Back
हरगांव में सॉर्ट सर्किट से आग, लाखों का सामान जलकर खाक!
Sitapur, Uttar Pradesh
सीतापुर ब्रेक
हरगांव मिल कालोनी में आधी रात में सॉर्ट सर्किट से लगी आग। स्कूटी सहित लाखो का सामान जलकर खाख। बड़ी मुश्किल से बची परिवार की जान।
हरगांव मिल कालोनी में रह रहे बिजेंद्र मिश्रा चीनी मिल में इंजीनियरिंग डिपार्मेंट में है हरगांव थाना क्षेत्र का।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jaipur, Rajasthan:
विजुअल बाइट अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर - IMA जयपुर साउथ ब्रांच का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न।
गरिमामयी वातावरण में हुआ आयोजन, डॉक्टरों ने ली पद की शपथ।
डॉ. सुधीर सचदेवा बने अध्यक्ष, डॉ. लोकेन्द्र शर्मा सचिव।
डॉ. अलका बंसल, डॉ. मुकेश चतुर्वेदी बने उपाध्यक्ष, डॉ. जितेन्द्र आहूजा, डॉ. विशाल शर्मा संयुक्त सचिव नियुक्त
कोषाध्यक्ष बने डॉ. कमलकांत त्रिवेदी, वैज्ञानिक सचिव बनीं डॉ. पूनम जाखड़
स्टेट IMA अध्यक्ष डॉ. एम पी शर्मा ने दिलाई शपथ
स्टेट सेक्रेटरी डॉ. पी सी गर्ग व पूर्व अध्यक्ष डॉ. रजनीश शर्मा भी रहे मौजूद
IMA कार्यकारिणी के कई सदस्य व गणमान्य चिकित्सक रहे शामिल
संगठन के लिए समर्पित कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ समापन।
एंकर - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) जयपुर साउथ ब्रांच का शपथ ग्रहण समारोह में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों की शपथ ग्रहण की और संगठन के प्रति समर्पण का संकल्प लिया... इस अवसर पर डॉ. सुधीर सचदेवा ने अध्यक्ष, डॉ. लोकेन्द्र शर्मा ने सचिव, डॉ. अलका बंसल एवं डॉ. मुकेश चतुर्वेदी ने उपाध्यक्ष, डॉ. जितेन्द्र आहूजा एवं डॉ. विशाल शर्मा ने संयुक्त सचिव, डॉ. कमलकांत त्रिवेदी ने कोषाध्यक्ष और डॉ. पूनम जाखड़ ने वैज्ञानिक सचिव पद की शपथ ली। शपथ दिलाने का दायित्व स्टेट IMA अध्यक्ष डॉ. एम. पी. शर्मा ने निभाया। इस दौरान स्टेट सेक्रेटरी डॉ. पी. सी. गर्ग और पूर्व अध्यक्ष डॉ. रजनीश शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में IMA जयपुर साउथ शाखा की कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. फरेंद्र भारद्वाज, डॉ. रविन्द्र सिसोदिया, डॉ. राकेश चौधरी, डॉ. प्रवीण यादव, डॉ. जया दाधीच, डॉ. निशा, डॉ. कविता, डॉ. महिमा खीचड़, डॉ. शिवांगी शर्मा, डॉ. शुभम एवं डॉ. ऋषभ शर्मा सहित अनेक गणमान्य चिकित्सकों ने भाग लिया। समारोह का समापन सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देने और संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ।
बाइट - लोकेन्द्र शर्मा, सचिव, IMA साउथ
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
*अलीगढ़: त्योहारों से पहले संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च, प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील*
अलीगढ़। आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसपी सिटी और एडीएम सिटी ने किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवान मौजूद रहे।
पैदल मार्च के माध्यम से अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद किया और शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
एसपी सिटी ने कहा कि “किसी भी प्रकार की अफवाह या अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।” वहीं, एडीएम सिटी ने लोगों से आपसी मेलजोल के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा भी लिया। प्रशासन का कहना है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।
*बाइट :-मृगांक शेखर पाठक (एसपी सिटी अलीगढ़)*
*बाइट :-अमित कुमार भट्ट (एडीएम सिटी अलीगढ़)*
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग -
आगरा के किरावली में महिला की हत्या का मामला,
मकान की छत पर मिला था महिला का शव,
प्रेमी ने दुपट्टे से गला घोंटकर की थी हत्या,
युवक दो माह पहले ही आया था महिला के करीब,
महिला ने शारीरिक संबंध बनाने से किया था इंकार,
गुस्साए प्रेमी ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट,
राजमिस्त्री का ठेकेदार है आरोपी अजय,
पुलिस ने किया गिरफ्तार, दुपट्टा भी बरामद,
ACP अछनेरा ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा,
थाना किरावली क्षेत्र के अभुआपुरा का मामला।
बाइट गौरव सिंह/एसीपी अछनेरा
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
ट्रांसपोर्टर को लूट के दौरान हत्या के इरादे से फायरिंग करने वाले इनामिया को एत्माद्दौला पुलिस ने किया गिरफ्तार
वादी की ट्रांसपोर्ट में घुसकर दबंग किस्म के युवक ने मारी थी गोली,मिस हुआ था फायर
वादी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा किया था दर्ज
वांछित चल रहे दबंग की गिरफ्तारी को बनाई गई थी कई टीमें
लगातार टीम की तलाश के दौरान वांछित की लखनऊ में मिली लोकेशन
सर्विलांस और एत्माद्दौला पुलिस ने आखिरकार 4 महीने बाद वांछित 10 हजार के इनामिया विशाल ठाकुर को लखनऊ से किया गिरफ्तार
इसी साल फरवरी में घटना को दिया गया था अंजाम
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का था पूरा मामला
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
बरसाती नाले में बहा सफाई कर्मचारी
शिवचरण गौरन के नाले में गिरने की घटना से मचा हड़कंप
कावा खेड़ा चौकी के पास नाले की घटना
मोके पर स्थानीय पार्षद शिव प्रकाश गावरी सहित प्रशानिक अमला मौजूद
सड़को पर पानी ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की खोली पोल
मूसलाधार बारिश ने शहर में मचाई जमकर तबाही
कई घरों में घुसा पानी, दर्जनों वाहन हुए बंद
0
Share
Report
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग
बीच सड़क पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा
एक युवक को युवती ने जमकर पीटा, कपड़े भी फाड़े
उसके बाल पकड़ कर भी खिंचे उसे दी गंदी-गंदी गालियां
युवक अपनी पत्नी के साथ जा रहा था युवती ने पत्नी को देखा तो उसे यह नही हुआ बर्दाश्त
युवती ने युवक की मारपीट
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
प्रेम प्रसंग के चलते बताया जा रहा हैं पूरा विवाद
ग्वालियर के कोटेश्वर इलाके में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा
ग्वालियर थाना पुलिस वीडियो के आधार मामले की जांच में जुटी
0
Share
Report
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO VISUAL PIC
0207ZBJ_BAGA_SENTENCE_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से आ रही है जहाँ सेशन ट्रायल कोर्ट ने चर्चित किसान शिवनाथ यादव हत्याकांड में 23 वर्षों के बाद बुधवार को आधा दर्जन दोषियों को सज़ा का ऐलान किया है।
दरअसल बगहा ADJ 4 मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या के मामले में एक आरोपी को दस वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है । इसके अतिरिक्त पचास हजार का अर्थदंड कि सज़ा सुनाया गया है । जबकि पांच अन्य दोषियों को आईपीसी कि धारा 324 में तीन - तीन साल का सश्रम कारावास और दस - दस हजार का अर्थदंड की सजा सुनाई है । सबसे बड़ी बात है कि अर्थदंड नहीं देने पर छह माह का अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा सभी दोषियों को भुगतनी होगी ।
बताया जा रहा है कि पटखौली थाना क्षेत्र के नरईपुर में हुईं विवाद के बाद पीट-पीट क़र हत्या के मामले में कोर्ट ने अभियोजन पदाधिकारी मनु राव औऱ बचाव पक्ष की दलीलों के साथ विभिन्न साक्ष्यों औऱ गवाहों के बयान को दर्ज़ करते हुए कांड के आरोपित सिंहासन यादव को आईपीसी कि धारा 304(ii) के तहत गैर इरादतन हत्या के लिए दोषी करार दिया है जिसे 10 साल की सजा जबकि अन्य अभियुक्त संजय यादव, ठाकुर यादव, नरेश यादव, उमेश यादव औऱ प्रवेश यादव को भारतीय दंड संहिता 324 के तहत 3 - 3 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट से सजा मिलने के साथ ही पुलिस ने अभियुक्तों को बगहा जेल भेज दिया है ।
बता दें कि बगहा ADJ 4 की अदालत ने 23 साल पुराने मामले में सुनवाई करते हुए यह अहम फ़ैसला सुनाया है। इन सभी छह आरोपियों के पूर्व में जेल में बिताए गए पहले के दिनों को भी इस सजा में जोड़ा जाएगा जिसे घटाकर बाक़ी सज़ा काटनी होंगी । इसकी जानकारी प्रभारी लोक अभियोजन पदाधिकारी प्रभु प्रसाद ने दी है ।
0
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
नौकरी की ललक में किस तरह महिलाएं और युवतियां फंस लाखों रुपया ठगी का शिकार हो रही है।इसकी बानगी आज हम आपको दिखायेंगे,की कैसे ठग घर में ही नौकरी का लालच दे 100 से ज्यादा महिलाओं और युवतियां का ठगी का शिकार बनाया है।जब लोगो को मामले की सच्चाई सामने नहीं आए इसके लिए ठग अपने सहयोगियों के साथ लोगो के बीच पक्की नौकरी के तौर पर सर्विस बुक तक महिलाओं को थमा दिया ताकि मामले की भनक ना लग सके।सरकारी नौकरी के नाम पर कैसे महिलाओं को झांसा देकर ठगी किया गया देखिए यह खास रिपोर्ट में।
VO 1 - नौकरी मिलने की आस में किसी ने खेत बेचकर किसी ने ब्याज पर रुपया लेकर तो किसी ने जेबर गिरवी रखकर रुपया दिया। जब महीनों तक सैलरी नहीं मिली तो महिलाओं को ठगी का शिकार होने का एहसास हुआं और महिलाएं और युवतियां न्याय की गुहार लगाए जाने को लेकर अपने फर्जी कागजात लेकर शेखपुरा कलेक्ट्रेट पर पहुंच महिलाओं ने डीएम,एसपी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इन महिलाओं को ठग गिरोह के सदस्यों ने कन्या उत्थान योजना में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर लिया। ठगों का जाल भी इस कदर पक्का कि इन महिलाओं को लगा कि सच में नौकरी ही लगी है। इसके लिए ठगो ने बकायदा कार्यालय खोलकर और सरकारी मुहर लगा सर्विस बुक देकर इन महिलाओं के साथ ठगी की गई है।इस संबंध में सदर प्रखंड के अवगिल गांव की विभा देवी ने खेत बेचकर एक लाख 75 हजार रुपया दिया। विभा देवी को ठग ने नाजिर के पद पर नौकरी देने का झांसा दिया था।
वाईट - विभा कुमारी - पीड़िता
VO 2 - जबकि पीड़ित महिला ने कहा कि नौकरी को लेकर घर के दो सदस्य 80 हजार और 60 हजार रुपया दिया।जबकि नौकरी के तौर पर सेवा पुस्तिका भी उपलब्ध कराया गया।जिसके बाद अब फोन भी नहीं उठाया जा रहा है। पीड़िता ने इस संबंध में अधिकारी से पैसे वापसी की गुहार लगाया है।
वाईट - अंजू देवी - पीड़िता
VO 3 - वही कोरमा गांव की आशा देवी ने कहा कि अपनी नतनी को नौकरी के लिए करीब 3 लाख रुपया दिया।जिसके बाद ठग के द्वारा बरबीघा में ड्यूटी भी कराया गया ।जिसके बाद ना तो ड्यूटी का पैसा दिया और अब तीन लाख रुपया भी डूबने की बात कही। उन्होंने कहा कि पंकज सिंह द्वारा जिले के विभिन्न गांव के करीब 50 से ज्यादा महिलाओं से करीब एक करोड़ से ज्यादा की ठगी किए जाने की बात कही। उन्होंने इस संबंध में वरीय अधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों पर कारवाई के साथ गरीब का पैसे लौटाए जाने की गुहार लगाया है।
वाईट - आशा देवी - पीड़ित महिला कोरमा
F/VO - गौरतलब है कि ठग गांव की भोली भाली महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपया का ठगी कर अब भूमिगत हो गया है।जिसके बाद महिलाए अपने खेत जेवरात और कर्ज लेकर दिए पैसे के वापसी को लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने को मजबूर है।जरूरत है जिला प्रशासन भी महिलाओं के भावना को ध्यान में रखकर विशेष जांच टीम का गठन कर पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच कर मामले का खुलासा करे ताकि ठग अन्य दूसरे महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी का शिकार नहीं बना सके।
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर-जोधपुर सेंट्रल जेल में पोक्सो के मामले में पिछले ढाई वर्षों से बंद विचाराधीन बंदी रूपाराम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने परिजनों को सूचना दी कि रूपाराम को साइलेंट हार्ट अटैक आया था, लेकिन जब परिजनों ने शव देखा तो उसके सिर और कान के पास गहरी चोट के निशान मिले। इससे परिजनों को जेल में हत्या किए जाने का शक हुआ है।
मूल रूप से पाली जिले के गुड़ा एंदला थाने में दर्ज पोक्सो मामले में रूपाराम विचाराधीन बंदी के रूप में सेंट्रल जेल जोधपुर में बंद था। नियमानुसार मामले न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस और जेल प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि मृतक के अधिवक्ता ने बताया कि जेल प्रशासन की तरह से यह दावा किया है कि जब अटैक आया तब मृतक नीचे गिर गया, सम्भवतः उससे यह चोट आई है। अब जांच रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चलेगा कि आखिर यह हत्या थी या साइलेंट अटैक ?
बाइट - अभिषेक अकतावत, अधिवक्ता।
बाइट - दिनेश कुमार, मृतक का भाई।
0
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर
6 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप। नशे की हालत में युवक ने वारदात को दिया अंजाम। आरोपी गिरफ्तार बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया पुलिस मौके पर जांच में जुटी। सदरपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद कस्बे का मामला।
0
Share
Report