसीवर गिरफ्तार, 7 चोरी की कारें और 3 मोटरसाइकिलें बरामद.
पुलिस उप आयुक्त निधिन वलसन ने बताया कि
एएटीएस, मध्य ज़िला की टीम द्वारा तीन ऑटो-लिफ्टर और उनके रिसीवर गिरफ्तार कुल 10 चोरी के वाहन, 7 कारें और 3 मोटरसाइकिलें बरामद।
ऑटो-लिफ्टरों के खिलाफ तकनीकी और मैन्युअल निगरानी में सफल कार्रवाई में मदद की।
आरोपी वाहनों को दोबारा बेचने या कबाड़ में बदलने के लिए चेसिस और इंजन नंबर खुरचते थे।
आरोपी आबिद पहले भी चोरी के 4 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
उनकी गिरफ्तारी के साथ ही वाहन चोरी के कुल 6 मामलों का खुलासा हो गया है।मामलों से पाँच और वाहनों का मिलान होना बाकी है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
02.07.2025 को, बापा नगर स्थित संत सेवा दास मंदिर के पास खड़ी एक मारुति ईको कार की चोरी की शिकायत प्रसाद नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी।
शिकायतकर्ता के बयान पर, प्रसाद नगर पुलिस थाने में एफआईआर संख्या 018074/25 धारा 305(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जाँच शुरू की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के समग्र पर्यवेक्षण में, आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए, इंस्पेक्टर रघुवीर, प्रभारी एएटीएस की देखरेख में थाना प्रसाद नगर और एएटीएस/मध्य जिला की एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसमें एसआई सुरेंद्र सिंह, एएसआई नरेश, हेड कांस्टेबल राजबीर, हेड कांस्टेबल अनुज, हेड कांस्टेबल रवि, हेड कांस्टेबल गोविंद, कांस्टेबल बिशु, कांस्टेबल रवि, कांस्टेबल महेंद्र, कांस्टेबल देवी, पत्नी कांस्टेबल सुषमा शामिल थीं।
टीम ने तकनीकी निगरानी की, सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और स्थानीय खुफिया जानकारी एकत्र की। जांच के दौरान होलंबी कलां से सक्रिय एक संदिग्ध की पहचान हुई। मेट्रो विहार, होलंबी कलां में एक समन्वित छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप आबिद उर्फ जावेद (उम्र 47 वर्ष) निवासी होलंबी कलां, मेट्रो विहार फेज-2, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।
कड़ी पूछताछ के दौरान, आबिद ने चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल की और अपने दो साथियों के नाम बताए, जिनकी पहचान आसिफ (उम्र 21 वर्ष) निवासी मेट्रो विहार, होलंबी कलां, दिल्ली और दिलीप निवासी आर्यलोक, होलंबी कलां, दिल्ली के रूप में हुई। उसने यह भी बताया कि उन्होंने या तो गाड़ी को कबाड़ में बदलवा दिया था या इंजन और चेसिस नंबर खुरचकर उसे बेच दिया था। तदनुसार, नबीद की निशानदेही पर दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आगे की पूछताछ पर, वे टीम को सोनीपत ले गए, जहाँ आशीष नाम के एक व्यक्ति के पास, जो चोरी के वाहन खरीदता था। उसकी निशानदेही पर, थाना प्रसाद नगर क्षेत्र से चोरी की गई ईको कार और थाना आईपी एस्टेट के एक मामले से संबंधित एक सियाज़ कार भी बरामद की गई।
आगे की पूछताछ पर, टीम आबिद के घर पहुँची, जहाँ से थाना प्रसाद नगर क्षेत्र से चोरी की गई ईको कार का स्टीरियो बरामद किया गया। अपराध में प्रयुक्त ईको कार दिलीप के घर से बरामद की गई। आसिफ के घर से एक और ईको कार बरामद की गई। कड़ी पूछताछ के दौरान, आबिद ने तीन और कारों और तीन मोटरसाइकिलों के बारे में बताया। उसकी निशानदेही पर टीम ने तीन कारें (2 ईको और 1 क्रेटा) और तीन मोटरसाइकिलें बरामद कीं। आबिद ने बताया कि उसने मायापुरी के बाज़ार में ऐसी कई कारें बेची हैं।
आबिद, आसिफ और दिलीप ने बताया कि वे रिहायशी इलाकों से कारें और मोटरसाइकिलें चुराते हैं। आबिद दुर्घटनाग्रस्त/क्षतिग्रस्त कारों के चेसिस खरीदता था, जिनका नंबर वह चोरी की कारों पर लगाता था। फिर वह चोरी की कारों के इंजन नंबर खुदवा देता था, ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके। अगर अच्छी रकम मिलती है, तो वे आमतौर पर गाड़ियों को तुरंत कबाड़ी वालों को बेच देते हैं, बल्कि अपने जानने वालों को एक निश्चित रकम पर गाड़ी चलाने के लिए दे देते हैं। बाद में, वह गाड़ी वापस ले लेता और कबाड़ी वालों को बेच देता।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 11, 2025 11:07:10Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
पति की मौत के बाद पत्नी रहती थी डिप्रेशन में।
2 महीने पहले पति की हुई थी मौत।
महिला चल रही थी डिप्रेशन में।
आज महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई।
महिला ने टंकी से लगाई छलांग, हालत गंभीर
महिला को हैलट अस्पताल में कराया गया भर्ती
क
इलाज के दौरान महिला की मौत
छलांग लगाने से पहले लोगों ने महिला को पकड़ने का किया प्रयास तो महिला ऊपर से कूद गई।
पूरा मामला काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत।
बाइट-आई पी सिंह-ACP ( नजीराबाद)
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 11, 2025 11:06:44Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
संभागीय आयुक्त ने लालसोट जिला अस्पताल का किया ओचक निरीक्षण
जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम ने दौसा के लालसोट में जिला अस्पताल का ओचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज लिया। इस अवसर पर उन्होंने मरीज से वार्ड में जाकर बातचीत की तथा व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया । मरीजों ने व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। वहीं दूसरी तरफ डिविजनल कमिश्नर ने पीएमओ राजकुमार सेहरा को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल के पीएमओ राजकुमार सेहरा ने कहा कि 200 बेड का हॉस्पिटल है मगर 30 बेड ही उपलब्ध है। मरीज के उपचार के लिए और अधिक बेड उपलब्ध करवाया जाए तथा एक ऑर्थोपेडिक्स ओर मेडिकल जूरिस्ट लगाए जाने की मांग की। अस्पताल में अन्य कमियों के बारे में भी संभागीय आयुक्त का ध्यान आकर्षित कर कमियों को दूर करने की मांग की ।जिस पर संभागीय आयुक्त ने सरकार तक बात पहुंचा कर समस्या निदान का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने मातृ शिशु कल्याण केंद्र व जिला अस्पताल के वार्डों में निरीक्षण किया ।मरीजों से रूबरू होकर उनसे बातचीत की ।सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में पूछताछ की । इस अवसर पर कलेक्टर देवेंद्र कुमार ,सीईओ जिला परिषद नरेंद्र मीणा, उपखंड अधिकारी विजेंद्र मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 11, 2025 11:06:35Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - ट्रक ओर कार की जोरदार टक्कर ।
टक्कर के बाद ट्रक फरार ।
ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, ट्रक किया जब्त ।
कार में सवार थे जिले के प्रसिद्ध व्यवसायी राकेश अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल (पत्नी) और राहुल अग्रवाल (बेटा )
ऋतु अग्रवाल की मौके पर मौत ।
राकेश ओर राहुल अग्रवाल गंभीर ।
एनएच 30 तिंदनी की घटना । कोतवाली थाना का मामला ।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस ।
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 11, 2025 11:06:20Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा के लालसोट में स्थित हनुमान वाटिका में हो रहे श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है बड़ी तादाद में लोग पहुंचकर कथा का रसपान कर रहे हैं कथावाचक पंडित मदन मोहन व्यास भक्तों को आध्यात्मिक के गूढ़ रहस्यों से अवगत करवा रहे हैं कथावाचक ने गोवर्धन पूजा और कालिया नाग दमन के प्रसंग से लोगों को अवगत करवाया जहां लोग कथा सुनकर भाव विभोर हो गए ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 11, 2025 11:06:06Patna, Bihar:
नोट---इसमें एक और वीडियो अटैच किया गया है
RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर आज खास माहौल बन गया है बृहस्पतिवार को लालू यादव की बहु राजश्री पटना पहुंचीं, साथ ही लालू प्रसाद यादव के पोते इराज भी पटना आए परिवार में नए सदस्य के आगमन की खुशी में आज किन्नर समाज के लोग राबड़ी आवास पहुंच गए वे वहां बधाई देने के साथ-साथ खुशी में झूमते और नाचते नजर आए किन्नर समाज के सदस्यों ने जमकर नृत्य और गान के जरिए माहौल को उत्सवमय बना दिया इस मौके पर परिवार और समाज के लोग एक-दूसरे को बधाई दिए किन्नरों ने लालू यादव के पोते इराज को आशीर्वाद दिया कहा की बहुत कुछ मिला खुश होकर जा रहे हैं तेजस्वी यादव को भी किन्नरों ने मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया
बाइट---- किन्नरों का लगाये
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 11, 2025 11:05:43Karauli, Rajasthan:
देदरौली में किसानों के नलकूपो से कृषि उपकरणों पर चोरों ने किया हाथ साफ,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - हिंडौन सिटी सदर थाना क्षेत्र के दैदरोली गांव में किसानों के खेत में लगे नलकूपों से चोर केबिल, पाइप, और मोटर चुरा कर ले गए। घटना को लेकर किसानों ने रोष व्यक्त किया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
किसान राजकुमार, गोलू, राजा राम आदि ने बताया की सुबह जाग होने पर किसानों को चोरी की घटना का पता चला। किसान कमल रूप सिंह और राजाराम मीणा के खेत में लगे नलकूप से करीब डेढ़ लाख के कृषि उपकरणों को चोर चुरा कर ले गए। चोरी की घटना से क्षेत्र के किसानों में भारी रोष व्याप्त है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि नशेबाज आये दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। क्षेत्र के लोगों ने लगातार अपराध बढ़ाने का आरोप लगाया है। बदमाश पुलिस की नाक के नीचे आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे। इस दौरान परसराम, बलजीत, अजय बबलू सहित अन्य ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
1
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 11, 2025 11:05:24Chittorgarh, Rajasthan:
#भूपालसागर, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर के नरसिंह द्वारा अखाड़ा मंदिर में संत चेतनदास महाराज के देवलोकगमन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। महंत मुरलीदास महाराज के सान्निध्य में क्षेत्रभर के अनुयायियों ने संत को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में 20 जुलाई को मूंगाना आश्रम में भंडारा आयोजित करने और तन-मन-धन से सहयोग की अपील की गई। बैठक में कई गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
2
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 11, 2025 11:05:17Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1107ZRJ_PRTP_PLANTS_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमोत्तर में किये पौधरोपण
एंकर/इंट्रो : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमोतर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों ने मिलकर सैकड़ों पौधे लगाए और “हरा-भरा राजस्थान” का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण भट्ट ने पर्यावरण संरक्षण पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पौधरोपण को सतत प्रक्रिया बताया। उपप्रधानाचार्य नारायण मीणा, वरिष्ठ अध्यापक नारायणलाल मीणा सहित समस्त स्टाफ और ग्रामीणों की भागीदारी रही। आयोजन में विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया और गुरु पूर्णिमा का महत्व भी समझाया गया।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 11, 2025 11:05:11Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल
मालाखेड़ा के सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर बीच सड़क में एक गहरा खड्डा हो गया है. जो पिछले कई दिनों से बना हुआ है. इस खड्डे के कारण अनेक बार हादसे हो चुके हैं. बरसात के मौसम में पानी भरने के कारण समस्या और भी अधिक गहरी हो जाती है. जब प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया. तो लोगों ने अपने स्तर पर गड्ढे में कोई गिर कर घायल ना हो जाए. इसलिए अवरोधक लगा दिए. जिससे कोई बाइक सवार या अन्य व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए. इस संबंध में ग्रामीणों ने सड़क को दुरुस्त करने एवं नाले की सफाई की मांग की है.
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 11, 2025 11:05:03Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
सावन के पहले ही दिन आसमान से मेघा जमकर बरसे. लेकिन आधे घंटे की तेज बारिश ने अलवर शहर की पोल खोलकर रख दी. नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर जनता की परेशानी का सबब बन गई. शहर के मुख्य बाजारों से लेकर प्रमुख चौराहों तक हर जगह पानी ही पानी नजर आया.
सबसे चिंताजनक हालात जिला अस्पताल में देखने को मिले. जहां बारिश के कुछ ही मिनटों में अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर वार्डों के आसपास तक पानी भर गया. मरीजों, बुजुर्गों, विकलांगों और महिलाओं को कीचड़ और भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा. स्टाफ से लेकर सुरक्षाकर्मियों तक को पानी में फिसलते देखा गया.
घण्टाघर, बिजली घर चौराहा, SMD सर्किल, होप सर्कस सहित कई जगहों पर यातायात पूरी तरह से जाम हो गया. सड़कों पर जलभराव के चलते दोपहिया वाहन फिसलने की घटनाएं भी सामने आईं.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम मानसून से पहले की सफाई और नालों की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करता है. नालों की समय पर सफाई नहीं होने के कारण पानी की निकासी बाधित हो गई और पूरा शहर जलमग्न हो गया.
अब सवाल यह है कि क्या हर बार की तरह इस बार भी प्रशासन केवल बयानबाजी तक सिमटकर रह जाएगा. या फिर अलवर की जनता को जलजमाव से राहत दिलाने की ठोस कार्रवाई होगी.
वैसे नगर निगम का हर महीने एक करोड़ 36 लाख से अधिक का सफाई का ठेका है.
अतुल अलवर अभियान केवल कागजों में सिमट कररह गया.
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 11, 2025 11:04:53Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1107ZRJ_PRTP_DM_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : रात्रि चौपाल बकतोड़, पीपलखूंट में आयोजित
एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट ग्राम पंचायत बकतोड़ में रात रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने की। कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही कई समाधान दिए गए। चौपाल में उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, जिला एवं पंचायत स्तरीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल का उद्देश्य जनसुनवाई कर विकास योजनाओं की प्रगति जानना और प्रशासन को जनता के नजदीक लाना रहा। ग्रामीणों ने प्रशासनिक पहल की सराहना की और समस्याओं के समाधान के लिए आभार जताया।
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 11, 2025 11:04:45Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : डीडवाना जिले को जिला न्यायालय की सौगात
आज विधिवत रूप से हुई डीजे कोर्ट की शुरुआत
जिला न्यायाधीश अनिल बेनीवाल ने ग्रहण किया पदभार
वकील समुदाय ने जिला न्यायाधीश का किया स्वागत
एंकर - प्रदेश की भजनलाल सरकार ने नवगठित डीडवाना जिले को एक और बड़ी सौगात दी है। सरकार के विधि एवं विधिक कार्य विभाग द्वारा डीडवाना में जिला एवं सत्र न्यायालय की घोषणा की गई थी। जिसके बाद आज डीडवाना में जिला न्यायालय की विधिवत शुरूआत हो गई। इस दौरान अनिल बेनीवाल ने पहले जिला न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण किया।
इस मौके पर जिला न्यायालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना के बाद जिला न्यायाधीश ने फीता काटकर जिला न्यायालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीजेएम महावीर चारण, एडीजे राजेश कुमार गजरा, मुंसिफ मजिस्ट्रेट पंकज तिवाड़ी सहित बार संघ के वकील उपस्थित रहे। इस दौरान वकीलों ने प्रथम जिला न्यायाधीश अनिल बेनीवाल का स्वागत सत्कार किया।
इस मौके पर वकीलों ने कहा कि डीडवाना में लंबे समय से जिला कोर्ट की मांग की जा रही थी। डीडवाना आजादी से पूर्व ब्रिटिशकाल के शासन में भी डीडवाना को परगना यानी जिला मुख्यालय का दर्जा प्राप्त था। डीडवाना में सन् 1873 से न्यायालय संचालित है। आजादी के बाद से डीडवाना में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय सहित अनेक न्यायालय संचालित हो रहे हैं, लेकिन डीडवाना के जिला बनने के बाद वकील समुदाय द्वारा जिला कोर्ट की मांग की जा रही थी। अब जिला न्यायालय खुलने से लोगों को त्वरित और सरलता से न्याय मिलेगा, वहीं फरियादियों और आमजन को नागौर व मेड़ता के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। साथ ही वकीलों को भी इसका लाभ मिलेगा।
बाइट 01 राजेंद्र माथुर एडवोकेट
0
Share
Report