Back
गिट्टी लदे ट्रक में आग, ड्राइवर की नींद ने लिया बड़ा मंजर!
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 09, 2025 07:00:46
Mirzapur, Uttar Pradesh
राजेश मिश्र मीरजापुर
गिट्टी लदा ट्रक डिवाइडर से टकराया
गिट्टी लदे ट्रक में लगी भीषण आग
ड्राइवर को नींद आने से ट्रक हुआ अनियंत्रित
भीषण आग से ट्रक जलकर हुआ खाक
पंडरी थाना क्षेत्र के मोहनपुर भवरख गांव के सामने नेशनल हाइवे का मामला ।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HBHeeralal Bhati
FollowJul 09, 2025 15:04:49Jalore, Rajasthan:
#Jalore:आहोर पुलिस की ऑपरेशन धरकरभर के तहत कार्रवाई
पुलिस ने मारपीट के वायरल वीडियो मामले में फरार आरोपी नरेन्द्रकुमार माली को किया गिरफ्तार,आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भैसवाडा मार्ग पर एक युवक से की थी बर्बर मारपीट,स्टील पाइप से किया था जानलेवा हमला,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल,आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट के चार प्रकरण हैं दर्ज,एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी करणसिंह के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई,अन्य आरोपियों की तलाश जारी।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 09, 2025 15:04:24Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@lakkyagarwal78
चिपलाटा में शराब ठेके में घुसकर मारपीट व लुट के वाछिंत दो आरोपी गिरफ्तार,डिप्टी उमेश गुप्ता ने की कार्यवाही,चंदगीराम जाट निवासी कुरबड़ा
तथा चला निवासी गोकुल कूडी को किया गिरफ्तार,घटना का मुख्य आरोपी विक्रम जाट उर्फ विक्रम राठौड़ को पहले किया जा चुका है गिरफ्तार,दोनों आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल,कार्यवाही में थोई
थानाधिकारी महेंद्र कुमार का रहा विशेष सहयोग
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के चीपलाटा शराब दुकान पर हुईमारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया है। यह वारदात 11 मई 2022 को हुई थी, जब भूदोली निवासी सुनील मीणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने बताया कि वह दुकान पर कैश संभाल रहा था, तभी दोपहर करीब 2:30 बजे विक्रम जाट उर्फ विक्रम राठौड़, चंदगीराम और गोकुल कुड़ी एक मारुति कार में सवार होकर आए। उन्होंने दुकान के सामने गाड़ी रोकी और जातिसूचक गालियां देते हुए जबरन दुकान में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने शराब की बोतलों से सिर पर वार किया, तोड़फोड़ मचाई और दुकान के सीसीटीवी कैमरे, एलसीडी आदि तोड़ दिए। जाते समय आरोपी 2.65 लाख रुपए कैश, कैमरे का रिकॉर्डर, मोबाइल और सोने की चैन भी लूटकर ले गए। प्रकरण में अनुसंधान डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता द्वारा किया गया। विक्रम जाट को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 2 हजार रुपए के इनामी चंदगीराम को भी सीकर जेल से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे आरोपी गोकुल कुड़ी को पुलिस टीम ने दबिश देकर पकड़ा। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया गया। वहीं इस कार्यवाही में थोई थानाधिकारी महेंद्र कुमार का विशेष सहयोग रहा।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 09, 2025 15:04:13Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@ vijaypa85829215
भीलवाड़ा ACB की बड़ी कार्रवाई, ईटूंदा सरपंच अनु सिंह मीणा ट्रैप, 24 हजार की रिश्वत लेते दबोच।
भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) भीलवाड़ा प्रथम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहाजपुर क्षेत्र की इटुन्दा ग्राम पंचायत के सरपंच और ई-मित्र संचालक को ₹24,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, ACB को शिकायत मिली थी कि इटुन्दा पंचायत के सरपंच व ई-मित्र संचालक मिलकर सरकारी योजना या दस्तावेज से संबंधित कार्यों के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को मौके पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा। ACB टीम द्वारा मौके पर कार्रवाई कर हनुमान नगर थाने ले जा कर कार्जायवाही पूरी की आरोपियों से पूछताछ और आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, सरपंच और ई-मित्र संचालक द्वारा यह रिश्वत किसी सरकारी कार्य को स्वीकृति दिलवाने के एवज में ली जा रही थी। ACB की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश देने वाली मानी जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोध भीलवाड़ा प्रथम के अधिकारी पारसमल जानकारी देते हुए बताया कि इटुन्दा ग्राम पंचायत में साफाई कार्य करने की शिव कृपा फॉर्म के ठेकेदार गोविंद कुमार की इटुन्दा ग्राम पंचायत सहित जहाजपुर की कही ग्राम पंचायत में सफाई के ठेके है। और कही ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था का कार्य करती है इटुन्दा ग्राम पंचायत में भी सफाई का कार्य करने के लिए ठेकेदार द्वारा तीन माह के लिए ग्राम पंचयत मैं सफाई के लिए लेबर लगाई गई थी जिसके तीन माह के बील ठेकेदार ने बनाकर पंचायत को दिए थे जिस पर पंचायत सरपंच ने भीलों को रिजेक्ट कर दिया था जब ठेकेदार द्वारा बिल रिजेक्ट करने की जानकारी पंचायत पर करी गई तो 3 लाख के बल नहीं बनते जिसकी बात कही गई और ठेकेदार को सरपंच ने 1लाख 20हजार की ही राशि के बील पास करने की कहा गया ।और कहा गया कि 60 हजार रुपए देने पड़ेंगे इसके बाद ही आपका पेमेंट कर दिया जाएगा।
दिनांक 6-6-25 को सरपंच द्वारा सचिव व जेटीओ के लिए भी 2% राशि की मांग की गई थी जिस पर परिवादी गोविंद सिंह ने 12 जून को सफाई करने वाली लेबर को 36 हजार रूपये का भुगतान कर दिया गया था। बाद पंचायत में जाकर सरपंच से बकाया पेमेंट पास करने की बात कही जिस पर सरपंच ने 24 हजार रुपए की राशि सचिव व जटीओ के लिए मांग की।
वही आज ऐसीबी की टीम ने सरपंच को घूसखोरी के नाम पर दी जाने वालीं राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ा।
बाइट - पारस जैन, एसीबी
0
Share
Report
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी - बारिश के दौरान घर के बगल हुए जलभराव की निकासी को लेकर साफ करने गई महिला आई विद्युत करंट की चपेट में,
विद्युत करंट की चपेट में आने से झुलस कर 45 वर्षीय विधवा महिला की हुई मौत,
मां को झुलसते देख छुड़ाने पहुंचे बहु , बेटी, व बेटा समेत तीनों झुलसे
शोरगुल सुन दौड़े ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से पोल से तार तोड़ बचाई अन्य तीनो की जान
तो 108 को सूचना कर घायल सभी लोगों को इलाज के लिए भेजवाया सीएचसी फुरसतगंज,
जहां पर डाक्टरों की टीम ने मां को किया मृतक घोषित
व घायल तीनों भाई बहन को रायबरेली किया रेफर जहां चल रहा है इलाज,
जायस थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 7 मौलवी खुर्द गांव का है मामला,
0
Share
Report
RKRakesh Kumar
FollowJul 09, 2025 15:03:55Delhi, Delhi:
जमुना पार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में शाम अचानक 6.30 मौसम बदला और तेज बारिश से इलाके में जल भराव की स्थिति फिर से पैदा हो गई
आप देख सकते हैं 1 घंटे की बारिश में ही दिल्ली की ज्यादातर की इलाकों में जल भरा वी हो गया है जिससे लोगों की समस्या पड़ गई है आप देख सकते हैं विजुअल में की दिल्ली का न्यू सीलमपुर गुरुद्वारा रोड है जहां मानों के बाढ़ आ गई हो।
वही गर्मी से लोगों को इस बरसात से राहत तो मिली है वहीं जलपारा आपकी स्थिति से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है वहीं अगर आप देखे तो बारिश में बच्चे बारिश का ठंडा मौसम का आनंद लेते हुए आपको दिखाई दे रहे होंगे।
rakesh chawla
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 09, 2025 15:03:47Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया। पिछले कई मिनटों से जारी बारिश ने गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत दी है। सड़कों पर भीड़ कम हो गई, लेकिन बच्चों और युवाओं ने इस मौसम का लुत्फ उठाया। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि आने वाले एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बारिश से किसानों को भी उम्मीद जगी है कि उनकी फसलों को फायदा पहुंचेगा।
1
Share
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 09, 2025 15:03:39Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- रायगढ़ जिले के जुटमिल क्षेत्र में स्थित शराब भट्टी के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। पुराना बस स्टेशन और मटन मार्केट के पास स्थित इस शराब भट्टी से परेशान सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और भट्टी के सामने धरना देकर प्रशासन को तत्काल कार्रवाई की चेतावनी दी। शराब भट्टी को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए,क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल की जाए महिलाओं ने आक्रोश भरे लहजे में बताया कि शराब भट्टी उनके परिवारों को तबाह कर रही है। उनके पति छोटी-छोटी बातों पर शराब पीने दौड़ पड़ते हैं और नशे में घरेलू हिंसा करते हैं। कई महिलाओं ने बताया कि उनके पति घर का राशन बेचकर और जेवर गिरवी रखकर शराब खरीदते हैं।वार्ड पार्षद त्रिनिशा चौहान ने प्रशासन को दो टूक चेतावनी दी है कि अगर शराब भट्टी को तुरंत नहीं हटाया गया, तो आंदोलन और उग्र होगा। स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासन से मांग की है कि इस भट्टी को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके।2011 में भी स्थानीय जनता ने जुटमिल मटन मार्केट शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि शराब दुकान अवैध रूप से चलाई जा रही है और इससे क्षेत्र में अपराध बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर से मांग की थी कि शराब दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए ।
.बाइट -01 बेबी पासवान (महिला)
.बाइट - 02त्रिनिशा चौहान ( महिला वार्ड पार्षद)
बाइट 03- क्रिस्टोफर खलखो (आबकारी सह आयुक्त)
0
Share
Report
DSDanvir Sahu
FollowJul 09, 2025 15:03:28Raipur, Chhattisgarh:
बालोद ब्रेकिंग
जिले में मूसलाधार हो रही बारिश से स्कूलों तक पहुंचा पानी
जिले के लोंडी प्राथमिक शाला परिसर में भरा पानी
स्कूल आने जाने में बच्चों को हो रही समस्या
जिले भर में बीते दो दिन से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं
इसी बीच ये बाढ़ जैसे हालातो की तस्वीरें सामने आने लगी है।
0
Share
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 09, 2025 15:03:20Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में बच्चा चोरी के शक में युवक की हाथ बांधकर पिटाई
-ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में एक युवक की जमकर पिटाई की
-सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
-शाहाबाद कोतवाली के ग्राम नबीपुर निवासी जानूस खाँ के अनुसार उसके बच्ची को चोरी करने का प्रयास
-क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा ने बताया युवक पुलिस की हिरासत में है जांच कर कार्रवाई की जाएगी
-घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
बाइट -- अनुज मिश्रा सीओ शाहाबाद हरदोई
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 09, 2025 15:03:08Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
Date: 9-07-2025
स्थान: गोरखपुर
'ओवैसी ने 15 मिनट कहा, हमें सिर्फ 5 मिनट दे दो ..', मोहर्रम के जुलूस में भड़काऊ भाषण पर बवाल, तीन नामजद सहित 100 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार:
मोहर्रम के जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण को लेकर गोरखपुर के पिपरौली कस्बे में बवाल हो गया. घटना को लेकर हिन्दू संगठनों ने विरोध में पुलिस थाने में जाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद हरकत में आई मुकामी पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
गोरखपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण का मामला सामने आया है. जिसमें जुलूस के दौरान एक युवक गाड़ी पर बैठकर ये कहते नज़र आर रहा है कि ओवैसी तो 15 मिनट कहा था हमें तो सिर्फ पांच मिनट चाहिए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद मंगलवार को स्थानीय लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर आए. मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, जिसके बाद तीनों हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए दिखाई दिए. ये घटना गोरखपुर के पिपरौली कस्बे की बताई जा रही है जहां सोमवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक युवक गाड़ी के ऊपर चढ़कर भाषण देता दिखाई दिया. उसके हाथ में माइक है, वो भाषण दे रहा है, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए, तब वो बता देंगे कि किसमें कितनी हिम्मत है और कौन ताकतवर है. इसके बाद उसने अकबरुद्दीन ओवैसी के भड़काऊ की बात को दोहराते हुए कहा कि ओवैसी ने 15 मिनट कहा था हमें सिर्फ 5 मिनट चाहिए. मोहर्रम के जुलूस में उपद्रवियों ने माहौल खराब करने की कोशिश कर भड़काऊ भाषण दिया. इस दौरान भीड़ तालियां बजा रहा थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एबीपी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जिसके बाद स्थानीय लोगों और हिन्दूवादी संगठनों का गुस्सा इसे लेकर फूट पड़ा. हिन्दू संगठनों ने इसके विरोध में मंगलवार की सुबह गीडा थाने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने कार्रवाई के लिए थानेदार को एक प्रार्थना पत्र कार्रवाई की मांग की है. लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस भी फौरन में हरकत में आई, जिसके बाद वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के द्वारा हिरासत में लेने के बाद तीनों आरोपियों की हेकड़ी निकल गई, जिसके बाद आरोपी लंगड़ाते हुए हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आए और माफी मांगने लगे. आरोपियों के माफी मांगने का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
बाईट- दुर्गेश तिवारी, प्रान्त प्रचार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद।
बाईट- दुर्गेश रॉव ,बजरंग दल
बाईट- स्थानीय नागरिक
0
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 09, 2025 15:02:59Panna, Madhya Pradesh:
12 लाख रुपया से अधिक कीमत की 191 पेटी शराब जप्त , अवैध तरीके से किया जा रहा था परिवहन
2.पुलिस ने कुल 21 लाख से अधिक का मशरूका किया जप्त।
एंकर : पन्ना जिले के सिमरिया थाना पुलिस ने गस्ती के दौरान एक पिकअप वाहन में 191 पेटी अवैध शराब जप्त की है
पन्ना पुलिस की asp ने जानकारी देते हुए बताया कि सिमरिया अमानगंज मार्ग स्थित ग्राम चिखला मंदिर के पास एक पिकअप वाहन में कुल 191 खाकी रंग के कार्टून में रखी अवैध शराब कुल 9550 क्वार्टर 1719 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख 22 हजार 400 रुपए जप्त की है । पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-13,जीबी-4254 को भी जप्त कर लिया है । लेकिन आश्चर्य की बात है कि पुलिस की गश्त और घेराबंदी के बावजूद ड्राइवर भाग निकला । इसलिए अज्ञात चालक के विरुद्ध आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
बाईट :-वंदना सिंह चौहान (एडिशनल एसपी पन्ना)
0
Share
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 09, 2025 15:02:51Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के
सिलवानी पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर की लगातार गैर हाजिरी अब गंभीर विवाद का कारण बन गई है। आज एक सड़क दुर्घटना में घायल गाय को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण समय पर उपचार नहीं हो सका। इससे नाराज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चिकित्सालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।
डॉक्टर विष्णु पाटीदार पर आरोप है कि वे भोपाल से अप-डाउन करते हैं और कई-कई दिनों तक पशु चिकित्सालय अस्पताल से गायब रहते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार वे महीने में केवल एक या दो बार आकर रजिस्टर में सामूहिक हाजिरी भरकर वापस लौट जाते हैं। इससे क्षेत्र में घायल व बीमार पशुओं का समय पर उपचार नहीं हो पा रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार भरत मंडरे मौके पर पहुँचे और उपस्थित रजिस्टर जब्त कर पंचनामा तैयार किया।
इस मामले ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और जवाब देही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही डॉक्टर पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। अब देखना यह है कि एसडीओ की रिपोर्ट के बाद डॉक्टर विष्णु पाटीदार पर आखिर कब और क्या कार्रवाई होती है।
बाइट = राहुल नामदेव सह संयोजक बजरंग दल
बाइट =भरत मंडरे तहसीलदार
बाइट = हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष राजीव सोनी
0
Share
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 09, 2025 15:01:07Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर: रायगढ़ के NTPC तिलाईपाली कोयला खदान में पिछले एक सप्ताह से भीषण आग लगी है, जिससे कोयला जल कर राख हो रहा है। NTPC प्रबंधन आग पर काबू पाने में अब प्रयास कर रहा है। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही हैं और तिलाईपाली, बिछिनारा, कुदुरमौहा सहित 8 गांव के लोग इससे प्रभावित हैं, कोयला से निकलने वाले धुवां से ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है, NTPC प्रबंधन आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है,जिस जगह कोयला खदान में आग लगी है।
WT 1: NTPC कोयला खदान से
विओ: 01 कोयला खदान से प्रभावित लोगो का कहना है कि एनटीपीसी कोयला खदान से प्रभावित इलाका है, जब से आग लगा है तब से कई बार ग्राम वासियों द्वारा एनटीपीसी प्रबंधन का अवगत कराया जा चुका है, ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण बहुत सारे समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, स्वास्थ्य में भी समस्या हो रही है, जल्दी से कोई समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
बाइट 1: प्रबंधन राठिया ग्रामीण
विओ: इधर मामले को लेकर एनटीपीसी तिलाईपाली के माइंस एजेंट वी सी दुबे का कहना है की स्वत: दहन से कोयले खदान में आग लगी है, इससे कोयल पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा और जल्द ही इसका उठाव कर लिया जाएगा, इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो रहा है।
बाइट 2 : वी सी दुबे माइंस एजेंट NTPC तिलाईपाली खदान।
1
Share
Report
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी-दो दिवसीय अमेठी दौरे पर पहुँची महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या
जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद तहसील में सुनी लोगो की समस्याएं
माधोपुर गांव में एसडीएम प्रीति तिवारी के साथ की धान की रोपाई
अमेठी जिले के दौरे पर हैं महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या।
0
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 09, 2025 15:00:49Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं
धोलाखेड़ा में युवक का अपहरण कर नग्न मारपीट करने और वीडियो वायरल करने का मामला
तीन और आरोपियों को गुढ़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
23 जून 2025 को पीडित का हुआ था अपहरण
आरोपी विनोद ,सुनील कुमार,और गणेश कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में दो आरोपी पूर्व में हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस जुटी है मामले की जांच में
0
Share
Report