Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

नावां के चम्पापुरा में विधुत पोल पर आग: ग्रामीणों ने बचाई जान!

Damodar Inaniya
Jul 02, 2025 11:34:06
Nagaur, Rajasthan
जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 HEADLINE_नावां के चम्पापुरा गांव में विधुत पोल के ऊपर लगी केबल धधक धधक कर जली बारिश से विधुत लाइन में स्पार्किंग होने से विधुत पोल पर लगी केबल में लगी आग गनीमत रही कि समय रहते लोगो की पड़ गई थी विधुत पोल पर लगी आग पर नजर पोल के नीचे पड़ी लकड़ियां भी जलकर हुई खाक लोगो ने विधुत सप्लाई बंद करवाकर ली राहत की सांस BODY_डिडवाना जिले के नावां के चम्पापुरा गांव में शिव मंदिर के पास लगे एक विधुत पोल पर अचानक केबल में स्पार्किंग होकर आग लग गई,आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और धधकते शोले में तब्दील हुई आग की सूचना पर गांव लोग एकत्रित हो गए। गांव के लोगो ने बताया कि विधुत पोल के ऊपर अचानक से आग की लपटें देखी गई थी जो देखते ही देखते आग के शोलो में तब्दील हो गई । विधुत पोल पर साइकिल का टायर बारिश में स्पार्किंग का कारण बना है,जिसमे आग लग गई। आग से टायर जल कर विधुत पोल के नीचे गिरा जिससे पोल के नीचे पड़ी लकड़ियों में भी आग लग गई,ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद लकड़ियों की आग पर काबू पाया और विधुत विभाग को सूचित कर विधुत सप्लाई बंद करवाई गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नही हुआ । इन दिनों बारिश के समय विधुत पोल में करंट बना रहता है जिससे हादसा होने का डर रहता है। विधुत विभाग ने अपील की है कि बारिश के समय विधुत पोल के नजदीक नही जावे व पोल को स्पर्श नही करे।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement