Back
शेखपुरा में पत्थर उत्खनन पर गोलीबारी, कर्मियों में दहशत का माहौल!
Sheikhpura, Bihar
शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र के चांदी गांव में पत्थर उत्खनन कार्य में लगी कंपनी पर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया।कर्मियों के बीच दशक फैलाए जाने के उद्देश्य से 28 और 30 जून की देर रात अज्ञात अपराधों ने कई राउंड गोलीबारी की जिससे वहां काम कर रहे कंपनी के कर्मियों में दशक का माहौल है ।घटना के बाद कंपनी के मैनेजर द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया ।कंपनी के मैनेजर ने कहा कि दहशत फैलाए जाने के उद्देश्य से दो दिन हथियारबंद अपराधियों द्वारा कंपनी के कर्मी के आवास पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया ।हालांकि पुलिस को सूचना के बाद एसपी सहित अन्य बड़ी अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच जुटे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है ।जबकि इस संबंध में एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने कहा कि घटना सूचना पाते ही स्थानीय कसार थाना और डायल 112 की टीम को मौके पर भेजा गया ।पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और कंपनी को वॉच टावर के साथ उत्खनन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निर्देश दिया है।जबकि खनन क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से थाना को गश्त को तेज किए जाने की बात कही।जबकि गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों को जल्दी गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है ।गौरतलब है कि जिले में 8 पत्थर कंपनी कंपनी कर रही है।जबकि अधिकांश कंपनी बाहर की है।
वाईट - सुजीत कुमार -मैनेजर शिव शंकर कंट्रक्शन
वाईट - डॉ राकेश कुमार -एसडीपीओ शेखपुरा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement