Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozabad283203

फिरोजाबाद पुलिस की मुठभेड़: वांछित चंदा उर्फ चांद कुरैशी गिरफ्तार

PKPREMENDRA KUMAR
Sept 12, 2025 05:00:46
Firozabad, Uttar Pradesh
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c (1209ZUP_FZB_muthabhed_R ) Date-12/09/2025 मुठभेड़ Anc--यूपी के फ़िरोज़ाबाद में पुलिस टीम द्वारा अवैध पशु कटान करने वाले शातिर अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है Vo--अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी थाना रामगढ़ का वांछित अभियुक्त था ।जिसे आज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस बरामद किया। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है ।बतादें कि चार सितम्बर को थाना रामगढ़ में पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया था उक्त प्रकरण की विवेचना के दौरान अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी का नाम सामने आया था । उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सिटी एंव क्षेत्राधिकारी सिटी के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । इसी दौरान आज मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी अबू हुरैरा स्कूल के पीछे हसमतनगर के पास छिपा हुआ है जोकि किसी घटना को अंजाम देनें की फिराक में है । सूचना पर तत्काल थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मौके पर पहुँचकर अभियुक्त की घेराबंदी की गयी । खुद को घिरता हुआ व पुलिस टीम को नजदीक आता हुआ देखकर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त चंदा उर्फ चांद कुरैशी पैर में गोली लगने से घायल हो गया । घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । Byte--रविशंकर प्रसाद (एसपी सिटी, फ़िरोज़ाबाद) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMABHAYA MOHANTY
Sept 12, 2025 08:00:37
Keonjhar, Odisha: ହାତୀ ଆକ୍ରମଣ ରେ 3 ଗୁରୁତର କେନ୍ଦୁଝର ସଦର ରେଞ୍ଜରେ ୨୯ ଟିକିଆ ହାତୀପଲଙ୍କ ଉପଦ୍ରବ ଆଙ୍କର: କେନ୍ଦୁଝର ସଦର ରେଞ୍ଜରେ ୨୯ ଟିକିଆ ହାତୀପଲଙ୍କ ଉପଦ୍ରବ ।ଘର ଭାଙ୍ଗିଲା ହାତୀ, କାନ୍ଥ ପଡ଼ି ୩ ଜଣ ଗୁରୁତର । ସଦର ବ୍ଲକ ମହାଦେଇଯୋଡ଼ା ପଞ୍ଚାୟତ ଡାଳିମାପୁର ଗାଁରେ ଘରେ ଶୋଇଥିବା ବେଳେ, ରାତି ଅଧରେ ଗାଁରେ ପଶିଲା ହାତୀ । ଭାଙ୍ଗିଲା ଘର । ଘର ର କାନ୍ଥ ପଡ଼ି ମା, ଝିଅ ଏଵଂ ନାତି ଗୁରୁତର । ଗୁରୁତରମାନଙ୍କୁ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ମୁଖ୍ୟ ଚିକିତ୍ସାଳୟରେ ଭର୍ତ୍ତି କରାଯାଇଛି । ଏଥିସହ , ହାତୀପଲ ଗାଁର ମମତା ଗୃହ ପାଚେରୀ ଭାଙ୍ଗିବା ସହ କବାଟ ତାଡି ଚାଉଳ ବସ୍ତା ନେଇ ଯାଇଛନ୍ତି । ହାତୀପଲ ଙ୍କୁ ଘଉଡାଇବାକୁ ଲୋକେ ରାତି ଉଜାଗର ରହୁଛନ୍ତି । ହାତୀପଲ ବ୍ୟାପକ ଧାନ ଫସଲ ନଷ୍ଟ କରୁଛନ୍ତି । ବାଇଟ ୧-ଆହତଙ୍କ ସମ୍ପର୍କୀୟ । ବାଇଟ ୨-ଆହତଙ୍କ ସମ୍ପର୍କୀୟ ।
0
comment0
Report
Sept 12, 2025 07:52:10
3
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 12, 2025 07:49:58
Jaipur, Rajasthan:शाहपुरा जयपुर @प्रदीप सोनी त्रिवेणी धाम में दो दिवसीय संत अमृत समागम महोत्सव देश प्रदेश साधु संत पहुंच रहे त्रिवेणी धाम ब्रह्मलीन संत नारायणदास महाराज के जमोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया आयोजन श्रीमद भागवत भागवत कथा का आज होगा समापन डिप्टी CM दिया कुमारी पहुंची कार्यक्रम में साधु संतों का दिया कुमारी ने लिया आशीर्वाद एंकर-जयपुर के त्रिवेणी धाम में दो दिवसीय संत अमृत समागम महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में साधु-संत पहुंचे। यह आयोजन ब्रह्मलीन संत नारायणदास महाराज के जमोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया। महोत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठान और प्रवचन हुए, वहीं श्रीमद भागवत कथा का आज समापन होगा। कार्यक्रम में प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी शामिल हुईं। उन्होंने साधु-संतों से आशीर्वाद लिया और त्रिवेणी धाम की महत्ता पर प्रकाश डाला। डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में अध्यात्म और संस्कारों की जड़ें मजबूत करते हैं। साधु-संतों ने भी धर्म, सद्भावना और मानव कल्याण के संदेश दिए। श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ संत अमृत समागम महोत्सव में भाग लिया। मंच से नारायणदास महाराज का जीवन चित्रण पाठ्य पुस्तकों में शामिल करने की मांग की ....जिस पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा राजपरिवार का त्रिवेणी धाम से गहरा रिश्ता रहा है...मैं इसके लिए प्रयास करूंगी। बाइट दिया कुमारी डिप्टी सीएम
5
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 12, 2025 07:49:19
Tonk, Rajasthan:निवाई के झिलाई रोड मॉडर्न स्कूल के सामने श्री देवनारायण बालक छात्रावास निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एंकर...निवाई के झिलाई रोड मॉडर्न स्कूल के सामने श्री देवनारायण बालक छात्रावास निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष नितिन जैन छाबड़ा ने जानकारी देते बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, विशिष्ट अतिथि प्रधान राम अवतार लांगडी रहे। इस दौरान अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने विधिवत्त पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास कार्यक्रम किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा की ओर नए नवाचार किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रावास बनने से शिक्षक के क्षेत्र में बढ़ावा मिल सकेगा। छात्रावास का निर्माण 2 करोड़ 80 लाख की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को भी आगे बढ़कर छात्रावास निर्माण में सहयोग करना चाहिए। जल्द ही पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी जिसका शिलान्यास करती है इसका उद्घाटन भी करती है। नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने कहा कि विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र को निरंतर गति मिल रही है। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो की संख्या में गुर्जर समाज के लोगों ने विधायक राम सहाय वर्मा का माल साफा पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने विधायक राम सहाय वर्मा जिंदाबाद के जमकर नारे लगाएं। कार्यक्रम में अरनिया मंडल शिवराज गुर्जर, नटवाड़ा मंडल अध्यक्ष बद्री विजय, महामंत्री जय नारायण कुमावत, शंकर पडियार, लक्ष्मण खटाना, सुरेश डोई, मांगीलाल गुर्जर, रामकेश मीणा, शिवदयाल हरभावंता ,जगदीश लांगडी, देवनारायण गुर्जर, जितेंद्र विजय, रामचरण पारीक, छोटू लाल शर्मा, तहसीलदार नरेश गुर्जर, राजाराम कसाना, ओमप्रकाश वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और समाज के लोग मौजूद थे। बाइट 01विधायक रामसहाय वर्मा
3
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 12, 2025 07:49:05
Jaipur, Rajasthan:जयपुर प्रदेश सरकार राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती दने के लिए एक बेहतरीन प्लान तैयार किया है, सरकार के इस प्लान से बच्चों की नीव मजबूत तो होगी ही उनका आत्मविशवास भी बढ़ेगा साथी ही उनका भविष्य भी उज्जवल होगा,,, इसके लिए मुख्यमंत्री शिक्षित अभियान के प्रखर राजस्थान 2.0 की शुरुआत की गई है। vo... 1 आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की पढ़ने और समझने की क्षमता को विकसित करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की शुरुआत 5 सितंबर से हुई है। इस अभियान के लिए शिक्षा विभाग ने 90 दिन की कार्य योजना तैयार की है,,, जिसके आधार पर कमजोर बच्चों को पढ़ाया जाएगा। यह अभियान 5 दिसंबर चलेगा। इस बीच लगातार 12 सप्ताह तक क्रमवार शिक्षण कार्य कराया जाएगा,,, अभियान में बच्चों की पढ़ाई की कमजोरी को दूर किया जाएगा, जो विभाग के शाला संबलन व एआई आधारित में अपनी कक्षा के अनुसार पढ़ने में समर्थ नहीं है उन बच्चो को पढ़ाई के क्षेत्र में मजबूती प्रधान करने के लिए ये कार्य योजना बनाई गई है। इसके लिए विद्यार्थियों को तीन समूहों में बांटा गया है। बाइट---- मदन दिलावर - शिक्षा मंत्री ग्राफिक्स स्कूलों में बनेंगे तीन समूह पहला समूह-- इसमें ऐसे विद्यार्थी होंगे जिनको मात्राओं और अक्षरों को पहचानने में कठिनाई होती है। दूसरा समूह -- इसमें ऐसे विद्यार्थी होंगे जिनको शब्द पढ़ने में कठिनाई आती है। तीसरा समूह--इसमें ऐसे विद्यार्थी होंगे जो वाक्योंए सरल पाठों को धाराप्रवाह नहीं पढ़ पाते और अटक-अटक कर पढ़ते हैं। इन विद्यार्थियों की क्षमता बढ़ाने के प्रयास होंगे। 5 सितम्बर से 5 दिसंबर तक 90 दिन तक चलेगा विशेष अभियान। 3 चरणों में व तीन समूह के साथ बच्चों को कराया जाएगा पठन धाराप्रवाह vo... इसके लिए शिक्षा विभाग ने विद्यालय स्तर पर प्रति कार्य दिवस दो कालांश भाषा व पठन की प्रवाहशीलता की समझ के लिए अलग से स्कूलों में निर्धारित किए गए है । अन्य 6 कालांश में पढ़ाई होगी,,, इन कालांश में बच्चों को यह समझाया जाएगा की पढ़ना क्यों जरुरी है,,मुख्य्तः विद्यार्थियों को स्वतंत्र रूप से पुस्तक पढ़ना सिखाया जाएगा। इसके लिए बाल साहित्य कार्य बुक भाषा की पुस्तके स्थानीय परिवेश में उपलब्ध पठन सामग्री का किया जाएगा उपयोग,,,, मुख्यमंत्री शिक्षित अभियान के तहत चलाए जा रहे प्रखर राजस्थान 2.0 को अगर शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया तो सरकारी स्कूलों के शिक्षा के स्तर को सुधारने में में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। PTC
1
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 12, 2025 07:48:54
1
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 12, 2025 07:48:40
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर विधानसभा दिलीप चौहान 9252160080 ब्यावर। एडीजे प्रथम डा. वीनू नागपाल ने गुरुवार को करीब पांच साल वर्ष पुराने अफीम तस्करी के मामले का निस्तारण करते हुए आरोपी को 10 वर्ष के कारावास की साज से दंडि़त किया गया। न्यायाधीश ने मामले में दो अलग-अलग धाराओं में आरोपी को एक-एक लाख रूपए के जुर्माने से भी दंडि़त किया। अदम अदायगी के रूप में एक-एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास आरोपी को भुगतान होगा। मामले के अनुसार एसीबी जोधपुर के अधिकारी बंशीलाल के नेतृत्व में 19 मई 2020 को सदर थाना क्षेत्र के पीपलाज टोल नाके पर एक ट्रक को रूकवाकर उसकी तलाशी ली तो पाया कि ट्रक में रखे तीन जरिकेनों में अफीम का दूध भरा हुआ था। ट्रक चालक से पूछताछ करने पर उसने तीनों जरिकेनों में करीब 60 किलो शुद्ध अफीम का दूध भरा होने की जानकारी दी। एसीबी की पूछताछ में ट्रक चालक जयराम विश्नोई पुत्र भंवर लाल विश्नोई निवासी भाणिया तहसील सोजत जिला पाली ने बताया कि वह उक्त ट्रक झारखंड से जोधपुर की और ले जा रहा है। पूछताछ के बाद एसीबी ने ट्रक चालक को गिरफतार कर एनडीपीएस की धारा 8/18 व 8/25 में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। करीब पांच वर्ष से अधिक समय तक चले मामले में अनुसंधान पक्ष की और से करीब 142 दस्तावेज तथा 11 गवाह पेश किए गए। न्यायाधीश डा. वीनू नागपाल ने अनुसंधान पक्ष की और से पेश किए गए दस्तावेजों तथा गवाहों के आधार पर गुरुवार को प्रकरण का निस्तारण करते हुए आरोपी को 10 साल के करावास तथा एक-एक लाख रुपए के जुर्माने से दंडि़त किया।
4
comment0
Report
SNShashi Nair
Sept 12, 2025 07:48:26
Hisar, Haryana:एंकर - हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से आज शाम जयपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वर्चुअली हिसार-जयपुर फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे। पूर्व एविएशन मिनिस्टर डॉ कमल गुप्ता ने ज़ी मीडिया को बताया कि पाँच घंटे का सफ़र हवाई यात्रा शुरू होने से लगभग एक घंटे में पूरा होगा। पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने दावा किया कि आने वाले दिनों में केवल जम्मू और अहमदाबाद ही नहीं, यहां से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा भी शुरू होगी। डॉ कमल गुप्ता ने बताया कि हिसार से सालासर और खाटू श्याम के लिए हेलीकाप्टर सेवाएं शुरू करने पर भी विचार चल रहा है। 121- डॉ कमल गुप्ता पूर्व एविएशन मिनिस्टर
3
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 12, 2025 07:48:10
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल *स्टेट साइबर पुलिस का ऑपरेशन FAST* 20 जिलों में 94 सिम विक्रेताओं को पकड़ा 50 FIR दर्ज कर जांच की जा रही अभी तक 44 आरोपी गिरफ्तार फर्जी सिम का उपयोग कंबोडिया, थाईलैंड, झारखंड पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान उत्तर प्रदेश, दिल्ली में साइबर फ्रॉड के लिए हो रहा था आरोपियों से 24 लापू सिम, 26 मोबाइल लैपटॉप, 7 थंब इंप्रेशन मशीन, तीन डेबिट कार्ड, दो पासबुक, 100 फेक सिम समेत कई दस्तावेज बरामद पुलिस चला रही FORGET SIM ACTIVATED TERMINATION ऑपरेशन इंदौर ग्वालियर जबलपुर जून कार्यालय के साथ जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ऑपरेशन के तहत 6 सदस्य स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने 15 दिन में की कार्रवाई Byte... प्रणय नागवंशी... एसपी साइबर..
2
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 12, 2025 07:46:55
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1209ZRJ_PRTP_DODACHURA_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे तीन तस्करों को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से सवा 6 लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा बरामद कर तस्करी के काम में ली जा रही कार और एस्कॉर्ट कर रही बाइक को जप्त किया है। पुलिस ने 41 किलो 820 ग्राम अफीम डोडा चूरा जप्त किया है। देवगढ़ थाना अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में एसपी बी आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस टीम द्वारा थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। तभी देवगढ़ कस्बे की ओर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिनके पीछे एक कार भी आ रही थी। दोनों वाहनों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन दोनों नाकाबंदी तोड़कर देवगढ़ घाटे की ओर भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया इस दौरान बाइक असंतुलित हो गई और बाइक सवार दोनों व्यक्ति झाड़ियां में गिर गए।पीछे चल रही कार भी पंचर होकर रुक गई,पुलिस टीम ने तीनों से भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर आशंका होने से पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था जिसका वजन 41 किलो 820 ग्राम था। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अफीम डोडा चूरा तथा तस्करी के काम में ली जा रही कार और एस्कॉर्ट कर रही बाइक को जप्त कर लिया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम जोधपुर निवासी शैतान विश्नोई, धामनोद निवासी संजय आंजना और मध्य प्रदेश के पिपलिया मंडी का रहने वाला प्रवेश पाटीदार बताया। पुलिस अब बरामद अफीम डोडा चुरा के विषय में पूछताछ कर रही है।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top