Back
फागिंग मशीन में आग से मची अफरा तफरी, जानें क्या हुआ!
RKRANJAN KUMAR
Jul 28, 2025 17:15:16
Katihar, Bihar
फागिंग मशीन में लगी आग, मची अफरा तफरी
सूचना मिलते ही दमकल के वाहन घटनास्थल पर पहुंचे
घटना देर रात्रि 09 बजे
कटिहार जिला के बारसोई नगर पंचायत स्थित मौलानापुर पीर मजार के पास फागिंग मशीन में आग लगने से मची अफरा तफरी मच गई । बता दें कि नगर पंचायत के द्वारा नगर क्षेत्र में मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए फागिंग मशीन के जरिए कार्य किया जा रहा था। अचानक देखते ही देखते मशीन में आग लग गई तथा वाहन धूं-धूं कर जलने लगी । घटना की सूचना जैसे ही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह को दूरभाष पर मिली, तुरंत दमकल कर्मी को इसकी जानकारी दी । दमकल कर्मी तुंरत घटनास्थल पर पहुंचकर फागिंग मशीन एवं वाहन बुझाए। तब तक वाहन एवं फागिंग मशीन पूरी तरह से जल चुका था। इस संबंध में अंचलाधिकारी श्याम सुंदर साहा ने कहा कि घटनास्थल पर दमकल गाड़ी पहुंच चुकी हैं तथा आग पर काबू पर लिया गया है।
-- विजुअल --
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MDMahendra Dubey
FollowJul 29, 2025 01:30:55Sagar, Madhya Pradesh:
सागर में खाद संकट पर सियासत, देवरी में पूर्व मंत्री सड़को पर..
एंकर/ एमपी के बुन्देलखण्ड में किसानों के लिए खाद और यूरिया का संकट अब सियासत का हिस्सा बनता जा रहा है, एक तरफ सरकार औऱ प्रशासन खाद की उपलब्धता के दावे कर रही है तो विपक्ष खाद वितरण केंद्रों की तश्वीरें बताकर सरकार को घेर रहा है। सागर के देवरी में डेढ़ हफ्ते से ज्यादा समय से किसान खाद के लिये भटक रहे है तो अब किसानों के साथ देवरी के पूर्व विधायक और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे हर्ष यादव सड़को पर आ गए है। पहले सीएम औऱ केंद्रीय कृषि मंत्री को चिट्ठी लिखकर खाद उपलब्ध कराने की मांग करने वाले हर्ष यादव देवरी की सड़कों पर निकले और सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। पूर्व मंत्री यादव ने एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा। यादव ने प्रदेश सरकार के साथ केन्द्रीय कृषि मंत्री पर जमकर हमले किये वही खुला आरोप भी लगाया है कि खाद वितरण केंद्रों में किसानों से लूट की जा रही है।
बाईट- हर्ष यादव ( पूर्व मंत्री कांगेस नेता सागर)
4
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 29, 2025 01:30:44Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़:
साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश!
दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो टेलीग्राम के ज़रिए ऑनलाइन टास्क का झांसा देकर लोगों को ठगता था.
गिरोह ने एक महिला को फर्जी ऑनलाइन टास्क के बहाने 17.29 लाख रुपये का चूना लगाया.
पीड़िता के नाम पर दो अलग-अलग बैंकों से 8.8 लाख रुपये का पर्सनल लोन भी अवैध रूप से लिया गया था.
गिरोह के पांच सदस्यों, जिसमें एक महिला (क्रिप्टो करेंसी हैंडलर) भी शामिल को गिरफ्तार किया गया है।
ठगी गई रकम को फर्जी खातों के ज़रिए क्रिप्टो-करेंसी (USDT) में बदला जा रहा था।
पुलिस ने 06 मोबाइल फोन, 06 सिम कार्ड, बैंक की चेक बुक और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.
आगे की जांच जारी है.
नसीम अहमद
Zee मीडिया
3
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 29, 2025 01:30:30Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 28-07-2025
SLUG - SCHOOL_PATHETIC_CONDITION
A.INTRO - राजस्थान के झालावाड़ में हाल ही में स्कूली भवन ढहने से हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। लेकिन इस दुखद घटना के बाद अब बिहार सरकार की संवेदनशीलता और सजगता पर सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला जहानाबाद का है जहां मखदुमपुर प्रखंड स्थित कनौली गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर और खंडहरनुमा हो चुका है। छते और दीवारें गिर चुकी हैं और छत से प्लास्टर गिरना आम बात हो गई है। बावजूद इसके स्कूल का संचालन उसी खतरनाक भवन के बरामदे में किया जा रहा है। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है। स्कूल के छत और प्लास्टर टूट-टूट कर गिरते रहते है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
Vo1- ये तस्वीर है मखदुमपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कनौली की। तस्वीरों में आप देख सकते है कि इस भवन का जरा-जरा हिल चुका है। पूरा भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है। वावजूद स्कूल का संचालन इस खंडहरनुमा भवन के बरामदे में किया जा रहा है। स्कूल के अनंदायी कक्ष में ही स्कूल का कार्यालय और किचेन शेड बनाया गया है। जिसकी हालात भी काफी दयनीय है। मौसम खराब होने पर परेशानी और बढ़ जाती है। स्कूल के छात्रों ने बताया कि स्कूल का भवन काफी जर्जर है। पूरा भवन टूटा-फूटा है। वावजूद इसके टूटे भवन के बरामदे ही पढ़ाया जाता है। जिससे भय एवं दहशत बना रहता है। कई बार छत का प्लास्टर ऊपर से टूट कर गिर गया है जिसमें एक बच्चे का सर भी फट गया था। छात्रों ने बताया कि बारिश के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते है। यहां पढ़ना भी मुश्किल हो जाता है। छत से पानी टपकते है साथ ही जर्जर भवन का मलबा भी टूटकर गिरते रहते है। शिक्षक द्वारा एक ही जगह एक से आठ वर्ग के छात्र छात्राओं को बैठा दिए जाते है जिससे पढ़ाई भी नही हो पाती है। ऊपर से छत गिरने का डर लगा रहता है।
Byte - अक्षय कुमार,छात्र
कंचन कुमार, छात्र
Vo2- वही स्कूल के शिक्षिका ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे आते है, लेकिन संसाधनों की घोर कमी है। विद्यालय का भवन काफी जर्जर है। दो कमरे में संचालित होने वाले विद्यालय का छत टूट चुका है। बरामदे में ही किसी तरह बच्चों को पढ़ाया जाता है। एक शिक्षिका ने बताया कि स्कूल का भवन काफी जर्जर होने के कारण यहां पढ़ाई नही होती है। सिर्फ कागजों में ही यह स्कूल सिमटी है। सिर्फ कहने को यह विद्यालय है लेकिन संसाधनों की घोर कमी है।
Byte - अनुपमा कुमारी,शिक्षिका
शिवानी कुमारी,शिक्षिका
Vo3- इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में 140 बच्चों का नामांकन है, जिनमें से औसतन 80 छात्र-छात्राएं प्रतिदिन विद्यालय आते हैं। लेकिन मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है। न पीने का पानी, न सुरक्षित भवन, न शौचालय और न ही बैठने की पर्याप्त व्यवस्था। वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय भवन निर्माण के लिए कई बार जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को आवेदन दिया गया है। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हर बारिश के मौसम में डर बना रहता है कि कब कोई हादसा न हो जाए।
Byte - रविन्द्र कुमार,प्रधानाध्यापक
शिवम कुमार,ग्रामीण
F/vo - वहरहाल यह केवल एक जर्जर भवन की बात नहीं है, यह प्रशासनिक व्यवस्था की विफलता और बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की मिसाल है। क्या किसी दर्दनाक हादसे के बाद ही बिहार सरकार जागेगी?
1
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 29, 2025 01:30:22CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।नरकीय जीवन न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471,7903260682
डेस्क।बिहार
एंकर: विधानसभा चुनाव से पूर्व हरनौत विधानसभा में हरनौत प्रखंड के गोनावा पंचायत के वार्ड संख्या 2 के महादलित टोला में कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की कमी से ग्रामीण आक्रोशित हैं। गांव में ईंट सोलिंग, पीसीसी ढलाई और नाली निर्माण नहीं होने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध किया। इस इलाके में विकास की रोशनी नहीं पहुंचने से महादलित परिवार के करीब पांच सौ घरों के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 20 वर्षों से कीचड़ और जर्जर नालियों की समस्या बनी हुई है, जबकि अन्य वार्डों में विकास कार्य हुए हैं। इस समस्या को लेकर वरीय अधिकारियों को अवगत भी कराया गया है लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या नहीं सुलझने पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन, प्रखंड और डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे और मुख्यमंत्री को भी आवेदन भेजेंगे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट लेकर समस्या का समाधान किया जाएगा। आपको बता दें कि हरनौत विधानसभा में जदयू विधायक हरि नारायण सिंह पिछले कई दशकों से लगातार इस क्षेत्र से विधायक हैं बावजूद अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां विकास की रोशनी नहीं पहुंची है।
बाइट।ग्रामीण
बाइट।ग्रामीण
बाइट।ग्रामीण
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
1
Report
DPdnyaneshwar patange
FollowJul 29, 2025 01:30:06Dharashiv (Osmanabad), Maharashtra:
धाराशिव
DHARA _SAWNT
नाराज तानाजी सावंत यांची उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी घेतली घरी जाऊन भेट.
सावंत पुन्हा एकदा राजकारणात सक्रिय होणार असल्याच्या चर्चा.
आजारी असल्यामुळे सावंत राजकीय जीवनापासून होते अनेक दिवसापासून दूर.
अँकर
धाराशिव_ नाराज माजी मंत्री तानाजी सावंत यांची राज्याचे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांनी घरी जाऊन भेट घेतली. शिंदे यांनी सावंत यांची पुण्यामध्ये त्यांच्या घरी जाऊन भेट घेतली. आमदार तानाजी सावंत काही दिवसापासून आजारी आहेत या पार्श्वभूमीवर शिंदे यांनी त्यांची ही भेट घेतली. विधानसभेची निवडणूक झाल्यापासून तानाजी सावंत राजकीय जीवनातून दूर आहेत. मंत्रिपद न दिल्यामुळे ते नाराज असल्याची देखील चर्चा आहे. शिवसेनेमध्ये तानाजी सावंत एक महत्त्वाचे नेते आहेत. आगामी स्थानिक स्वराज्य संस्थेच्या निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व तानाजी सावंत यांची भेट महत्त्वाची मानली जाते. या भेटीनंतर तानाजी सावंत पुन्हा एकदा राजकीय जीवनात सक्रिय होणार असल्याची चर्चा आहे.
0
Report
MKMANISH KUMAR
FollowJul 29, 2025 01:15:45Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि बिहार की जनता न तो अब आरजेडी की झांसे में आनेवाली है और न ही कांग्रेस के फेर में पड़ने वाली है।यहां के लोगों ने इनका जंगलराज देख लिया है।उन्होंने कहा कि यहां की जनता अपना मन बना चुकी है और प्रचंड बहुमत से एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुआई में एनडीए की सरकार बननी तय है ।
बाइट - डॉ प्रेम कुमार,सहकारिता मंत्री,बिहार।
3
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 29, 2025 01:15:38Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों ने बर्तन की दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार को मारी गोली हुए घायल।
वियो - कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के मीरीया गांव के पास अपाचे बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने पुसौली से बर्तन की दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे दो सगे भाई में एक को सोमवार की शाम लगभग 7:30 बजे मारी गोली। गोली युवक के पीठ में लगी और वह गिर पड़ा। इसके बाद अपराधी घटनास्थल से भाग निकले। उसको उपचार करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति सोनहन थाना क्षेत्र के कीरकला गांव के रामेश्वर सेठ का पुत्र युधिष्ठिर सेठ बताया जा रहा है। जो अपने भाई भीम सेठ के साथ बाइक से घर जा रहा था।
भीम सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि हम और मेरा भाई युधिष्ठिर सेठ पुसौली में अपने बर्तन का दुकान बंद कर वापस अपने घर सोनहन थाना क्षेत्र के किरकला बाइक से आ रहे थे। तभी सोमवार की रात्रि लगभग 7:30 बजे अपाचे बाइक सवार तीन लड़के हमारे बाइक को ओवरटेक करने लगे। पुसौली और किरकला गांव के बीच में मीरीया वाले रास्ते में गोली पीछे से पीठ में मार दिया है। जिससे मेरा भाई युधिष्ठिर सेठ घायल हो चुका है। उसको उपचार करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ में लाए हैं।
सोनहन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुसौली से दुकान बंद कर अपने गांव कीर कला मीरीया वाले रास्ते से आने के दौरान इस रास्ते में अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने दुकानदार को गोली मारी है। प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसको बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भिजवा दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाले रही है और नाकाबंदी कर अपराधी को पकड़ने का प्रयास जारी है ।
बाइट - घायल का भाई
5
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 29, 2025 01:15:15Damoh, Madhya Pradesh:
खाद के लिए हाहाकार, गिरते पडते किसान कर रहे जद्दोजहद, डीएम ने कहा कोई किल्लत नही...
एंकर/ एमपी के दमोह जिले में खाद संकट गहराता जा रहा है जिसकी तश्वीरें खुद बयान कर रही है लेकिन प्रशासन का दावा है कि जिले में भरपूर मात्रा में खाद है। अब जरा जिले के तेन्दूखेड़ा के ये दृश्य देखिए जहां खाद के लिए दो हजार से ज्यादा किसान सुबह से पहुंच गए और अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन किसानो में आपस मे ही भिड़ंत हो गई और फिर बाकी किसानों का गुस्सा सरकारी मशीनरी पर उतरा। तेन्दूखेड़ा के खाद वितरण केंद्र पर किसानों ने जमकर हंगामा किया और किसान बेकाबू हो गए। धक्का मुक्की और हाथापाई की नोबत आ गई और इसमें कुछ किसानों को चोटें भी आई। किसानों का आरोप है कि नियमो के मुताबिक खाद का वितरण नही हो रहा वहीँ किसान प्रायवेट जगह से भी खाद लेना चाहें तो दुकानो पर भी खाद नही है। खाद वितरण केंद्र में हालात बिगड़े तो यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा और कई ऐसे मौके आये जब किसानों और पुलिस के बीच भी जमकर कहासुनी हुई। इलाके के एसडीएम को देर शाम खुद मोर्चा सम्भालना पड़ा तो प्रशासनिक मशीनरी को यहां तैनात करना पड़ा। जिला विपरण अधिकारी और एसडीएम की माने तो खाद के वितरण में कुछ गड़बड़ी हुई थी ,चूंकि मक्का की फसल के लिए खाद की जरुरत है बारिश अच्छी हुई है लिहाजा मांग बढ़ गई है लेकिन सबको खाद मिलेगी ऐसी व्यवस्था बनाई गई है। जिले के कलेक्टर की माने तो जिले भर खाद पर्याप्त मात्रा में है और किसान बेफिक्र रहें।
बाईट- किसान गण
बाईट- इंद्रपाल सिंह ( जिला विपरण अधिकारी दमोह)
बाईट- सौरभ गंधर्व ( एसडीएम तेन्दूखेड़ा दमोह)
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
6
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 29, 2025 01:03:18Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन - नागपंचमी पर्व,
महाकाल मंदिर के शीर्ष पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खोले गए
7
Report
AGAbhishek Gour
FollowJul 29, 2025 01:03:05Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- जिले के पचमढ़ी स्थित नागदेवता मंदिर में साल में बस एक बार यात्रा की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाती है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र का जंगल होने के कारण नागपंचमी के मौके पर सिर्फ 10 दिनों के लिए मार्ग खोला जाता है। अन्य दिनों में प्रवेश वर्जित होता है। श्रद्धालुओं को साल में सिर्फ एक बार ही नागद्वारी की यात्रा और दर्शन का सौभाग्य मिलता है। मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर लाखों श्रद्धालु नागद्वारी पहुचेंगे। दो लाख से अधिक श्रद्धालु नागद्वारी यात्रा में चल रहे हे। तीस किलोमीटर का दुर्गम सफर नागद्वारी यात्रा क्या बूढ़े, क्या बच्चे, क्या युवा, क्या महिलाये, सबमे जूनून नागराज श्री पदम् शेष के दर्शन करना उदेशय हे। देश का मिनी अमरनाथ कहलाने वाला नागद्वारी मेला कई किवदंती और कहानियो से भरपूर है। इस यात्रा में आये श्रद्धालुओं में नई ऊर्जा का संचार कर देती है। मान्यता हे की यहाँ संतान प्राप्ति के लिए लोग हजारो किलो मीटर दूर से आते हे।
वीओ- यहां हर साल नागपंचमी के मौके पर एक मेला लगता है। जिसमें लोग पचमढी से जलगली, नागफनी, कालाझाड, चिंतामन, पश्चिमद्वार होते हुए कई किलोमीटर पैदल चलकर नागद्वार पहुंचते हैं। जिसमें अधिकतर संख्या महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के भक्तों की रहती है। कहा जाता है कि अमरनाथ यात्रा के समान ही नागद्वारी यात्रा भी दुर्गम रास्तों को पार कर भगवान के मंदिर तक पहुंचने वाली धार्मिक यात्रा है। इसलिए इस यात्रा को मध्य प्रदेश की अमरनाथ यात्रा भी कहा जाता है। मंगलवार की रात्रि में नागद्वारी मेले का समापन होगा। नागपंचमी के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु नागद्वारी पहुचेंगे।
बाइट(A1)- श्रद्धालु ( पचमढ़ी )
बाइट(A2)- श्रद्धालु ( पचमढ़ी )
बाइट(A3)- सुजान सिंह ( सीईओ जिला पंचायत )
7
Report
RGRupesh Gupta
FollowJul 29, 2025 01:02:57Raipur, Chhattisgarh:
भारतीय जनता पार्टी ने गरियाबंद बालोद और नारायणपुर जिले में पदाधिकारी की नई टीम की घोषणा कर दी है... जिले में नई टीम में उपाध्यक्ष, महामंत्री कोषाध्यक और प्रवक्ता के नाम हैं।
7
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 29, 2025 01:02:53Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत हंसिया नाले में बहा 25 वर्षीय युवक
5 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पता चला
एस डी आर एफ की टीम 5 दिनों से युवक की तलाश कर रही
अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत दुकान से अपने घर जा रहा युवक राजकुमार भैना उम्र करीब 27 वर्ष हंसिया नाले में बह गया आज 5 दिनों से एस डी आर एफ की टीम युवक के शव को हंसिया नाला और तीपान नदी में खोज रही है एस डी आर एफ का कहना है कि लगातार हो रही बारिश रेस्क्यू करने में बाधा बन रही है और यह नाला कुछ दूरी पर जाकर तीपान नदी में मिलता है और नदी में काफी गहराई और झाड़ियां बहुत है जिससे युवक का शव उसमें फंसा हो सकता है
वी ओ 01
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दिनांक 25 जुलाई को युवक राजकुमार उम्र 25 वर्ष अपने साथी भारत लाल भैना के साथ रात करीब 10 बजे काम से वापस अपने घर जा रहा था हंसिया नाला में पुल के ऊपर 2 फिट के आसपास पानी बह रहा था उस दौरान दोनों युवक पैदल ही पुल पार कर रहे थे उसी दौरान दोनों का संतुलन बिगड़ गया तब भारत लाल भैना ने किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा लेकिन राजकुमार पानी के बहाव में बह गया लेकिन आज 5 दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला
वी ओ 02
वही एस डी आर एफ के प्लाटून कमांडर का कहना है कि नाले से लेकर तिपान नदी तक करीब 10 से 12 किलोमीटर तक खोजने के बाद भी युवक का शव नहीं मिल पा रहा है
बाइट 01
रामनरेश भवेदी
प्लाटून कमांडर
एस डी आर एफ
7
Report
WJWalmik Joshi
FollowJul 29, 2025 01:02:46Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG-2807ZTJALG_UJJWAL_NIKAM
Assigned by -
Date- 28-07-25
File _VDO 4Photo
Byte -4
क्रॉस बॉर्डर टेररिझम हा शब्द मी दहशतवाद्यांच्या विरुद्ध वापरत असतो, पण आपला जिल्हा देखील पॉलिटिकल टेररिझम म्हणून ओळखला जातो, अशी बाहेर या जिल्ह्याची ख्याती आहे
त्यामुळे मी काही बोललो तर त्याचे वेगवेगळे अर्थ निघू शकतात म्हणून मी मोजके बोलणार आहे
1993 च्या बॉम्बस्फोट प्रकरणासाठी मी मुंबईला गेलो पण जळगावची कास कधीच सुटली नाही, आजही देशभरात माझी जळगावकर म्हणून ओळख आहे त्याचा मला आनंद आहे, हा सत्कार माझा नाही तर प्रत्येक जळगावकराचा आहे
जिल्ह्यातील नेत्यांमध्ये मतभेद काही असू द्या पण आपल्या जिल्ह्यातील नेत्यांमध्ये मनाची श्रीमंती आहे
आज कार्यक्रमाला येताना कोणता पोशाख घालावा याबाबत परिवारात मत मतांतरे होती,
आज मी जर जॅकेट किंवा इतर दुसरा पोशाख घातला असता तर आताच जे भाष्य करण्यात आले की उज्वल निकम तुम्ही अमुक व्हाल तमुक व्हाल या गोष्टीला आणखी निष्कारण फाटे फुटले असते (गिरीश महाजन यांच्या भाषणातील मुद्द्याला उत्तर)
माझे सर्वच राजकीय पक्षांच्या वरिष्ठांशी चांगले संबंध आहेत
राजकारणात येण्याची माझी इच्छा नव्हती, मात्र देवेंद्र फडणवीस यांची मी राजकारणात यावं, निवडणूक लढवावी अशी इच्छा होती. अमित भाई यांनी देखील निवडणूक लढवण्यासाठी आग्रह केला
जोपर्यंत मी राजकारणात नव्हतो तोपर्यंत कसाबशी लढणारा योद्धा अशी माझी ओळख होती, पण मी निवडणुकीला उभे राहिल्यानंतर मी देशद्रोही असल्याचा आरोप विरोधकांकडून करण्यात आला, असे आरोप करण्यात आल्याने जनतेचा विरोधकांवर संताप झाला
खासदार पदाची शपथ घेतल्यानंतर अमित शहा यांना भेटायला गेलो, त्यावेळी त्यांनी रेल्वे बॉम्ब स्फोट प्रकरणाची केस सुटली कशी असा पहिला प्रश्न विचारला.
डेव्हिड हेडली याला साक्षीदार करायचे आहे असे मी आपल्या वरिष्ठ पोलीस अधिकाऱ्यांना सांगितले, ते म्हणाले की तो आरोपी आहे, मी सांगितले की आपण त्याला माफी देऊया, त्यासाठी पोलीस अधिकाऱ्यांची तयारी नव्हती
पण देवेंद्र फडणवीस यांनी या प्रकरणात मदत केली
आणि डेव्हिड हेडली याची मुंबई कोर्टात आठ दिवस साक्ष चालली
पंतप्रधान मोदी यांचा फोन आला त्यांनी विचारले की मी मराठीत बोलू की हिंदीत, त्यावर मी थोडसं हसलो त्यानंतर पंतप्रधान देखील खळखळून हसले
आपल्या जिल्ह्याच्या विकासासाठी सगळ्यांनी एकत्र आले पाहिजे..
साऊंडबाईट _उज्वल निकम..
7
Report
RGRupesh Gupta
FollowJul 29, 2025 01:02:39Raipur, Chhattisgarh:
Anchor - भिलाई में दो ननो की गिरफ्तारी के मामले में रेलवे ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि शुरुआती जांच में आरोपियो द्वारा पीड़ित लड़कियों को धर्म परिवर्तन करने पर अस्पताल में नर्स की नौकरी देने का लालच देने की बात सामने आई है... जिसके बाद प्रीति मैरी, वंदना फ्रासिस और सुखमत मंडावी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है....जांच में रेलवे पुलिस ने पीड़ित लड़कियों के बयान दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ की.जांच में ये बात सामने आई है कि . आरोपियो के बीच वित्तीय लेनदेन की बात सामने आई है....आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया...और 8 तारीख तक रिमांड में भेज दिया गया है...मामले की जांच के लिए एक टीम को नारायणपुर भेजा गया है.. इस मामले में सीएम साय ने भी कह है कि आरोपियों ने लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश की
बाइट विष्णु देव साय, सीएम
8
Report
UJUmesh Jadhav
FollowJul 29, 2025 01:02:25Thane, Maharashtra:
भात शेतीची लागवडीची कामे अंतीम टप्प्यात...
भिवंडी, शहापूर व कल्याण तालुक्यातील भात लागवड पूर्णत्वाकडे..
ॲंकर...
भिवंडी, शहापूर व कल्याण तालुक्यातील सुरू असलेली भात लागवडीची (आठवणी) कामे अंतीम टप्प्यात आली असून ९५ टक्के भात लागवडीची कामे पूर्ण झाली आहेत. पाच टक्के भात लागवडीची कामे येत्या आठवड्यात पूर्ण होणार असल्याची माहिती शेतकरी वर्गातून सांगण्यात येत आहे. लागवड झालेली भात शेतीतील पिक चांगल्या प्रकारे बहरू लागला असल्याचे चित्र पहावयास मिळत आहे. यंदा दरवर्षीप्रमाणे लवकर भात लागवडीची कामे पूर्ण झाली आहेत. तसेच यंदा पावसाने लवकच हजेरी लावल्याने पावसाचं प्रमाण ही चांगल झाल असल्याने भात पिक चांगल येणार असल्याची शक्यता शेतकरी वर्गातून व्यक्त करण्यात येत आहे.
10
Report