Back
सोनीपत में हरियाणवी सिंगर अमित पर फायरिंग: क्या है राजनीतिक साजिश?
JRJAIDEEP RATHEE
Jul 25, 2025 13:03:09
Sonipat, Haryana
सोनीपत न्यूज़
हरियाणवी सिंगर अमित उर्फ मीता पर फायरिंग के बाद इलाके में सनसनी
सोनीपत के बरोदा के रहने वाले है हरियाणवी सिंगर अमित उर्फ मीता
अज्ञात हमलावरों ने दिया देर रात उसके फार्म हाउस पर वारदात को अंजाम
राजनीतिक कारण भी निकल कर सामने आ रहे है फायरिंग के
वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए
सोनीपत पुलिस कई पहलुओं पर कर रही है मामले की गंभीरता से जांच
byte -singer amit
byte - police officer
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
STSharad Tak
FollowJul 26, 2025 07:33:00Sirohi, Rajasthan:
एंकर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने सिरोही मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर सूजान राम चौधरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। ACB की टीमें सूजान राम के सिरोही, जालोर, पाली, राजसमन्द, और माउंट आबू, भीनमाल व जालौर स्थित कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
इस अभियान का नेतृत्व पाली एसीबी एडिशनल एसपी खीवसिंह कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर की जा रही है।सूत्रो से मिली जानकारी क़े अनुसार सुजानादाम चौधरी द्वारा राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक करीब दो करोड पचास लाख रूपये की आय से अधिक परिसम्पतियां अर्जित करना प्रकट हुआ जो कि वैध आय से करीब 201 प्रतिशत अधिक है। अधिकारी द्वारा भीनमाल, माउण्ट आबु, जालोर, जोधपुर में विभिन्न स्थानों पर आवासीय/व्यवसायिक मकान/दुकान/भूखण्ड खरीदने की जानकारी सामने आ रही है। एसीबी अधिकारी व उसके परिवारजनों के बैंकों में खातो कर बारे में जानकारी ले रही है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 26, 2025 07:32:41Jalore, Rajasthan:
#Jalore : भीनमाल में एसीबी का सर्च ऑपरेशन
भीनमाल सहित कई ठिकानों पर सर्च, परिवहन विभाग इंस्पेक्टर सुजाना राम चौधरी के भीनमाल निवास गांव कुशलपुरा में ACB टीम ने दी दबिश, अधिकारी के निवास पर पाली की एसीबी टीम कर रही सर्च,अधिकारी के पास आय अधिक संपत्ति को लेकर एसीबी का सर्च, फिलहाल मौके पर टीम का चल रहा है सर्च ऑपरेशन,पाली एडिशनल एसपी खिवसिंह के नेतृत्व मे अलग-अलग टीमों द्वारा अधिकारी के स्थानों पर चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 26, 2025 07:32:32Udaipur, Rajasthan:
संजय
खेरवाड़ा
कोड-411775
मोबाइल-9636701527
Xid-@ SanjayS38955204
उदयपुर के खेरवाड़ा से बड़ी खबर,
कावड़ यात्रियों ने किया वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम प्रस्थान,
खेरवाड़ा कस्बे से 101 कावड़ यात्रियों ने बेणेश्वर धाम प्रस्थान किया,
निचला खेरवाड़ा क्षेत्र के सर्व समाज से जुड़े कावड़ यात्रियों के दल को,
समाज सेवी बजरंग व व्यापार महासंघ संरक्षक पारस जैन ने तिलक व दुपट्टा ओढ़ाकर प्रस्थान कराया,
त्रिवेणी संगम से कावड़ में पवित्र जल को लेकर पदयात्रा कर सोमवार को सायं पहुंचेंगे।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 26, 2025 07:31:31Karauli, Rajasthan:
झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद जिला प्रशासन भी स्कूलों को लेकर अलर्ट,
आशीष चतुर्वेदी
जिला करौली
एंकर इंट्रो - झालावाड़ में स्कूल भवन हादसे के बाद करौली जिला प्रशासन भी जर्जर स्कूल भवनों को लेकर अलर्ट पर है । जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने शुक्रवार को समस्त उपखंड अधिकारी तहसीलदार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ऐसे स्कूलों की सूची तैयार कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए । इसके बाद ऐसे स्कूल भवनों की सूची जिला प्रशासन को दी गई है । जिला कलेक्टर ने ऐसे स्कूल भवनों से बच्चों को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए निर्देश दिए। करौली शहर के एक ऐसे ही स्कूल वजीरपुर दरवाजे के ऊपर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के जर्जर स्कूल भवन का जायजा लिया हमारे संवाददाता आशीष चतुर्वेदी ने....
वाकथ्रू आशीष चतुर्वेदी
दो वाकथ्रू है एक अंदर एक बाहर
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 26, 2025 07:31:06Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- हीराराल
विधानसभा -- सांचौर
इनफॉर्मर-- भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
#Jalore#Sanchore-सांचौर में एसीबी का सर्च ऑपरेशन,सांचौर आरटीओ ऑफिस में ACB की टीम चला रही है सर्च ऑपरेशन,सांचौर आरटीओ ऑफिस में ACB की टीम खंगाल रही है दस्तावेज
@ Bhajanvishnoi63 @ HBNReport @ JalorePolice
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 26, 2025 07:31:00Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले की बामनवास उपखंड के अभयपुरा गांव में स्थित राजकीय विद्यालय का भवन गिरने की कगार में है। किसी भी कमरे की हालात ठीक नहीं के कारण विद्यार्थी जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों की कई शिकायतो के बावजूद शिक्षा विभाग ध्यान नहीं दे रहा है जिससे स्थानीय निवासियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 26, 2025 07:30:36Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले के बिछौछ गांव में अतिक्रमण से आमजन खासे परेशान हैं। गांव के ही कुछ दबंगों ने रामसागर तलाई पर जाने वाले रास्ते पर पक्का निर्माण कर आम रास्ते को बंद कर दिया है। साथ ही बेशकीमती सरकारी जमीन पर तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे आमजन में खास रोष व्याप्त है। लोगों ने जिला प्रशासन से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
0
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई - जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबटापुर गांव में एक पिता ने अपने ही बेटे की हरकतों से तंग आकर अनोखा कदम उठाया। कलयुगी बेटे की करतूतों से परेशान पिता रामकुमार ने बेटे अमित के हाथ बांधकर उसे खुद थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया और सख्त कार्रवाई की मांग की। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसका बेटा अमित आए दिन घर से चोरी करता है और गेंहू सहित अन्य सामान बेच देता है। यहां तक कि कोटे का यहां तक कि कोटे का राशन भी बेंच डाला। जब उसे समझाने की कोशिश की जाती है, तो वह गाली-गलौज करता है।
3
Report
CSCharan Singh
FollowJul 26, 2025 07:19:29Delhi, Delhi:
रिपोर्ट — चरणसिंह सहरावत
लोकेशन — द्वारका,
स्टोरी :-- दिल्ली के छावला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोयला डायरी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गटर की सफाई के लिए उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, निर्माणाधीन बिल्डिंग के गटर में काफी समय से सफाई नहीं हुई थी, जिससे उसमें जहरीली गैस जमा हो गई थी। एक मजदूर जब गटर साफ करने नीचे उतरा तो कुछ देर बाद बाहर नहीं आया। उसे देखने के लिए दूसरा मजदूर भी गटर में घुसा, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकला। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की मदद से दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक और ठेकेदार सहित संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
5
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 26, 2025 07:18:03Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा मसूदा
स्थानीय संवाददाता प्रवीन 9829633730
जिला रिपोर्टर अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - झालावाड़ के स्कूल में छत गिरने से सात बच्चों की मौत के बाद अब स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों में भी हादसे को लेकर डर बना हुआ है इसी क्रम में अजमेर जिले की भिनाय पंचायत समिति के देवरिया स्कूल के ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर स्कूल के हालात देखकर तो वहां हालात चौंकाने वाले सामने आए दीवारों में दरारें वही छत से लगातार पानी से बह रहा है ग्रामीणों का कहना है की जिम्मेदार नागरिक इस तरह की जर्जर बिल्डिंग है हादसों का न्योता दे रही हैं ऐसे में उनके जो निहाल बच्चों को स्कूल में भेजने से वह कतरा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि जब उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत की लेकिन उन्होंने कोई संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं दिया ऐसे में ना तो प्रशासन की ओर से उन्हें संतुष्ट पूर्ण जवाब मिल रहा है ना ही किसी जनप्रतिनिधि के बीच क्या आखिर में अब कौन इसकी जिम्मेदारी लगा
बाइट...आलम ...SMC अध्यक्ष
बाइट...शंकर ...ग्रामीण
4
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 26, 2025 07:17:55Tonk, Rajasthan:
टोंक से बड़ी खबर
दतवास-मित्रपुरा रोड पर ग्रामीणों ने लगाया जाम
स्कूल भवन के जर्जर होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
सूचना पर थानाधिकारी पहुंचे मौके पर
ग्रामीणों के साथ कर रहे समझाइश
पिछले एक घंटे से ग्रामीण जाम लगाकर कर रहे प्रदर्शन
4
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 26, 2025 07:17:51Dholpur, Rajasthan:
झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बाद खबरों के साथ साथ जमीनी हकीकत जानने
जी राजस्थान न्यूज़ पहुंचा धौलपुर जिले के जर्जर स्कूलों को देखने जहां जी मीडिया संवादाता भानु शर्मा ने जानी स्कूलो की जमीनी हकीकत
सैंपऊ उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबे पुरा की बिल्डिंग जर्जर बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल स्टाफ ने छात्र छात्राओं को कमरों बाहर निकलवाकर खुले में बैठाया ताकि पोखर किनारे बने जर्जर कमरों में कोई हादसा न घटित हो
स्कूल स्टाफ ने बताया कि कई बार लिखित में इसकी सूचना व शिकायत विभाग को दी लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई
बारिश के इस मौसम में खुले में बच्चों को पढ़ाने को मजबूर स्कूल स्टाफ
6
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 26, 2025 07:16:55Dholpur, Rajasthan:
डिस्कॉम के ऑपरेशन एसी अभियान ने बिजली चोरों के छुड़ाए पसीने ,
उपखंड के चांदपुरा एवं बीलोनी गांव में बिजली चोरों के खिलाफ चलाया अभियान ,8 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा , मौके पर लगाया 1.50 लाख रुपये का जुर्माना , इस दौरान जेईएन शिवसिंह मीणा सहित डिस्कॉम टीम रही मौजूद
सरमथुरा , धौलपुर
डिस्कॉम टीम ने सरमथुरा क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए ऑपरेशन एसी अभियान चलाकर बिजली चोरों के पसीने छुड़ा दिये हैं। डिस्कॉम टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा है। अधिकारियों ने बिजली चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एईएन पीएस जादौन ने बताया कि सबडिवीजन सरमथुरा बीलौनी एवं चांदपुरा गांव में डिस्कॉम अधिकारियों ने विद्युत चोरी के खिलाफ सघन सतर्कता अभियान चलाकर लाखों रुपए का जुर्माना किया है। उन्होंने बताया कि सरकार की छूट के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा धडल्ले से बिजली चोरी की जा रही थी। जिसका खामियाजा ईमानदार उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा था। और कहा कि क्षेत्र में बिजली चोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा। डिस्कॉम अधिकारियों ने विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर मैंढारी , चांदपुरा सहित अन्य स्थानों पर करीब 8 केस बनाकर 1.50 लाख का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई में जेईएन शिवसिंह मीना, साजिद खान सहित डिस्कॉम टीम मौजूद रही ।
7
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 26, 2025 07:16:49Gaya, Bihar:
होम गार्ड भर्ती गौड़ प्रक्रिया के दौरान गैंगरेप मामले में नगर पुलिस अधीक्षक का बयान
गया सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि 25 जुलाई को होम गार्ड की बहाली में महिला अभ्यर्थी बेहोश होकर गिर गयी।वहां पर रिकवर करने का प्रयास किया गया।लेकिन स्थिति को देखते हुए इलाज के अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया।पुलिसकर्मियों के सहयोग से इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।जिसके कुछ देर बाद महिला अभ्यर्थी ने एम्बुलेंस कर्मियों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाई है।जिसके बाद तुरंत कार्यवाई करते हुए एम्बुलेंस चालक और टेक्नीशियन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।लेकिन उसका जबाब संतोष जनक नही पाया गया।महिला अभ्यर्थी के द्वारा पहचान की गई।महिला सुरक्षाकर्मी के साथ नही भेजे जाने के सवाल पर कहा कि महिला सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी ग्राउंड में थी।अभ्यर्थी के परिवार गेट कर बाहर रहते है।घटनास्थल से अस्पताल ले जाने में 20 मिनट का समय लगा।इस दौरान अभ्यर्थी के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके थे।
बाइट:-रामानंद कुमार कौशल, नगर पुलिस अधीक्षक गया
2
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 26, 2025 07:16:37Farrukhabad, Uttar Pradesh:
*फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
पुलिस का सराहनीय कार्य युवक की बचाई जान थाना बेचने पुलिस की गाड़ी में डाल घायल को पहुंचा समय से अस्पताल
*सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ युवक*
*थाना अध्यक्ष पुलिस सरकारी वाहन से लाए घायल को सीएचसी*
*समय रहते युवक को उपचार मिलने से बची युवक की जान*
*स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने*
*40 मिनट तक घायल को नहीं मिली एम्बुलेंस*
*कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर है 108 की तीन व 102 की दो एम्बुलेंस*
*डॉक्टर मानसिंह वर्मा ने बताया की युवक के सिर में गंभीर चोट व एक पैर भी हुआ फ्रैक्चर*
*स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने*
*कमालगंज थाना क्षेत्र के खुदागंज का निवासी है घायल शिवम दुबे*
*हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया किया गया रेफर*
*फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के खुदागंज का पूरा मामला*
बाइट--आकाश- भाई घायल
4
Report